कड़ाके की ठंड में मानवता की जीत: हजारीबाग के समाजसेवी बने गरीबों के मसीहा
हजारीबाग जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, और सबसे ज्यादा मार उन गरीब और बेसहारा लोगों पर पड़ रही है जिनके पास सिर छुपाने की सही जगह या पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं।
गरीबों की बढ़ी मुश्किलें - ठिठुरन भरी इस ठंड में सड़कों के किनारे और खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले मजदूरों और रिक्शा चालकों के लिए रातें काफी कष्टदायक हो गई हैं।
समाजसेवियों ने बढ़ाया मदद का हाथ - समाजसेवी और सामाजिक संस्थाएं मदद के लिए आगे आई हैं। हजारीबाग के विभिन्न चौक-चौराहों और झुग्गी-झोपड़ियों में मानवता की मिसाल देखने को मिल रही है:
कंबल वितरण: कई युवा संगठनों और प्रतिष्ठित समाजसेवियों द्वारा देर रात घूम-घूम कर फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल और गर्म कपड़े बांटे जा रहे हैं।
अलाव की व्यवस्था: शहर के मुख्य स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सदर अस्पताल के बाहर समाजसेवियों द्वारा अलाव (आग) जलाने की व्यवस्था की गई है, ताकि राहगीरों और जरूरतमंदों को कुछ राहत मिल सके।
लोगों से अपील है कि "ठंड अभी और बढ़ेगी, ऐसे में समाज के संपन्न लोगों को आगे आकर अपने आस-पास के जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। आपका एक पुराना गर्म कपड़ा किसी की जान बचा ससकता है।"

हजारीबाग जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, और सबसे ज्यादा मार उन गरीब और बेसहारा लोगों पर पड़ रही है जिनके पास सिर छुपाने की सही जगह या पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं।
केरेडारी: एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना से कोयला ढुलाई कार्य में लगे खाली हाइवा वाहनों का आवागमन भदई खाप–केरेडारी–कोदवे–देशवारी–पतरा कलां–गरी कलां मार्ग से लगातार जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोल वाहन एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस प्रबंधन द्वारा जारी रूट चार्ट का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और निर्धारित नियमों व जुर्माने की अनदेखी की जा रही है।
केरेडारी प्रखंड के बुंडू पंचायत अंतर्गत खपिया गांव के उभरते फुटबॉल खिलाड़ी पवन कुमार महतो, पिता बालेश्वर महतो, का चयन संतोष ट्रॉफी में झारखंड राज्य टीम के लिए हुआ है। इस बड़ी उपलब्धि से पैतृक गांव खपिया, बुंडू पंचायत सहित पूरा केरेडारी प्रखंड और हजारीबाग जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पवन की कड़ी मेहनत और लगन को क्षेत्र के लिए एक बड़ी खेल उपलब्धि माना जा रहा है, जिस पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
बरही (हजारीबाग): बरही थाना क्षेत्र के हरिनगर मोहल्ले में 11 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी आलोक गुप्ता (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी गुरुवार को हजारीबाग रोड NH-33 स्थित युवराज होटल के पास से हुई।
प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा द्वारा आज 18 दिसंबर को धान अधिप्राप्ति केंद्र, हजारीबाग एग्रो प्रोड्यूसर एफपीओ, इचाक का औचक निरीक्षण किया गया।
हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
हजारीबाग, 17 दिसंबर। संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारीबाग पुलिस ने मंगलवार देर रात कुख्यात पांडेय गिरोह के एक सक्रिय सेल का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई इंद्रा जंगल इलाके में की गई, जहां से डकैती की बड़ी साजिश रच रहे 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का 33 वां जत्था बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के लाखे वार्ड 10 से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय देवी मंडप में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k