माघ मेला -2026 के दृष्टिगत प्रयागराज छिवकी एवं नैनी जंक्शन पर आयोजित की गयी फायर मॉक ड्रिल
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रयागराज मण्डल आगामी माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरन्तर प्रयासरत है।इसी क्रम में आज दिनांक 18 दिसम्बर 2025 को सहायक मंडल मैकेनिकल इंजीनियर/ओ एंड एफ़ अंकुर चक्रवर्ती के नेतृत्व में प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर फायर मॉक ड्रिल आयोजित की गयी।इस मॉक ड्रिल में वरिष्ट खंड अभियंता/लोको रज़ा हैदर;संरक्षा सलाहकार चन्द्रिका प्रसाद; चीफ यार्ड मास्टर संतोष कुमार; मुख्य टिकट निरीक्षक, राकेश चौधरी;स्टेशन अधीक्षक कुमार राकेश सहित परिचालन वाणिज्य कैरिज एवं वैगन पर्यावरण एवं रखरखाव तथा रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी उपस्थित थे।वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर/ओ एंड एफ़ अंकुर चक्रवर्ती ने माघ मेला -2026 की तैयारियो पर कर्मचारियों से बातचीत करते हुए कहा कि माघ मेला-2026 प्रयागराज मण्डल के सभी कर्मचारियों के लिए सेवा करने का अवसर है।हम सभी का उद्देशय प्रयागराज की धरती पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु और यात्री को सुखद यात्रा का अनुभव देने के लिए आवश्यक है कि सुरक्षा एवं संरक्षा को प्राथमिकता पर रखकर कार्य करे।प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आयोजित मॉक ड्रिल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर/लोको रज़ा हैदर ने उपस्थित सभी कर्मचारियो को आग, आग के प्रकार एवं आग को बुझाने के तरीको के बारें में विस्तृत जानकारी दी तत्पश्चात सूखे पत्तों एवं कूड़े के ढेर में आग लगाई गयी।फ्रंट लाइन स्टाफ ने इस आग पर अग्निशमन यन्त्रो की सहायता से काबू करने का अभ्यास किया। इसी क्रम में नैनी जंक्शन पर भी फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।मॉक ड्रिल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर/लोको रज़ा हैदर ने उपस्थित सभी कर्मचारियो को आग आग के प्रकार एवं आग को बुझाने के तरीको के बारें में विस्तृत जानकारी।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k