किताबो को दोस्त बनाएं: न्यायमूर्ति ऑनलाइन ई-लाइब्रेरी विकसित करने के लिए प्रकाशको को सुझाव
11 दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेले का भव्य शुभारम्भ संजय द्विवेदी।प्रयागराज।विकसित भारत– विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित 11 दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेला 2025 का शुभारंभ गुरुवार को द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन कटरा(लक्ष्मी टॉकीज के सामने)प्रयागराज में हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति सिद्धार्थ नन्दन न्यायाधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर न्यायमूर्ति सिद्धार्थ नन्दन ने अपने उद्बोधन में कहा कि सोशल मीडिया का अपना महत्व है लेकिन पुस्तको के बिना बौद्धिक विकास अधूरा है।पुस्तके न केवल हमारी भाषा और व्याकरण को सुदृढ़ करती हैं, बल्कि शब्द-भंडार और सोचने की क्षमता को भी समृद्ध बनाती है।उन्होंने युवाओ से अपील की कि वे पुस्तको को अपना मित्र बनाएं और नियमित पठन को जीवन का हिस्सा बनाएं।साथ ही उन्होंने प्रकाशकों को पुस्तको को ऑनलाइन ई-लाइब्रेरी के रूप में विकसित करने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे ज्ञान का प्रसार और अधिक व्यापक स्तर पर हो सकेगा।आयोजक मंडल की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति-चिह्न स्वरूप पुस्तक भेंट की गई।इसके पश्चात न्यायमूर्ति ने मेले में लगे विभिन्न पुस्तक स्टॉलों का अवलोकन किया और प्रकाशको से संवाद कर उनके प्रयासो की सराहना की।रॉयल गार्डन के निदेशक अर्जुन अग्रवाल ने कहा कि प्रयागराज जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर में पुस्तक मेले का आयोजन गर्व का विषय है। रॉयल गार्डन इस तरह के ज्ञानवर्धक आयोजनो के लिए सदैव सहयोग करता रहेगा।पुस्तक मेले के आयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि यह मेला पाठको लेखको विद्यार्थियों और साहित्य प्रेमियो के लिए एक समृद्ध मंच है जहाँ देशभर के प्रतिष्ठित प्रकाशक और साहित्यिक संस्थान अपनी श्रेष्ठ पुस्तकों के साथ उपस्थित है।मेले में बाल साहित्य शैक्षणिक पुस्तके प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री इतिहास संस्कृति दर्शन और समसामयिक विषयो पर आधारित पुस्तको का विशाल संग्रह उपलब्ध है सह-आयोजक मनीष गर्ग ने जानकारी दी कि मेले में भारतीय ज्ञानपीठ सस्ता साहित्य मंडल सेतु प्रकाशन हिन्द युग्म राजकमल प्रकाशन राजपाल एण्ड संस वाणी प्रकाशन लोकभारती सम्यक प्रकाशन बुकवाला (गर्ग ब्रदर्स) सहित अनेक राष्ट्रीय एवं स्थानीय प्रकाशक भाग ले रहे है।यह पुस्तक मेला आम जनता के लिए पूरी तरह निःशुल्क है।इस अवसर पर रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के अध्यक्ष डॉ.प्रतीक पाण्डेय एवं सचिव सी.ए.संजय तलवार ने कहा कि पुस्तक मेला समाज में अध्ययन और बौद्धिक विकास की संस्कृति को मजबूत करता है। रोटरी ऐसे शैक्षिक एवं साहित्यिक आयोजनो के लिए सदैव सहयोगी रहेगा।प्रयागराज पुस्तक मेला के निदेशक आकर्ष चन्देल एवं शुभम अग्रवाल ने मेले की व्यवस्थाओ की जानकारी देते हुए बताया कि पाठकों की सुविधा और सांस्कृतिक कार्यक्रमो पर विशेष ध्यान दिया गया है।सिविल लाइन्स व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबन्दा एवं महामंत्री शिव शंकर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल साहित्यिक चेतना को बढ़ावा देते है बल्कि शहर की सांस्कृतिक और आर्थिक गतिविधियो को भी गति प्रदान करते है।मेले के सफल आयोजन पर सभी अतिथियों ने आयोजको को बधाई दी और अधिक से अधिक लोगो से पुस्तक मेले में सहभागी बनने का आह्वान किया।आयोजक:मनोज सिंह चन्देल सह-आयोजक:मनीष गर्ग
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k