चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन जीवन एक बार मिलता है इसे सार्थक बनाएं–पवन पाण्डेय
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क में सेंट जोसफ गर्ल्स कॉलेज के बच्चे दो दिवसीय प्रशिक्षण में यातायात नियमों की बारीकियों को आसानी से जानें और समझे पार्क में बच्चो को चार पहिया वाहन चलाने की जानकारी के साथ ट्रैफिक नियमों की भी जानकारी खेल-खेल में मिल रही है। कॉलेज के प्रधानाचार्य ग्रेटा डिसूजा के नेतृत्व में यातायात जागरूकता के लिए इस्पेक्टर पवन कुमार पाण्डेय ने बच्चो को पार्क में लगे सड़क चिन्हो को भ्रमण कराकर उनके बारे मे विस्तृत जानकारी दी। छोटे बच्चो को बताया कि यदि वे पैदल या साइकिल से स्कूल आते हैं तो सड़क के बाएं ओर चले साईकिल चलाते समय एक हेलमेट(टोपी)लगाए जिससे गिरने पर सिर सुरक्षित रहे,सड़क जल्दी बाजी में पार न करे दाएं–बाएं देखकर पार हो जिस प्रकार जीवन जीने के लिए आक्सीजन जरूरी है ठीक उसी तरह सुंदर खुशहाल जीवन जीने के लिए शरीर के सभी अंगों का सुरक्षित होना भी जरूरी है। बच्चे देश के भविष्य है इनको जीवन का मूल्य समझना अतिआवश्यक है देश में बढ़ रही दुर्घटना बेहद दुखद है लाखों लोग अपनी जान यातायात के नियमो का उल्लंघन करने के कारण गंवा रहे है।बच्चे कच्चे घड़े के समान होते है इन्हें हम जैसा आकर (ज्ञान)देंगे वैसा ही बनेगे इसलिए इन्हे यातायात नियमो के प्रति से जागरूक करना बेहद जरूरी है।साथ ही साथ बच्चों को हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर निदेशक तनवीर अंसारी सौहार्द परवीन हनी शर्मा नितीश शुक्ल(चाइल्ड लाइन)शिक्षाकाएं ग्लोरिया निर्मला सुजाता श्रीवास्तव जेस्मिन शिवांगी शालिनी जसवाल आदि लोग शामिल रहीं।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k