केरेडारी के पवन कुमार महतो का संतोष ट्रॉफी में चयन, गांव–प्रखंड–जिले में खुशी की लहर

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी प्रखंड के बुंडू पंचायत अंतर्गत खपिया गांव के उभरते फुटबॉल खिलाड़ी पवन कुमार महतो, पिता बालेश्वर महतो, का चयन संतोष ट्रॉफी में झारखंड राज्य टीम के लिए हुआ है। इस बड़ी उपलब्धि से पैतृक गांव खपिया, बुंडू पंचायत सहित पूरा केरेडारी प्रखंड और हजारीबाग जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पवन की कड़ी मेहनत और लगन को क्षेत्र के लिए एक बड़ी खेल उपलब्धि माना जा रहा है, जिस पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

पवन कुमार महतो का पहला राज्य स्तरीय मुकाबला आज बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, रांची में खेला जाएगा। संतोष ट्रॉफी के तहत झारखंड बनाम बिहार का मैच 19 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला झारखंड बनाम दिल्ली 21 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से और तीसरा मैच झारखंड बनाम रेलवे के बीच खेला जाएगा।

गौरतलब है कि संतोष ट्रॉफी भारत की एक प्रमुख सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) द्वारा किया जाता है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और रेलवे जैसी सरकारी संस्थाओं की टीमें हिस्सा लेती हैं। यह भारत की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1941 में हुई थी।

पवन कुमार महतो के चयन पर बुंडू पंचायत सहित पूरे केरेडारी प्रखंड में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि पवन इससे पहले सांसद फुटबॉल टूर्नामेंट में भी पटेल स्पोर्टिंग क्लब खपिया की ओर से खेल चुके हैं, जहां उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा था। सांसद फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष नरेश महतो ने भी पवन को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से बुंडू पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह आजसू प्रखंड सचिव मोहन कुमार, पंचायत समिति सदस्या बुण्डू मुनिता कुमारी, मुखिया तुलसी तुरी, दीपक कुमार साहु, काशीनाथ महतो, जितेंद्र प्रसाद साहु, नारायण साहु, उपेंद्र यादव, शंकर साव, पूर्व मुखिया बैजनाथ महतो, अनिल महतो, जितेंद्र महतो, कुलदीप महतो, मुकेश महतो, मिथलेश महतो, महेंद्र कुमार महतो, तारकेश्वर महतो, जयनंदन महतो, अशोक महतो, धनेश्वर महतो, भरत महतो, बसंत गुप्ता, राजेश साहु, मुकुल महतो, वासुदेव महतो, सुरेंद्र महतो, राजेश महतो, संतोष महतो, सुनील कुमार, कलेन्द्र महतो सहित पटेल स्पोर्टिंग क्लब के सभी सदस्य शामिल हैं।

संसद में मुखर हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने किया परमाणु ऊर्जा विधेयक का पुरज़ोर समर्थन

कहा हज़ारीबाग, रामगढ़ और चतरा जैसे जिलों को कोयले और राख के परिवहन से होने वाले प्रदूषण और परेशानियों से मुक्ति मिलेगी, परमाणु ऊर्जा से लोगों के जीवन में आयेगा सुधार

हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार मुखर रहकर जनहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया है। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने भारत को बदलने के उद्देश्य से लाए गए परमाणु ऊर्जा के सतत दोहन और संवर्धन का विधेयक, 2025 जिसे संक्षेप में 'शांति बिल' कहा गया है। उसपर अपना समर्थन वक्तव्य देते हुए इसे भारत का भविष्य, ऊर्जा शक्ति, आर्थिक विकास और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व से जुड़ा एक दूरदर्शी और परिवर्तनकारी विधेयक बताया। परमाणु कार्यक्रम के पुरोधा डॉ. होमी भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई को नमन करते हुए बीजेपी सांसद सांसद जायसवाल ने चर्चा की शुरुआत की।

सांसद मनीष जायसवाल ने विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष के भय के वातावरण पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या केवल सुरक्षा और दुर्घटना के डर में जीते रहने से किसी राष्ट्र का भविष्य तय हो सकता है? क्या सड़क दुर्घटनाओं के डर से सड़कें बंद कर देनी चाहिए? क्या विमान दुर्घटनाओं के डर से हवाई यात्राएँ रोक दी जानी चाहिए? देश यह नहीं भूला है कि पहले बाहरी शक्तियों के दबाव के कारण परमाणु परीक्षण जैसे निर्णयों पर बार-बार झुकना पड़ा था। कांग्रेस के भय के कारण 25 सालों तक इस निर्णय को लंबित रखा गया। उन्होंने याद दिलाया कि देश ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पोखरण में परमाणु परीक्षण करके विश्व की परवाह किए बिना, भारत को आत्म-सम्मान और सामरिक शक्ति प्रदान की थी ।

सांसद मनीष जायसवाल ने स्पष्ट किया कि आधुनिक भारत ने हर क्षेत्र में दुर्घटनाओं पर नियंत्रण की क्षमता विकसित की है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज में इसके पीछे मज़बूत नीतियां, तकनीक और जवाबदेह शासन है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए शासनकाल में दुर्घटनाएँ और अव्यवस्था आम बात थी जबकि आज हर क्षेत्र में सुरक्षा के साथ-साथ नीतियों को अच्छी तरह से क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि मोदी सरकार डर के आधार पर नहीं, तथ्य, विज्ञान और उत्तरदायित्व के आधार पर निर्णय लेती है। यही कारण है कि आज हम परमाणु क्षमता में भी बढ़ रहे हैं, देश को सशक्त बना रहे हैं और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर रहे हैं।

अपने गृह क्षेत्र झारखंड का उदाहरण देते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने परमाणु ऊर्जा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस ऊर्जा से हम थर्मल पावर (कोयला आधारित बिजली) को रिप्लेस करेंगे, जिससे झारखंड के हज़ारीबाग, रामगढ़ और चतरा जैसे जिलों को कोयले और राख (झाँई) के परिवहन से होने वाले प्रदूषण और परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। इस परमाणु ऊर्जा से हम लोगों के जीवन में सुधार लाएंगे।

अंत में सांसद मनीष जायसवाल ने इस विधेयक को भविष्य की ज़रूरत, वर्तमान की चुनौती का समाधान और भारत की आकांक्षाओं का प्रतीक बताते हुए इसका पुरज़ोर समर्थन किया ।

क्रिकेट खेलने पर मासूम की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर बरही पुलिस ने आरोपी को दबोचा

बरही (हजारीबाग): बरही थाना क्षेत्र के हरिनगर मोहल्ले में 11 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी आलोक गुप्ता (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी गुरुवार को हजारीबाग रोड NH-33 स्थित युवराज होटल के पास से हुई।

क्या है पूरा मामला?

घटना 17 दिसंबर 2025 की है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्चा अपने घर के बगल में क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी आलोक गुप्ता (पिता स्व. विरेन्द्र साव) ने अचानक बच्चे के साथ गाली-गलौज और बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसकी माँ मौके पर पहुंची और किसी तरह अपने बेटे की जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसे देख स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था।नोटिस लेने से किया था इनकार

बरही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कांड संख्या 468/25 दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पहले अपना पक्ष रखने के लिए धारा-35(3) BNSS के तहत नोटिस भेजा गया था, लेकिन आरोपी और उसके परिवार वालों ने नोटिस लेने से साफ इनकार कर दिया।

विशेष टीम ने की गिरफ्तारी

नोटिस ठुकराने के बाद, बरही पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने छापेमारी करते हुए 18 दिसंबर 2025 को आरोपी आलोक गुप्ता को हरिनगर, गया रोड स्थित उसके ठिकाने के बजाय युवराज होटल के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 126(2), 352, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रशिक्षु आईएएस ने किया धान अधिप्राप्ति केंद्र, इचाक हजारीबाग एग्रो प्रोड्यूसर एफपीओ का किया औचक निरीक्षण

प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा द्वारा आज 18 दिसंबर को धान अधिप्राप्ति केंद्र, हजारीबाग एग्रो प्रोड्यूसर एफपीओ, इचाक का औचक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षु आईएएस ने केंद्र पर क्रय की गई धान की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, किसानों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा निर्धारित प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि गरीब एवं वास्तविक किसानों को प्राथमिकता के आधार पर धान की अधिप्राप्ति की जाए तथा धान क्रय के उपरांत राशि का समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार के बिचौलिए को बढ़ावा नहीं दिया जाए और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं नियमसम्मत ढंग से संचालित हो। निरीक्षण का उद्देश्य धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना, किसानों को निर्बाध लाभ दिलाना तथा केंद्रों पर पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना रहा।

उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा ई-केवाईसी, आरसीएमएस, सेल्फ सरेंडर, डोर स्टेप डिलीवरी, जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेताओं की स्थिति, चना-दाल, चीनी, नमक वितरण, गोदामों की स्थिति, सोना-सोबरन अंत्योदय योजना तथा सफेद एवं ग्रीन राशन कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।

उपायुक्त ने मृत एवं अयोग्य लाभुकों के राशन कार्ड की जांच कर विलोपित करने तथा योग्य लाभुकों को शीघ्र राशन कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया। भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए अयोग्य राशन कार्डधारियों की सूची के अनुसार विलोपन सुनिश्चित करने, कम खाद्यान्न वितरण वाले क्षेत्रों में सुधार लाने तथा पीजीएमएस (PGMS) में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर पीडीएस डीलरों के कार्यों की समीक्षा करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं फिजिकल वेरिफिकेशन के कार्यों में पीडीएस डीलरों को भी संलग्न करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने लॉगिन में लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर शून्य करने, पात्र लाभुकों के आवेदनों को स्वीकृत करने तथा अपात्र, मृत अथवा राशन कार्ड सरेंडर किए गए मामलों में जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आरसीएमएस में लंबित मामलों का भी त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी बीसीओ को “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के अंतर्गत राशन उठाव करने वाले लाभुकों का वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विलोपित एवं रिजेक्टेड मामलों की स्वयं जांच करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

धान अधिप्राप्ति के संबंध में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्वयं स्थल भ्रमण कर किसानों से ही धान क्रय करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि बिचौलियों से धान की खरीद किसी भी स्थिति में नहीं की जाए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने धोती-साड़ी, चीनी, नमक, चना-दाल एवं दिसंबर माह के राशन का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिन क्षेत्रों में वितरण कम हुआ है, वहां बीसीओ को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन गोदामों का मरम्मती कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें शीघ्र हैंडओवर लिया जाए तथा जिन गोदामों में मरम्मती कार्य चल रहा है, उसे अविलंब पूर्ण कराया जाए।

बैठक में उपायुक्त के अलावा प्रशिक्षु आईएएस, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांडेय गिरोह का सेल ध्वस्त, 7 अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग, 17 दिसंबर। संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारीबाग पुलिस ने मंगलवार देर रात कुख्यात पांडेय गिरोह के एक सक्रिय सेल का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई इंद्रा जंगल इलाके में की गई, जहां से डकैती की बड़ी साजिश रच रहे 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बादाम–चरही रोड स्थित इंद्रा जंगल में हथियारबंद अपराधियों की बैठक चल रही है। सूचना के आधार पर हजारीबाग पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन (IPS) के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व विष्णुगढ़ SDPO श्री बैजनाथ प्रसाद कर रहे थे।

करीब रात 12:10 बजे चरही थाना क्षेत्र में SIT ने घेराबंदी कर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने जंगल का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने पीछा कर सभी को पकड़ लिया।

पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने खुद को पांडेय गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया। उन्होंने बताया कि वे ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश साहू के निर्देश पर काम कर रहे थे। गिरोह का काम बरकागांव, केरेडारी, पगार, गिद्दी और पतरातू इलाके में रंगदारी वसूली और धमकी देना था।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया, जिसमें

1 देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ

1 देसी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस (7.65 MM)

आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए जा रहे 7 एंड्रॉयड मोबाइल फोन शामिल हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में आलोक राज (20), सूरज सिंह (24), लक्ष्मण पासवान उर्फ राधे (29), सौरभ कुमार (25), राहुल कुमार (27), विजय कुमार (26) और पप्पू पांडेय (30) शामिल हैं। इनमें से अधिकांश का आपराधिक इतिहास रहा है और पहले भी जेल जा चुके हैं।

इस कार्रवाई में चरही, उरीमारी, पगार, बरकागांव थाना बल के साथ हजारीबाग पुलिस की तकनीकी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का 33 वाँ जत्था सदर प्रखंड के दीपूगड़ा लाखे देवी मंडप के वार्ड नंबर 10 से हुए रवाना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का 33 वां जत्था बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के लाखे वार्ड 10 से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय देवी मंडप में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।लाखे के वार्ड 10 से शुरू हुई इस पावन यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि कारण जायसवाल,जिला सांसद प्रतिनिधि अजय शाहू,सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,मांडू के सांसद प्रतिनिधि खोखा सिंह,नगर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि दीपू यादव,नगर पश्चिमी सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, जिला सह सांसद प्रतिनिधि रेणुका साहू,विशेषांक वर्मा, जुगनू सिंह, रोहित राम,सहित भाजपा के कई स्थानीय गणमान्य नेताओं यात्रियों को पुष्प वर्षा करके रवाना किया। इस अवसर पर , सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी,विक्रमदिल,आदर्श यादव, आदर्श कुमार, सुभाष कुमार,अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार,लेखराज यादव, संतोष गुप्ता,सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें चार धाम वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या दर्शन के लिए विदा किया ।

भक्ति और उत्साह का दिखा अदभुत संगम - भक्तिभाव में लीन सभी यात्रियों ने सांसद मनीष जायसवाल के इस अनूठे प्रयास की तहे दिल से सराहना की और आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने ढोल-तासे के साथ पुष्प-वर्षा कर यात्रियों को यात्रा के लिए शगुन करके रवाना किया, जिससे एक उत्सव का माहौल बन गया।  

जत्थे में 65 तीर्थयात्री हैं शामिल: ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों वाराणसी, प्रयागराज (संगम), अयोध्या और विंध्याचल के दर्शन के लिए प्रस्थान किए हैं।

उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा निर्माण, आंगनबाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, बागवानी योजना, पीडी जनरेशन, जियो टैगिंग, जनमन योजना, पंचायती राज, एबीपीएस, जेएसएलपीएस के अंतर्गत न्यू एसएचजी फॉर्मेशन, क्रेडिट लिंकेज, मुद्रा लोन, लाइवस्टॉक, प्रोड्यूसर ग्रुप, डीडीयू-जीकेवाई, पीएमएफएमई सहित अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को पीडी जनरेशन में प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ एवं बीपीओ को गरीब परिवारों की सूची तैयार कर मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने एवं मानव दिवस सृजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित एवं पुरानी योजनाओं को शीघ्र शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर विशेष बल दिया गया।

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को पशुपालन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पशुधन योजना सैंक्शन करने तथा क्षेत्रीय सर्वे कर जरूरतमंद लाभुकों का डेटा संग्रह करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीवीटीजी समुदायों के लिए मनरेगा योजना से शौचालय निर्माण कराने का भी निर्देश दिया।

विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका की समुचित देखभाल सुनिश्चित करने, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त जॉब कार्ड आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन करने तथा जिनका जॉब कार्ड नहीं बना है, उनका सर्वे कर जॉब कार्ड निर्गत करने का निर्देश सभी बीपीओ को दिया गया। इसके अतिरिक्त पोटो हो खेल विकास योजना के अंतर्गत लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने तथा निरीक्षण के दौरान फिजिकल एवं ऑनलाइन डेटा का मिलान करने का निर्देश दिया। उन्होंने जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए बैंकों से संबंधित समस्याओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा एसएचजी के बीमा संबंधी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आधार सत्यापन से संबंधित समस्याओं के शीघ्र निष्पादन, पीडी जनरेशन एवं वर्मी कम्पोस्ट से जुड़े कार्यों में सक्रियता, मैटेरियल इशू, पुरानी योजनाओं में प्रगति तथा पंचायती राज अंतर्गत सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, पंचायती राज पदाधिकारी, सभी बीडीओ, बीपीओ, बीपीएम, विभिन्न योजनाओं के समन्वयक एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

कड़ाके की ठंड में सेवा की अलख, हजारीबाग यूथ विंग बना जरूरतमंदों का सहारा, शहर के चौक-चौराहों पर अलाव जलाकर राहगीरों को दिलाई राहत

हजारीबाग - प्रचंड ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हजारीबाग यूथ विंग ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शीतकालीन राहत अभियान के तहत ठंड से राहत पहुंचाने का सराहनीय कार्य प्रारंभ किया है। मंगलवार को पुराना बस स्टैंड, झील चौक सहित शहर के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य ठंड से जूझ रहे राहगीरों, रिक्शा चालकों एवं बाहर से आने वाले यात्रियों को राहत प्रदान करना है। संस्था द्वारा यह सेवा कार्य कई वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था जरूरतमंदों के लिए न केवल गर्माहट का साधन बनी, बल्कि उनके लिए सुकून और सुरक्षा का भी माध्यम साबित हुई। अलाव के आसपास बड़ी संख्या में राहगीर और स्थानीय लोग एकत्र होकर ठंड से बचाव करते नजर आए। लोगों ने हजारीबाग यूथ विंग के इस मानवीय प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर वर्ष यही रहता है कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों और राहगीरों को यथासंभव सहायता प्रदान की जाए। यह अलाव केवल ठंड से बचाने का माध्यम नहीं है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि कठिन समय में सभी को एक-दूसरे के लिए आगे आना चाहिए। हजारीबाग यूथ विंग हमेशा से समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग के प्रति संवेदनशील रही है और हमारी यह पहल समाज में मानवीयता, सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत करने का प्रयास है। हमें संतोष है कि हर वर्ष जनता हमारे इस अभियान को पूरा सहयोग और समर्थन देती है। संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग का उद्देश्य केवल ठंड के मौसम में अलाव जलाना नहीं है, बल्कि समाज में दया, करुणा और आपसी सहयोग के भाव को सशक्त करना है। हमें गर्व है कि हमारा यह प्रयास हर वर्ष जरूरतमंदों के लिए सहारा बनता है। आने वाले दिनों में भी संस्था समाजहित में ऐसे अनेक कार्य करती रहेगी, जिससे आमजन को लाभ मिल सके। उन्होंने आगे बताया कि शीतकालीन राहत अभियान के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से कंबल वितरण का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। यह पूरा अभियान सेवा भाव की भावना से प्रेरित होकर संचालित किया जा रहा है और फरवरी 2026 तक निरंतर जारी रहेगा। ठंड के इस मौसम में हजारीबाग यूथ विंग की यह पहल न केवल जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का माध्यम बनी है, बल्कि समाज के प्रति दायित्व, एकजुटता और सेवा भावना का भी सशक्त उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल,सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे,संस्था के मार्गदर्शक संजय कुमार,जय प्रकाश खण्डेलवाल, डॉक्टर बी वेंकटेश, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज,सनी देव,प्रमोद खण्डेलवाल, प्रणीत जैन सहित कई लोग मौजूद रहें।

विधायक रोशन लाल चौधरी ने केरेडारी में 08 पैक्स केंद्रों का किया उद्घाटन

केरेडारी : बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने केरेडारी प्रखण्ड के 8 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (पैक्स) केंद्रों का विधिवत उद्घाटन किया। जिसमें कर्मण्यम महिला एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड ओमें,केरेडारी, बरियातू पैक्स केंद्र, बेलतू पैक्स केंद्र, हेवई पैक्स केंद्र,बेंगवारी पैक्स केंद्र, केरेडारी पैक्स केंद्र,कराली पैक्स केंद्र,सलगा पैक्स केंद्र शामिल है।मौके पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि किसानों से शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ जगहों पर निर्धारित दर से कम भाव पर धान खरीदा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसा न किया जाए और धान की खरीदी ₹2450 प्रति क्विंटल की दर से हो रही है।

साथ ही साथ किसानों का आधा से ज्यादा धान तो बिचौलियों के हाथों ओने- पौने दर पहले ही बिक चुका है।

क्योंकि किसान साल भर खेती पर निर्भर रहते हैं और इससे अपने परिवार व बच्चों के भविष्य को संवारते है।

मौके पर केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी,उप प्रमुख अमेरिका महतो,बीसीओ राजेश कुमार, एमओ रवि राजा,कर्मण्यम महिला एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड के अध्यक्ष योगिता देवी,सचिव रीमा कुमारी,गजेंद्र यादव, कराली पैक्स अध्यक्ष बबलू सिंह,सांसद प्रतिनिधि कर्मचारी साव, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, भाजपा पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा उपेंद्र सिंह,अमित गुप्ता,भोला महतो,बिनोद सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे!