उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा ई-केवाईसी, आरसीएमएस, सेल्फ सरेंडर, डोर स्टेप डिलीवरी, जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेताओं की स्थिति, चना-दाल, चीनी, नमक वितरण, गोदामों की स्थिति, सोना-सोबरन अंत्योदय योजना तथा सफेद एवं ग्रीन राशन कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।
उपायुक्त ने मृत एवं अयोग्य लाभुकों के राशन कार्ड की जांच कर विलोपित करने तथा योग्य लाभुकों को शीघ्र राशन कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया। भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए अयोग्य राशन कार्डधारियों की सूची के अनुसार विलोपन सुनिश्चित करने, कम खाद्यान्न वितरण वाले क्षेत्रों में सुधार लाने तथा पीजीएमएस (PGMS) में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर पीडीएस डीलरों के कार्यों की समीक्षा करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं फिजिकल वेरिफिकेशन के कार्यों में पीडीएस डीलरों को भी संलग्न करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने लॉगिन में लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर शून्य करने, पात्र लाभुकों के आवेदनों को स्वीकृत करने तथा अपात्र, मृत अथवा राशन कार्ड सरेंडर किए गए मामलों में जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आरसीएमएस में लंबित मामलों का भी त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया।
सभी बीसीओ को “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के अंतर्गत राशन उठाव करने वाले लाभुकों का वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विलोपित एवं रिजेक्टेड मामलों की स्वयं जांच करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
धान अधिप्राप्ति के संबंध में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्वयं स्थल भ्रमण कर किसानों से ही धान क्रय करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि बिचौलियों से धान की खरीद किसी भी स्थिति में नहीं की जाए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने धोती-साड़ी, चीनी, नमक, चना-दाल एवं दिसंबर माह के राशन का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिन क्षेत्रों में वितरण कम हुआ है, वहां बीसीओ को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन गोदामों का मरम्मती कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें शीघ्र हैंडओवर लिया जाए तथा जिन गोदामों में मरम्मती कार्य चल रहा है, उसे अविलंब पूर्ण कराया जाए।
बैठक में उपायुक्त के अलावा प्रशिक्षु आईएएस, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
हजारीबाग, 17 दिसंबर। संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारीबाग पुलिस ने मंगलवार देर रात कुख्यात पांडेय गिरोह के एक सक्रिय सेल का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई इंद्रा जंगल इलाके में की गई, जहां से डकैती की बड़ी साजिश रच रहे 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का 33 वां जत्था बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के लाखे वार्ड 10 से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय देवी मंडप में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
हजारीबाग - प्रचंड ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हजारीबाग यूथ विंग ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शीतकालीन राहत अभियान के तहत ठंड से राहत पहुंचाने का सराहनीय कार्य प्रारंभ किया है। मंगलवार को पुराना बस स्टैंड, झील चौक सहित शहर के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य ठंड से जूझ रहे राहगीरों, रिक्शा चालकों एवं बाहर से आने वाले यात्रियों को राहत प्रदान करना है। संस्था द्वारा यह सेवा कार्य कई वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था जरूरतमंदों के लिए न केवल गर्माहट का साधन बनी, बल्कि उनके लिए सुकून और सुरक्षा का भी माध्यम साबित हुई। अलाव के आसपास बड़ी संख्या में राहगीर और स्थानीय लोग एकत्र होकर ठंड से बचाव करते नजर आए। लोगों ने हजारीबाग यूथ विंग के इस मानवीय प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर वर्ष यही रहता है कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों और राहगीरों को यथासंभव सहायता प्रदान की जाए। यह अलाव केवल ठंड से बचाने का माध्यम नहीं है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि कठिन समय में सभी को एक-दूसरे के लिए आगे आना चाहिए। हजारीबाग यूथ विंग हमेशा से समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग के प्रति संवेदनशील रही है और हमारी यह पहल समाज में मानवीयता, सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत करने का प्रयास है। हमें संतोष है कि हर वर्ष जनता हमारे इस अभियान को पूरा सहयोग और समर्थन देती है। संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग का उद्देश्य केवल ठंड के मौसम में अलाव जलाना नहीं है, बल्कि समाज में दया, करुणा और आपसी सहयोग के भाव को सशक्त करना है। हमें गर्व है कि हमारा यह प्रयास हर वर्ष जरूरतमंदों के लिए सहारा बनता है। आने वाले दिनों में भी संस्था समाजहित में ऐसे अनेक कार्य करती रहेगी, जिससे आमजन को लाभ मिल सके। उन्होंने आगे बताया कि शीतकालीन राहत अभियान के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से कंबल वितरण का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। यह पूरा अभियान सेवा भाव की भावना से प्रेरित होकर संचालित किया जा रहा है और फरवरी 2026 तक निरंतर जारी रहेगा। ठंड के इस मौसम में हजारीबाग यूथ विंग की यह पहल न केवल जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का माध्यम बनी है, बल्कि समाज के प्रति दायित्व, एकजुटता और सेवा भावना का भी सशक्त उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल,सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे,संस्था के मार्गदर्शक संजय कुमार,जय प्रकाश खण्डेलवाल, डॉक्टर बी वेंकटेश, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज,सनी देव,प्रमोद खण्डेलवाल, प्रणीत जैन सहित कई लोग मौजूद रहें।
केरेडारी : बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने केरेडारी प्रखण्ड के 8 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (पैक्स) केंद्रों का विधिवत उद्घाटन किया। जिसमें कर्मण्यम महिला एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड ओमें,केरेडारी, बरियातू पैक्स केंद्र, बेलतू पैक्स केंद्र, हेवई पैक्स केंद्र,बेंगवारी पैक्स केंद्र, केरेडारी पैक्स केंद्र,कराली पैक्स केंद्र,सलगा पैक्स केंद्र शामिल है।मौके पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि किसानों से शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ जगहों पर निर्धारित दर से कम भाव पर धान खरीदा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसा न किया जाए और धान की खरीदी ₹2450 प्रति क्विंटल की दर से हो रही है।
हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड स्थित नगड़ी गांव में वर्षों से न्यूनतम सुविधाओं के अभाव में जीवन बिता रहे बिरहोर समुदाय के लिए अब हालात बदल चुके हैं। कच्चे और जर्जर घर, बरसात में दीवारों से रिसता पानी, अंधकार, गंदगी और सर्दियों में बच्चों की तकलीफ़—यह सब उनकी रोज़मर्रा की सच्चाई थी। कठिन परिस्थितियाँ थीं, लेकिन लंबे समय तक उनकी आवाज़ सुनने वाला कोई नहीं था।
हजारीबाग - भारतीय जनता पार्टी, हजारीबाग जिले के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चतरा जिले के पिपरवार भाजपा मंडल और कोडरमा जिले के चंदवारा भाजपा मंडल के नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों का भव्य अभिनंदन- सह- सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह और हजारीबाग जिला सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू के संयुक्त अध्यक्षता में हजारीबाग के विशेश्वर दयाल जायसवाल पथ स्थित सांसद सेवा कार्यालय परिसर में किया गया। जिसमें विशेषरूप से पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोर कुमार राणा, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, कोडरमा जिला सांसद प्रतिनिधि बंटी मोदी, चतरा जिला सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार सिंह, कटकमसांडी सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार बीरू, प्रेमचंद प्रसाद, टाटीझरिया प्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि संतोष मंडल, सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता रेणुका कुमारी, इन्द्रनारायण कुशवाहा, भाजपा नेता जयनारायण मेहता, बद्री मेहता, मुकुंद साव सहित स्थानीय भाजपा नेता राजेश चंद्रवंशी, आशेष कुमार सिन्हा, विजय वर्मा, मुखिया नारायण साव, तरुण कशेरा, सांसद कार्यालय प्रभारी विजय वर्मा, विशेषांक, अमन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर आयोजित उक्त सम्मान समारोह में उपस्थित सभी नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों का सांसद प्रतिनिधियों और वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत-एवं-सम्मान किया गया। स्वागत के दौरान भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, पीएम मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद, नितिन नवीन जिंदाबाद, सांसद मनीष जायसवाल जिंदाबाद सहित अन्य नारे खूब बुलंद हुए और भाजपा कि नई टीम में एक नया जोश और उत्साह दिखा। समारोह में मंच संचालन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा ने और धन्यवाद ज्ञापन से भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाहा ने किया।
हजारीबाग - शहर के मैन रोड पर विगत लगभग पाँच दशकों से अपनी ईमानदारी, गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि के लिए पहचाना जाने वाला पारसनाथ भंडार सोमवार को नए एवं आधुनिक स्वरूप में पुनः जनता की सेवा में समर्पित हुआ। प्रतिष्ठान के री-ओपनिंग अवसर पर इसके संस्थापक व संचालक डूंगरमल जैन,उनकी धर्मपत्नी चंपा देवी जैन एवं समाजसेवी डॉ सजल मुखर्जी ने विधिवत फीता खींचकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूरे परिवार की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को डूंगरमल जैन के सुपुत्र मुकेश जैन ने बताया कि लगभग 50 वर्ष पूर्व पिता जी द्वारा पारसनाथ भंडार की स्थापना एक छोटे स्तर पर की गई थी। सीमित संसाधनों के बावजूद कठिन परिश्रम, ईमानदारी और ग्राहकों के प्रति समर्पण के बल पर यह प्रतिष्ठान धीरे-धीरे हजारीबाग के भरोसेमंद नामों में शामिल हो गया। जिसके बाद बड़े भाई प्रवीण जैन,नवीन जैन ने प्रतिष्ठा का कार्यभार संभाला उसके बाद में पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतिष्ठान के संचालन की जिम्मेदारी संभाली और पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखते हुए इसे आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि लंबे समय तक यह दुकान पुराने अंदाज में संचालित होती रही, लेकिन समय के साथ ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं और आधुनिक व्यापारिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे नए स्वरूप में विकसित किया गया है। इसी क्रम में सोमवार को पारसनाथ भंडार का भव्य पुनः उद्घाटन किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि बड़े भाई के सुपुत्र भी आज प्रतिष्ठान के संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिससे अब यह प्रतिष्ठान परिवार की तीन पीढ़ियों के सामूहिक प्रयास से संचालित हो रहा है।
Dec 18 2025, 17:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k