जीके मेमोरियल विद्यालय में ऐनुअल स्पोर्ट्स का भव्य आयोजन विधायक ने किया शुभारंभ, अनुशासित परेड ने सभी का मन जीता**

मोतिहारी जिले के सुगौली प्रखंड के छपरा बहास स्थित जीके मेमोरियल विद्यालय में तीन दिवसीय ऐनुअल स्पोर्ट्स का भव्य आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता तथा विधालय के मुख्य ट्रस्टी रामगोपाल खंडेलवाल ने



दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में विद्यालय परिसर में छात्रों की लंबी कतारों में सजी अनुशासित परेड ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। विद्यालय के निदेशक अमरेन्द्र पांडे के नेतृत्व में आयोजित परेड के दौरान छात्रों ने मुख्य अतिथि को आकर्षक प्रदर्शन करते हुए सलामी दी। विधायक ने भी परेड का अभिवादन सलामी देकर किया और बच्चों के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि विद्यालय के छात्र अनुशासन और शिक्षा—दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।




विधायक बबलू गुप्ता ने अपने संबोधन में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीके मेमोरियल विद्यालय सीबीएसई मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है और जिले में सीबीएसई पाठ्यक्रम की दिशा में एक मजबूत उदाहरण पेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षणिक संस्थान न सिर्फ शिक्षा बल्कि खेल के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम में विद्यालय संस्थापक रामगोपाल खंडेलवाल, कुलदीप खंडेलवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ, संजय संजू विद्यालय के शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना से भरपूर दिखाई दिया।


खेलकूद के इस महोत्सव में विभिन्न वर्गों के छात्रों द्वारा भाग लिए जाने वाले दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, रिले रेस सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन से ही छात्रों में जीत के प्रति जोश और खेल मैदान में बेहतर प्रदर्शन की उत्सुकता देखने को मिली। अंत में विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और छात्रों को आगे भी खेल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सुगौली नगर के माईस्थान में श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन राधा–कृष्ण प्रसंग पर भावपूर्ण प्रवचन
सुगौली, पू.च: सुगौली नगर के माईस्थान परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन अयोध्या से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक लाड़ले हर्षवर्धन जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी के दिव्य प्रसंगों पर विस्तार से कथा प्रवचन किया। इस दौरान उन्होंने राधा रानी के विवाह प्रसंग पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए श्रोताओं को भक्ति और प्रेम के गूढ़ रहस्यों से अवगत कराया। कथावाचक लाड़ले हर्षवर्धन जी महाराज ने कहा कि भगवान की कथा सुनने मात्र से ही भक्तों को प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने भक्ति के महत्व को समझाते हुए कहा कि भक्ति दो प्रकार की होती है—एक माता की भक्ति और दूसरी भगवान की भक्ति। जब मनुष्य सच्चे मन से भगवान का स्मरण करता है, तभी उसकी भक्ति पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति को निष्क्षल और निस्वार्थ बनाना ही जीवन का परम लक्ष्य होना चाहिए। कथा के दौरान महाराज जी ने सदन कसाई के प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार सदन कसाई महादेव जी का एक पत्थर उठाकर तराजू से तौलने लगा, जो एक बड़ा पाप कर्म माना जाता है। उसी समय वहां से गुजर रहे एक संत ने यह दृश्य देखा और उसे पाप कर्म से रोकने का प्रयास किया। बावजूद इसके सदन कसाई ठाकुर जी का प्रिय था, जिससे यह संदेश मिलता है कि प्रभु की कृपा भक्त के भाव और समर्पण पर निर्भर करती है, न कि केवल कर्मों पर। कथा स्थल पर भक्ति का माहौल बना रहा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय लोगों की सक्रिय भूमिका रही। मौके पर रामगोपाल खंडेलवाल, प्रमोद पासवान, अंकुर चौधरी, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, प्रशांत कुमार, विरेंद्र कुमार सर्राफ, प्रदीप सर्राफ, भाजपा नेता विकास शर्मा, श्याम शर्मा, उमेश कुमार गुप्ता, नारायण कुमार, कुंदन कुमार, उदय गुप्ता, अमित कुमार सर्राफ, बेचू साह, अशोक सोनी, शंकर सर्राफ, रौशन सर्राफ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे और व्यवस्थाओं में सहयोग करते नजर आए। श्रीमत्भागवत कथा को लेकर नगर में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बना हुआ है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा का लाभ उठा रहे हैं।
रघुनाथपुर के खेल मैदान में लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित


सुगौली। प्रखंड के रघुनाथपुर के खेल मैदान में लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कल के जो मतदान का रूझान सामने आ रहे है। उससे स्पष्ट हो गया है कि 14 के बाद प्राप्त परिणाम से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में


सुगौली के महान जनता के उपर बड़ी जिम्मेदारी है। उसे निभाना होगा। बिहार में जब एनडीए की सरकार होगी तो उस विधायक की सरकार में साझेदारी होनी चाहिए। मेरे भाई लोजपा प्रत्याशी बबलू गुप्ता को विधायक होना चाहिए। जब य जीत कर जाएंगे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बगल में बैठ कर आपके लिए, आपके क्षेत्र के विकास का काम करेंगे। हमारे साथ और मोदी जी के साथ बैठक क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। दस दस हजार रुपए जो मिला है। यह पहली किस्त है। आगे दो लाख रुपए उद्दमी बनाने में मदद करेगा। यह व्यवस्था चलती रहेगी। अगर सुगौली से बबलू गुप्ता जितेंगे, तब हीं संभव है। जब एनडीए की सरकार बनना है तो दुसरे को वोट देने की क्या जरूरत। उन्होंने एमवाई समीकरण पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे लोगों को सिर्फ परिवार के लोग की चिंता है। मतदान करते वक्त जात पात, धर्म मजहब से उपर उठकर मतदान करना होगा। तब यह सपना पूरा होगा। बिहार और बिहारियों को फैस्ट बनाने का लक्ष्य। जरुरत है आप सब का साथ। जब बबलू गुप्ता जितेंगे तो मेरा लक्ष्य पूरा होगा। श्री पासवान ने कहा कि पीएम मोदी, सीएम नीतीश, जीतन राम माझी, उपेन्द्र कुशवाहा और मेरे लक्ष्य वाली सरकार बनेगी।उन्होंने उपस्थित लोगों से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में हाथ उठवाया और जीत का माला पहनाया। लोगों में भारी उत्साह दिखा। मौके पर रामगोपाल खंडेलवाल, अरविंद कुशवाहा, पुष्पेंन्द्र तिवारी, शशिरंजन दुबे, अवध पटेल, रामजी पासवान, अखिलेश गुप्ता, मंदीप पासवान, विकास शर्मा, राजेश्वर ठाकुर, मनोज सिंह, रिंटू मिश्रा, सपना शर्मा, रुबी श्रीवास्तव, रामएकबाल प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, विजय जयसवाल, नईम खान, सतेंद्रनारायण सिंह, महेश सहनी,संजय संजू.अशोक सोनी.नरायण प्रसाद. दुर्गा प्रसाद, विनोद जयसवाल संतोष जायसवाल सहित बड़े संख्या में एनडीए नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
कुकू कम्पनी स्कुटी शो रूम का भव्य उद्घाटन. किया गया



बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रसाद गुप्ता एंव जुल्फिकार अफताब ने फित्ता काटकर उद्घाटन किया*
सुगौली धनतेरस एंव दीपावली के शुभ अवसर पर रविवार को सुगौली के एस.पी.एन कालेज के समीप कुकू कम्पनी का इलेक्ट्रिक  स्कूटी शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया।उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रसाद गुप्ता,जुल्फीकार आफताब,ब्रजकिशोर गुप्ता ने संयुक्त रूप से फित्ता काट कर किया।इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे और नए शोरूम के उद्घाटन पर उत्साह देखने को मिला।उद्घाटन समारोह में उपस्थित उद्घाटन मौके पर श्री गूप्त ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन बेहद उपयोगी और आवश्यक साबित हो रहे हैं।कुकू जैसी कंपनियां प्रदूषण मुक्त भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रही हैं।उन्होंने कहा कि सरकार भी ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है।जिससे ग्रामीण इलाकों तक इनका विस्तार हो सके।वहीं बाइक शोरूम खुलना एक सराहनीय पहल है।इससे न केवल युवाओं को आधुनिक परिवहन सुविधा मिलेगी,बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य का परिवहन साधन बनेंगे,जो किफायती और पर्यावरण के अनुकूल हैं।इस मौके पर शोरूम संचालक राजकिशोर गुप्ता ने  बताया कि  कुकू कंपनी की  स्कुटी पूरी तरह चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम हैं।समारोह में स्थानीय व्यापारी,सहित जनप्रतिनिधि व आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।उद्घाटन के बाद अतिथियों ने शोरूम में प्रदर्शित नई मॉडल की स्कूटी का अवलोकन किया।*
सुगौली विधानसभा में सियासी सरगर्मी तेज। जदयू के वरीय नेता सुनील सिंह ने की केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकात

सुगौली, की राजनीतिक गलियों में इन दिनों चुनावी हलचल का माहौल है। जदयू पार्टी के कर्मठ और लोकप्रिय नेता सुनील सिंह ने राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री सह जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है। यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच सुगौली विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति और आगामी रणनीति को लेकर सार्थक चर्चा हुई। इस मुलाकात की तस्वीरें और खबर सामने आते ही स्थानीय स्तर पर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

सुगौली विधानसभा, जो हमेशा से सत्ता समीकरण का केंद्र बिंदु रही है, अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। सुनील सिंह लंबे समय से जदयू संगठन को मजबूती देने में जुटे हैं और क्षेत्र में उनकी सक्रियता लगातार बढ़ी है। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और जनसंपर्क को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले समय में जदयू उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है। वहीं,ललन सिंह से हुई यह विशेष भेंट भविष्य की राजनीतिक दिशा तय करने में मील का पत्थर साबित हो सकती है। इस मुलाकात के बाद सुगौली विधानसभा क्षेत्र में लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है कि आखिर आने वाले चुनाव में किस पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सुनील सिंह और ललन सिंह की नजदीकियां जदयू के लिए रणनीतिक रूप से लाभकारी साबित हो सकती हैं। कुल मिलाकर,



सुगौली की राजनीति में एक नई हलचल देखने को मिल रही है,जहां हर किसी की निगाह अब सुनील सिंह और उनके अगले कदम पर टिकी हुई है।
एनडीए सम्मेलन की तैयारी जोरों पर नेताओं ने लिया स्थल का जायजा सरयु नायक इंटर कॉलेज के प्रागण में आगामी 4 अक्टूबर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन
सुगौली एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में एनडीए के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इसे लेकर पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। स्थानीय कार्यकर्ताओं से लेकर शीर्ष नेताओं तक सभी इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। 2025 से 30 फिर से नीतीश। 2025 के विधानसभा चुनाव में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद पर बैठाने के लिए सभी एनडीए के कार्यकर्ता संकल्पित है।उक्त बाते जद यू नेता सुनील सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही . सम्मेलन स्थल पर पंडाल, मंच, बैठने की व्यवस्था और अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरुवार को एनडीए नेताओं की टीम ने परिसर का दौरा कर कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि सम्मेलन के दिन किसी प्रकार की कमी न रह सके। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पांडे, पूर्व विधायक रामचंद्र सहनी, जदयू नेता व सुगौली विधानसभा के सम्भावित प्रत्याशी सुनील सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद सिंह कुशवाहा, जिला बीस सूत्री सदस्य सुनील भूषण ठाकुर, गोविंद सिंह, विकास शर्मा, भाजपा नेता हरि मोहन भगत, अमर किशोर पटेल सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

सुगौली विधानसभा सम्भावित प्रत्याशी सुनील सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस आयोजन से एनडीए कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और यह सुगौली सहित पूरे जिले की राजनीति को नई दिशा देगा। वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया है। बताया गया कि सम्मेलन में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता की उपस्थिति होगी।का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में एनडीए के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इसे लेकर पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। स्थानीय कार्यकर्ताओं से लेकर शीर्ष नेताओं तक सभी इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। 2025 से 30 फिर से नीतीश। 2025 के विधानसभा चुनाव में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद पर बैठाने के लिए सभी एनडीए के कार्यकर्ता संकल्पित है। सम्मेलन स्थल पर पंडाल, मंच, बैठने की व्यवस्था और अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरुवार को एनडीए नेताओं की टीम ने परिसर का दौरा कर कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि सम्मेलन के दिन किसी प्रकार की कमी न रह सके। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पांडे, पूर्व विधायक रामचंद्र सहनी, जदयू नेता व सुगौली विधानसभा के सम्भावित प्रत्याशी सुनील सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद सिंह कुशवाहा, जिला बीस सूत्री सदस्य सुनील भूषण ठाकुर, गोविंद सिंह, विकास शर्मा, भाजपा नेता हरि मोहन भगत, अमर किशोर पटेल सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। सुगौली विधानसभा सम्भावित प्रत्याशी सुनील सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस आयोजन से एनडीए कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और यह सुगौली सहित पूरे जिले की राजनीति को नई दिशा देगा। वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया है। बताया गया कि सम्मेलन में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता की उपस्थिति होगी।
जयराम दास मार्केट पंडाल बना श्रद्धालुओं का आस्था के केन्द्र
मां दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ भव्य सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दुर्गा पूजा पंडाल ने उमडा आस्था और उत्साह  सुगौली, पू.च: नगर के मुख्य बाजार स्थित जयराम दास मार्केट में इस वर्ष का दुर्गा पूजा पंडाल आकर्षण का मुख्य केन्द्र बना हुआ है।कारण कि रंग बिरंग की लाईट और भव्यता और कलात्मकता से सुसज्जित यह पंडाल न सिर्फ नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय है, बल्कि आस-पास के गांवों और कस्बों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पंडाल के अंदर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा विराजमान है, जिसके दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से देर रात तक भक्तों की कतारें लगी रहती हैं और "जय माता दी" के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। पंडाल की सजावट में विशेष प्रकार की लाइटिंग और रंग-बिरंगे कपड़ों का प्रयोग किया गया है, जो इसकी खूबसूरती को और निखार देता है। कारीगरों ने महीनों की मेहनत से इसे तैयार किया है। वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूजा समिति की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बल के साथ स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। पार्किंग की व्यवस्था से लेकर दर्शन के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं ताकि भीड़-भाड़ के बीच किसी तरह की अव्यवस्था न हो। पूजा के दौरान भक्ति संगीत और शंख-घंटियों की ध्वनि से पूरा माहौल आध्यात्मिक हो उठा है। हर शाम विशेष आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। बच्चों और युवाओं में पंडाल देखने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का खासा उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में मां के चरणों में अर्पण करने के लिए पहुंच रही हैं। पूजा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है। समिति ने भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जलपान और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की भी व्यवस्था की है। वहीं, नगरवासी इस आयोजन को सामाजिक सद्भाव और सामूहिक आस्था का प्रतीक मानते हुए बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। दुर्गा पूजा पंडाल की भव्यता और मां दुर्गा के अद्भुत स्वरूप ने पूरे नगर में उत्साह और उमंग का संचार कर दिया है। श्रद्धालु इसे केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का अनूठा अवसर मान रहे हैं। मौके पर पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष प्रियांशु सर्राफ,महंत बाबा मनीष दास,सचिव अंकुर कुमार चौधरी,नारायण प्रसाद,अनूप सर्राफ,अरुण गुप्ता,शैलेन्द्र गुप्ता,आकाश सर्राफ,अनूप अग्रवाल, वाल,सुबोध चौधरी,संदीप अग्रवाल,नवीन कुमार,रंजीत सर्राफ,बेचू साह,अजय गुप्ता,रोहित सिंह, पवन सहनी,कुंदन कुमार,रंजीत कुमार मौजूद रहें हैं।
जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही है


सुगौली, पू.च: भाकपा (माले) रेड फ्लैग के बैनर तले मंगलवार को नंद हाई स्कूल परिसर में जिला स्तरीय एक बैठक का० भाग्यनरायण चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।बैठक में पार्टी नेताओं ने संगठन को मजबूत बनाने और जनता के मुद्दों को लेकर व्यापक आंदोलन चलाने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि आज आम जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन सरकार की प्राथमिकताओं में आम लोगों की समस्याएं नहीं हैं। ऐसे में संगठन को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाकर लोगों की आवाज को बुलंद करना जरूरी है। राज्य सचिव रविन्द्र कुमार रवि ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी गंभीरता से रणनीति बना रही है। उन्होंने बताया कि कई जिलों में सीटों का मूल्यांकन किया गया है और प्राथमिक स्तर पर 23 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाकपा (माले) जनता के सवालों और संघर्षों को केंद्र में रखकर चुनाव मैदान में उतरेगी। बैठक में मौजूद नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने इलाकों में जनसंपर्क अभियान को तेज करें और जनता की समस्याओं को पार्टी के आंदोलन से जोड़ें। उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) ही वह विकल्प है, जो गरीब, किसान, मजदूर और आम नागरिकों की लड़ाई को सड़क से सदन तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी आने वाले समय में जनता की लड़ाई को और धारदार बनाएगी तथा विधानसभा चुनाव में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। बाद में 7 सदस्यीय जिला संयोजन कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से साथी भाग्यनरायण चौधरी सचिव और भोला साह, अख्तर हुसैन, अजय झा, बिक्रम साह मो० शोहराब, मो०शमसुला जी मनोनीत किये गयें। उक्त जानकारी भोला साह ने दी।
एआईएमआईएम का विश्वास, सुगौली की आवाज़ गाज़ी मक़सूद हों सकते है सुगौली विधानसभा से उम्मीदवार


  सुगौली, पू.च: सुगौली विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में बड़ा मोड़ आ गया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सुगौली से अपने उम्मीदवार के तौर पर जनप्रिय नेता एवं जमीनी कार्यकर्ता सैयद गाज़ी मक़सूद को मैदान में उतारने का फैसला किया है। सीमांचल दौरे के दौरान AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरेस्टर असदुद्दीन ओवैसी से हुई मुलाक़ात में यह निर्णय औपचारिक रूप से लिया गया। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि गाज़ी मक़सूद की मेहनत, संघर्ष और जनता के बीच गहरी पकड़ उन्हें सुगौली विधानसभा का मज़बूत चेहरा बनाती है। गाज़ी मक़सूद लंबे समय से AIMIM से जुड़े रहकर जनता की सेवा करते आ रहे हैं। उनकी छवि एक ईमानदार और साफ-सुथरे नेता की रही है। सामाजिक न्याय और दबे-कुचले वर्ग की आवाज़ को बुलंद करने वाले गाज़ी मक़सूद ने स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं को हल कराने में अहम भूमिका निभाई है। इस घोषणा के बाद सुगौली की राजनीति में नई हलचल तेज हो गई है। AIMIM समर्थकों में जहां भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं विपक्षी दलों में भी हलचल बढ़ गई है। जानकार मानते हैं कि गाज़ी मक़सूद की उम्मीदवारी से चुनावी समीकरण पर बड़ा असर पड़ सकता है। गाज़ी मक़सूद का कहना है कि यह चुनाव सत्ता की दौड़ नहीं बल्कि “हक़, इंसाफ़ और दबे-कुचले तबक़े की आवाज़ को विधानसभा तक पहुँचाने की लड़ाई” है। सुगौली विधानसभा के मतदाता अब नई राजनीतिक दिशा की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। मौके पर फैसल हसन उर्फ प्यारे,अंसार आलम,समशाद आलम,शमसूजामा सहित पार्टी के कई लोग मौजूद रहें।
भावी प्रत्याशी सुनील सिंह ने बुके देकर किया अभिनंदन, कार्यकर्ताओं में उत्साह



सुगौली,पू.च: सुगौली विधानसभा क्षेत्र के वनस्पति माई स्थान के समीप मंगलवार को मुख्यमंत्री एवं बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ। हेलीपैड पर जदयू नेता एवं 11 सुगौली विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सुनील सिंह ने बुके भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने सुगौली विधानसभा क्षेत्र को एनडीए गठबंधन में जदयू के खाते में दिए जाने की मांग उठाई। मौके पर मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया और जीविका दीदीयों से भी संवाद स्थापित किया। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया और कार्यकर्ताओं को सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सुगौली क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और वार्डों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच पर मौजूद सुनील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में सुगौली विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। हेलीपैड स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं में केशव प्रसाद, सुनील भूषण ठाकुर, शोभा सिंह, प्रेम शीला गुप्ता, कुणाल पटेल, अरविंद कुशवाहा, डॉ. अनुकुल सरकार, दीपक ठाकुर, रामाश्रय पासवान, बबलू साह, उमा प्रसाद, रमेश पटेल सहित अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। पूरे कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था।