देवघर-एनडीआरएफ की टीम ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर.मित्रा प्लस टू विद्यालय के बच्चों को सिखाये आपदा प्रबंधन के गुर।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार देवघर जिला अन्तर्गत एनडीआरएफ टीम द्वारा मॉक अभ्यास किया जा रहा है। इस कड़ी में 16 दिसंबर 2025 को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर मित्रा प्लस टू विद्यालय परिसर में बच्चों को आपात परिस्थिति में अगल-बगल मौजूद संसाधनों के मदद से लोगों का जान बचाने का दक्षता सिखाया। इसके अलावा बच्चों को माॅकड्रील के माध्यम से विभिन्न आपदा के अलावा बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन की संभावित जोखिमों, पूर्व तैयारी, त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों, भवन निर्माण मानकों तथा जन-जागरूकता पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही विशेषज्ञों ने भूकंप के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि समय रहते सतर्कता और प्रशिक्षण से जा-माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है। साथ ही अपदा के समय अपने परिवार और अन्य लोगों का बचाव कैसे करें, इसके बारे में बताया गया। वहीं, भूकंप आने पर बचने के लिए क्या करना है, इस पर प्रकाश डाला गया। आगे टीम ने बताया कि जब भूकंप आए तो किसी तल्ले पर आप मौजूद हैं, कूदने की कभी कोशिश नहीं करनी चाहिए। बाहर निकलने का उपाय सोचना चाहिए। घर से बाहर निकलकर ऊंचे स्थान पर चले जाना चाहिए। इस दौरान आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार सिंह, एसएमओ विकास कुमार झा, इंस्पेक्टर कृष्णा मुरारी शर्मा, सबइंस्पेक्टर अंकुश बाबू व एनडीआरएफ की टीम, स्कूल के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।
देवघर-डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में पुस्तकालय सप्ताह का प्रारंभ।
देवघर: भंडारकोला स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में पुस्तकालय सप्ताह की शुरुआत आज हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ,विशिष्ट अतिथि अंबेडकर लाइब्रेरी के अध्यक्ष कन्हैया राम एवं विद्यालय के प्राचार्य का स्वागत एनसीसी कैडेट के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया । मंच पर आगंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात बच्चों ने सुमधुर स्वागत गीत की प्रस्तुति की और मनोरम स्वागत नृत्य के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। विद्यालय की छात्रा आराध्या ने लाइब्रेरी के महत्व पर अपना भाषण दिया। लाइब्रेरी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए एक अति सुंदर नाटक का मंचन भी किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि पुस्तकों को पढ़ने से हमें जानकारी के साथ-साथ आत्मविश्वास भी प्राप्त होता है।पुस्तकालय अनुशासन, एकाग्रता और मौन का भी पाठ पढ़ाता है, जो जीवन में सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक गुण हैं। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में भी पुस्तकालय का महत्व कम नहीं हुआ है, बल्कि ई-लाइब्रेरी और डिजिटल संसाधनों के माध्यम से इसका स्वरूप और भी व्यापक हो गया है।उन्होंने विद्यालय के अनुशासन को भी सराहा। विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि पुस्तकालय हमें सही दिशा में ज्ञान का उपयोग करना सिखाता है और हमारे व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि हमें पुस्तकालय का नियमित उपयोग करना चाहिए और पुस्तकों को अपना सच्चा मित्र बनाना चाहिए। सप्ताह पर्यंत चलने वाले कार्यक्रमों में पुस्तक पढ़ने की स्मरण-क्षमता , एक्सटेंपोर, भाषण प्रतियोगिता, क्विज और कविता पाठ शामिल है। मंच संचालन आदित्य कुमार ने किया एवं कार्यक्रम संचालन में स्टूडेंट काउंसिल की अहम भूमिका रही। आज के प्रातः कालीन सभा में कलरिंग कॉन्टेस्ट के विजेताओं को, सहोदया द्वारा आयोजित खो खो प्रतियोगिता के विजेताओं को,और कक्षा आठवीं की नायशा भारद्वाज द्वारा लिखित एवं ब्रिबुक्स द्वारा प्रकाशित पुस्तक ग्लिम्प्स ऑफ माय इमोशन तथा आर्यन आनंद द्वारा लिखित एवं ब्रिबुक्स द्वारा प्रकाशित पुस्तक अनसीन फ्रिक्वेंसी ऑफ थॉट्स को भी पुरस्कृत किया गया। मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने इसकी जानकारी दी।
देवघर-19 दिसम्बर को कुम्हारटोली सेवा समिति लगायेगी नि:शुल्क नेत्र जांच सह चश्मा वितरण शिविर।
देवघर: संताल परगना की सेवा संस्थानों में अग्रगण्य संस्था कुम्हार टोली सेवा समिति एवं माँ शारदा फाउण्डेशन कोलकाता के सौजन्य से 19 दिसम्बर दिन शुक्रवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक महिला विकास मंडल (जैन मंदिर के सामने गली) में नि:शुल्क नेत्र जांच सह चश्मा वितरण शिविर का आयोजन करेगी। उक्त जानकारी कुमम्हारटोली व्यवस्थापक गोपाल राम मंडल ने दी। श्री मंडल ने कहा कि जिन नेत्र रोगियों को नेत्र जांच करवानी हो वे अपना कुम्हारटोली के नरसिंह सिनेमा हॉल के सामने स्थित चिकित्सालय में आके कार्ड बनवा सकते हैं। श्री मंडल ने आगे कहा कि यह शिविर कोलकाता के माँ शारदा फाउण्डेशन के सहयोग से लगाई जाएगी जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सकों द्वारा आंखों की जांच की जायेगी। जिन्हें चश्मे की जरूरत पड़ेगी उन्हें मुफ्त में चश्मा दिया जायेगा, जिनका मोतियाबिंद निकलेगा उन्हें कोलकाता के अस्पताल में मुफ्त में ऑपरेशन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल गुप्ता सचिव कोलकाता, विद्यानन्द प्रभाकर व मुख्य सचिव कुम्हारटोली सेवा समिति सुभाष मुरारका व गोपाल राम मंडल जुटे हुए हैं। नेत्र जांच कराने वाले लोगों का निबंधन नरसिंह सिनेमा के सामने कुमम्हारटोली चिकित्सालय में हो रहा है।
देवघर-एयरपोर्ट पर फॉग सीजन की तैयारियों के तहत टेबल-टॉप मीटिंग एवं मॉक ड्रिल आयोजित।
देवघर: एयरपोर्ट पर आगामी फॉग सीजन की तैयारियों के तहत आज एक टेबल-टॉप मीटिंग तथा उसके पश्चात एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विमानन क्षेत्र में सामान्यतः 10 दिसंबर से 10 फरवरी के बीच फॉग का प्रभाव देखने को मिलता है, जिसके कारण उड़ानों में देरी, रद्दीकरण एवं डायवर्जन की घटनाएं बढ़ जाती हैं। हालांकि देवघर एयरपोर्ट पर फॉग के कारण उड़ानों के रद्द होने की संभावना अपेक्षाकृत कम रहती है, परंतु उत्तर भारत के कई फॉग-प्रभावित हवाई अड्डों के कारण उड़ानों का डायवर्जन हो सकता है। ऐसे समय में यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, जैसा कि हाल ही में उड़ानों की देरी एवं रद्दीकरण की स्थिति के दौरान देखा गया। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एएआई एवं देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा पूर्व-तैयारी के तहत यह बैठक एवं मॉक ड्रिल आयोजित की गई, ताकि किसी भी संभावित स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके। इस अभ्यास में एयरलाइंस, एएआई के विभिन्न विभाग, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां, फूड एंड बेवरेज सेवा प्रदाता, एपीएसयू, एटीसी तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) सहित सभी प्रमुख हितधारकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मौसम विभाग को नियमित एवं समयबद्ध मौसम अपडेट उपलब्ध कराने की सलाह दी गई, वहीं एयरलाइंस को यात्रियों को अग्रिम एवं वास्तविक समय में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो। झारखंड पुलिस द्वारा संचालित एपीएसयू को स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष रूप से सिटी साइड में ट्रैफिक एवं भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। एयरपोर्ट पर कार्यरत फूड एंड बेवरेज सेवा प्रदाताओं को पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने तथा किसी भी स्थिति में मूल्य वृद्धि न करने के सख्त निर्देश दिए गए। एयरपोर्ट निदेशक ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर यह सुनिश्चित किया जाएगा। कि उड़ानों में व्यवधान की स्थिति में शहर के होटल एवं टैक्सी सेवाएं यात्रियों से अनुचित या अत्यधिक शुल्क न वसूलें, जिससे यात्रियों के हितों की रक्षा की जा सके। यह अभ्यास फॉग सीजन के दौरान यात्री सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के प्रति देवघर एयरपोर्ट की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करता है।
देवघर-झारखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना।
देवघर: 13 दिसंबर 2025 को झारखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व तिर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया। इसके पश्चात माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी। इसके अलावा पूजा अर्चना पश्चात मौके पर उपस्थित उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक सौरभ ने माननीय मुख्य न्यायाधीश को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
देवघर- दिवंगत समाजसेवी एवं समाजवादी नेता कृष्णानंद झा उर्फ पागोजी की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई।
देवघर: 12 दिसंबर 2025 पौष कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को दिवंगत समाजवादी नेता एवं समाजसेवी कृष्णानंद झा उर्फ (पागोजी) कि 9नौवीं पुण्यतिथि सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों के द्वारा मनाई गई। ज्ञात हो की कृष्णानंद झा (पागो जी) का तत्कालीन बिहार के समता पार्टी के महासचिव के पद पर रहते हुए बड़े नेताओं के साथ काम करने का लंबा अनुभव रहा । और बाद में झारखंड जनता दल यूनाइटेड प्रदेश महासचिव पर भी रहे । जब राज्य एकीकृत बिहार था उस समय देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर,रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश समता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष रघुनाथ झा एवं रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह सहित झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो सहित विभिन्न बड़े राजनेताओं के साथ राजनीतिक क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव रहा। और बिना किसी संवैधानिक पद पर रहे ,राजनीतिक माध्यम से ही उन्होंने राज्य एवं जिला में समाज सेवा का कार्य किया। वे तत्कालीन समय में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के संरक्षक मंडल के सदस्य भी रहे। इस अवसर पर राजनीतिक क्षेत्र से पूर्व विधायक नारायण दास, जनता दल यू. के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिवेणी वर्मा, प्रदेश सचिव बेनी माधव झा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कार्तिक कर्मेह , जिला अध्यक्ष सतीश दास, उपाध्यक्ष सुरेश्वर प्रसाद सिंह नगर अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश महता, पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह (मुन्ना), प्रमोद गांधी, वरीय नेता सुबोध कुमार ,बैद्यनाथ रजक, पप्पू केसरी नितेश गुप्ता रंजन सिंह निवर्तमान वार्ड पार्षद सुमन पंडित। सहित पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खबाड़े एवं संजय मिश्रा । तथा पंडा समाज के गौरांग झा, विनोद तनपुरिये, गिरधारी झा अजय झा, नयन झा , मोहनलाल कर्मेंह सोनाराम मिश्र आशीष पुरोहितवार प्रकाश ललन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित होकर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए । एवं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की । बेनी माधव झा प्रदेश सचिव जनता दल यूनाइटेड झारखंड ।
देवघर-झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में किया श्रृंगार पूजन।
देवघर: आज 12 दिसंबर 2025 को शाम में झारखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ का श्रृंगार-पूजन और दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर झा, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक सौरभ व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
देवघर- के श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य सह चित्र प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित।
देवघर: के शिव्या डेंटल क्लीनिक,पालिका बाजार चौक,पानी टंकी देवघर के तत्वावधान में आज श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस बालिका विद्यालय के पांचवी,षष्ठी एवं सातवें वर्ग की 25 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।चित्रकला प्रतियोगिता के कागज,पेंसिल और स्केच शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ अनुराधा कुमारी एवं डॉ शरद कुमार द्वारा छात्राओं को उपलब्ध कराया गया। छात्राओं को चित्रकला के लिए 30 मिनट की समय सीमा निर्धारित की गई थी।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पंखुड़ी कक्षा सातवीं, द्वितीय स्थान पर सृष्टि सहाय कक्षा पांचवी जबकि तृतीय स्थान पर प्रिया कुमारी कक्षा पांचवीं रही सभी तीन विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार संयुक्त रूप से विद्यालय की शिक्षिका एवं दन्त चिकित्सकों द्वारा दिया गया। छात्राओं के बीच शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ शरद कुमार एवं डॉ अनुराधा कुमारी ने मुंह एवं दांतों की देख भाल अच्छी तरह से कैसे करें इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।डॉ अनुराधा कुमारी ने बताया कि रात में सोने से पहले सभी को ब्रश जरूर करना चाहिए।इस मौके पर सभी छात्राओं के बीच टूथ पेस्ट और माउथ वाश भी वितरण किया गया।शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ जयंती भी मौजूद थीं। श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की प्रधानाचार्य मोना झा एवं बेबी कुमारी द्वारा बताया गया कि छात्राओं के बीच ऐसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाना बहुत ही अच्छा कदम है।इस मौके पर विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य अंजलि कुमारी भी मौजूद थी और उनके द्वारा भी दन्त चिकित्सकों से अनुरोध किया गया कि समय अंतराल पर वे लोग छात्राओं के बीच ऐसी जागरूकता अभियान चलाते रहे ताकि इसका लाभ बच्चों को मिल सके।आज के इस चित्रकला प्रतियोगिता सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कार्यक्रम की पूरी जानकारी वरीय दन्त चिकित्सक डॉ शरद कुमार द्वारा दी गई।इस मौके पर रमेश कुमार एवं विकास कुमार उपस्थित थे।
देवघर- उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा के द्वारा सभी योजनाओं की पंचायत वार गहन समीक्षा की गई।
देवघर: उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा द्वारा 09 दिसंबर 2024 को प्रखंड कार्यालय देवीपुर के सभागार मे पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता आदि के साथ पंचायतवार प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना ,मनरेगा के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 के पूर्व की लंबित विभिन्न योजनाओं जैसे बिरसा सिंचाई संबर्धन कूप मिशन योजना, पोटो हो खेल योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, डोभा,टी.सी.बी आदि योजनाओं की पंचायतवार गहन समीक्षा की गयी एवं विभागीय निर्देश के आलोक में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा विगत 5 साल कि सभी योजनाओं में अनिवार्य रूप से सूचनापट्ट लगाने का निर्देश दिया गया। साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवीपुर को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी योजनाओं में सूचनापट्ट लगवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सभी पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक को पंचायत में संचिकाओं को उचित तरीके से संधारित करने एवं मनरेगा की सातअनिवार्य पंजीयों को एक सप्ताह में अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही समीक्षा के क्रम मे लंबित आवास योजनाओं को एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। लाभुकों को स समय भुगतान करने एवम् आवास योजना का लगातार पर्यवेक्षण एवम् अनुश्रवण करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकार, देवीपुर को दिया गया। इस समीक्षा बैठक मे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड समन्वयक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवीपुर के साथ साथ डी आर डी ए,देवघर की निदेशक सागरी बराल, परियोजना पदाधिकारी प्रीति कुमारी, आदि उपस्थित थे।
देवघर- उपायुक्त नमन प्रियेस लकड़ा के निर्देशानुसार जनता दरबार का किया गया आयोजन ।
देवघर: जिलावासियों के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता हीरा कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। साथ ही मौके पर जिलास्तर के सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे, ताकि ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग द्वारा किया जा सके। इसके अतिरिक्त जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, झारखण्ड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन, आवास से जुड़े मामलों को अपर समाहर्ता के समक्ष रखा। साथ ही अपर समाहर्ता द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें, ताकि शिकायतों के निष्पादन की निगरानी की जा सके। इस दौरान उपरोक्त के जिला प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग श्री ओम प्रियदर्शी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।