तेरस मेला के दृष्टिगत एसीपी मेजा ने किया निरीक्षण

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर हर वर्ष पौष तेरस पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। बुधवार को सिद्धेश्वर महादेव पर भव्य एवं विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा।मेले को सुगम एवं सफल बनाने के दृष्टिगत ए सी पी मेजा एस पी उपाध्याय ने मंगलवार को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंच कर मेले की जानकारी मन्दिर के पुजारी ब्रिजबिहारी दास से सम्पर्क कर मेले का जायजा लिया और मेले का आयोजन सफल बनाने के लिए सिद्धेश्वर महादेव से प्रार्थना किया।इस अवसर पर समाज सेवी रितेश द्विवेदी अखिलेश द्विवेदी लाला पुजारी अमित केशरी एडवोकेट शिवेश द्विवेदी आदि लोग इस निरीक्षण में सहयोगी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने माघ मेला-2026 के तैयारियो की समीक्षा.सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओ तीर्थयात्रियो कल्पवासियो संत-महात्माओ एवं संस्थाओ को किसी भी प्रकार की असुविधा एवं परेशानी न हो. सभी व्यवस्थाये समय से सुनिश्चित करे-उपमुख्यमंत्री

मेले के दौरान स्वच्छ निर्मल एवं समुचित मात्रा में जल की उपलब्धता बनाये रखने के दिए निर्देश।

मेला क्षेत्र में साफ-सफाई सेनिटेशन के कार्यो एवं जल की स्वच्छता का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश।

माघ मेला क्षेत्र में‘‘वंदे मातरम्’’ के सामूहिक गायन के आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थायें कराये- उपमुख्यमंत्री।

सभी श्रद्धालु व स्नानार्थी मेले में सुरक्षित आवे.सुरक्षित नहावें एवं सुरक्षित जावे.इसके लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से सुनिश्चित करे-उपमुख्यमंत्री


संजय द्विवेदी।प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सर्किट हाउस के सभागार में माघ मेला-2026 के तैयारियो के प्रगति की समीक्षा की तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने माघ मेला अधिकारी से माघ मेला की तैयारियो की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि हमारी सरकार के पूर्व माघ मेले के आयोजन के लिए आवंटित किए जाने वाले बजट में लगभग 200 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इस बार माघ मेले के आयोजन हेतु 90 करोड़ रूपये आवंटित किया गया है इसलिए माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओ तीर्थयात्रियो कल्पवासियो संत-महात्माओ एवं संस्थाओ को किसी भी प्रकार की असुविधा एवं परेशानी नही आने पाये इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जाये।बैठक में माघ मेलाधिकारी ऋषिराज ने उपमुख्यमंत्री जी को माघ मेला-2026 से सम्बंधित प्रमुख गतिविधियो एवं माघ मेले की बसावट हेतु की जा रही तैयारियो की विभागवार प्रगति की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।उपमुख्यमंत्री ने माघ मेला क्षेत्र में जमीन आवंटन एवं सुविधाओ के वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि कल्पवासी पूरे मेले अवधि में मेला क्षेत्र में रहते है तथा शिविरो में रूककर कथा आदि सुनते है इसलिए कल्पवासियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाये और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।उन्होंने पीडब्लूडी के द्वारा पाण्टुन पुल एवं सड़क निर्माण विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए सभी पाण्टुन पुलो एवं सड़कों को समय से बनाये जाने एवं विद्युत विभाग को सभी सेक्टरो में विद्युत आपूर्ति एवं कैम्पों में विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।उपमुख्यमंत्री ने सभी कैम्पों में पानी का कनेक्शन और शौचालयो की व्यवस्था एवं उनकी साफ-सफाई की व्यवस्था का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है।उन्होने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को मेले के दौरान स्वच्छ निर्मल एवं समुचित मात्रा में जल की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने मेला क्षेत्र की साफ-सफाई सेनिटेशन के कार्यों एवं जल की स्वच्छता का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए है।उपमुख्यमंत्री के द्वारा टैफिक व क्राउड मैनेजेमेन्ट की जानकारी लिए जाने पर जिलाधिकारी ने बताया कि नैनी झूंसी फाफामऊ एवं शहरी क्षेत्र में 42 पार्किग स्थलो को चिन्हित कर लिया गया है तथा रेलवे विभाग के साथ समन्वय बैठक कर रेलवे मूवमेन्ट प्लान टैफिक मूवमेन्ट हेतु अर्न्तजनपदीय एवं अर्न्तराज्यीय समन्वय बैठक एवं यातायात विभाग से समन्वय बैठक कर श्रद्धालुओ एवं स्नानार्थिंयो के सुगम आवागमन का प्लान बनाया गया है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि मकर संक्रांति स्नान पर्व 15 जनवरी एवं मौनी अमावस्या स्नान पर्व 18 जनवरी को पड़ रहा है इसलिए भीड़ के लगातार रूकने की सम्भावना है इसके दृष्टिगत टैफिक मैनेजमेन्ट और भीड़ प्रबंधन की अच्छी व्यवस्था की जाये।उन्होने कहा कि कुम्भ- 2019 एवं महाकुम्भ 2025 प्रयागराज में बहुत सी नई सड़के एवं नए पुलो रेलवे ओवरब्रिज एवं ओवरब्रिजों का निर्माण किया गया है इसलिए इनको सम्मिलित करते हुए टैफिक मैनेजमेन्ट की इस प्रकार प्लानिंग की जाये कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को कम से कम पैदल चलना पडे और उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो।उन्होने नैनी झूंसी फाफामऊ एवं शहरी क्षेत्र में बनायी जाने वाली पार्किगो एवं होल्डिंग एरिया में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।बैठक में उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से फाफामऊ सिक्स लेन ब्रिज रिंग रोड़ और गंगा एक्सप्रेस वे सहित अन्य प्रोजेक्टों के प्रगति की जानकारी लेते हुए इनकी धीमी प्रगति पर चिन्ता व्यक्त की और कहा कि इन प्रोजेक्टो के समय से निर्माण नही होने से लोगो को असुविधा हो रही है इसलिए जिन प्रोजेक्टो की प्रगति धीमी है अथवा अटके हुए है ऐसे प्रोजेक्टों को प्रगति सूची में डाले एवं इनकी लगातार मानीटरिंग उनके स्तर से भी कराये जाने के लिए कहा है।उपमुख्यमंत्री ने माघ मेलाधिकारी से माघ मेला क्षेत्र में एक दिन‘‘वंदे मातरम्’’के सामूहिक गायन का आयोजन कराये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाये कराये जाने के लिए कहा है।बैठक के अंत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्य भव्य महाकुम्भ-2025 के बाद माघ मेला 2026 का आयोजन होने जा रहा है इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ एवं स्नानार्थिंयो के मेले में आने की सम्भावना है इसलिए सभी श्रद्धालु व स्नानार्थी सुरक्षित आवे सुरक्षित नहावे एवं सुरक्षित जावे इसके लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से सुनिश्चित किए जाये।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य विधायक फूलपुर दीपक पटेल विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी डॉ0 के0पी0 श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष भाजपा संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला व अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा माघ मेलाधिकारी ऋषिराज अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के पूज्य संत तिरूवल्लुवर की प्रतिमा का किया अनावरण।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास तमिलनाडु के पूज्य संत तिरूवल्लुवर की नवीन प्रतिमा का अनावरण किया।इस अवसर पर उपमुख्यमन्त्री ने कहा कि आज रामलला का भव्य मंदिर अयोध्या में बन चुका है।वहा पर प्राण प्रतिष्ठा और ध्वज पताका कार्यक्रम को सब लोगो ने देखा है।उन्होंने कहा कि वह राम मन्दिर नही राष्ट्रमंदिर है राज्य के स्वाभिमान का प्रतीक है राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।यह एकता का समय है, अब परिवार जाति क्षेत्र के नाम पर नही राष्ट्र भारत माता के नाम पर अपने आपको न्यौछावर करने का समय है। उन्होने सभी से विकसित भारत 2047 के लिए विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश व विकसित प्रयागराज के कार्य को लेकर आगे बढ़ने का आह्वाहन किया।उन्होने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का यह श्रेष्ठ दृश्य है कि तिरूवल्लुवर की प्रतिमा तमिलनाडु में लग सकती है तो उनकी प्रतिमा उत्तर प्रदेश और प्रयागराज में भी लग सकती है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सामूहिक वंदेमातरम् गायन कार्यक्रम में सम्मिलित।
उपमुख्यमंत्री ने शहीदो के परिजनो को अंगवस्त्र मोमेंण्टो देकर किया सम्मानित।

भारत स्काउट गाइड एवं विभिन्न स्कूलो के बच्चो एवं उपस्थित लोगो के द्वारा सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् का किया गया गायन।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कालेज मम्फोर्डगंज में विजय दिवस के अवसर पर आयोजित सामूहिक वंदेमातरम् गायन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने प्रो0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी पद्वमश्री डॉ0 सोमा घोष तथा गुणवन्त सिंह कोठारी के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने शहीदो के परिजनो सन्तोष देवी पत्नी स्व0हवलदार लालमनी यादव राधा देवी पत्नी स्व0सिपाही शिवपूजन द्विवेदी पूजा यादव पत्नी हवलदार स्व0 नन्द लाल यादव एवं इंदिरा देवी पत्नी सिपाही स्व0 राम भारत को अंगवस्त्र मोमेंण्टो देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड एवं विभिन्न स्कूलो के बच्चो एवं उपस्थित लोगो के द्वारा सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् का गायन किया गया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 2047 में जब भारत विकसित राष्ट्र होगा तब इस देश का संचालन बच्चो आपके हाथ में होगा।विकसित भारत का लक्ष्य निर्धारित हो गया है जिसे प्राप्त करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होने कहा कि वन्दे मातरम् का महामंत्र सभी को स्मरण रहना चाहिए।

उन्होने कहा कि वंदे मातरम् कोई साधारण महामंत्र नही है यह आंनद मठ की आत्मा है आजादी की लड़ाई का महामंत्र है भारत की शास्वत चेतना है इस चेतना के आधार पर आज का जो समय है वह हम सबको ध्यान में रहना चाहिए।उन्होने कहा कि वन्दे मातरम् का गान करते हुए हमारे कितने वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो ने फांसी के फंदे को चूम लिया उनकी गिनती भी आज सबको मालूम नहीं है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह वंदे मातरम् का महामंत्र जो आजादी दिला सकता है वह विकसित राष्ट्र बना सकता है।यह वंदे मातरम का महामंत्र भ्रष्टाचार मुक्त भारत बना सकता है।यह वंदे मातरम का गान भारत को विश्वगुरू बना सकता है।वन्दे मातरम् का गान करते जाइए देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ता जायेगा।उन्होने कहा कि आज यहां पर बकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के द्वारा लिखित पूर्ण वन्दे मातरम् का अनावरण किया गया है।उन्होने सभी से इसको पूरा पढ़ने के लिए कहा है।उन्होने कहा कि शक्ति की आराधना भक्ति भावना के साथ करने से एक भारत श्रेष्ठ भारत होने से कोई रोक नहीं सकता है।वन्दे मातरम् के गान से अखण्ड भारत का स्वप्न पूरा होगा। उन्होने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों व पदाधिकारियो का अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को विश्वगुरू बनाने का काम हम सभी लोग मिलकर करेगे और दुनिया की कोई ताकत भारत को विश्व गुरू बनने से रोक नहीं सकती है।कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की जय जयकार पूरी दुनिया में हो रहा है।आज हम विजय दिवस को मना रहे है।


आज का भारत इतना मजबूत है कि वह अपने विरोधियो को मुहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का समय भारत का समय है भारत की आने वाली पीढ़ी का समय है जब आजादी के 100 वर्ष 2047 में पूर्ण होगे तब हम विकसित भारत होगे सामरिक एवं आर्थिक महाशक्ति होगे कोई गरीब नही रहेगा।भारत की नीति विचार संस्कार शिक्षा के बल पर हम आगे बढ़ रहे है और आगे बढ़ने से हमे कोई रोक नहीं सकता।उन्होने कहा कि राष्ट्रीय एकता अखण्डता और सांस्कृतिक गौरव का यह महामंत्र वन्दे मातरम् कालातीत है यह आज भी है यह कल भी था और भविष्य में भी रहेगा। उन्होने कहा कि आप सब आगे बढ़े यह सरकार आपकी है और हमेशा आपके साथ खड़ी है। उन्होने कहा कि सरकार का लक्ष्य है एक भारत श्रेष्ठ भारत। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में सामूहिक वंदे मातरम् का गायन का आयोजन कराया जायेगा एवं वंदे मातरम के रचयिता बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय की प्रतिमा स्थापित करायी जायेगी।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए अत्यन्त ही गौरव का दिन है।उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम सांस्कृतिक गौरव एवं भारतीय अस्मिता के भाव को सुदृढ़ करने हेतु एक प्रेरणादायी पहल है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में गुणवंत सिंह कोठारी अपनी संगीत साधना भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पण तथा देशभक्ति के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखने वाली पद्वमश्री डॉ0 सोमा घोष ने वंदे मातरम् के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रंजना त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के सिंह महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य विधायक फूलपुर दीपक पटेल विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी महानगर अध्यक्ष भाजपा संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा काफी संख्या में स्कूली बच्चे एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
यूपी की सियासत में ओबीसी दाँव.भाजपा ने पंकज चौधरी को सौपी प्रदेश की बागडोर मिला अध्यक्ष का पद

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक नेतृत्व एक बार फिर पिछड़ा वर्ग(ओबीसी)के नेता को सौपते हुए पंकज चौधरी को नया प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया।पार्टी के इस फैसले को आगामी विधान सभा चुनावो से पहले ओबीसी विशेषकर कुर्मी समाज को साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।भाजपा नेतृत्व का मानना है कि इस कदम से समाजवादी पार्टी के पारम्परिक ओबीसी वोट बैक में सेध लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा के पहले कुर्मी समाज से आने वाले प्रदेश अध्यक्ष है।उनके मनोनयन को सपा के'पीडीए' (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) राजनीतिक प्रयोग के जवाब के तौर पर भी देखा जा रहा है। प्रदेश में कुर्मी समाज की आबादी लगभग डेढ़ करोड़ बताई जाती है जो कुल जनसंख्या का सात से आठ प्रतिशत है।यह समाज पूर्वांचल के गोरखपुर देवरिया बलिया आजमगढ़ और वाराणसी सहित कई जिलो में प्रभावी उपस्थिति रखता है।पंकज चौधरी का राजनीतिक सफर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से शुरू हुआ।छात्र जीवन में संघ से जुड़े पंकज ने बाद में भाजपा युवा मोर्चा और संगठन के विभिन्न स्तरों पर काम किया।वह सोनभद्र से विधायक रह चुके है और चन्दौली व महराजगंज से कई बार विधान सभा चुनाव जीत चुके है।संगठनात्मक अनुभव के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग की जिम्मेदारी भी सम्भाल चुके है। भाजपा सूत्रो के अनुसार हाल ही में भोपाल में हुई प्रदेश अध्यक्ष चयन प्रक्रिया के दौरान पंकज चौधरी के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकान्त बाजपेयी और राधा मोहन सिंह ने रखा।पार्टी नेतृत्व का मानना है कि पंकज चौधरी का संघ पृष्ठभूमि और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से निकट सम्बन्ध संगठन को मजबूती देगे।2024 के लोक सभा चुनावो में पूर्वांचल के कुछ कुर्मी बहुल क्षेत्रो में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर पार्टी के भीतर मंथन जारी था।ऐसे में पंकज चौधरी की नियुक्ति से कुर्मी समाज में सन्देश देने की कोशिश की गई है।पार्टी का फोकस किसान योजनाओ डेयरी विकास और ग्रामीण क्षेत्रो में संगठन विस्तार पर रहेगा। भाजपा नेतृत्व को उम्मीद है कि पंकज चौधरी के नेतृत्व में बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय किया जाएगा और ओबीसी वर्ग में पार्टी की स्वीकार्यता बढ़ेगी।साथ ही यह मनोनयन उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातीय संतुलन साधने की भाजपा की रणनीति का बेहद अहम हिस्सा माना जा रहा है।जिससे विपक्षी दलो में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए सजग रहे मतदाता

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गिरिराज चैरिटेबल के अध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह ने क्षेत्र वासियो से प्रदेश में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लोगो से हिस्सा लेने की अपील की उन्होने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मत के हिसाब से मत का प्रयोग स्वतंत्र रूप से करने के लिए प्रधानमंत्री की इस मूवी में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है। देश के प्रधानमंत्री के संकल्प को इस मुहिम के माध्यम से आगे बढ़ाया जा सकता है।तब जाकर विकसित भारत संकल्प का सपना पूर्ण हो सकता है।चैरिटेबल के अध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह ने बताया कि यमुनानगर मेजा क्षेत्र के धरावल तिसेन सुरवादलापुर सामोगरा भवानीपुर बरारी आदि दर्जनो गांव में चौपाल लगाकर एस आई आर फॉर्म भरने के लिए क्षेत्रवासियो को जागृत किया।क्षेत्र वासियों से मतदाता पुनरीक्षण की उपयोगिता और इसमे निहित मताधिकार को लेकर लोगों से विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा कि आप सच्चे मतदाता बनकर ही लोकतंत्र और राष्ट्र को विकसित करने में अहम सहयोग कर सकते है।उन्होंने बताया प्रत्येक बोट का महत्व होता है। प्रेम शंकर सिंह ने कहा कि विदेशी ताकते देश के अंदर आपसी सामंजस और सहीसणुता को को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।कई प्रदेशों में हिन्दू पलायन करता जा रहा है।और यह एक जटिल समस्या होती जा रही है।उन्होंने क्षेत्रवासियो से अपील किया है कि प्रधानमंत्री की इस मुहीम में सभी सहभागिता लेकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जा सकता है।और कुचक्र रचने वाले काम हो तो जवाब दिया जा सकता है।एस आई आर फॉर्म भरकर आप सच्चे मतदाता बनकर प्रधानमंत्री की इस मुहिम में हिस्सेदारी कर देश में अच्छी सरकार और अच्छे नागरिक बनने का परिचय दे सकते है। तब जाकर प्रधानमंत्री के सपनो को साकार किया जा सकता है।
संगठन को मजबूत एवं विस्तार रूप से संचालित करने के लिए शिवसेना की अहम बैठक

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा कठौली के श्याम कली इंटरमीडिएट कॉलेज में शिवसेना प्रभारी शक्ति प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में अहम बैठक की गई। जिसमें संगठन को मजबूत एवं संगठन विस्तार रूप से संचालित करने के लिए बल दिया गया।इस प्रयास को शिवसेना प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी ने शिव सैनिको के इस प्रयास की सराहना की बैठक में विधायक मूलचन्द पाण्डेय विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी बातों को शिव सैनिको के बीच रखा। इस अवसर पर काशी प्रांत संयोजक चन्द्रमा प्रसाद शुक्ल पंडित माधो प्रसाद मिश्र बृजेश मिश्रा संतोष डबल तिवारी हौसला प्रसाद तिवारी अवकाश प्राप्त विद्युत अभियंता ऋषभ शुक्ला गुड्ड विनय श्रीवास्तव दीपक ओम प्रकाश सिंह मूलचन्द पाण्डेय के साथ सैकड़ो की संख्या में शिव सैनिक उक्त बैठक में मौजूद रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एसआईआर अभियान के तहत कार्य कर रहे सुपरवाइजर्स को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन(एएमए) सभागार में एसआईआर अभियान के तहत कार्य कर रहे सुपरवाइजर्स का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन(एएमए) सभागार में आयोजित इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसआईआर अभियान के तहत कराये जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में मतदाता सूची की लॉजिकल डिस्क्रिप्नेन्सी (विसंगति)को दूर करने मतदाताओ की मैपिंग तथा बीएलओ द्वारा चिह्नित एएसडी मतदाता जिन बूथो पर अधिक है अथवा बहुत कम है ऐसे बूथो का पुनःसत्यापन कराये जाने जिससे मतदाता रोल की सभी विसंगतियों को दूर किया जा सके तथा ड्राफ्ट रोल पब्लिकेशन के समय मतदाता सूची की शुचिता को सुनिश्चित किया जा सके के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह अपर उपजिलाधिकारी सदर गणेश कनौजिया सभी ईआरओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माघ मेला 2026 को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत मेला सलाहकार समिति की बैठक
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला 2026 को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत मेला सलाहकार समिति की बैठक मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें पूज्य संत-महात्माओ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियो ने अपने अपने सुझाव दिए।सर्वप्रथम अपर मेला अधिकारी माघमेला दयानंद प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक माघमेला नीरज कुमार पाण्डेय ने प्रशासन एवं पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओ की पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। तत्पश्चात सभी संगठनों के उपस्थित प्रतिनिधियो ने एक एक कर अपनी बात रखी।इस क्रम में सर्वप्रथम तीर्थ पुरोहितो का प्रतिनिधित्व कर रहे रामबाबू ने श्रद्धालुओ को कम से कम पैदल चलना पड़े सभी सेक्टरो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे तथा माघ मेले में मोबाइल कनेक्टिविटी भी सुचारू ढंग से चलती रहे यह सुनिश्चित करने की अपील की।नाविक संघ के प्रतिनिधि पप्पू लाल ने जानकारी देते हुए कहा की कुम्भ की भीड़ को देखते हुए यहाँ के नाविको ने माघ मेले के दृष्टिगत काफी भारी तादाद में नावों की व्यवस्था पहले से ही कर रखी है।अतःबाहर की नावो का रजिस्ट्रेशन करने एवं मोटर बोट चलाने से रोका जाना चाहिए।सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अन्नू गुप्ता ने पुलिस बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियो को अच्छे से प्रशिक्षण देने के पश्चात ही उनकी तैनाती करने का सुझाव दिया जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओ की अधिक से अधिक मदद की जा सके। आचार्य बाड़ा के उपस्थित प्रतिनिधि ने अपनी समस्याओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जहाँ उनकी बसावट की जा रही है वहाँ अभी तक मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नही हो पाई है।इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य सुविधाएं जैसे शौचालयों की संख्या को बढ़ाने की भी अपील की।इसका समर्थन करते हुए कौशलेन्द्र प्रपचार्यजी महाराज ने आचार्य बाड़ा एवं अन्य संस्थाओ की मूलभूत सुविधाएँ बढ़ाने की अपील।खाक चौक के उपस्थित प्रतिनिधि ने प्रशासन से भूमि आवंटन के समय भूमि के साइज के अनुसार एक नया मानक बनाते हुए कितने बड़े प्लॉट में कितने शौचालयो की आवश्यकता है इसका आकलन कर भविष्य में सुविधाएं देने का सुझाव दिया।उन्होने स्पष्ट किया कि समय के साथ साधु संन्यासियो की संख्या बढ़ रही है अतःसंस्थाओ को अधिक भूमि एवं मूलभूत सुविधाओ की आवश्यकता है। श्री लेटे हनुमान जी के महन्त बलबीर गिरिजी महाराज ने मेला क्षेत्र में एक बेहतर साइनेज व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।सांसद उज्ज्वल रमन सिंह के प्रतिनिधि ने सभी पीपा पुलो को श्रद्धालुओ हेतु खोले रखने एवं उसमें सुचारू ढंग से ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने फाफामऊ से शहर आने हेतु बनाए जा रहे दो अतिरिक्त पॉन्टून पुलो को समय के अंतर्गत बनाने श्रद्धालुओ को किसी भी हाल में घाटो के निकट सोने न देने तथा नागवासुकी के सामने बनाई गई कोस्टल रोड पर स्थायी रूप से बिजली की व्यवस्था करने के सुझाव दिए।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने सभी श्रद्धालुओ की सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने तथा अधिक भीड़ की संभावना के दृष्टिगत पहले से ही शहर के कुछ स्कूलो में होल्डिंग एरिया की व्यवस्था रखने का सुझाव दिया। अंत में अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी से माघ मेला के आयोजन को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की।
घूरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:अवैध परिवहन पर शिकंजा. आधा दर्जन डग्गामार बसे सीज
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घूरपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से यात्री परिवहन कर रही करीब आधा दर्जन डग्गामार बसों को पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया।यह कार्रवाई क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतो और यातायात नियमो की खुलेआम अनदेखी को देखते हुए की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना वैध परमिट फिटनेस और आवश्यक दस्तावेजो के ये बसें लंबे समय से सड़को पर फर्राटा भर रही थी।इससे न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा था बल्कि यात्रियो की जान भी जोखिम में पड़ रही थी। घूरपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान इन बसो को पकड़ा और आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हे थाने में खड़ा कराया।पुलिस अधिकारियो ने बताया कि अवैध परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।उन्होंने वाहन चालकों और संचालको से अपील की कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे कर नियमों के दायरे में ही वाहन का संचालन करे।स्थानीय लोगो ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि डग्गामार वाहनो के कारण आए दिन दुर्घटनाओ का खतरा बना रहता था। पुलिस की इस पहल से यातायात व्यवस्था सुधरने और आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।घूरपुर पुलिस की यह कार्रवाई अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।