जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एसआईआर अभियान के तहत कार्य कर रहे सुपरवाइजर्स को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन(एएमए) सभागार में एसआईआर अभियान के तहत कार्य कर रहे सुपरवाइजर्स का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन(एएमए) सभागार में आयोजित इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसआईआर अभियान के तहत कराये जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में मतदाता सूची की लॉजिकल डिस्क्रिप्नेन्सी (विसंगति)को दूर करने मतदाताओ की मैपिंग तथा बीएलओ द्वारा चिह्नित एएसडी मतदाता जिन बूथो पर अधिक है अथवा बहुत कम है ऐसे बूथो का पुनःसत्यापन कराये जाने जिससे मतदाता रोल की सभी विसंगतियों को दूर किया जा सके तथा ड्राफ्ट रोल पब्लिकेशन के समय मतदाता सूची की शुचिता को सुनिश्चित किया जा सके के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह अपर उपजिलाधिकारी सदर गणेश कनौजिया सभी ईआरओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माघ मेला 2026 को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत मेला सलाहकार समिति की बैठक
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला 2026 को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत मेला सलाहकार समिति की बैठक मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें पूज्य संत-महात्माओ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियो ने अपने अपने सुझाव दिए।सर्वप्रथम अपर मेला अधिकारी माघमेला दयानंद प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक माघमेला नीरज कुमार पाण्डेय ने प्रशासन एवं पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओ की पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। तत्पश्चात सभी संगठनों के उपस्थित प्रतिनिधियो ने एक एक कर अपनी बात रखी।इस क्रम में सर्वप्रथम तीर्थ पुरोहितो का प्रतिनिधित्व कर रहे रामबाबू ने श्रद्धालुओ को कम से कम पैदल चलना पड़े सभी सेक्टरो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे तथा माघ मेले में मोबाइल कनेक्टिविटी भी सुचारू ढंग से चलती रहे यह सुनिश्चित करने की अपील की।नाविक संघ के प्रतिनिधि पप्पू लाल ने जानकारी देते हुए कहा की कुम्भ की भीड़ को देखते हुए यहाँ के नाविको ने माघ मेले के दृष्टिगत काफी भारी तादाद में नावों की व्यवस्था पहले से ही कर रखी है।अतःबाहर की नावो का रजिस्ट्रेशन करने एवं मोटर बोट चलाने से रोका जाना चाहिए।सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अन्नू गुप्ता ने पुलिस बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियो को अच्छे से प्रशिक्षण देने के पश्चात ही उनकी तैनाती करने का सुझाव दिया जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओ की अधिक से अधिक मदद की जा सके। आचार्य बाड़ा के उपस्थित प्रतिनिधि ने अपनी समस्याओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जहाँ उनकी बसावट की जा रही है वहाँ अभी तक मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नही हो पाई है।इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य सुविधाएं जैसे शौचालयों की संख्या को बढ़ाने की भी अपील की।इसका समर्थन करते हुए कौशलेन्द्र प्रपचार्यजी महाराज ने आचार्य बाड़ा एवं अन्य संस्थाओ की मूलभूत सुविधाएँ बढ़ाने की अपील।खाक चौक के उपस्थित प्रतिनिधि ने प्रशासन से भूमि आवंटन के समय भूमि के साइज के अनुसार एक नया मानक बनाते हुए कितने बड़े प्लॉट में कितने शौचालयो की आवश्यकता है इसका आकलन कर भविष्य में सुविधाएं देने का सुझाव दिया।उन्होने स्पष्ट किया कि समय के साथ साधु संन्यासियो की संख्या बढ़ रही है अतःसंस्थाओ को अधिक भूमि एवं मूलभूत सुविधाओ की आवश्यकता है। श्री लेटे हनुमान जी के महन्त बलबीर गिरिजी महाराज ने मेला क्षेत्र में एक बेहतर साइनेज व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।सांसद उज्ज्वल रमन सिंह के प्रतिनिधि ने सभी पीपा पुलो को श्रद्धालुओ हेतु खोले रखने एवं उसमें सुचारू ढंग से ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने फाफामऊ से शहर आने हेतु बनाए जा रहे दो अतिरिक्त पॉन्टून पुलो को समय के अंतर्गत बनाने श्रद्धालुओ को किसी भी हाल में घाटो के निकट सोने न देने तथा नागवासुकी के सामने बनाई गई कोस्टल रोड पर स्थायी रूप से बिजली की व्यवस्था करने के सुझाव दिए।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने सभी श्रद्धालुओ की सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने तथा अधिक भीड़ की संभावना के दृष्टिगत पहले से ही शहर के कुछ स्कूलो में होल्डिंग एरिया की व्यवस्था रखने का सुझाव दिया। अंत में अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी से माघ मेला के आयोजन को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की।
घूरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:अवैध परिवहन पर शिकंजा. आधा दर्जन डग्गामार बसे सीज
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घूरपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से यात्री परिवहन कर रही करीब आधा दर्जन डग्गामार बसों को पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया।यह कार्रवाई क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतो और यातायात नियमो की खुलेआम अनदेखी को देखते हुए की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना वैध परमिट फिटनेस और आवश्यक दस्तावेजो के ये बसें लंबे समय से सड़को पर फर्राटा भर रही थी।इससे न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा था बल्कि यात्रियो की जान भी जोखिम में पड़ रही थी। घूरपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान इन बसो को पकड़ा और आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हे थाने में खड़ा कराया।पुलिस अधिकारियो ने बताया कि अवैध परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।उन्होंने वाहन चालकों और संचालको से अपील की कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे कर नियमों के दायरे में ही वाहन का संचालन करे।स्थानीय लोगो ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि डग्गामार वाहनो के कारण आए दिन दुर्घटनाओ का खतरा बना रहता था। पुलिस की इस पहल से यातायात व्यवस्था सुधरने और आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।घूरपुर पुलिस की यह कार्रवाई अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
ऑपरेशन अमानत के तहत खोया हुआ पिट्ठू बैग यात्री को सुरक्षित किया गया सुपुर्द
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे“ऑपरेशन अमानत”के अन्तर्गत एक यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ पिट्ठू बैग सुरक्षित रूप से बरामद कर उसके मालिक को सुपुर्द किया गया। 15 दिसम्बर 2025 को प्रयागराज हेल्पलाइन से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 20434 डाउन जम्मू मेल में फतेहपुर स्टेशन पर एक यात्री का बैग छूट गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल सूबेदारगंज के कांस्टेबल अशोक कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल ट्रेन की जाँच की और ट्रेन के जनरल कोच से एक पिट्ठू बैग बरामद किया। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता यात्री अजय कुमार को बैग मिलने की सूचना दी गई। दिनांक 15 दिसम्बर 2025 को यात्री अजय कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सूबेदारगंज पर उपस्थित हुए जहां उन्होने अपने पिट्ठू बैग की पहचान की।बैग खोलकर जांच करने पर उसमें रखा सामान सही पाया गया।आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के पश्चात बैग यात्री को सुपुर्द कर दिया गया। पिट्ठू बैग एवं उसमें रखे सामान की अनुमानित कीमत लगभग ₹3,000 है।रेलवे सुरक्षा बल यात्रियो से अपील करता है कि किसी भी समस्या या खोए हुए सामान की सूचना तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 पर दे ताकि समय रहते सहायता प्रदान की जा सके।
अनियंत्रित बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत
संजय द्विवेदीप्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा समहन के नेशनल हाईवे 76 के मानस पेट्रोल पम्प के समीप जनपद बक्सर के ग्राम खैरही थाना सरैया के प्रिंस यादव पुत्र रमेश यादव उम्र लगभग 23 वर्ष ने रज्जू भैया यूनिवर्सिटी के लिए निकाला था।मानस पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही बाइक से जबरदस्त टक्कर होने पर बाइक सवार प्रिंस कि हादसे में गम्भीर चोटे आई जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मेजा रोड सुधीर कुमार पाण्डेय व उपनिरीक्षक ललन वर्मा ने जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया। सूचना पर पहुंचे परिवारजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।
उत्तर मध्य रेलवे.मुख्यालय में पेंशन अदालत-2025 का आयोजन
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सभी पेशन धारको के शिकायत के तत्काल निष्पादन किये जाने हेतु उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सहित सभी मण्डलो यूनिटो प्रयागराज में दिनांक 15.12.2025 को पेंशन अदालत-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है।मुख्यालय/उत्तर मध्य रेल प्रयागराज में पेंशन अदालत का आयोजन सहायक कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय की उपस्थिति में किया गया।इस दौरान प्राप्त परिवादो के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई।
एसआरएन अस्पताल प्रयागराज जनहित सुचना
संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज के डायलिसिस यूनिट में रोगियों को सुरक्षित गुणवत्तापूर्ण एवं संक्रमण-मुक्त उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्टेरलाइजेशन मशीनो की गहन सफाई तकनीकी जांच तथा नियमित मेटेनेंस कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

उक्त कार्य के कारण डायलिसिस सेवा 24 घंटे के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगी।डायलिसिस सेवा बंद रहने की अवधि:बुधवार 17 दिसम्बर को प्रातः 8:00 बजे से गुरुवार 18 दिसम्बर को प्रातः 8:00 बजे तकयह निर्णय अस्पताल प्रशासन द्वारा संक्रमण नियंत्रण मानको के सख्त अनुपालन मशीनो की कार्यक्षमता बनाए रखने तथा भविष्य में रोगियो को किसी भी प्रकार की असुविधा या जोखिम से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के पश्चात सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर डायलिसिस सेवा को पुनःपूर्ववत सुरक्षित एवं सुचारु रूप से प्रारम्भ कर दिया जाएगा।अस्पताल प्रशासन इस अस्थायी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा रोगियो एवं उनके परिजनो से सहयोग धैर्य एवं समझदारी की अपेक्षा करता है।
अंडरपास की स्ट्रीट लाइट चोरी होने से छाया अंधेरा
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा सोरांव में अंडरपास सिरसा मार्ग के लिए बनाया गया।इस अंडरपास में समाजसेवी शिवेश द्विवेदी ने डीआरएम प्रयागराज से बात कर अंडर पास में विद्युत व्यवस्था कराई गई थी।जिसमें अंडरपास में तीन ट्यूबलाइट व 6 स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी।12 दिसम्बर की रात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई।और 14 दिसम्बर को भी चोरो द्वारा दो स्ट्रीट लाइट चोरी कर लिया गया।जिससे आम लोगो को पुनःअंडरपास में अंधेरा कायम होता जा रहा है।समाज सेवी शिवेश द्विवेदी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र मेजा रोड पुलिस चौकी को दिया और चोरो के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया।अंडर पास में अधेरे की वजह से पहले चोरी और चीन की भी होती थी।लेकिन जब से अण्डर पास में विद्युतीकरण होने पर चोरो का व्यापार खत्म हो गया था।परन्तु स्ट्रीट लाइट खोले जाने पर पुनःभेज घटनाएं होने की सम्भावना है।जिससे मेजा क्षेत्र वासियो चोरी की घटनाओ को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है।
क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के मण्डल उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुकेश द्विवेदी को दी बधाई
समाज की सेवा ही सर्वोपरी - मुकेश द्विवेदी

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में गौहनिया बांदा रोड़ स्थित क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष परवेज आलम के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी को सर्वसम्मति से मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।टीम के लोगों द्वारा मुकेश द्विवेदी को फुलो की माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया और बधाई दी।टीम के मंडल अध्यक्ष परवेज आलम ने बताया कि मुकेश द्विवेदी समाज में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे है। समाज में उनका योगदान किसी से छिपा नहीं है उनके आचरण और व्यवहारिकता को देखते हुए टीम ने उनको मंडल उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया और हमे आशा ही नहीं बल्कि पुर्ण विश्वास है कि आप संगठन के विचारो को समाज में जन जन पहुंचाने का काम करेगे।मुकेश द्विवेदी ने कहा कि हम आभारी हूं क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के परिवार का जिन्होंने हमें इस लायक समझा।आप सभी लोगो को विश्वास दिलाता हूं कि पुरी इमानदारी और निष्ठा पूर्वक संगठन को आगे बढ़ाने तथा समाज के हर तबके तक संगठन के विचारों को पहुंचाने का काम करुंगा।जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने आगामी 25 दिसम्बर को होने वाले पत्रकार सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए कहा कि क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया इकाई प्रयागराज ने अपने कार्यालय गौहनिया बांदा रोड़ पर पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है जिसमें टीम के साथ साथ पत्रकार बंधुओं का हौसला बढ़ाने का काम किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में राजेश चतुर्वेदी परवेज ब्रहमलोचन पाण्डेय आलम राजकरणन पटेल राशिद हयात नियामत हुसैन घनश्याम निषाद सुहैल अहमद मोहम्मद असफ अकबरअली मोहम्मदसैफी आबिद अली निहालअहमद मोहम्मद वसीम अतुल यादव डॉक्टर मामून अहमद कल्लन राम मांझी आदि उपस्थित रहे
समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष नितेश तिवारी को मेजा प्रशासन द्वारा किया गया नजरबंद।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।आज दिनांक 15 दिसम्बर 2025 को प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रो का महा आन्दोलन होना सुनिश्चित हुआ था।जिस क्रम में मेजा पुलिस ने सुबह से ही मुझे मेरे आवास पर नजरबंद कर रखा है।पुलिस का कहना है की सुरक्षा कारणो से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए/कानूनी कार्रवाई के तहत नजरबंद किया है।हमारा समर्थन प्रतियोगी छात्रों के साथ है।ये राजनीति का नहीं युवाओं के भविष्य का सवाल है।प्रयागराज में होने वाली महापंचायत से सरकार इस कदर घबरा गई की अब वह आम छात्रों की आवाज़ से भी डरने लगी है।जहाँ प्रतियोगी छात्रों को आश्वस्त किया जाना चाहिए था।कि माइग्रेशन की पालिसी लागू होगी वहाँ यह सरकार पुलिसिया दमन पर उतर आई है।मुझे नजरबंद करना संवैधानिक स्वतंत्र अभिव्यक्ति का हनन है।