गोरखपुर व लखनऊ में नशा तस्करी पर करारा प्रहार, करोड़ों की हेरोइन व गांजा बरामद,दो अलग-अलग अभियानों में तीन सक्रिय तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने बड़ी सफलता हासिल की है। एएनटीएफ थाना/यूनिट गोरखपुर और एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए तीन सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हेरोइन और गांजा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थों की कुल अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध तथा पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के निर्देशन में एएनटीएफ थाना/यूनिट गोरखपुर ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया। छेदी यादव पुत्र पलकधारी, निवासी चकरा अव्वल, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर (उम्र करीब 28 वर्ष),अरुण सिंह पुत्र लालजी सिंह, निवासी चरनलाल चौक, दुर्गा बाड़ी रोड, थाना कोतवाली, जनपद गोरखपुर (उम्र करीब 29 वर्ष) है। पुलिस ने इनके कब्जे से 530 ग्राम अवैध हेरोइन, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये, टीवीएस जूपिटर स्कूटी, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 700 रुपये नकद बरामद किए हैं।यह कार्रवाई एकला मंदिर, गोरखपुर-वाराणसी रोड, थाना गीडा क्षेत्र में की गई। इस संबंध में थाना गीडा, जनपद गोरखपुर परएनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे यह हेरोइन जनपद बाराबंकी के टीकरा उसमा जैतपुर क्षेत्र से लाकर अन्य लोगों को बेचने जा रहे थे। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है।वहीं दूसरी कार्रवाई में एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया।अनिकेत मौर्या पुत्र अतुल मौर्या, निवासी जिगना पूरे देव, थाना जगतपुर, जनपद रायबरेली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 49.050 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये, एक चार पहिया वाहन, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 450 रुपये नकद बरामद किए हैं।यह गिरफ्तारी 15 दिसंबर 2025 को ग्राम निगोहा नगराम रोड से मीरखनगर जाने वाली सड़क, थाना निगोहा, लखनऊ दक्षिणी (कमिश्नरेट लखनऊ) क्षेत्र में की गई। इस संबंध में थाना निगोहा परएनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से गांजे की खरीद-फरोख्त में लिप्त था और अधिक मुनाफे के लालच में तस्करी करने लगा। वह गांजे की डिलीवरी देने जा रहा था, तभी एएनटीएफ टीम ने उसे पकड़ लिया।गोरखपुर और लखनऊ में हुई इन दोनों कार्रवाइयों में एएनटीएफ की टीमों के साथ स्थानीय थाना पुलिस का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन गिरफ्तारियों से नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क को झटका लगा है और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k