Beyond the Badge’ पॉडकास्ट के 17वें एपिसोड में DSP दीप्ति शर्मा ने साझा किया प्रेरणादायक सफर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपनी उपलब्धियों, विशिष्टताओं और सराहनीय कार्यों को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनवरी 2025 में शुरू किए गए पॉडकास्ट “Beyond the Badge” के 17वें एपिसोड में अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (DSP)दीप्ति शर्मा ने अपने संघर्ष, खेल उपलब्धियों और पुलिस सेवा से जुड़े अनुभवों को विस्तार से साझा किया।
आईपीएस प्राची सिंह ने खुलकर की बात
इस एपिसोड की मेज़बानी प्राची सिंह, आईपीएस, कमांडेंट 32वीं वाहिनी पीएसी द्वारा की गई। चर्चा के दौरान विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम खिलाड़ी और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुकीं सुश्री दीप्ति शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर के विभिन्न पड़ावों पर खुलकर बातचीत की।
र्ल्ड कप जीत को अपने जीवन के सबसे यादगार बताया
दीप्ति शर्मा ने वर्ष 2014 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू, आयरलैंड के खिलाफ खेली गई 188 रनों की ऐतिहासिक पारी और हालिया आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप जीत को अपने जीवन के सबसे यादगार और प्रेरणादायक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप की यह जीत देश की युवा खिलाड़ियों, विशेषकर बालिकाओं के लिए बेहद प्रेरक है। उन्होंने अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत में परिवार के सहयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए अपने भाई को अपनी प्रारंभिक प्रेरणा का स्रोत बताया।
प्रदेश सरकार की दीप्ति शर्मा ने की सराहना
पॉडकास्ट में दीप्ति शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार की ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन, रोजगार और सुविधाएं उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ भविष्य की सुरक्षा का भरोसा भी देती हैं।
एक खिलाड़ी के रूप में अनुशासन, समर्पण जरूरी
पुलिस सेवा और खेल के बीच संतुलन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ब्लू जर्सी और खाकी वर्दी, दोनों का अपना अलग सम्मान और गरिमा है। एक खिलाड़ी के रूप में अनुशासन, समर्पण और नियमों का पालन जितना जरूरी है, उतना ही आवश्यक एक पुलिस अधिकारी के रूप में भी कर्तव्यनिष्ठा और नियमों का पालन है। उन्होंने विश्वास जताया कि खेल से प्राप्त अनुशासन और फिटनेस पुलिस प्रशिक्षण और सेवा में भी सहायक सिद्ध होंगे।
परिवार के साथ समय बिताना देता है मानसिक सुकून
प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए वक्तव्य—“मैदान में आपकी दादागिरी चलती है”—के संदर्भ में दीप्ति शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह दादागिरी नहीं, बल्कि खेल के प्रति उनका फोकस और समर्पण है, जिससे उनकी छवि सख्त प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि मैदान के बाहर वह सहज, मिलनसार और सरल स्वभाव की हैं तथा व्यस्त खेल और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बावजूद परिवार के साथ समय बिताना उन्हें मानसिक सुकून देता है।
मेहनत, अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी
युवाओं और विशेषकर खेल में करियर बनाने की इच्छुक बालिकाओं को संदेश देते हुए दीप्ति शर्मा ने कहा कि निरंतर मेहनत, अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें, कठिन परिश्रम करते रहें और कभी हिम्मत न हारें, क्योंकि सफलता अवश्य मिलेगी।
विष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की
इसके अतिरिक्त पॉडकास्ट में उन्होंने आगरा में पालन-पोषण, क्रिकेट जगत तक पहुंचने का सफर, प्रशिक्षण के अनुभव, व्यक्तिगत दिनचर्या और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की, जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस के पॉडकास्ट “Beyond the Badge” के माध्यम से देखा और सुना जा सकता है।उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ के तहत अब तक कुल 534 खिलाड़ियों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस में की जा चुकी है।
इससे पूर्व 16 एपिसोड अपलोड किए जा चुके
उत्तर प्रदेश पुलिस के पॉडकास्ट “Beyond the Badge” के माध्यम से इससे पूर्व 16 एपिसोड अपलोड किए जा चुके हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी, बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता-अभिनेत्रियां, सामाजिक क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां, आईपीएस अधिकारी, UPSC टॉपर और पुलिस परिवारों से जुड़े प्रेरणादायक व्यक्तित्व अपने अनुभव और उपलब्धियां साझा कर चुके हैं।
2 hours and 39 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k