हजारीबाग यूथ विंग का शीतकालीन राहत अभियान शुरू, 100 कंबलों का वितरण

हजारीबाग – ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान का शुभारंभ रविवार को वार्ड संख्या 17 स्थित बड़ा बाजार चौक से किया गया। अभियान की विधिवत शुरुआत 100 कंबलों के वितरण के साथ की गई, जिसमें बड़ी संख्या में रिक्शा चालक, बिरहोर समुदाय के लोग एवं अन्य जरूरतमंद शामिल हुए। संस्था की इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की।

शहर में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाली हजारीबाग यूथ विंग द्वारा संचालित यह अभियान आगामी सप्ताहों में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों तक विस्तारित किया जाएगा। यह शीतकालीन राहत अभियान फरवरी माह तक निरंतर रूप से चलाया जाएगा, ताकि ठंड से प्रभावित अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सहायता मिल सके।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन एवं अध्यक्ष करण जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके बाद संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

ज्ञात हो कि वर्ष 2024 में संस्था द्वारा 1200 कंबलों का वितरण किया गया था। इसी लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2025 में इससे अधिक कंबल वितरण करने का संकल्प लिया गया है। संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने अपने संबोधन में कहा कि शीतकाल में गरीब एवं असहाय वर्ग को ठंड से बचाना हम सभी का सामाजिक दायित्व है, जिसे हजारीबाग यूथ विंग निरंतर निभा रही है। यह अभियान केवल कंबल वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि मानवता और सेवा की भावना को मजबूत करने का प्रयास है।

वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग का उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। शीतकालीन राहत अभियान के माध्यम से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंदों को ठंड से राहत देने का प्रयास किया जा रहा है, जो फरवरी माह तक नियमित रूप से चलता रहेगा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। हजारीबाग यूथ विंग ने समाजसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई जरूरतमंद हो, तो इसकी सूचना संस्था तक अवश्य दें, ताकि समय पर उन्हें कंबल उपलब्ध कराया जा सके।

मौके पर संस्था के अभिभावक स्वरूप सुरेंद्र खंडेलवाल, संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, मार्गदर्शक जय प्रकाश खण्डेलवाल, संजय कुमार, विकास केशरी, डॉक्टर बी वेंकटेश, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, प्रमोद खण्डेलवाल, विवेक तिवारी, सनी देव, सत्यनारायण सिंह, प्रज्ञा कुमारी, प्रवेक जैन, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, कैनरा बैंक के मैनेजर विकास झा, विनय पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बरही में नशा मुक्ति अभियान: विशाल रैली के साथ जन-जागरूकता, नशे के विरुद्ध दिलाई गई शपथ

बरही (हजारीबाग)। आज दिनांक 14.12.2025 को पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के निर्देशानुसार बरही थानांतर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक, बरही थाना क्षेत्र के सभी 20 पंचायतों के मुखिया एवं सरपंच, पंचायत स्तर के अन्य गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, महिला मंडल की महिलाएं तथा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

नशा मुक्ति अभियान के क्रम में एक विशाल जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली बरही थाना परिसर से प्रारंभ होकर बरही चौक, हजारीबाग रोड, गया रोड और पटना रोड होते हुए पुनः बरही चौक पर संपन्न हुई। रैली के दौरान सभी पंचायतों के गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने नशा मुक्ति के महत्व पर अपने-अपने विचार रखे।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया और एक-दूसरे को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में नशे के विरुद्ध सामूहिक शपथ दिलाई गई, जिससे क्षेत्र में नशा मुक्ति को लेकर सकारात्मक संदेश गया।

कोर्रा थाना क्षेत्र में NDPS का बड़ा खुलासा, अफीम व डोडा के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग। अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोर्रा थाना क्षेत्र से अफीम और डोडा की खरीद–बिक्री में संलिप्त 02 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को 13-12-2025 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि केन्हारी पहाड़ के समीप कुछ तस्कर अफीम एवं डोडा का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट कार को रोका गया। पुलिस को देखते ही कार सवार भागने लगे, लेकिन टीम ने पीछा कर वाहन को ओवरटेक करते हुए कार समेत उसमें सवार व्यक्तियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से अफीम और डोडा बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम ईशु कुमार सिंह उर्फ नन्हे और विजय कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि वे खूंटी जिला के तमाड़ रायडीह से अफीम और डोडा लेकर बरही की ओर जा रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में ईशु कुमार सिंह उर्फ नन्हे, पिता स्वर्गीय सुधांशु सिंह, साकिन पटना रोड उजैना, थाना बरही तथा विजय कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू, पिता स्वर्गीय सुखदेव साव, साकिन रस्सोइया धमना, थाना बरही शामिल हैं, जो दोनों हजारीबाग जिले के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से 1.980 किलोग्राम अफीम, 20 किलोग्राम डोडा, ₹5500 नगद, 01 स्विफ्ट कार एवं 03 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

इस छापामारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर हजारीबाग, पुलिस निरीक्षक, कोर्रा एवं मुफ्फसिल थाना के प्रभारी सहित पुलिस बल और सशस्त्र जवान शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

बेलतु के ग्रामीणों ने बी,सी नॉर्थ ब्लॉक में अन्वेषणत्मक ड्रिलिंग कार्य करने का किया विरोध

केरेडारी: बी,सी नॉर्थ ब्लॉक में अन्वेषणत्मक ड्रिलिंग किए जाने से सम्बंधित 15 दिसंबर दिन सोमवार को बी,सी नॉर्थ ब्लॉक से जुड़े जनप्रतिनिधियों को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा समीक्षात्मक बैठक हजारीबाग सभागार में बैठक बुलाई गई है। उपरोक्त बैठक के विरोध में बेलतू जनप्रतिनिधी व ग्रामीणों की बैठक रविवार को केरेडारी के बेलतु बाजार टांड़ में बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता व संचालन भीखन साव द्वारा किया गया।बैठक में सैकड़ों लोग शामिल हुए,सभी ग्रामीणों ने हजारीबाग सभागार में होने वाले सोमवार को बैठक में विरोध करते हुए नही जाने का निर्णय लिया,वहीं बैठक में ग्रामीणों द्वारा एक स्वर में कहा कि बी,सी नॉर्थ कोल ब्लॉक कंपनी का जमीन हमसभी एक छटाक नहीं देंगे,आगे गांव के ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति का बैठक में ना जाने देने का आग्रह किया है।इस मौके पर जिला परिसद प्रतिनिधि निरंजन साव ,हैवई पंचायत समिति साजन पासवान बेलतू मुखिया जितनी देवी वार्ड सदस्या रिंकी कुमारी,प्रदीप राम, संजय कुमार के अलावा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

ऑल इंडिया इंटर-ज़ोनल कराटे चैंपियनशिप 2025 के पदक विजेताओं से विधायक प्रदीप प्रसाद ने की मुलाकात

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को अपने कार्यालय में ऑल इंडिया इंटर-ज़ोनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम गौरवान्वित करने वाले टीम द कोबरा कराटे एकेडमी के सम्मानित खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें ससम्मान प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर स्वर्ण पदक विजेता शिवा यादव, कांस्य पदक विजेता मन्दाकिनी यादव, प्रांजल कुमार, शिवा कुमारी एवं प्रमोद यादव से मुलाकात कर उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी गई। वहीं सीनियर पुरुष टीम काता में रजत पदक प्राप्त करने वाले चंद्र प्रकाश उपाध्याय, प्रमोद यादव एवं मनीष कुमार, साथ ही संध्या कुमारी एवं अंजलि कुमारी (रजत पदक) को भी सम्मानित किया गया।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के बल पर झारखंड के लिए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह उपलब्धि राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में उनका निरंतर प्रयास रहेगा कि राज्य के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु बेहतर प्रशिक्षण, आवश्यक संसाधन और हरसंभव सहयोग उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड और देश का नाम रोशन कर सकें।

माया मातृ छाया पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाया दम

हजारीबाग - पूर्णहाडीह, सलगांवा स्थित माया मातृ छाया पब्लिक स्कूल में शनिवार को वर्ष 2025 की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस उत्साहपूर्ण आयोजन में स्कूल के जूनियर क्लास के नन्हें-मुन्नों से लेकर सीनियर विंग के विद्यार्थियों तक ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पारंपरिक और मनोरंजक खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिस्पर्धा की। इनमें फ्रॉग रेस, स्पून रेस, थ्री लेग रेस, म्यूजिकल चेयर, बोतल पास जैसे रोमांचक खेलों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।

अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सीनियर विंग से निरंजन कुमार, राधा कुमारी, और स्वीटी कुमारी ने पुरस्कार अपने नाम किए। वहीं जूनियर विंग में वेदांत कुमार, मयंक कुमार, और नंदनी कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीती।

उक्त वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद शमनीष जायसवाल के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो नेता आशेष कुमार सिन्हा और हजारीबाग यूथ विंग के सचिव रितेश खंडेलवाल शामिल हुए।अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर अंजू सिन्हा, डायरेक्टर आशीष सिन्हा और प्राचार्य सुप्रिया सहाय ने स्कूल शिक्षिका साक्षी कुमारी, ज्योति कुमारी, एकता भारद्वाज, और सोनी कुमारी के साथ संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका सम्मान किया।

मुख्य अतिथि के रूप में स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों से उनके ही अंदाज़ में सहजता से संवाद किया। उन्होंने कई प्रेरणादायक लघु उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को जीवन में खेल और पढ़ाई के महत्व को बारीकी से समझाया। रंजन चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राम्य क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाना एक बेहद पुनीत कार्य है। अज्ञानता रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर समाज को सिर्फ शिक्षा का अलख जगाकर ही लाया जा सकता है और इस दिशा में माया मातृ छाया पब्लिक स्कूल का प्रयास भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए स्कूल प्रबंधन से जुड़े सभी लोगों की खूब सराहना की। स्कूल प्रबंधन ने अंत में सभी अभिभावकों, शिक्षकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और अगले वर्ष और भी बड़े आयोजन का संकल्प लिया।

टाटीझरिया में अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया! एक गिरफ्तार

हजारीबाग। उपायुक्त, हजारीबाग के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, संचय, बिक्री, और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के मार्गदर्शन में की गई छापेमारी मेंकरीब 1800 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

उत्पाद विभाग को टाटीझरिया थाना अंतर्गत ग्राम डहरभंगा में अवैध शराब के बड़े जखीरे की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर कल रात्रि लगभग 8 बजे, उत्पाद कर्मियों और सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवानों की टीम ने संयुक्त छापेमारी की।200 कार्टन 'इम्पीरियल ब्लू' जब्त

छापामारी दल ने ग्राम डहरभंगा निवासी श्यामलाल साव के एक पुराने घर में तलाशी ली। तलाशी के दौरान, घर से भारी मात्रा में करीब 200 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। यह शराब Imperial Blue Whisky ब्रांड की है, जिस पर स्पष्ट रूप से "For sale in MP only" (केवल मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु) अंकित है।

बरामद की गई अवैध विदेशी शराब की कुल मात्रा लगभग 1800 लीटर है।

अभियुक्त पर मामला दर्ज

इस अवैध कारोबार में संलिप्त मुख्य अभियुक्त सुनील साव के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं के तहत अभियोग (केस) दर्ज किया जा रहा है। उत्पाद विभाग ने शराब के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है।

छापामारी दल का नेतृत्व अवर निरीक्षक उत्पाद कृष्णा प्रजापति ने अन्य उत्पाद कर्मियों और सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के सहयोग से किया। उत्पाद टीम ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

हजारीबाग में राष्ट्रीय विजेता कराटे खिलाड़ियों का सम्मान, बेल्ट टेस्ट का भी हुआ आयोजन

हजारीबाग के ज़बरा रोड स्थित द कोबरा कराटे अकादमी में 13/12/25 को राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के साथ-साथ बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले कोबरा कराटे अकादमी द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित बेल्ट टेस्ट में कुल 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं ऑल इंडिया इंटरजोनल कराटे चैंपियनशिप में कोबरा कराटे अकादमी के 11 खिलाड़ियों ने सहभागिता की, जिसमें शिवा यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर अकादमी का नाम रोशन किया। चंद्र प्रकाश उपाध्याय, प्रमोद यादव, मनीष राज, संध्या कुमारी और अंजली कुमारी ने रजत पदक प्राप्त किया, जबकि मंदाकीनी यादव, शिवा कुमारी और प्रांजल कुमार ने कांस्य पदक जीता।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी करण जायसवाल रहे। वहीं अतिथि सह परीक्षक के रूप में एसकेएफआई के टेक्निकल डायरेक्टर क्योशी नरेंद्र सिन्हा, सिहान शशि पांडे, संरक्षक डॉ रबिन्द्र कुमार मिश्रा और सेन्सेई संजय सोनकर उपस्थित रहे।

यह संपूर्ण कार्यक्रम अकादमी के संस्थापक सेम्पाई चंद्र प्रकाश उपाध्याय एवं को-फाउंडर सेम्पाई अभिषेक हरि शंकर उपाध्याय के नेतृत्व में संपन्न हुआ। चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया।

बेल्ट टेस्ट में सभी खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मन्दाकिनी यादव का रहा, वहीं अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में वैष्णवी सिन्हा, अर्णव कुमार, मनीष राज, प्रांजल कुमार, संतोष दास, शिवा कुमारी, दीवीका गुप्ता, संध्या कुमारी |

कारण जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों कों सम्बोधित करते हुए कहा की वे खेल प्रति शुरू से हज़ारीबाग़ और राज्य में जागरूक है और योगदान देते आ रहे है साथ ही उन्होंने कराटे में खिलाड़ियों की प्रतिभाग कों देख करके सदैव उनका सहयोग करने और यहाँ से खिलाडी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कैसे पदक जीते उसके लिए सहयोग बनाये रखने का वचन दिया |

मौके पर प्रमोद यादव, संजय कुमार, छाया कुमारी, रीना यादव, संतोष गुप्ता, स्वेता गुप्ता, प्रियंका कुमारी, रिया राज, सुबी कुमारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे |

हजारीबाग के विभिन्न होटलों में फायर मॉक ड्रिल एवं फायर ऑडिट का आयोजन

हजारीबाग जिले में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं आपदा से निपटने की तैयारी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज हजारीबाग शहर के सिंदूर क्षेत्र में स्थित होटल, रेस्ट्रो बार एंड रेस्टोरेंट, मनोकामना होटल, वृंदावन होटल एंड मैरेज हॉल तथा अतिथि होटल में फायर मॉक ड्रिल एवं फायर ऑडिट का आयोजन किया गया।

इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा होटलों में उपलब्ध फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की गई तथा आग लगने की स्थिति में त्वरित एवं सुरक्षित निकासी, फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग, अलार्म सिस्टम एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं की व्यवहारिक जानकारी दी गई। मॉक ड्रिल के माध्यम से होटल कर्मियों एवं प्रबंधन को आपात स्थिति में समन्वय के साथ कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया।

फायर ऑडिट के क्रम में अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधारात्मक सुझाव भी दिए गए। अधिकारियों ने होटल प्रबंधन को निर्देशित किया कि सभी अग्नि सुरक्षा उपकरणों को सदैव क्रियाशील अवस्था में रखें तथा समय-समय पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करें, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में जान-माल की क्षति को न्यूनतम किया जा सके।

जिला प्रशासन द्वारा भविष्य में भी ऐसे जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने की बात कही गई, जिससे सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।

हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 'डिस्चार्ज शुल्क' के नाम पर अवैध वसूली, सांसद मीडिया प्रतिनिधि ने सुप्रिटेंडेंट से की शिकायत

हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रबंधकीय लापरवाही चरम पर है। अस्पताल के अधिकांश वार्डों में मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने पर उनसे मनमाने ढंग से 100 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है, जिससे गरीब और सामान्य मरीज़ों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस अवैध वसूली का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह प्रक्रिया इतनी खुली है कि बीती रात दारू (हजारीबाग) प्रखंड क्षेत्र के एक पत्रकार के पिता को डिस्चार्ज किए जाने पर उनकी पत्नी से 'फोन पे' के माध्यम से भी 100 रुपये की वसूली की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक-दो वार्डों को छोड़कर इस अस्पताल के लगभग सभी वार्डों में यह अवैध कृत्य धड़ल्ले से चल रहा है।

इतना ही नहीं अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज़ों के लिए निर्धारित आईपीडी स्लिप का शुल्क भी मनमानी का शिकार है। नियमानुसार इस स्लिप का शुल्क 15 रुपये निर्धारित है, लेकिन कथित तौर पर मरीज़ों से 20 रुपये लिए जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर सरकारी नियमों का उल्लंघन है।

इस मामले में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने इसे गंभीरता से लिया है। सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. राजकिशोर को पूरे मामले की जानकारी दी। सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने उनसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रही अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाने, 

 इस पूरे कृत्य की गहन जांच कराने और जांच में संलिप्त पाए जाने वाले सभी दोषी कर्मियों पर कठोर और नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।

सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी के शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया है और यथोचित कार्रवाई का उन्हें भरोसा भी दिलाया है ।