कोर्रा थाना क्षेत्र में NDPS का बड़ा खुलासा, अफीम व डोडा के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग। अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोर्रा थाना क्षेत्र से अफीम और डोडा की खरीद–बिक्री में संलिप्त 02 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को 13-12-2025 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि केन्हारी पहाड़ के समीप कुछ तस्कर अफीम एवं डोडा का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट कार को रोका गया। पुलिस को देखते ही कार सवार भागने लगे, लेकिन टीम ने पीछा कर वाहन को ओवरटेक करते हुए कार समेत उसमें सवार व्यक्तियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से अफीम और डोडा बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम ईशु कुमार सिंह उर्फ नन्हे और विजय कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि वे खूंटी जिला के तमाड़ रायडीह से अफीम और डोडा लेकर बरही की ओर जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में ईशु कुमार सिंह उर्फ नन्हे, पिता स्वर्गीय सुधांशु सिंह, साकिन पटना रोड उजैना, थाना बरही तथा विजय कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू, पिता स्वर्गीय सुखदेव साव, साकिन रस्सोइया धमना, थाना बरही शामिल हैं, जो दोनों हजारीबाग जिले के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से 1.980 किलोग्राम अफीम, 20 किलोग्राम डोडा, ₹5500 नगद, 01 स्विफ्ट कार एवं 03 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
इस छापामारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर हजारीबाग, पुलिस निरीक्षक, कोर्रा एवं मुफ्फसिल थाना के प्रभारी सहित पुलिस बल और सशस्त्र जवान शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हजारीबाग। अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोर्रा थाना क्षेत्र से अफीम और डोडा की खरीद–बिक्री में संलिप्त 02 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को 13-12-2025 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि केन्हारी पहाड़ के समीप कुछ तस्कर अफीम एवं डोडा का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
केरेडारी: बी,सी नॉर्थ ब्लॉक में अन्वेषणत्मक ड्रिलिंग किए जाने से सम्बंधित 15 दिसंबर दिन सोमवार को बी,सी नॉर्थ ब्लॉक से जुड़े जनप्रतिनिधियों को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा समीक्षात्मक बैठक हजारीबाग सभागार में बैठक बुलाई गई है। उपरोक्त बैठक के विरोध में बेलतू जनप्रतिनिधी व ग्रामीणों की बैठक रविवार को केरेडारी के बेलतु बाजार टांड़ में बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता व संचालन भीखन साव द्वारा किया गया।बैठक में सैकड़ों लोग शामिल हुए,सभी ग्रामीणों ने हजारीबाग सभागार में होने वाले सोमवार को बैठक में विरोध करते हुए नही जाने का निर्णय लिया,वहीं बैठक में ग्रामीणों द्वारा एक स्वर में कहा कि बी,सी नॉर्थ कोल ब्लॉक कंपनी का जमीन हमसभी एक छटाक नहीं देंगे,आगे गांव के ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति का बैठक में ना जाने देने का आग्रह किया है।इस मौके पर जिला परिसद प्रतिनिधि निरंजन साव ,हैवई पंचायत समिति साजन पासवान बेलतू मुखिया जितनी देवी वार्ड सदस्या रिंकी कुमारी,प्रदीप राम, संजय कुमार के अलावा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को अपने कार्यालय में ऑल इंडिया इंटर-ज़ोनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम गौरवान्वित करने वाले टीम द कोबरा कराटे एकेडमी के सम्मानित खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें ससम्मान प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
हजारीबाग - पूर्णहाडीह, सलगांवा स्थित माया मातृ छाया पब्लिक स्कूल में शनिवार को वर्ष 2025 की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस उत्साहपूर्ण आयोजन में स्कूल के जूनियर क्लास के नन्हें-मुन्नों से लेकर सीनियर विंग के विद्यार्थियों तक ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
हजारीबाग। उपायुक्त, हजारीबाग के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, संचय, बिक्री, और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के मार्गदर्शन में की गई छापेमारी मेंकरीब 1800 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है।
हजारीबाग के ज़बरा रोड स्थित द कोबरा कराटे अकादमी में 13/12/25 को राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के साथ-साथ बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले कोबरा कराटे अकादमी द्वारा आयोजित किया गया।
हजारीबाग जिले में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं आपदा से निपटने की तैयारी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज हजारीबाग शहर के सिंदूर क्षेत्र में स्थित होटल, रेस्ट्रो बार एंड रेस्टोरेंट, मनोकामना होटल, वृंदावन होटल एंड मैरेज हॉल तथा अतिथि होटल में फायर मॉक ड्रिल एवं फायर ऑडिट का आयोजन किया गया।
हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रबंधकीय लापरवाही चरम पर है। अस्पताल के अधिकांश वार्डों में मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने पर उनसे मनमाने ढंग से 100 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है, जिससे गरीब और सामान्य मरीज़ों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हजारीबाग – दिनांक 12.12.2025 को आयोजित अपराध गोष्ठी में हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन (IPS) ने जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिस टीम को कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k