माघ मेला पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन के सहयोग हेतु जिला अपराध निरोधक समिति की बैठक सम्पन्न।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।आर्य समाज मंदिर चौक प्रयागराज में विश्व प्रसिद्ध माघ मेला 2026 को संगम तट पर सकुशल एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला अपराध निरोधक समिति की एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई।बैठक का आयोजन प्रदेश चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव एवं सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया।बैठक की अध्यक्षता आर्य समाज मंदिर चौक के मंत्री पी. एन. मिश्रा ने की।बैठक में माघ मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय द्वारा प्राप्त आदेश के क्रम में पर्व के एक दिन पूर्व एवं एक दिन पश्चात स्वयंसेवकों की भूमिका दायित्व एवं सहयोग के विषय में विस्तृत एवं विधिवत चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए सचिव संतोष कुमार ने सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अपील की कि पुलिस प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुरूप पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी माघ मेला पर्व को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करे।उपस्थित सभी सदस्यो ने एक स्वर में इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।इसी क्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष निष्क्रिय सदस्यो और पदाधिकारी का कदापि मेला पास ना निर्गत ना हो इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है या ऐसे सदस्यों का के कागजात आप लोग कतई न जमा करे।इसी क्रम में जिला प्रतापगढ़ के सचिव सुजीत कुमार ने अपने जिले के सदस्यो की सूची एवं उनके द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व वर्षो की तरह इस वर्ष भी उनकी टीम प्रयागराज जनपद के साथ मिलकर माघ मेला पर्वो के दौरान पूर्ण निष्ठा से सेवा कार्य करेगी।बैठक में प्रमुख रूप से लक्ष्मीकांत मिश्रा(उपाध्यक्ष, जिला बार प्रयागराज)अजीत कुमार सिन्हा,शोएब आलम, आर.ए.फारुकी, संजय उपाध्याय,अर्जुन सिंह, रामबाबू सिंह,शकील अहमद खान,मनीष विश्वकर्मा,सुधीर कुमार प्रजापति,अनुपम विश्वकर्मा,आर. सी.भद्रा,सरवन कुमार गौड़,अभिषेक वर्मा, फैजान उद्दीन अंसारी शाहिद अहमद खान,अखिलेश चंद्र जैन,मनोज कुमार सिंह प्रेमचंद स्वर्णकार,राम सजीवन के.सी. ओझा,ममता मिश्रा रेनू सक्सेना सुधा गौड़ राकेश शर्मा विष्णु जायसवाल निशिकांत श्रीवास्तव इंजीनियर रमाकांत गुप्ता अरुण कुमार पांडे,राजकुमार वर्मा मोहम्मद अनीस,मोहम्मद इमरान सहित अनेक सदस्य एवं पदाधिकारी अपनी-अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे और माघ मेला पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का कुशल संचालन संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्रा द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन आर्य समाज मंत्री पी.एन.मिश्रा ने प्रस्तुत किया।बैठक के अन्त में सोमेश्वर प्रसाद शर्मा गणेश मोहन श्रीवास्तव एवं कृष्णानन्द यादव (एडवोकेट)के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित की गई जिसमें उपस्थित सभी सदस्यो एवं पदाधिकारियो ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओ की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k