देवताओ के राजा प्रयागराज है -अश्विनी चौबे

न्याय शिक्षा और मानव जीवन का उद्धार करने वाली मां गंगा का संगम है-पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्वनी चौबे

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कहा कि प्रयागराज में योगी सरकार के कुशल नेतृत्व में माघ मेला 2026 में गांव-गांव से लोग मां गंगा का स्नान और आशीर्वाद लेने आएंगे।योगी सरकार ने पौराणिक संस्कृति को जागृत कर एक सुन्दर प्रयागराज का स्वरूप दिया है। इस कारण से भी देश के विभिन्न राज्यों से लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है।भाजपा नेता अश्वनी चौबे ने जातिवाद को आतंकवाद से भी खतरनाक बताया।उनका कहना था कि जातिवाद के बंधन को तोड़ना ही सनातन धर्म है।

हर भारत वासियों ने 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया है।उन्होने कहा कि धरती पर सिर्फ राम ही भगवान हैं। हिंदू राष्ट्र पर उन्होंने कहा कि भविष्य में हर व्यक्ति इसे स्वीकार करेगा क्योंकि हमारा राष्ट्र सनातन है।देवताओ के राजा प्रयागराज है,इस पावन भूमि में न्याय शिक्षा और मानव जीवन का उद्धार करने वाली मां गंगा का संगम है।इस प्रयागराज की पावन धरती पर आकर मैं भी धन्य हुआ।वन्दे भारत ट्रेन से पधारे प्रयागराज स्टेशन पर भाजपाइयो और समर्थको ने भव्य स्वागत किया।

तत्पश्चात चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में प्रमुख लोगो से मिले और मेजा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने निकल लिए।इस मौके पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से शरद अग्निहोत्री इफ्को फूलपुर भाजपा नेता श्रीराम द्विवेदी अरविंद मिश्रा दिनेश तिवारी आनन्द चौबे आदि लोग रहें।

प्रयागराज मण्डल में रिकॉर्ड समय में BCM कार्य पूर्ण संरक्षा एवं ट्रैक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(प्रथम)अरुण कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज मंडल के मुख्य मार्ग पर प्रयागराज– पंडित दीनदयाल उपाध्याय खण्ड की डाउन मेन लाइन में ट्रैक अनुरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई। करछना–भीरपुर खण्ड में निर्धारित ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान मात्र 6 घन्टे 40 मिनट (प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 15:40 बजे तक) की अवधि में दो बैलास्ट क्लीनिंग मशीनो (BCM) के माध्यम से व्यापक बैलास्ट क्लीनिंग कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

इस अवधि में BCM मशीन संख्या 56777 द्वारा किमी संख्या 803/04–02 से 804/12–10 के मध्य 1255 मीटर तथा BCM मशीन संख्या 56769 द्वारा किमी संख्या 805/16–14 से 804/12– 10 के मध्य 1166 मीटर ट्रैक पर कार्य किया गया।इस प्रकार कुल 2421 मीटर ट्रैक पर BCM कार्य एक ही ट्रैफिक ब्लॉक में पूर्ण किया गया जो उत्कृष्ट योजना सुदृढ़ समन्वय एवं उच्च कार्यकुशलता का प्रमाण है।बैलास्ट क्लीनिंग मशीनो के उपयोग से ट्रैक में समय के साथ जमी धूल मिट्टी एवं अन्य अवांछित मलबे को हटाकर जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया जिससे ट्रैक की स्थिरता एवं मजबूती सुनिश्चित हुई।

स्वच्छ गिट्टी के कारण ट्रैक को आवश्यक लोच एवं सहारा प्राप्त हुआ जिससे स्लीपरों एवं पटरियो पर पड़ने वाला अतिरिक्त तनाव कम हुआ और ट्रैक की सुरक्षा एवं विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।आधुनिक BCM मशीनो के माध्यम से किया गया यह कार्य पारंपरिक अनुरक्षण विधियो की तुलना में अधिक गुणवत्तापूर्ण सटीक एवं टिकाऊ है जिससे ट्रैक की ज्यामिति बेहतर बनी रहती है। सुदृढ़ ट्रैक संरचना के परिणामस्वरूप रेलगाड़ियो की गति एवं एक्सल लोड क्षमता में भी वृद्धि होती है जो भारतीय रेलवे की समग्र परिचालन दक्षता को सशक्त बनाती है।मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल ने इस सराहनीय उपलब्धि के लिए इंजीनियरिंग विभाग परिचालन विभाग सिग्नलिंग विभाग टीआरडी विभाग मशीन ऑपरेटरो एवं संबंधित सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षित गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ट्रैक अनुरक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह उपलब्धि प्रयागराज मंडल की संरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता तकनीकी दक्षता एवं प्रभावी टीमवर्क का सशक्त उदाहरण है।

माघ मेला-2026 प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए भारतीय रेल एक अनूठा उपहार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओ के लिए भारतीय रेल एक अनूठा उपहार लेकर आ रहा है।प्रयागराज जंक्शन सूबेदारगंज शिवकुटी नैनी प्रयाग फाफामऊ सहित कई प्रमुख स्टेशनो पर विशेष स्टाल सजेंगे जहां संगम नगरी की आत्मा को समेटे कलाकृतियां मिलेगी।नियत मूल्य पर खरीद सकेगे श्रद्धालु माघ मेला 2026 रेलवे स्टेशनो के प्लेटफार्माों पर पवित्र कलश मां गंगा की मनमोहक प्रतिमा महर्षि भारद्वाज की ध्यानमग्न मूर्ति श्रीराम दरबार का दिव्य स्वरूप नागवासुकि मंदिर की भव्य अनुकृति नैनी ब्रिज का लघु माडल श्रृंगवेरपुर धाम व प्रतिष्ठानपुरी की झलक प्राचीन वटवृक्ष की छायादार प्रतिकृति और संगम का पावन भाव लिए सुंदर स्मृति-चिह्न आदि उपलब्ध हो सकेगा।ये सभी वस्तुएं नियत मूल्य पर मिलेंगी कोई अतिरिक्त शुल्क नही श्रद्धालुओ को देना पड़ेगा।

रेलवे की पहली बार व्यवस्था माघ मेला 2026 यह पहली बार हो रहा है जब रेलवे मेले के माध्यम से पूरे देश में त्रिवेणी संगम का संदेश उसकी आध्यात्मिक ऊर्जा और प्रयागराज की गौरवगाथा घर-घर पहुंचाएगा। यात्री इन्हे खरीदकर अपने साथ संगम की पवित्र स्मृति अक्षयवट की छांव और गंगा-यमुना-सरस्वती के मिलन का आशीर्वाद ले जा सकेंगे।रेलवे संगम सिर्फ स्थान नही एक भाव है जो अब हर दिल तक पहुंचेगा यही सन्देश दे रहा है।

किन-किन स्टेशनो पर मिलेगी सुविधा माघ मेला 2026मण्डल पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि माघ मेला में करोड़ो तीर्थयात्री एवं श्रद्धालु स्नान एवं अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर आते हैं। ऐसे में उनके लिए कैटरिंग स्टाल्स, मल्टी पर्पज स्टाल्स एवं रिफ्रेशमेंट रूम की सुविधा को विस्तारित किया जा रहा है और इनकी गुणवत्ता में भी सुधार किया जा रहा है।यहां उन्हें क्षेत्रीय महत्व की कलाकृतियो को खरीदने का मौका होगा। प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज छिवकी नैनी रेलवे स्टेशन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन आदि पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सुदामा चरित्र एवं परिछित विवाह के साथ हुआ कथा का भव्य समापन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा गोसौरा कला के चंपारन स्टेट में स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में विगत 7 दिनो से चल रही भागवत कथा अन्तिम दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एवं एस के पांडेय पूर्व जिलाधिकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेशधार त्रिपाठी सुबोध सिंह सीएमओ प्रयागराज जयशंकर मिश्रा हर्षित पाण्डेय मुकेश शुक्ला आदि लोगों ने भागवत कथा में उपस्थिति दर्ज कराकर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि इस प्रकार की कथा सुनने का सौभाग्य बड़े ही सौभाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है।उन्होंने कथा के आयोजक सुशील मिश्रा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की इस कार्य को करने के लिए जिस साहस का परिचय सुशील मिश्रा द्वारा दिखाया गया है।

प्रयागराज में काव्यांगन हिन्दी का राष्ट्रीय अधिवेशन व ग्रन्थ विमोचन समारोह शुरु

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।काव्यांगन हिन्दी की राष्ट्रीय संस्था के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं ग्रन्थ विमोचन कार्यक्रम का शुभारम्भ 13 दिसम्बर 2025 को राज्य शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में हुआ।उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विक्रम सिंह सीनियर जेल सुपरिटेन्डेन्ट नैनी जेल रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार महेन्द्र राय ने की।मुख्य अतिथि ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा मां सरस्वती एवं काव्यांगन के संस्थापक डॉ.रामकृष्ण शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती की स्तुति से हुआ जिसे दिल्ली से पधारी आभा त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया।

काव्यांगन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमापति त्रिवेदी ने अभिनन्दन ग्रन्थ का वाचन किया और राष्ट्रीय सचिव विवेक गोयल ने संस्था द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की। इस अवसर पर युवा साहित्यकार अर्पित सर्वेस की पुस्तक‘तुम्हारा जवाब’तथा लखनऊ से पधारी साहित्यकार पूर्णिमा भसीन की दो पुस्तको का लोकार्पण किया गया।मुख्य अतिथि विक्रम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भौतिकवादी युग में साहित्य की साधना कठिन अवश्य है लेकिन यह मानव मन को संतुष्टि देने वाला कार्य है।उन्होने देश के विभिन्न प्रान्तो से पधारे रचनाकारों को एक मंच पर देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रयागराज की पावन धरती पर आयोजित इस साहित्यिक आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दी।

प्रथम सत्र में पूर्णिमा भसीन कालीचरण मीनाक्षी गर्ग अलका बलूनी पंत सुषमा पाण्डेय सहित कई रचनाकारो ने काव्य पाठ किया।कार्यक्रम का संचालन आरती रावत पुण्डीर ने किया।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुमार सिंह अतिरिक्त महाधिवक्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट उपस्थित रहे।इस सत्र में साहित्यकार कमलेश ढींगरा की पुस्तक‘अनुभूति के रंग’का विमोचन हुआ।बरेली दिल्ली गोरखपुर सहित विभिन्न जनपदों से आए कवियों ने काव्य पाठ किया।अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गजेन्द्र सिंह ने की।मुख्य अतिथि ने कहा कि साहित्य मानव को पशुता से देवत्व की ओर ले जाता है और सामाजिक परिवर्तन में साहित्यकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमापति त्रिवेदी ने आभार व्यक्त किया।

माघ मेला 2026 में श्रद्धालुओ को शास्त्रीय संगीत के साथ साथ नई पीढ़ी में प्रचलित भक्ति संगीत सुनने का अवसर प्रदान की योजना

मण्डलायुक्त की बैठक में युवाओं के बीच प्रचलित नए भक्ति कलाकारो की एक सूची तैयार करने के निर्देश

एनसीजेडसीसी के साथ इस वर्ष पर्यटन एवं संस्कृति विभाग भी 10-10 दिनो का रोस्टर बनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का करेगे आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओ को दार्शनिक एवं शास्त्रीय संगीत के साथ साथ नई पीढ़ी में प्रचलित भक्ति संगीत सुनने का अवसर प्रदान करने के दृष्टिगत आज मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में सभी सम्बंधित विभागो की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें लखनऊ से संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियो ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।

हर वर्ष माघ मेले में एनसीजेडसीसी द्वारा लगभग 10 दिनों का"चलो मन गंगा यमुना तीर"कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें पारम्परिक भक्ति संगीत एवं नाट्य कलाकारो को देश के विभिन्न स्थानो से बुलाकर उनसे मंच पर प्रस्तुति कराई जाती है। इस वर्ष प्रचलित नए भक्ति संगीत कलाकारो के कार्यक्रम कराने की भी योजना है जिसके अंतर्ग आजकल के युवाओ में प्रचलित नए नामो को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य हेतु नए कलाकारो की एक सूची तैयार करने का निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिया गया है।

युवाओ में प्रचलित यह नए भक्ति संगीत कलाकार आधुनिक वाद्य तन्त्रो का प्रयोग करते हुए भारतीय संगीत और लोक धुनो को प्रस्तुत करते हैं।मुख्य स्नान पर्वो के आसपास जिन दिनों पर यातायात डायवर्जन प्लान लागू रहेगा उन दिनों को छोड़कर पूरे मेला अवधि में लगभग 30 दिनों तक यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।एनसीजेडसीसी के साथ इस वर्ष पर्यटन एवं संस्कृति विभाग भी 10-10 दिनों का रोस्टर बनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन करेगे।

बैठक में एनसीजेडसीसी के डायरेक्टर सुदेश शर्मा लखनऊ से सहायक निदेशक संस्कृति विभाग रेनू रंग भारती उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला एवं अभिनव पाठक तथा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह समेत अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक के पश्चात निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने बैठक के पश्चात इन सांस्कृतिक कार्यक्रमो के लिए उचित मंच का स्थान तय करने हेतु परेड ग्राउंड स्थित सेक्टर1एवं अरैल स्थित सेक्टर 7 के विभिन्न स्थानो का निरीक्षण भी किया।

देवघाट से बडोखर रोड का चौडीकरण कराने को मिली मंजूरी

बड़ोखर से टुडियार मार्ग चौड़ीकरण में शामिल

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कोरांव विधान सभा क्षेत्र में विगत वर्षो से देवघाट से बडोखर रोड पर चलना दुश्वार हो गया था यहां तक कि खराब सडक के कारण ऐक्सिडेन्ट तथा गाडियो को काभी नूकसान होता था जिसको लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो ने कई बार सडक़ बनवाने की आवाज उठाते रहे है इसी क्रम में ई० पी० के० राय अधिशाषी अभियन्ता प्रा.खण्ड लो0नि0 विभाग प्रयागराज के द्वारा लोगो को राहत प्रदान करते हुए देवघाट से बडोखर तक उच्चीकरण का कार्य कराए जाने की स्वीकृति दिया गया है तथा बडोखर से टूडियार रोड का भी चौडीकरण करने की स्वीकृति मिल गई है।

इस कार्य से क्षेत्र में खूशी कि लहर दौड़ गई है।इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान अमिलिया पाल/आद्या प्रसाद इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने अधिशासी अभियन्ता पी0 के0 राय का आभार जताते हुए कहा कि यह हमारे क्षेत्र के छात्रो किसानो मजदूरो के लिए बडी राहत है जहां खराब सडक से उड रही धूल से निजात मिली है वही दूसरी ओर छात्रो को प्रति दिन स्कूल जाने के लिए भी शूगमता हो गई है।इस दौरान अन्य समाजसेवी ने अधिशाषी अभियंता का सराहना किया।

महापौर ने काशी तमिल संगमम् के सदस्यो के प्रयागराज आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया

काशी तमिल संगमम् यात्रा सांस्कृतिक आध्यात्मिक और सामाजिक एकता की सबसे बड़ी शक्ति-महापौर

काशी तमिल संगमम यात्रा से सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मिल रहा अवसर- जिलाधिकारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’यात्रा दल के सदस्यो के शुक्रवार को प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0सी0 द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया भी की गयी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने संगम नगरी प्रयागराज में काशी तमिल संगमम् के अन्तर्गत तमिलनाडू से आए लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा प्रधानमंत्री के उस भारत का प्रतीक है जहां सांस्कृतिक आध्यात्मिक और सामाजिक एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है।यह यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नही बल्कि उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति को जोड़ने वाला एक सेतु है।उन्होने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम् यात्रा प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओ के नाम पर फैलाए गए भ्रमो को दूर किया है।उन्होने कहा कि काशी की आध्यात्मिक धरा और तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत संगम पर मिलकर एक भारत का भव्य चित्र प्रस्तुत कर रही है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा में प्रयागराज पहुंचे सदस्यो का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि इस यात्रा में सम्मिलित सदस्य काशी से प्रयागराज पहुंच रहे है और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अवसर मिल रहा है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यो को सुसज्जित नावो के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणों ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए।इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन व नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ0प्रभाकर त्रिपाठी ने किया है।इस अवसर पर नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह प्रा० सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

प्रयागराज को प्रदेश में 32रैंक मिलने पर अपर जिलाधिकारी (नगर)ने सम्पूर्ण आईजीआर एस टीम को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आईजीआरएस में प्रयागराज को प्रदेश मे 32 रैक प्राप्त होने पर अपर जिलाधिकारी(नगर) नोडल अधिकारीIGRS द्वारा सम्पूर्ण आई जी आर एस टीम को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर)ने कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि पूरी टीम के समर्पण पारदर्शिता और बेहतर कार्यप्रणाली का परिणाम है।उन्होने कहा कि सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा समयबद्ध जिम्मेदार एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन ने जनपद को यह स्थान दिलाया है।अपर जिलाधिकारी(नगर)ने समस्त अधिकारियों एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी उत्साह निष्ठा और दक्षता के साथ कार्य करते हुए प्रयागराज को निरन्तर नई ऊँचाइयो पर पहुँचाया जाएगा।

माघ मेला-2026 में आने वाले दिव्यांगजनो एवं वृद्धजनो को निःशुल्क उपकरण प्राप्त होगे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 में आने वाले श्रृद्धालुओ(दिव्यांगजनो एवं वृद्धजनो)को दैनिक जीवन में उपयोगी कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर के सहयोग से निःशुल्क वितरण कराने के सन्दर्भ में जिला विकास अधिकारी प्रतिनिधि जिलाधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में दिनांक-12 दिसम्बर 2025 को सायं 04:00 बजे संगम सभागार कलेक्ट्रेट प्रयागराज में बैठक आयोजित की गयी।बैठक में उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज मण्डल जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी जिला कार्यकम अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी वरिष्ठ प्रबन्धक एवं उप प्रबन्धक भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर उपस्थित रहे।बैठक में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के प्रबन्धक गणो द्वारा माघ मेला- 2026 में उपयुक्त स्थान पर भूमि आवंटित कराने का अनुरोध किया गया जिस पर जिला विकास अधिकारी प्रतिनिधि जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा महाकुम्भ- 2025 की तरह माघ मेला-2026 में दिव्यांगजनो एवं वृद्धजनो को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण एवं प्रदर्शनी कार्यकम आयोजित कराने के निर्देश दिये गये।