माघ मेला 2026 में श्रद्धालुओ को शास्त्रीय संगीत के साथ साथ नई पीढ़ी में प्रचलित भक्ति संगीत सुनने का अवसर प्रदान की योजना
मण्डलायुक्त की बैठक में युवाओं के बीच प्रचलित नए भक्ति कलाकारो की एक सूची तैयार करने के निर्देश
एनसीजेडसीसी के साथ इस वर्ष पर्यटन एवं संस्कृति विभाग भी 10-10 दिनो का रोस्टर बनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का करेगे आयोजन
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओ को दार्शनिक एवं शास्त्रीय संगीत के साथ साथ नई पीढ़ी में प्रचलित भक्ति संगीत सुनने का अवसर प्रदान करने के दृष्टिगत आज मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में सभी सम्बंधित विभागो की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें लखनऊ से संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियो ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।
हर वर्ष माघ मेले में एनसीजेडसीसी द्वारा लगभग 10 दिनों का"चलो मन गंगा यमुना तीर"कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें पारम्परिक भक्ति संगीत एवं नाट्य कलाकारो को देश के विभिन्न स्थानो से बुलाकर उनसे मंच पर प्रस्तुति कराई जाती है। इस वर्ष प्रचलित नए भक्ति संगीत कलाकारो के कार्यक्रम कराने की भी योजना है जिसके अंतर्ग आजकल के युवाओ में प्रचलित नए नामो को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य हेतु नए कलाकारो की एक सूची तैयार करने का निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिया गया है।
युवाओ में प्रचलित यह नए भक्ति संगीत कलाकार आधुनिक वाद्य तन्त्रो का प्रयोग करते हुए भारतीय संगीत और लोक धुनो को प्रस्तुत करते हैं।मुख्य स्नान पर्वो के आसपास जिन दिनों पर यातायात डायवर्जन प्लान लागू रहेगा उन दिनों को छोड़कर पूरे मेला अवधि में लगभग 30 दिनों तक यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।एनसीजेडसीसी के साथ इस वर्ष पर्यटन एवं संस्कृति विभाग भी 10-10 दिनों का रोस्टर बनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन करेगे।
बैठक में एनसीजेडसीसी के डायरेक्टर सुदेश शर्मा लखनऊ से सहायक निदेशक संस्कृति विभाग रेनू रंग भारती उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला एवं अभिनव पाठक तथा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह समेत अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक के पश्चात निरीक्षण
मण्डलायुक्त ने बैठक के पश्चात इन सांस्कृतिक कार्यक्रमो के लिए उचित मंच का स्थान तय करने हेतु परेड ग्राउंड स्थित सेक्टर1एवं अरैल स्थित सेक्टर 7 के विभिन्न स्थानो का निरीक्षण भी किया।
7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k