देवघाट से बडोखर रोड का चौडीकरण कराने को मिली मंजूरी
![]()
बड़ोखर से टुडियार मार्ग चौड़ीकरण में शामिल
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कोरांव विधान सभा क्षेत्र में विगत वर्षो से देवघाट से बडोखर रोड पर चलना दुश्वार हो गया था यहां तक कि खराब सडक के कारण ऐक्सिडेन्ट तथा गाडियो को काभी नूकसान होता था जिसको लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो ने कई बार सडक़ बनवाने की आवाज उठाते रहे है इसी क्रम में ई० पी० के० राय अधिशाषी अभियन्ता प्रा.खण्ड लो0नि0 विभाग प्रयागराज के द्वारा लोगो को राहत प्रदान करते हुए देवघाट से बडोखर तक उच्चीकरण का कार्य कराए जाने की स्वीकृति दिया गया है तथा बडोखर से टूडियार रोड का भी चौडीकरण करने की स्वीकृति मिल गई है।
इस कार्य से क्षेत्र में खूशी कि लहर दौड़ गई है।इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान अमिलिया पाल/आद्या प्रसाद इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने अधिशासी अभियन्ता पी0 के0 राय का आभार जताते हुए कहा कि यह हमारे क्षेत्र के छात्रो किसानो मजदूरो के लिए बडी राहत है जहां खराब सडक से उड रही धूल से निजात मिली है वही दूसरी ओर छात्रो को प्रति दिन स्कूल जाने के लिए भी शूगमता हो गई है।इस दौरान अन्य समाजसेवी ने अधिशाषी अभियंता का सराहना किया।














माघ मेले में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओं पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता सभी विभागो के मध्य आपसी समन्वय एवं पूर्वाभ्यास आवश्यक-लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी
7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k