ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक घायल

मीरापुर। शुक्रवार की देर रात्रि पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित गांव मुझेड़ा के समीप ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक घायल हो गया।

शुक्रवार की देर रात्रि जनपद शामली के थाना झिंझाना के गांव टपराना निवासी अरशद पुत्र शमशाद अपने ट्रैक्टर से टिकोला शुगर मिल में जा रहा था। ट्रैक्टर चालक जैसे ही पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित गांव मुझेड़ा के समीप पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिस कारण ट्रैक्टर बीच में से टूट गया और ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जानसठ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर नहीं आई थी(विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर )
न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम
मीरापुर (विज्ञप्ति)ःः भुम्मा गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कैथोडा, भुम्मा व खेडी सराय गांव में स्थित स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा और दम दिखाते हुए प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कैथोड़ा न्याय पंचायत की क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ भुम्मा ग्राम प्रधान रश्मि चौधरी व संकुल प्रभारी मयंक शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान ग्राम प्रधान रश्मि चौधरी ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों को खेलों में भी प्रतिभाग करना चाहिए, खेल से हमारी प्रतिभा निखरती है और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। खिलाडियों ने दौड, लंबी कूद, ऊँची कूद प्रतियोगिता में अपना पूरा दमखम दिखाया। 50 मीटर दौड में प्राथमिक बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय भुम्मा के अली ने प्रथम व अमान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड बालक प्राथमिक वर्ग में भी अली ने प्रथम व सुफियान ने द्वितीय तथा 200 मीटर दौड बालक उच्च प्राथमिक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ी सराय के अर्श ने प्रथम व कंपोजिट विद्यालय भुम्मा के तालिब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में भी अली ने प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय खेडी सराय से शाहनवाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में रमसा ने प्रथम व सना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजकों ने विजेता खिलाडियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। एकता बंसल, मनोज कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार अनिल कुमार, आरती अग्रवाल, अंशु काम्बोज, पूनम रानी, आरती, प्रेमा नेगी आदि अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।
विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप को लेकर शिव चौक पर धरना, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन


आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। जनपद में एक नाबालिग हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप को लेकर शनिवार  को माहौल गरमा गया। हिंदू युवा वाहिनी ने शहर के शिव चौक पर मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। संगठन का आरोप है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड निवासी एक नाबालिग लड़की को 5 दिसंबर को एक मुस्लिम युवक प्रेम संबंध का झांसा देकर अपने साथ ले गया।

आरोपों के अनुसार, घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने लड़की की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों और संगठनों का कहना है कि शिकायत के कई दिन बीत जाने के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज होकर हिंदू युवा वाहिनी ने पैदल मार्च निकालते हुए शिव चौक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

धरने के दौरान हिंदू युवा वाहिनी के सहारनपुर मंडल प्रभारी एवं क्षेत्र संगठन महामंत्री प्रहलाद पाहुजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई। प्रदर्शन को देखते हुए शिव चौक पर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त करा दिया गया।

मीडिया से बातचीत में संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कथित रूप से युवक ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर ले जाने की कोशिश की और पुलिस की कार्रवाई में देरी हुई। संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में लड़की की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।

वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामला संवेदनशील है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, शिकायत के आधार पर आवश्यक धाराओं में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है, तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इस तरह के मामलों में पुलिस आमतौर पर नाबालिग की सुरक्षा और कानून के दायरे में त्वरित कार्रवाई पर जोर देती है। प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि कानून के अनुसार दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

भूम्मा ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ

विपिन राठौर मीरापुर, मुज़फ्फरनगर।भूम्मा ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ एडीओ पंचायत धर्मवीर सिंह ने सरकारी योजनाओं की जानकारी जानसठ के विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत भूम्मा में एक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया इस चौपाल में एडीओ पंचायत धर्मवीर सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित किया एडीओ पंचायत धर्मवीर सिंह ने ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।ग्रामवासियों की समस्या सुनी SiR की चारों बूथ में जितने मृतक है या गांव से बाहर जाकर रहने लगे है उनकी ग्रामीण द्वारा पुष्टि की गई इस अवसर पर पंचायत सचिव विनय कुमार और एडीओ ऑपरेटिव संजय आईएसबी विवेक कुमार,ग्राम प्रधानपति दिनेश चौधरी, आंगनवाड़ी व आशा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ‘क्रीड़ा सप्ताह’ का शानदार समापन

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर।जानसठ।आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, जानसठ में चल रहे वार्षिक ‘क्रीड़ा सप्ताह’  का शानदार और रोमांचक समापन हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों और दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें नीलगिरी दल  और उदयगिरी दल ने अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर वर्चस्व स्थापित किया।

क्रीड़ा सप्ताह के मुख्य आकर्षणों में से एक ‘वॉलीबॉल’  प्रतियोगिता रही, जिसमें नीलगिरी दल  के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त टीम वर्क और कौशल का प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया। वहीं, भारत के पारंपरिक और तेज़ गति वाले खेल ‘खो-खो’  में उदयगिरी दल  ने अपनी फुर्ती और रणनीति के दम पर प्रतिद्वंद्वी दलों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं के विजेता व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

जिसमे  ‘साधारण दौड़’  बालिका वर्ग प्रथम स्थान पर समृद्धि द्वितीय स्थान कनिष्का व तृतीय स्थान आस्था रहीं वही साधारण दौड़  बालक वर्ग में  प्रथम स्थान पर आहद द्वितीय स्थान ताहिर व तृतीय स्थान आशीष रहा ’ यह दौड़ विद्यार्थियों के बीच तालमेल और समन्वय की परीक्षा थी। जिसमे प्रथम स्थान  सागर व अदनान द्वितीय स्थान कार्तिक व हनी तो तृतीय स्थान पर कैफयान व अश उसके उपरांत ‘सामग्री संग्रहण दौड़’ का आयोजन हुआ यह दौड़ तेज़ी और एकाग्रता का मिश्रण थी, जिसमें खिलाड़ियों को दौड़ते हुए सामग्री एकत्र करनी थी।

जिसमे  प्रथम स्थान पर अनस द्वितीय स्थान कसब व तृतीय स्थान हर्षित व मौ फैज ने प्राप्त किया उसके उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि खेलकूद शिक्षा का एक अभिन्न अंग है जो विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के जोश और उत्साह की सराहना की। इस सफल आयोजन ने स्कूल के वातावरण को ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की चेतावनी
-उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नहीं कौठी पर रहते हैं, मिलने से होमगार्ड रोकते ओर करते हैं अभद्र व्यवहार
-
भाकियू  ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान ने शीघ्र आंदोलन की दी चेतावनी


मुजफ्फरनगर ।जानसठ। भाकियू   टिकैत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उप-जिलाधिकारी  जानसठ के अपने कार्यालय पर लगातार अनुपस्थित रहने को लेकर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की है। आरोप है कि उनके होमगार्ड करतें हैं फरियादियों से अभद्रता ।


शुक्रवार को भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान के नेतृत्व में पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एसडीएम जानसठ के कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने पाया कि एसडीएम अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी गहरी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा  कि एसडीएम व होमगार्डो के व्यवहार में बदलाव नहीं जनता की सुनवाई के लिए कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए तो भाकियू आन्दोलन के बाध्य होंगी।
भाकियू टिकैत के पदाधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने इस संबंध में बताया कि, "लगभग एक सप्ताह से एसडीएम अपने कार्यालय पर नहीं मिल रहे हैं।

क्षेत्र के फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय के बाहर घंटों इंतजार करते हैं, लेकिन एसडीएम साहब नहीं मिलते और लोग बैठ-बैठ कर निराश होकर लौट रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि जनता के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम का यह दायित्व है कि वह अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका निराकरण करें। उनकी लगातार अनुपस्थिति से क्षेत्र की जनता में भारी रोष है। यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी है कि सर्दी अपने योवन की तरफ़ बढ़ रहीं हैं लेकिन अभी तक कहीं भी रैन बसेरा व अलाव जलनें की व्यवस्था नहीं हुई है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र इन पर कार्रवाई नहीं की जातीं हैं तो किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तहसील के कार्यालय पर ताला बंदी व धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने कहा शीघ्र ही तारिक व दिन निश्चित कर आन्दोलन किया जाएगा।

यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी ।।
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया और एसडीएम ने अपने व्यवहार में आवश्यक बदलाव नहीं किया, तो भाकियू टिकैत के पास आंदोलन का रास्ता अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। यूनियन ने कहा कि किसानों और आम जनता के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि अगले कुछ दिनों में स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जनता के साथ मिलकर, अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान मुख्य रूप से योगेंद्र पहलवान, ओम प्रकाश शर्मा, मास्टर महकार सिंह, बिट्टू ठाकुर, धर्मवीर राठी, सेंसर पॉल, राजेंद्र बालियां, टीटू वालिया आदि बड़ी संख्या में भाकियू पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाया
विपिन राठौर ,मीरापुर/मुज़फ्फरनगर ।  पुलिस और नगर पंचायत की टीम ने सड़कों पर फैले अतिक्रमण को हटायाबृहस्पतिवार को पुलिस ने नगर पंचायत कर्मचारियों के नेतृत्व में दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर मॉर्डन पेट्रोल पंप से ग्राम कैथोडा तक सड़क किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया ओर सड़क किनारे लगाने वाली फलों की दुकानों ठेलियों और सड़क किनारे दुकानों के सामने रहे काउंटरों को हटाया और दोबारा सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले को सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
हाईवे से अतिक्रमण हटवाया

विपिन राठौर मीरापुर मुजफ्फरनगर। थाना प्रभारी मीरापुर द्वारा आज खतौली चौराहा से थावर वाली मस्जिद तक पैदल गस्त करते हुए हाईवे से अतिक्रमण हटवाया गया तथा कस्बा बाजार में पैदल गस्त करते हुए बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल तीन सवारी वह पटाखा बुलेट के विरुद्ध कार्रवाई की गई कस्बा वीडियो एवं अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई भविष्य में उनके द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किया गया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया

मीरापुर।संवाददाता-कस्बें के नन्ही दुनिया जूनियर हाई स्कूल में आयोजित गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम नन्हें-मुन्ने बच्चों ने श्री मद्भागवत गीता के प्रथम, मध्य व अंतिम श्लोक का पाठ किया। गीता ज्ञान प्रतियगिता में कक्षा 4 की छात्रा हर्षिता व कक्षा 8 की छात्रा वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 की छात्रा खुशी रानी व कक्षा 5 के छात्र वंश रस्तौगी व कक्षा 4 की छात्रा अवि तालियान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ राजवंशी ने विजेताओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान मुख्य अतिथि अधिवक्ता सिद्धार्थ राजवंशी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गीता की महिमा वाणी के द्वारा वर्णित करना किसी व्यक्ति के सामर्थ्य में नहीं है। क्योंकि यह एक परम रहस्यमय ग्रंथ है। कार्यक्रम को सफल बनाने सीमा चौधरी, मीनू , का सहयोग रहा।

फोटो कैप्शन-1 व 2-मीरापुर के नन्ही दुनिया पब्लिक स्कूल में गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता बच्चों के साथ मुख्य अतिथि व अतिथि को सम्मानित करते स्कूल संचालक(विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की

मीरापुर।संवाददाता-समाजसेवी मोनू ठाकुर व पंकज काम्बोज में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की इस दौरान समाजसेवी मोनू ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री को श्री राम दरबार भेंट किया।और उपमुख्यमंत्री को मीरापुर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।उपमुख्यमंत्री ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

फोटो कैप्शन-7-उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को श्री रामदरबार भेंट करते समाजसेवी मोनू ठाकुर(विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर