भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की चेतावनी
-उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नहीं कौठी पर रहते हैं, मिलने से होमगार्ड रोकते ओर करते हैं अभद्र व्यवहार
-
भाकियू ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान ने शीघ्र आंदोलन की दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर ।जानसठ। भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उप-जिलाधिकारी जानसठ के अपने कार्यालय पर लगातार अनुपस्थित रहने को लेकर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की है। आरोप है कि उनके होमगार्ड करतें हैं फरियादियों से अभद्रता ।
शुक्रवार को भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान के नेतृत्व में पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एसडीएम जानसठ के कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने पाया कि एसडीएम अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी गहरी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एसडीएम व होमगार्डो के व्यवहार में बदलाव नहीं जनता की सुनवाई के लिए कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए तो भाकियू आन्दोलन के बाध्य होंगी।
भाकियू टिकैत के पदाधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने इस संबंध में बताया कि, "लगभग एक सप्ताह से एसडीएम अपने कार्यालय पर नहीं मिल रहे हैं।
क्षेत्र के फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय के बाहर घंटों इंतजार करते हैं, लेकिन एसडीएम साहब नहीं मिलते और लोग बैठ-बैठ कर निराश होकर लौट रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि जनता के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम का यह दायित्व है कि वह अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका निराकरण करें। उनकी लगातार अनुपस्थिति से क्षेत्र की जनता में भारी रोष है। यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी है कि सर्दी अपने योवन की तरफ़ बढ़ रहीं हैं लेकिन अभी तक कहीं भी रैन बसेरा व अलाव जलनें की व्यवस्था नहीं हुई है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र इन पर कार्रवाई नहीं की जातीं हैं तो किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तहसील के कार्यालय पर ताला बंदी व धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने कहा शीघ्र ही तारिक व दिन निश्चित कर आन्दोलन किया जाएगा।
यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी ।।
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया और एसडीएम ने अपने व्यवहार में आवश्यक बदलाव नहीं किया, तो भाकियू टिकैत के पास आंदोलन का रास्ता अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। यूनियन ने कहा कि किसानों और आम जनता के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि अगले कुछ दिनों में स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जनता के साथ मिलकर, अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान मुख्य रूप से योगेंद्र पहलवान, ओम प्रकाश शर्मा, मास्टर महकार सिंह, बिट्टू ठाकुर, धर्मवीर राठी, सेंसर पॉल, राजेंद्र बालियां, टीटू वालिया आदि बड़ी संख्या में भाकियू पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1