हजारीबाग में राष्ट्रीय विजेता कराटे खिलाड़ियों का सम्मान, बेल्ट टेस्ट का भी हुआ आयोजन
हजारीबाग के ज़बरा रोड स्थित द कोबरा कराटे अकादमी में 13/12/25 को राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के साथ-साथ बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले कोबरा कराटे अकादमी द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित बेल्ट टेस्ट में कुल 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं ऑल इंडिया इंटरजोनल कराटे चैंपियनशिप में कोबरा कराटे अकादमी के 11 खिलाड़ियों ने सहभागिता की, जिसमें शिवा यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर अकादमी का नाम रोशन किया। चंद्र प्रकाश उपाध्याय, प्रमोद यादव, मनीष राज, संध्या कुमारी और अंजली कुमारी ने रजत पदक प्राप्त किया, जबकि मंदाकीनी यादव, शिवा कुमारी और प्रांजल कुमार ने कांस्य पदक जीता।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी करण जायसवाल रहे। वहीं अतिथि सह परीक्षक के रूप में एसकेएफआई के टेक्निकल डायरेक्टर क्योशी नरेंद्र सिन्हा, सिहान शशि पांडे, संरक्षक डॉ रबिन्द्र कुमार मिश्रा और सेन्सेई संजय सोनकर उपस्थित रहे।
यह संपूर्ण कार्यक्रम अकादमी के संस्थापक सेम्पाई चंद्र प्रकाश उपाध्याय एवं को-फाउंडर सेम्पाई अभिषेक हरि शंकर उपाध्याय के नेतृत्व में संपन्न हुआ। चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया।
बेल्ट टेस्ट में सभी खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मन्दाकिनी यादव का रहा, वहीं अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में वैष्णवी सिन्हा, अर्णव कुमार, मनीष राज, प्रांजल कुमार, संतोष दास, शिवा कुमारी, दीवीका गुप्ता, संध्या कुमारी |
कारण जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों कों सम्बोधित करते हुए कहा की वे खेल प्रति शुरू से हज़ारीबाग़ और राज्य में जागरूक है और योगदान देते आ रहे है साथ ही उन्होंने कराटे में खिलाड़ियों की प्रतिभाग कों देख करके सदैव उनका सहयोग करने और यहाँ से खिलाडी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कैसे पदक जीते उसके लिए सहयोग बनाये रखने का वचन दिया |
मौके पर प्रमोद यादव, संजय कुमार, छाया कुमारी, रीना यादव, संतोष गुप्ता, स्वेता गुप्ता, प्रियंका कुमारी, रिया राज, सुबी कुमारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे |

हजारीबाग के ज़बरा रोड स्थित द कोबरा कराटे अकादमी में 13/12/25 को राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के साथ-साथ बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले कोबरा कराटे अकादमी द्वारा आयोजित किया गया।
हजारीबाग जिले में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं आपदा से निपटने की तैयारी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज हजारीबाग शहर के सिंदूर क्षेत्र में स्थित होटल, रेस्ट्रो बार एंड रेस्टोरेंट, मनोकामना होटल, वृंदावन होटल एंड मैरेज हॉल तथा अतिथि होटल में फायर मॉक ड्रिल एवं फायर ऑडिट का आयोजन किया गया।
हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रबंधकीय लापरवाही चरम पर है। अस्पताल के अधिकांश वार्डों में मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने पर उनसे मनमाने ढंग से 100 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है, जिससे गरीब और सामान्य मरीज़ों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हजारीबाग – दिनांक 12.12.2025 को आयोजित अपराध गोष्ठी में हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन (IPS) ने जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिस टीम को कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
हजारीबाग़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जनहित से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में अत्यंत गंभीरता और दृढ़ता के साथ उठाया। विधायक ने कहा कि जनता की प्रत्येक समस्या को सदन में मुखरता से रखना उनका कर्तव्य है, और इस सत्र में राज्य व्यवस्था की कई कमियों एवं अनदेखियों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया।
केरेडारी: केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सलगा गांव निवासी प्रेमचंद महतो की पुत्री पायल चौधरी का चौकीदार से सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर चयन होने पर गांव स्तर से लेकर प्रखंड मुख्यालय स्तर पर सम्मानित करने का दौरा जारी है! इसी क्रम में 12 दिसंबर को राजकीय मध्य विद्यालय सलगा विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुखदेव यादव ने किया और संचालन सहायक शिक्षक प्रेमनाथ महतो ने किया! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवा निवृत्त शिक्षक रामप्रकाश महतो ने कहा कि पायल चौधरी अपने शुरुआती दौर से ही शिक्षा के क्षेत्र में मेहनती और लगनशील छात्रा रही है हमसभी को पायल चौधरी की सफलता पर गर्व है! शिक्षाविद् विवेक कुमार पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पायल चौधरी की सफलता पूरे केरेडारी के लिए गौरव भरा है! भूतपूर्व प्रधानाध्यापक भृगुनंदन पांडे ने अपने संबोधन में पायल चौधरी की सफलता पर कहा कि बच्चे पायल चौधरी की तरह मेहनत करे और सफलता उनके कदम चूमेगी! पायल चौधरी को मै शुरू से शिक्षा देते आया हूं! पायल चौधरी का मेहनत समाज और क्षेत्र के लिए मिशाल है! मै पायल चौधरी की सफलता पर उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं! कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष बिनोद कुमार राम ने कहा कि पायल चौधरी की सफलता से हम सभी अभिभूत हैं और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है! कार्यक्रम को सहायक शिक्षक बालकृष्ण महतो खिरोधर प्रजापति कृष्ण कुमार महतो उर्मिला देवी यशोदा देवी सीमा कुमारी तकनीकी शिक्षक मुकेश कुमार संयोजिका अनीता कुमारी निमिया देवी लक्ष्मी देवी ने अपने संबोधन में पायल चौधरी की सफलता पर गुणगान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं! वहीं पायल चौधरी के पिता प्रेमचंद महतो ने कहा कि बेटी शुरू से ही शिक्षा के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेती रही है पूरे प्रखंड क्षेत्र से लगातार बधाईयां मिल रही हैं जिससे हम और हमारा परिवार गर्व महसूस कर रहे हैं!कार्यक्रम में स्कूली बच्चे और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे!
हजारीबाग – मां संगीतायन एवं पैराडाइज ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष शहर को एक अनोखा सांस्कृतिक अनुभव मिलने जा रहा है। रंगारंग
झारखंड विधानसभा में विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा जल संसाधन विभाग तथा कृषि–पशुपालन विभाग से संबंधित पूछे गए अल्पसूचित प्रश्नों पर सरकार ने अपने उत्तर प्रस्तुत किए। इन उत्तरों से यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि हजारीबाग सहित राज्य के कई जिलों में निर्धारित सिंचाई क्षमता के लक्ष्य को अब तक प्राप्त नहीं किया जा सका है। विधायक प्रसाद ने इसे राज्य के कृषि ढाँचे की चिंताजनक स्थिति बताते हुए कहा कि सरकार की योजनाएँ कागज पर तो सक्रिय हैं, किंतु जमीनी स्तर पर उनकी प्रगति अत्यंत धीमी है।
हजारीबाग- कटकमदाग प्रखंड के बेस पंचायत में प्रदूषण, बेरोजगारी और फैक्ट्रियों की मनमानी को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष है। इन्हीं समस्याओं को लेकर गुरुवार को बेस पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण पूर्व बेस मुखिया प्रत्याशी विक्की कुमार धान के नेतृत्व में हजारीबाग समाहरणालय पहुँचे। ग्रामीणों ने हजारीबाग उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक दोनों के नाम ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि बेस पंचायत इलाके में स्थित मरहन्द स्पंज आयरन प्लांट, नरसिंहम्हा आयरन स्पंज प्लांट, झारखंड सेल्स आयरन स्पंज प्लांट, जगतारिणी स्पंज आयरन प्लांट और पोल फैक्ट्री लगातार पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। इन फैक्ट्रियों से निकलने वाली भारी धूल, धुआँ और राख के कारण गाँव का वातावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। जंगल का रंग काला पड़ गया है, जंगली जानवर बीमार होकर मर रहे हैं और ग्रामीण गंभीर स्वास्थ्य संकट झेल रहे हैं।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इन फैक्ट्रियों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के बजाय बाहरी राज्यों विशेषकर बिहार के लोगों को काम दिया जा रहा है। बेस पंचायत के युवाओं को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है, और जिन्हें काम दिया भी गया, उन्हें आधिकारिक आईडी कार्ड तक नहीं दिया गया। पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि वे सभी बेस पंचायत के स्थायी निवासी हैं और नरसिंहम्मा आयरन प्लांट में 2019 से करीब 25–30 महिला एवं पुरुष मजदूर स्पंज मैगनेटिक डस्ट मैगनेटिक का कार्य कर रहे थे। लेकिन वर्ष 2024 में कंपनी ने अचानक उन्हें यह कहकर हटा दिया कि चिंतपूर्णी पावर प्लांट में नई मशीन लगा दी गई है, इसलिए मजदूरों की आवश्यकता नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि इस निर्णय से उनके सामने बेरोजगारी और भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जबकि विक्की कुमार धान ने कहा कि बेस पंचायत के लोग सालों से प्रदूषण और बेरोजगारी दोनों झेल रहे हैं, लेकिन फैक्ट्रियों की ओर से न तो कोई सुविधा दी जाती है, न ही कोई जिम्मेदारी निभाई जा रही है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे और स्थानीय लोगों को रोजगार सुनिश्चित करवाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन जल्द ठोस कदम नहीं उठाता, तो ग्रामीण बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से पूर्व बेस मुखिया प्रत्याशी विक्की कुमार धान, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी सुनीता कुमारी, किरण मो , विमली देवी, पियासो देवी, अनिता देवी, काजल देवी , सुनीता देवी, अंजली देवी, सोभा देवी व पुनम देवी उपस्थित थी।
Dec 13 2025, 16:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k