अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न।
बिना फिटनेस वाहन संचालन करने वाले स्कूली वाहनो पर कार्यवाही/नोटिस जारी करे।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।जनपद में सड़क दुर्घटना माह नवम्बर 2024 में 120 की तुलना में माह नवम्बर 2025 में 136 सड़क दुर्घटना हुई।आगामी माह में सड़क दुर्घटनाओ में 50 प्रतिशत कमी लाये जाने के निर्देश दिये गये।प्रत्येक माह बैठक में निर्देशित किया जाता है कि अलोपीबाग फ्लाईओवर एवं पत्थर गिरजा घर के सामने (धरना स्थल)महाकुम्भ के दौरान रखे गये बोल्डर को हटाकर पैदल यात्रियो के लिए खोले जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाय परन्तु लचर दृष्टिकोण अपनाये जाने के कारण समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।यह स्थिति अत्यंत ही खेदजनक है इस सम्बंध में एसीपी0 ट्रैफिक व परिवहन विभाग एवं पीडीए व टीआई एक सप्ताह के भीतर अनुपालन सुनिश्चित कराये।एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि एम्बुलेस की उपलब्धता के आधार पर एक जूम के माध्यम से बैठक करते हुए यातायात पुलिस एवं मजिस्ट्रेट को जोड़ते हुए हर थानों एवं ब्लाको को सूचना प्रसारित की जायेगी।जिससे कि कम से कम समय में समुचित इलाज घायलो/आहतो को दिया जा सके।परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि बिना फिटनेस वाहन संचालन करने वाले स्कूली वाहनो पर कार्यवाही/नोटिस जारी की जाय।परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रस्तुत किये जा रहे आंकड़ो की शुद्धता की जांच शत- प्रतिशत कर ली जाय।आई टीएमएस द्वारा किये चालान को प्रतिमाह के चक्र के अनुसार एस0ओ0पी0 पर सूचना उपलब्ध करायी जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वृहद दुर्घटनाओ के दृष्टिगत शहर से जानें वाले विभिन्न राष्ट्रीय मार्गो के नजदीक ट्रामा सेन्टरो व प्राइवेट तथा सरकारी हास्पिटल क्रियाशील रखा जाय।जिससे कि कम समय में समुचित इलाज घायलो/आहातो को दिया जा सके।सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विद्यालयो एवं सावर्जनिक स्थलो पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय।उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि बैठक में उठाये गये बिन्दुओ पर शत-प्रतिशत अनुपालन आख्या ससमय उपलब्ध करायी जाय।जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निम्नलिखित अधिकारियो/सदस्यो ने प्रतिभाग किया:-पी0के राय अधिशासी अभियन्ता/सचिव/सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज शैलेन्द्र सिंह एसीपी ट्रैफिक प्रयागराज मोहम्मद अरशद सहायक अभियन्ता/प्रतिनिधि सचिव/सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति प्रयागराज शशिकांत अधिशासी अभियन्ता नि0 खं0-2(प्र0प0)लो0 नि0 वि0 प्रयागराज नवीन कुमार शर्मा अधिशासी अभियन्ता नि0खं0-3 लो0नि0वि0 प्रयागराज अजय कुमार शुक्ला सहायक अभियन्ता, नि0खं0-1लो0 नि0 वि0 प्रयागराज प्रदीप कुमार सिंह अडानी ग्रुप गंगा एक्सप्रेसवे एसेासियेट मैनेजर प्रयागराज अनिल पूनिया ए0जी0एम0 गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज नरेन्द्र शुक्ला सहायक अभियन्ता यू0 पी0 डा0 प्रयागराज चन्द्रकान्त धर द्विवेदी सहायक अभियन्ता नि0खं0-4(कु0मे0)लो0 नि0 वि0 प्रयागराज डॉ0 बीएस यादव सह जिला विद्यालय निरीक्षक माध्यमिक शिक्षा प्रयागराज अजीत कुमार अधिशासी अभियन्ता नगर-निगम प्रयागराज आन्नद राव सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रयागराज डी0के0तिवारी वरिष्ठ प्रबन्धक उ0प्र0 परिवहन प्रयागराज बसन्त लाल उ0 प्र0परिवहन निगम प्रयागराज विशाल सेठ सहायक अभियन्ता रा0मा0 खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज के0के0 सिंह सहायक अभियन्ता सिंचाई विभाग बेलन कैनाल प्रखण्ड प्रयागराज नरेन्द्र शुक्ला सहायक अभियन्ता यूपीडा प्रयागराज निकुंज तिवारी सहायक अभियन्ता पीआईयू मोर्थ प्रयागराज अजय सिंह मैनेजर टेक्निकल एनएचएआई प्रयागराज राम सागर पी0 टी0 ओ0 परिवहन विभाग प्रयागराज डा0 रवीन्द्र एम0ओ0 कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज रवीन्द्र त्रिपाठी यातायात निरीक्षक प्रयागराज रघुनाथ द्विवेदी उपाध्यक्ष टैम्पो टैक्सी यूनियन प्रयागराज विनोद चन्द्र दुबे अध्यक्ष एवं रमाकान्त रावत महामन्त्री टेम्पो टैक्सी यूनियिन एवं अन्य उपस्थित अधिकारीगण।
2 hours and 26 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k