अपर जिलाधिकारी नगर ने निर्माणाधीन परियोजनाओ की समीक्षा की।
![]()
कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय पूर्ण कराये जाने हेतु किया निर्देशित।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सहायक अभियन्ता यू0पी0डा0 द्वारा अवगत कराया गया कि गंगा एक्सप्रेसवे का संरेखण जनपद मेरठ से लेकर प्रयागराज तक है।एक्सप्रेसवे का संरेखण कुल 12 जिलों से होकर गुजरता है। एक्सप्रेस वे की कुल लम्बाई 594 किमी0 है एवं परियोजना की लागत 36229.67 करोड़ है।गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में एक्सप्रेसवे की कुल लम्बाई 15.647 किमी0 है।गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल भौतिक प्रगति 93.27 प्रतिशत है।ग्राम सभा पूरबनारा सरांय मदन सिंह उर्फ चांटी गिरधरपुर गोड़वा सरांय हरीराम सोरांव में कुछ काश्तकार सन्तुष्ट नहीं है।उपस्थित अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि उपजिलाधिकारी सोरांव प्रयागराज से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि अधिग्रण से सम्बंधित मामलो का निस्तारण करायें।राष्ट्रीय मार्ग खण्ड के सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि 05 करोड़ से अधिक की 02 परियोजनाएं है जिसकी भौतिक प्रगति 98 प्रतिशत है।अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि जसरा बाई पास पर गड्ढे है जिन्हें सुगम यातायात के दृष्टिगत मोटरेबुल किया जाय। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग(पी0 आई0यू0)प्रयागराज द्वारा इनर रिंग रोड का निर्माण कार्य 03 फेज में कार्य कराया जा रहा है।मार्ग के संरेखण में पड़ रहे कतिपय किसानो में अंश निर्धारण को लेकर आपसी विवाद है।अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियन्ता एवं पुलिस विभाग व उपजिलाधिकारी से आवश्यक संवाद के माध्यम से किसानो की समस्याओ का समाधान कराना सुनिश्चित करे।सेतु निगम द्वारा जनपद प्रयागराज में शंकरगढ़ नारीबारी मार्ग पर उत्तर मध्य रेलवे के नैनी-मानिकपुर सेक्शन के किमी01313/0-1 पर रेल सम्पार सं0 415-ए/3ई पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी भौतिक प्रगति 63 प्रतिशत है।कार्य प्रगति पर है। बैठक में उपस्थित सेतु निगम के अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि कार्य को लक्षित समय में पूर्ण कराये तथा आगामी बैठक में रेलवे के स्टॉक होल्डर (जो सेतु का निर्माण करा रहे) उन्हे भी बैठक में बुलाया जाय। भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में कोई भी समस्या नही है प्रान्तीय खण्ड द्वारा जनपद में 05 परियोजनाओ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।कार्य प्रगति पर है।उपस्थित अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्राथमिकता के आधार पर लक्षित समय में पूर्ण कराये।नि0खं0-3 की 03 परियोजनाएं निर्माणाधीन है घूरपुर प्रतापपुर मार्ग की भौतिक प्रगति 30 प्रतिशत है। निर्देशित किया गया कि परियोजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराते हुए कार्य को लक्षित समय में पूर्ण कराना सुनिश्चित करे अवशेष 02 परियोजनाओ का निर्माण कार्य प्रगति पर है।सहायक अभियन्ता नि0खं0-4(कु0 मे0)लो0नि0वि0 प्रयागराज की 03 परियोजनाओ का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसकी भौतिक प्रगति लगभग 80 प्रतिशत है।अपर जिलाधिकारी द्वारा कार्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में निम्नलिखित अधिकारियो सदस्यो ने प्रतिभाग किया:-पी0के राय अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज शशिकान्त अधिशासी अभियन्ता नि0खं0-2(प्र0 प0) लो0 नि0 वि0प्रयागराज नवीन कुमार शर्मा अधिशासी अभियन्ता नि0खं0-3 लो0 नि0 वि0प्रयागराज मोहम्मद अरशद सहायक अभियन्ता प्रा0खं0 लो0 नि0 वि0प्रयागराज देवब्रत वैस सहायक अभियन्ता सेतु निगम प्रयागराज सी0 के0 डी0 द्विवेदी सहायक अभियन्ता नि0 खं0- 4(कु0मे0)लो0 नि0 वि0 प्रयागराज अजय कुमार शुक्ला सहायक अभियन्ता नि0खं0- 1लो0 नि0 वि0प्रयागराज प्रदीप कुमार सिंह अडानी ग्रुप गंगा एक्सप्रेसवे एसेासियेट मैनेजर प्रयागराज अनिल पूनिया ए0 जी0एम0 गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज नरेन्द्र शुक्ला सहायक अभियन्ता यू0पी0डा0 प्रयागराज अजय सिंह मैनेजर टेक्निकल एन एच ए आई प्रयागराज अभय सिंह सहायक मैनेजर टेक्निकल एनएचएआई प्रयागराज नीरज कुमार सहायक अभियन्ता मोर्थ प्रयागराज विशाल सेठ सहायक अभियन्ता रा0मा0 खण्ड लो0 नि0वि0 प्रयागराज एवं अन्य उपस्थित अधिकारीगण।






माघ मेले में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओं पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता सभी विभागो के मध्य आपसी समन्वय एवं पूर्वाभ्यास आवश्यक-लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के डिग्री शिक्षको की एक ऑनलाइन आवश्यक बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में सभी शिक्षको ने एक स्वर से सरकार से मांग कि 331ऐडेड डिग्री कॉलेज में चल रहे स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमो को अनुदान में लिया जाए और उसमें कार्यरत 3920 अनुमोदित डिग्री शिक्षको को तत्काल विनियमित किया जाए।डॉ.के एस पाठक ने बताया कि इस सन्दर्भ में कई बैठके शासन स्तर पर हो चुकी है तथा उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा वित्तीय व्यय भार का बजट एवं प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जा चुका है।डॉ. पाठक ने बताया कि अध्यापकों के विनियमितिकरण पर लगभग 300 करोड रुपए का खर्च आएगा जिसकी जानकारी पिछले दिनो 23 अगस्त 2023 की बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को इससे अवगत करा दिया गया था। डॉ.पाठक ने इस बात पर भी जोर दिया कि यदि सरकार पूर्ण वेतनमान नही दे पा रही है तो न्यूनतम वेतनमान सरकारी खजाने से रु.57700/00 अवश्य दे।डॉ पाठक ने आगे यह भी कहा कि एडेड डिग्री कॉलेज में स्ववित्त पोषित व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा वर्तमान समय तक कार्यरत अध्यापको का विनियमितीकरण किया जाए।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि एक ही छत के नीचे दोहरी व्यवस्था यह कही से भी उचित नही है।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि यदि कुछ अध्यापकों का डाटा बेस सरकार के पास उपलब्ध न हो तो उसे भी मांगे जाने की वकालत की।डॉ पाठक ने शुल्क प्रतिपूर्ति की बात को भी सरकार के सामने रखते हुए कहा कि यदि सरकार शुल्क प्रतिपूर्ति का आंकड़ा समाज कल्याण से मंगा ले तो सरकार को भी विनियमितिकरण करने में और आसानी होगी और सरकार के ऊपर व्यय भार भी कम होगा। डॉ.पाठक ने कहा कि इसकी मांग पहले भी की जा चुकी है। डॉ.पाठक यह भी कहा कि यदि सरकार इन शिक्षको का विनियमितिकरण कर देती है या सरकारी खजाने से न्यूनतम वेतनमान रु.5700/00 दे देती है या वर्ष 2014 में नैक ए ग्रेड के महाविद्यालय के शिक्षको को रुसा योजना के अन्तर्गत जो रु.57700/00 दिया गया था वह प्रदेश के सभी अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षको को दे दिया जाय।तभी सरकार का यह नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का सपना साकार होगा क्योकि विगत 25 वर्षो से प्रदेश के एडेड डिग्री कॉलेजो के शिक्षक विनियमितिकरण की आस में अत्यंत कम वेतन पांच हजार से बीस हजार रुपए में कार्य कर रहे है।साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालयो के स्ववित्तपोषित शिक्षको के विनियमितिकरण का प्रस्ताव विधान सभा सत्र से पहले कैबिनेट में लाया जाय।बैठक में संघ के प्रदेश संयोजक डॉ.अजय कुमार सिंह महामंत्री डॉ.एस के शुक्ला संगठन महामंत्री डॉ.एस एन त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ जिला जौनपुर के संयोजक डॉ. रविकांत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमिताभ मिश्रा डॉ.पुष्पलता तिवारी सह संगठन मंत्री डॉ. दीपेन्द्र वर्मा संगठन मंत्री डॉ. अनिल कुमार सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.अहमद नजम प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री कैप्टेन डॉ.मीनू मल्होत्रा प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं बरेली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह चौहान शाकंभरी विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ. रवि बंसल अध्यक्ष डॉ.मनोज मलिक आगरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.सुशील मिश्रा कानपुर विश्वविद्यालय के संरक्षक डॉ.आर पी सिंह अध्यक्ष डॉ.कमलेश यादव महामंत्री डॉ.अखंड प्रताप सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.राजेश कुमार मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉ. शिवानी दीक्षित डॉ शिव कुमार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.अवनीश कुमार सिंह महामंत्री डॉ.संजय कुमार तिवारी विद्यापीठ अध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र कुमार सिंह महामंत्री डॉ.आलोक कुमार गुप्ता प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज इकाई के अध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार तिवारी काशी विद्यापीठ के डॉ. रमेश कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार शर्मा डॉ.अजय कुमार मौर्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह डॉ.दुर्गेश चौहान डॉ.पवन भारद्वाज डॉ. सुनीता अवस्थी डॉ.सुचेता शर्मा डॉ.मोहन मौर्य डॉ.ममता शुक्ला डॉ.प्रतिभा सिंह डॉ.गिजेन्द्र सिंह डॉ.अरिमरदन सिंह डॉ.ब्रज गोविंद मिश्रा डॉ.प्रदीप कुमार सिंह डॉ कुंवर दिलीप सिंह डॉ. डी एस सिंह डॉ.अखिलेश्वर तिवारी डॉ.शिवानन्द सिंह डॉ. सत्येन्द्र तिवारी आदि ने बैठक में शामिल होकर अपनी मांगो के प्रति अपनी सहमति जताई।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा के विकास खण्ड उरुवा क्षेत्र के ग्राम सभा कुंवरपट्टी के डीजीएस परिवार कि लोगो का मत है कि मेजा क्षेत्र की प्रत्येक युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना प्रमुख उद्देश्य है।जहां डीजीएस परिवार द्वारा तमाम प्रयास किया जा रहा है।इसी क्रम में प्रतिवर्ष मां शीतला महोत्सव कार्यक्रम भी डीजीएस परिवार द्वारा किया जाता है। इस महोत्सव में डीजेएस परिवार ब्राह्मणो के द्वारा वैदिक मंत्रो के साथ मां शीतला महोत्सव में मां शीतला का भव्य श्रृंगार और पूजा अर्चना की जाती है।और इसी महोत्सव के दौरान भाजपा नेता एवं जन सेवक इन्द्रदेव शुक्ला (राजू भैया) द्वारा 51 कन्याओ का विवाह महोत्सव के बाद महोत्सव स्थल पर ही सम्पन्न कराया जाता है।इन्द्रदेव शुक्ला (राजू भैया)यह बताया कि इस आगामी 26 जनवरी को सुबह 7:00 बजे से डीजीएस परिवार द्वारा डीजीएस गेस्ट हाउस मे सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि उक्त शीतल महोत्सव के कलश यात्रा में सम्मिलित होकर कलश यात्रा को सम्पन्न बनाएं। जन सेवक इन्द्रदेव शुक्ला राजू भैया द्वारा बताया गया कि विगत 20 वर्षो से निरन्तर मेजा क्षेत्र की जनता का सेवा करने का आशीर्वाद प्राप्त होता रहता है।उन्होंने कहा कि मानव जीवन बहुत ही पूर्ण कर्मो के प्रताप से प्राप्त होता है। जो प्रभु की भक्ति के माध्यम से लोगो की सेवा करते है।उन्हे मां शीतला का पूर्ण फल प्राप्त होता है।उन्होने बताया कि मेजा क्षेत्र वासियों के लिए मैं निरंतर जनसेवक हूं और बना रहूंगा।उन्होने बताया कि हमारे डीजीएस परिवार द्वारा मेजा क्षेत्र के लोगो को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के निरन्तर प्रयासरत्न रहेगे।।
2 hours and 31 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k