माघ मेला आयोजन के दृष्टिगत में योगेन्द्र डिमरी की अध्यक्षता में आपदा प्रबन्धन की बैठक सम्पन्न
माघ मेले में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओं पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता सभी विभागो के मध्य आपसी समन्वय एवं पूर्वाभ्यास आवश्यक-लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी

श्रद्धालुओ के लिए नियंत्रित ढंग से निर्धारित मार्गो से मेले में प्रवेश एवं वापसी की रहे व्यवस्था

अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा के बारे में लोगो को करें जागरूक

मेले में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु सुरक्षित आये एवं सुरक्षित जाये यही हमारा प्रयास होना चाहिए-लेफ्टिनेन्ट जनरल योगेन्द्र डिमरी

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।आगामी माघ मेला के आयोजन के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन की कार्यवाहियो को बेहतर करने के उद्देश्य से एवं दिनांक 22 एवं 23 दिसम्बर 2025 को प्रस्तावित सिम्पोजियम कम टेबल टॉप एक्सरसाइज के सम्बन्ध में मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में आपदा प्रबन्धन की बैठक उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज तथा अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में भीड़ प्रबन्धन विभिन्न मार्गो पर बनाये गये पार्किंग स्थलो पर व्यवस्था फायर होल्डिंग एरिया आपातकालीन व्यवस्था जल पुलिस स्वास्थ्य विभाग रेलवे रोडवेज विद्युत सहित अन्य विभागो के साथ आपदा प्रबन्धन के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने कहा कि माघ मेला के आयोजन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने में आपदा प्रबंधन का विशेष महत्व है।

माघ मेले में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओ पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है जिसमे कि महत्वपूर्ण पहलू सभी विभागो के मध्य आपसी समन्वय एवं पूर्वाभ्यास है।उन्होंने कहा कि मुख्य स्नान पर्वो के अलावा सामान्य दिनो में भी सावधानी एवं सतर्कता बनाये रखना आवश्यक होगा।लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने मेला में आने वाले एक-एक मार्गों पर बनाये गये पार्किग स्थलो के बारे में भी जानकारी ली जिसपर उन्हे बताया गया कि कुल 7 मार्गो से श्रद्धालुओ का आगमन होगा और इन मार्गो पर कुल 42 स्थानो पर पार्किग बनायी जा रही है।उन्होंने कहा कि पार्किग स्थलो पर मूवमेन्ट फ्री रहे।

आपातकालीन योजना के बारे में डीसीपी यातायात  नीरज पाण्डेय ने बताया कि आपातकालीन योजना के तहत भीड़ प्रबंधन हेतु 8 प्रकार की योजना बनायी गयी है जिनका आवश्कतानुसार उपयोग किया जायेगा।उन्होने कहा कि प्रिवेंशन ही मुख्य कार्य है इसलिए जैसे-जैसे मेले की बसावट हो रही है वैसे-वैसे लोगो को अग्नि सुरक्षा विद्युत सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ विद्युत सुरक्षा और अग्निसुरक्षा ऑडिट का भी कार्य होता रहे।अलाव को कैम्पो के अन्दर की बजाय शिविरों में निर्धारित स्थान पर ही जलाया जाये।अग्निशमन विभाग एवं विद्युत विभाग इस सम्बंध में सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित कराए।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यातायात पुलिस लाइंस में आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरण एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज की तरफ से आज 12.12. 2025 दिन शुक्रवार को यातायात पुलिस लाइंस कमिश्नरेट प्रयागराज में आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरण एवं नेत्र जांच का शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम यातायात पुलिस लाइंस प्रयागराज के अधिक्षक रविन्द्र त्रिपाठी को ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी विनोद मिश्रा द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम पर रविन्द्र त्रिपाठी ने ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज की सराहना किए और आगे ऐसे कार्यक्रम निरंतर करने का सुझाव भी दिए।उसके पश्चात उपस्थित सभी स्टाफ के आंखो की जांच की गई और उन सभी को आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरित किया गया एवं उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रंजीत वर्मा सन्तोष कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल राजीव सिंह के सहयोग ने इस कार्यक्रम सफल बनाया।कार्यक्रम में ASG आई हॉस्पिटल की टीम जिनमें  अभिनव सीनियर आपॉटमेटिस्ट एवं कवलजीत जनसम्पर्क अधिकारी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
माघ मेला -2026 की तैयारियो के मद्देनज़र महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे झूंसी.रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनो का किया निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला -2026 की व्यापक तैयारियों को देखते हुए आज महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियो के साथ झूंसी प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनो का निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक एस एस चंद्रयान प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रयागराज मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा नवीन प्रकाश अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार एवं लखनऊ मण्डल व वाराणसी मण्डल के अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान माघ मेला -2026 अवधि में श्रद्धालुओ के सुचारु आवागमन हेतु तैयारियो और विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया।भीड़ प्रबन्धन सुरक्षा व्यवस्था तथा प्लेटफ़ॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में मार्गदर्शन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रमुख स्थानों पर‘दिशा-निर्देश साइनेज’को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।इसके साथ ही माघ मेले के दौरान लखनऊ अयोध्या एवं वाराणसी दिशाओ में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओ को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु पर्याप्त प्रचार–प्रसार सूचना प्रसारण तथा उपयुक्त स्थानों पर साइनेज स्थापित करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयाग जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान प्रयाग जंक्शन के पावर केबिन एवं इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल सेंटर का विस्तृत निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने पावर केबिन एवं इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर कार्यप्रणाली को बिंदुबार देखा।इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर से रेल प्रशासन और मेला प्रशासन के बीच समन्वय किया जाता है।इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर में संगम क्षेत्र एवं शहर के स्टेशनों से सीधा प्रसारण निरंतर मिलता है।यहाँ से यात्री आश्रय प्लेटफ़ॉर्म एवं फुट ओवर ब्रिज की भीड़ पर नजर रखी जाती है एवं यात्री उद्घोषणा प्रणाली से आवश्यक सूचना और निर्देश जारी किए जाते है।
विनियमितिकरण का प्रस्ताव कैबिनेट में लाए योगी सरकार –प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के.यस पाठक।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के डिग्री शिक्षको की एक ऑनलाइन आवश्यक बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में सभी शिक्षको ने एक स्वर से सरकार से मांग कि 331ऐडेड डिग्री कॉलेज में चल रहे स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमो को अनुदान में लिया जाए और उसमें कार्यरत 3920 अनुमोदित डिग्री शिक्षको को तत्काल विनियमित किया जाए।डॉ.के एस पाठक ने बताया कि इस सन्दर्भ में कई बैठके शासन स्तर पर हो चुकी है तथा उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा वित्तीय व्यय भार  का बजट एवं प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जा चुका है।डॉ. पाठक ने बताया कि अध्यापकों के विनियमितिकरण पर लगभग 300 करोड रुपए का खर्च आएगा जिसकी जानकारी पिछले दिनो 23 अगस्त 2023 की बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को इससे अवगत करा दिया गया था। डॉ.पाठक ने इस बात पर भी जोर दिया कि यदि सरकार पूर्ण वेतनमान नही दे पा रही है तो न्यूनतम वेतनमान सरकारी खजाने से रु.57700/00 अवश्य दे।डॉ पाठक ने आगे यह भी कहा कि एडेड डिग्री कॉलेज में स्ववित्त पोषित व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा वर्तमान समय तक कार्यरत अध्यापको का विनियमितीकरण किया जाए।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि एक ही छत के नीचे दोहरी व्यवस्था यह कही से भी उचित नही है।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि यदि कुछ अध्यापकों का डाटा बेस सरकार के पास उपलब्ध न हो तो उसे भी मांगे जाने की वकालत की।डॉ पाठक ने शुल्क प्रतिपूर्ति की बात को भी सरकार के सामने रखते हुए कहा कि यदि सरकार शुल्क प्रतिपूर्ति का आंकड़ा समाज कल्याण से मंगा ले तो सरकार को भी विनियमितिकरण करने में और आसानी होगी और सरकार के ऊपर व्यय भार भी कम होगा। डॉ.पाठक ने कहा कि इसकी मांग पहले भी की जा चुकी है। डॉ.पाठक यह भी कहा कि यदि सरकार इन शिक्षको का विनियमितिकरण कर देती है या सरकारी खजाने से न्यूनतम वेतनमान रु.5700/00 दे देती है या वर्ष 2014 में नैक ए ग्रेड के महाविद्यालय के शिक्षको को रुसा योजना के अन्तर्गत जो रु.57700/00 दिया गया था वह प्रदेश के सभी अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षको को दे दिया जाय।तभी सरकार का यह नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का सपना साकार होगा क्योकि विगत 25 वर्षो से प्रदेश के एडेड डिग्री कॉलेजो के शिक्षक विनियमितिकरण की आस में अत्यंत कम वेतन पांच हजार से बीस हजार रुपए में कार्य कर रहे है।साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालयो के स्ववित्तपोषित शिक्षको के विनियमितिकरण का प्रस्ताव विधान सभा सत्र से पहले कैबिनेट में लाया जाय।बैठक में संघ के प्रदेश संयोजक डॉ.अजय कुमार सिंह महामंत्री डॉ.एस के शुक्ला संगठन महामंत्री डॉ.एस एन त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ जिला जौनपुर के संयोजक डॉ. रविकांत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमिताभ मिश्रा डॉ.पुष्पलता तिवारी सह संगठन मंत्री डॉ. दीपेन्द्र वर्मा संगठन मंत्री डॉ. अनिल कुमार सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.अहमद नजम प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री कैप्टेन डॉ.मीनू मल्होत्रा प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं बरेली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह चौहान शाकंभरी विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ. रवि बंसल अध्यक्ष डॉ.मनोज मलिक आगरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.सुशील मिश्रा कानपुर विश्वविद्यालय के संरक्षक डॉ.आर पी सिंह अध्यक्ष डॉ.कमलेश यादव महामंत्री डॉ.अखंड प्रताप सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.राजेश कुमार मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉ. शिवानी दीक्षित डॉ शिव कुमार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.अवनीश कुमार सिंह महामंत्री डॉ.संजय कुमार तिवारी विद्यापीठ अध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र कुमार सिंह महामंत्री डॉ.आलोक कुमार गुप्ता प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज इकाई के अध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार तिवारी काशी विद्यापीठ के डॉ. रमेश कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार शर्मा डॉ.अजय कुमार मौर्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह डॉ.दुर्गेश चौहान डॉ.पवन भारद्वाज डॉ. सुनीता अवस्थी डॉ.सुचेता शर्मा डॉ.मोहन मौर्य डॉ.ममता शुक्ला डॉ.प्रतिभा सिंह डॉ.गिजेन्द्र सिंह डॉ.अरिमरदन सिंह डॉ.ब्रज गोविंद मिश्रा डॉ.प्रदीप कुमार सिंह डॉ कुंवर दिलीप सिंह डॉ. डी एस सिंह डॉ.अखिलेश्वर तिवारी डॉ.शिवानन्द सिंह डॉ. सत्येन्द्र तिवारी आदि ने बैठक में शामिल होकर अपनी मांगो के प्रति अपनी सहमति जताई।
युवाओ को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाना डीजीएस परिवार का प्रमुख उद्देश्य- इन्द्रदेव शुक्ला।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा के विकास खण्ड उरुवा क्षेत्र के ग्राम सभा कुंवरपट्टी के डीजीएस परिवार कि लोगो का मत है कि मेजा क्षेत्र की प्रत्येक युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना प्रमुख उद्देश्य है।जहां डीजीएस परिवार द्वारा  तमाम प्रयास किया जा रहा है।इसी क्रम में प्रतिवर्ष मां शीतला महोत्सव कार्यक्रम भी डीजीएस परिवार द्वारा किया जाता है। इस महोत्सव में डीजेएस परिवार ब्राह्मणो के द्वारा वैदिक मंत्रो के साथ मां शीतला महोत्सव में मां शीतला का भव्य श्रृंगार और पूजा अर्चना की जाती है।और इसी महोत्सव के दौरान भाजपा नेता एवं जन सेवक इन्द्रदेव शुक्ला (राजू भैया) द्वारा 51 कन्याओ का विवाह महोत्सव के बाद महोत्सव स्थल पर ही सम्पन्न कराया जाता है।इन्द्रदेव शुक्ला (राजू भैया)यह बताया कि इस आगामी 26 जनवरी को सुबह 7:00 बजे से डीजीएस परिवार द्वारा डीजीएस गेस्ट हाउस मे सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि उक्त शीतल महोत्सव के कलश यात्रा में सम्मिलित होकर कलश यात्रा को सम्पन्न बनाएं। जन सेवक इन्द्रदेव शुक्ला राजू भैया द्वारा बताया गया कि विगत 20 वर्षो से निरन्तर मेजा क्षेत्र की जनता का सेवा करने का आशीर्वाद प्राप्त होता रहता है।उन्होंने कहा कि मानव जीवन बहुत ही पूर्ण कर्मो के प्रताप से प्राप्त होता है। जो प्रभु की भक्ति के माध्यम से लोगो की सेवा करते है।उन्हे मां शीतला का पूर्ण फल प्राप्त होता है।उन्होने बताया कि मेजा क्षेत्र वासियों के लिए मैं निरंतर जनसेवक हूं और बना रहूंगा।उन्होने बताया कि हमारे डीजीएस परिवार द्वारा मेजा क्षेत्र के लोगो को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के निरन्तर प्रयासरत्न रहेगे।।
माघ मेला 2025-26 के लिए साधु-सन्तो व संस्थाओ को भूमि आवंटन की प्रस्तावित तिथियां
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।अपर मेलाधिकारी माघ मेला ने बताया है कि माघ मेला 2025-26 में साधु-संतो संस्थाओ एवं प्रयागवाल/तीर्थपुरोहितो को विगत वर्षो की भांति परम्परानुसार भूमि/सुविधाओं का आवंटन किया जाना है।माघ मेला 2025-26 में दिनांक 15.12.2025 को अरैल नागवासुकी मार्ग हरिशचन्द्र मार्ग के लिए भूमि का आवंटन प्रयागवाल तीर्थ पुरोहित के लिए भूमि आवंटन 16 दिसम्बर से प्रारम्भ 16 दिसम्बर को गंगोली शिवाला मार्ग ओल्ड जी0टी0 मार्ग अलोपशंकरी मार्ग एवं तुलसी मार्ग  17 दिसम्बर को समयामाई मार्ग सूरदास मार्ग गणपति मार्ग कबीर नगर 18 दिसम्बर को अक्षयवट मार्ग संगम वापसी मार्ग लाल सड़क परेड हर्षवर्धन मार्ग अन्नपूर्णा रामानुज मार्ग 19 दिसम्बर को त्रिवेणी मार्ग काली मार्ग संगम अपर मार्ग सरस्वती मार्ग महावीर मार्ग मोरी मार्ग गाटा मार्ग एवं अन्य संस्थाए एवं 20 दिसम्बर को समुद्रकूप मार्ग एवं इण्टरलॉकिंग मार्ग से0-4. भारद्वाज मार्ग संगम लोवर मार्ग एवं शास्त्री गाटा के लिए भूमि का आवंटन किया जायेगा।

अपर मेलाधिकारी माघ मेला ने बताया है कि सुविधा पर्चियों की प्राप्ति हेतु पहचानयुक्त फोटो एवं आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है।उन्होने यह भी बताया है कि अपरिहार्य परिस्थितियो में उपरोक्त तिथियों में परिवर्तन सम्भव है। कहा है कि जिन संस्थाओ द्वारा विगत वर्ष कुम्भ/महाकुम्भ/माघ मेला अथवा अन्य किसी वर्षों में टिन टेण्टेज फर्नीचर की सुविधायें प्राप्त कर वापस नहीं की गयी है उन्हे वर्तमान वर्ष में किसी भी प्रकार की भूमि एवं सुविधा देय नहीं होगी।प्रत्येक शिविर धारक को मेले की सम्पूर्ण अवधि (माघी पूर्णिमा)तक शिविर बनाये रखना अनिवार्य होगा। सुविधा पर्ची, भूमि आवंटन के 02 दिन के पश्चात निर्गत की जायेगी।
साधना पाल का चयन अरुणाचल प्रदेश की अण्डर-19 वन-डे ट्राफी

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।कैन्टोनमेन्ट बोर्ड क्रिकेट अकादमी की प्रशिक्षु साधना पाल का चयन बीसीसीआई द्वारा नागपुर में 13 से 21 दिसम्बर तक आयोजित वूमेंस अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी के लिए अरुणाचल प्रदेश की टीम में हुआ है।

अरुणाचल प्रदेश की टीम 13 दिसम्बर को मणिपुर के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी।अशोक नगर निवासी हरिश्चन्द्र पाल एवं शमा पाल की पुत्री साधना कैंटोन्मेंट बोर्ड क्रिकेट अकादमी के कोच संजीव कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त करती है।दाहिने हाथ की ओपनर बल्लेबाज साधना के चयन पर छावनी परिषद प्रयागराज के मुख्य अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद समीर इस्लाम और कैंटोन्मेंट बोर्ड क्रिकेट अकादमी के कोच संजीव कुमार ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।यह जानकारी कोच संजीव कुमार ने दी है।
साधना पाल का चयन अरुणाचल प्रदेश की अण्डर-19 वन-डे ट्राफी

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।कैन्टोनमेन्ट बोर्ड क्रिकेट अकादमी की प्रशिक्षु साधना पाल का चयन बीसीसीआई द्वारा नागपुर में 13 से 21 दिसम्बर तक आयोजित वूमेंस अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी के लिए अरुणाचल प्रदेश की टीम में हुआ है।

अरुणाचल प्रदेश की टीम 13 दिसम्बर को मणिपुर के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी।अशोक नगर निवासी हरिश्चन्द्र पाल एवं शमा पाल की पुत्री साधना कैंटोन्मेंट बोर्ड क्रिकेट अकादमी के कोच संजीव कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त करती है।दाहिने हाथ की ओपनर बल्लेबाज साधना के चयन पर छावनी परिषद प्रयागराज के मुख्य अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद समीर इस्लाम और कैंटोन्मेंट बोर्ड क्रिकेट अकादमी के कोच संजीव कुमार ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।यह जानकारी कोच संजीव कुमार ने दी है।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारम्भ–मेहदी व कलश वितरण ने बढ़ाई शोभा

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।कल्याणी देवी क्षेत्र स्थित चौधरी गार्डन(गेट नं. 2)में 14 से 20 दिसम्बर 2025 तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आरम्भ भक्तिमय और उत्सवी वातावरण में हुआ।यह दिव्य आयोजन बांके बिहारी परिवार कल्याणी देवी एवं अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है जिसका उद्देश्य भारतीय धार्मिक परम्पराओ भक्ति भावना और सामाजिक एकता को मजबूत करना है।कथा प्रारम्भ से पूर्व आज महिलाओ के लिए विशेष मेंहदी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मेहदी से सजे हाथो ने पूरे परिसर में पारंपरिक सौन्दर्य और उल्लास का वातावरण निर्मित कर दिया।इसके साथ ही कलश वितरण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ जिसमे वैदिक विधि से पूजित कलश महिलाओ को प्रदान किए गए।इस शुभारम्भ कार्यक्रम ने कथा यज्ञ की पवित्रता और आध्यात्मिक गरिमा को और अधिक उज्ज्वल बना दिया।

आयोजन को सफल बनाने में दोनो संस्थाओ बांके बिहारी परिवार कल्याणी देवी एवं अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज व अग्रवाल महिला मण्डल और अग्रवाल युवा मंडल का विशेष योगदान रहा।सभी टीमो द्वारा मंच व्यवस्था सत्कार सजावट और श्रद्धालुओ के स्वागत की तैयारियाँ बेहतरीन रूप से पूरी की गई।आयोजको ने बताया कि आगामी दिनो में प्रतिदिन कथा वाचन भजन-संकीर्तन और आध्यात्मिक प्रवचनो का आयोजन होगा।उन्होने श्रद्धालुओ से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दिव्य कथा की अमृत वर्षा का लाभ उठाएं।
राष्ट्रीय शिल्प मेले का हुआ भव्य समापन अच्छी यादे लेकर विदा हुए शिल्पकार।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेला बुधवार को केन्द्र परिसर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।विभिन्न राज्यो से आए कलाकारो और शिल्पकारो ने अपनी अनूठी प्रतिभा और सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया।

मेले में अनेक राज्यो के शिल्पकारो ने अपने-अपने स्टॉल लगाए,जिनमे पारम्परिक कलाओं और विविध उत्पादो की झलक दिखाई दी।मेले से विदा होते समय शिल्पियों के चेहरे सन्तोष और प्रसन्नता से खिले नजर आए।विभिन्न प्रदेशो से अपनी कला लेकर आए शिल्पकारो ने बताया कि इस वर्ष भी प्रयागराज के लोगो ने उनका उत्साह बढ़ाया।उनकी कृतियो की जमकर खरीद हुई और खूब सराहना भी मिली।प्रयागवासियो के साथ ही आसपास के क्षेत्रो से आए दर्शको ने मेले का भरपूर आनन्द लिया।कला प्रेमियो और शिल्पकारो के लिए यह मेला बेहद खास रहा।

सुन्दर और परम्परागत शैली में सजाए गए स्टॉलों पर चन्देरी सिल्क सूती वस्त्र,राजस्थान के आभूषण कश्मीर के ड्राय फ्रूट्स सहित कई आकर्षक उत्पाद उपलब्ध रहे।सांस्कृतिक संध्या ने‘लघु भारत’की झलक प्रस्तुत कर मेले की शोभा और बढ़ा दी।सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आचार्य महामंडलेश्वर कौशल्या नन्द गिरि(सनातनी किन्नर अखाड़ा) तथा केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा कार्यक्रम सलाहकार कल्पना सहाय व विशिष्ट अतिथि विनोद शुक्ला शील द्विवेदी कमलेश श्रीवास्तव बसन्त लाल और प्रदीप जौहरी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा द्वारा मुख्य व विशिष्ट अतिथियो को अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया।सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत वरुण मिश्रा की प्रस्तुति से हुई- ठुमरी ‘तोरी मोरी…चलो मन गंगा यमुना तीर’बाजे रे मुरलिया’नजरिया लग जाएगी’और‘आया करे जरा कह दो सांवरिया से’जैसी प्रस्तुतियों से दर्शको की खूब तालियाँ बटोरी।सूफी गायिका अंशिका रजोतिया ने‘पिया रे पिया रे’हल्का-हल्का सुरूर’ये तूने क्या किया’तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी’और ‘छाप तिलक’जैसे लोकप्रिय गीतों से वातावरण में सूफियाना रंग घोल दिया।दिल्ली से आईं कविता द्विवेदी एवं उनके दल द्वारा‘गंगा स्तुति’पर आधारित ओडिशी नृत्य की प्रस्तुति दी।इसके बाद प्रयागराज की पूर्णिमा कुमार एवं दल ने पारंपरिक गीत“कावना के ढेड़िया कवन के दुलारिया पूजन चली ढेड़िया ओ सावरा गोरिया।पर ढेड़िया नृत्य एवं पूर्वी व झूमर नृत्य की प्रस्तुति दी इसी के साथ“पीपर के पाथ झरजाला,आंगनवा कैसे बहारू जी,और“हरि-भरी धरती मा लहरें लधनवा मोरा जियरवा लहरें ना;नाचे खेतवा मा किसानवा”गीत पर झूमर नृत्य प्रस्तुति भी दी इसके बाद शुभम कुमार एवं दल प्रयागराज ने महिषासुर मर्दिनी पर आधारित नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी ने मेले व सांस्कृतिक प्रस्तुतियो का भरपूर आनन्द लिया।