शंकरगढ़ में मंदिर विवाद को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी
![]()
अधिकारियो की बातचीत विफल धरना जारी रखने का फैसला-राकेश त्रिपाठी
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ़ नगर पंचायत में मंदिर की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर आरोप लगाते हुए व्यापारियो और किसानों ने धरना शुरू कर दिया है।बुधवार को मंदिर प्रांगण में आयोजित धरने में बड़ी संख्या में लोग शामिल है।धरने की सूचना मिलते ही उप जिला अधिकारी प्रेरणा गौतम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और आन्दोलनकारियो से बातचीत की।उनके साथ एसीपी कुंज लता नायब तहसीलदार राकेश यादव राजस्व निरीक्षक देवी शंकर तिवारी और लेखपाल विनय कुमार भी मौजूद रहे।हालांकि बातचीत के बाद भी आन्दोलनकारी अपनी मांगो पर अड़े हुए हैं और धरना जारी है।व्यापारियो का कहना है कि मंदिर की जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा है जिसे रोकना होगा। किसान नेता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि अधिकारियो ने उनकी समस्याओं का समाधान नही किया इसलिए धरना जारी रहेगा।पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल केसरवानी ने राजा साहब की तरफ से दिखाई जा रहे दस्तावेजो को गलत बताते हुए कहा कि ये दस्तावेज फर्जी है।उन्होंने दस्तावेजों की जांच करने की मांग की और कहा कि अगर उनके दस्तावेज सही है तो उन्हें सार्वजनिक किया जाए और नगर पंचायत में जो इसकी मूल प्रति है उसको मूल्यांकन किया जाए।दिलीप केसरवानी ने बताया कि पूर्व में यहां दुकान थी लेकिन 5-5 फीट की चार दुकान थी और बीच से एक रास्ता था और अन्दर मंदिर था।उन्होने कहा कि समय के अनुसार अब रोड भी चौड़ी हो गई है और नाली भी थोड़ा पहले से अन्दर हो गई है जिससे अब सिर्फ ज जगह जो बची हुई है वह मंदिर की है और यहां सिर्फ और सिर्फ मंदिर बनने चाहिए।धर्मेद्र केसरवानी ने कहा कि रात में पुलिस मंदिर के पास आती है और मंदिर प्रांगण का निरीक्षण करती है यहां तक कि हमारे आराध्या बजरंगबली की जो प्रतिमा रखी है उसके ऊपर लगाए गए पानी को भी खीचती दिखाई दे रही है जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है।उन्होने सवाल किया कि पुलिस किस लिए आती है और उनका ऐसा करना करोड़ो हिन्दुओ की भावनाओ को ठेस पहुंचाने जैसा है।आन्दोलन में मौजूद लोगो ने जय श्री राम का नारा लगाया जिससे पूरा वातावरण हिन्दू धर्म के जयकारो से गूंज उठा। आन्दोलनकारी व्यापारियो और किसानों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगे रख रहे है और किसी भी तरह की शांति व्यवस्था भंग नही होने देगे।उन्होने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो वे उग्र आन्दोलन करेंगे।किसान नेता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी उप जिला अधिकारी प्रेरणा गौतम की होगी।








संजय द्विवेदी प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा नगर निगम द्वारा वर्तमान समय में शहर में बेहतर साफ सफाई के सम्बन्ध में बैठक आहुत की गयी।बैठक में साई तेजा नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव अपर नगर आयुक्त डा0महेश कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी समस्त जोनल अधिकारी राम सक्सेना अवर अभियन्ता व जोनल सीनेटरी निरीक्षक उपस्थित रहे।महापौर द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुये समस्त अधिकारियों को शहर की सफाई व्यवस्था की वर्तमान व्यवस्था से अवगत कराया गया कि शहर के सभी डिवाईडरो के दोनों तरफ, रोड के किनारे स्थित पेड़ तथा सभी ओवर ब्रिज के नीचे तथा स्टेशन से जाने वाले मार्गो पर गन्दगी व्याप्त है।महापौर द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त सभी स्थानो की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाय इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।इसके अतिरिक्त रोड के किनारे स्थित पेड़ो व शहर में स्थापित मूर्तियो की सफाई प्रतिदिन व अल्टरनेट डे पर कराना सुनिश्चित किया जाय तथा माल्यापर्ण की व्यवस्था की जाय।स्प्रिंकल मशीनो के संचालन का रूट चार्ट मेरे कार्यालय को भी उपलब्ध कराया जाय।आगामी दिनों में माघ मेला 2025 जनवरी में प्रारम्भ होगा इसको दृश्टिगत रखते हुए मेला मार्ग स्टेशन व हवाई अड्डा जाने व आने मार्ग को समुचित तरह से साफ रखा जाय।गंगा यमुना के किनारे के घाटो को स्वच्छ रखा जाय तथा अस्थाई चेंजिग रूम व शौचालय की व्यवस्था रखी जाय।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय रेल आपके सुरक्षित और आरामदायक सफर के लिए प्रतिबद्ध है।हालांकि हाल ही में चलती यात्री ट्रेनो के डिब्बों में कूड़ेदानों या गलियारो में रखे कूड़े में धुआं उठने और आग लगने की कुछ अप्रिय घटनाएं सामने आई है।ये घटनाएं मुख्य रूप से यात्रियो द्वारा लापरवाही से जलता हुआ सिगरेट/बीड़ी का टुकड़ा माचिस की तीली या ज्वलनशील सामग्री कूड़ेदान में फेंकने के कारण होती है।यह एक अत्यन्त गम्भीर विषय है जो न केवल रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है बल्कि सह-यात्रियो के जीवन को भी खतरे में डाल सकता है।इस सन्दर्भ में सभी रेल यात्रियो से विनम्र निवेदन है कि वे अपनी और सह-यात्रियो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित निर्देशो का कड़ाई से पालन करें:-1.धूम्रपान सख्त मना है:ट्रेन के भीतर शौचालय और कूड़ेदान के आसपास धूम्रपान(सिगरेट/बीड़ी)करना सख्त वर्जित है।यह न केवल कानूनी अपराध है बल्कि आग लगने का सबसे बड़ा कारण भी है।2.ज्वलनशील सामग्री से बचें:ट्रेन में पटाखे स्टोव मिट्टी का तेल(केरोसिन)गैस सिलेंडर या अन्य ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ ले जाना दंडनीय अपराध है और बेहद खतरनाक है।3.कूड़ा सावधानी से डालें:कभी भी जलता हुआ सिगरेट/बीड़ी या माचिस की तीली कूड़ेदान में न फेके।सुनिश्चित करें कि कूड़ेदान में डालने से पहले सभी चीजें पूरी तरह से बुझी हुई हो।4.सतर्क रहें और सूचित करें:यदि आप किसी भी सह-यात्री को ट्रेन के अंदर धूम्रपान करते हुए ज्वलनशील सामग्री ले जाते हुए या लापरवाही से जलती हुई वस्तु फेंकते हुए देखते है तो तुरंत ट्रेन स्टाफ (टीटीई गार्ड या पेंट्री स्टाफ)रेल सुरक्षा बल (RPF)या पुलिस को सूचित करे।5.ज्ञात हो कि रेल प्रशासन द्वारा इस तरह की गतिविधियो पर विशेष निगरानी की जा रही है।इस तरह के कृत्य में शामिल होने पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाई भी की जाएगी।किसी भी अप्रिय घटना की सूचना के लिए तत्काल सम्पर्क करे-• अखिल भारतीय सुरक्षा हेल्पलाइन:139 थोड़ी सी सावधानी एक बड़ी दुर्घटना को रोक सकती है।भारतीय रेल आपकी संपत्ति है इसे सुरक्षित रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।







9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1