बड़कागांव और केरेडारी के विस्थापित किसानों की आवाज बनकर संसद में गूंजे सांसद मनीष जायसवाल
हजारीबाग - संसद के शीतकालीन सत्र के ग्यारहवां दिन गुरुवार को बड़कागांव और केरेडारी क्षेत्र के किसान जिन्हें विस्थापित करने का कवायद चल रहा है उनकी आवाज बनकर उनकी आजीविका और क्षेत्र की कृषि विरासत पर मंडरा रहे गहरे संकट को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सदन में ज़ोरदार ढंग से आवाज बुलंद किया। अत्यंत भावुक और गंभीर शब्दों में सांसद मनीष जायसवाल ने सरकार का ध्यान बड़कागांव और केरेडारी क्षेत्र के उपजाऊ 'तीन-फसली' कृषि भूमि पर किए जा रहे बड़े पैमाने के कोल ब्लॉक आवंटन और अधिग्रहण की ओर आकर्षित किया।
सांसद मनीष जायसवाल जायसवाल ने विशेष रूप से बड़कागाँव (गोंदलपुरा, बादम, हरली, महूगाई, चंदौल, अंबाजीत, रतवे) और केरेडारी ब्लॉक की उन ज़मीनों का उल्लेख किया, जिन्हें कोल माइनिंग के लिए आवंटित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सामान्य भूमि नहीं है, बल्कि तीन-फसली उपजाऊ ज़मीन है, जो न केवल स्थानीय किसानों का भरण-पोषण करती है, बल्कि पूरे हज़ारीबाग ज़िले में सब्ज़ियों की आपूर्ति का मुख्य केंद्र है। यह इलाका अपने उच्च गुणवत्ता वाले गुड़ के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात है। सांसद मनीष जायसवाल ने सदन को बताया कि किसान के लिए यह ज़मीन महज़ संपत्ति नहीं, बल्कि उसकी पहचान होती है और पहचान छीनना किसी भी नागरिक के लिए सबसे बड़ी त्रासदी है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय किसान पिछले तीन वर्षों से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उन्हें निराशा और आक्रोश के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला है। विकास परियोजनाओं के नाम पर किसानों को जो मिल रहा है, वह केवल वेदना, पीड़ा, क्षति, व्यथा, दुःख, रोष, संतोष, निराशा और आक्रोश है।
सरकार से सांसद मनीष जायसवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यहां के तीन-फसली और अत्यंत उपजाऊ कृषि भूमि का अधिग्रहण कोल माइनिंग जैसी गैर-कृषि गतिविधियों के लिए तत्काल प्रभाव से रोका जाए, इस क्षेत्र में कार्यरत एनटीपीसी द्वारा किए जा रहे अधिग्रहण में मुआवजे के दामों में तत्काल वृद्धि की जाए, क्योंकि यह दरें पिछले पाँच वर्षों से नहीं बढ़ाई गई हैं। अधिग्रहण में चल रहे 'कट-ऑफ डेट' की मनमानी प्रणाली को जिसे उन्होंने 'काला कानून' बताया समाप्त किया जाए, ताकि किसानों को उनके हक से वंचित न किया जा सके।
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए ऊर्जा आवश्यक है, लेकिन इसकी क़ीमत अन्नदाताओं की आजीविका, पहचान और क्षेत्र के पर्यावरण को दांव पर लगाकर नहीं चुकाई जा सकती। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि सरकार किसानों की आवाज़ सुने और कृषि विरासत की रक्षा के लिए नीतिगत पुनर्विचार करे।

हजारीबाग - संसद के शीतकालीन सत्र के ग्यारहवां दिन गुरुवार को बड़कागांव और केरेडारी क्षेत्र के किसान जिन्हें विस्थापित करने का कवायद चल रहा है उनकी आवाज बनकर उनकी आजीविका और क्षेत्र की कृषि विरासत पर मंडरा रहे गहरे संकट को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सदन में ज़ोरदार ढंग से आवाज बुलंद किया। अत्यंत भावुक और गंभीर शब्दों में सांसद मनीष जायसवाल ने सरकार का ध्यान बड़कागांव और केरेडारी क्षेत्र के उपजाऊ 'तीन-फसली' कृषि भूमि पर किए जा रहे बड़े पैमाने के कोल ब्लॉक आवंटन और अधिग्रहण की ओर आकर्षित किया।
हजारीबाग: उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (IAS) के आदेश पर ज़िले में अवैध शराब के निर्माण, संचय, बिक्री और परिवहन के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में गुप्त सूचना के आधार पर कल देर रात बड़ी कार्रवाई की गई।
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। इस दौरान हज़ारीबाग़ के विधायक प्रदीप प्रसाद लगातार जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को मुखरता से सदन में उठा रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी सड़कों की बदहाल स्थिति और नवनिर्माण की माँग को जोरदार तरीके से सदन के पटल पर रखा।
हजारीबाग - शहर में बुधवार को एचजेडबी आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल एवं सीडलिंग्स प्ले स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल परिसर में निःशुल्क बाल स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का अत्यंत सफल और सुव्यवस्थित आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी के साथ-साथ अभिभावकों को वैज्ञानिक एवं विश्वसनीय स्वास्थ्य जानकारी प्रदान करना रहा, ताकि बचपन से ही स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत आधार मिल सके। शिविर सुबह से ही अभिभावकों और बच्चों की उपस्थिति से गुलजार रहा। शहर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार, डॉ. प्रकाश चंद्रा और डॉ. सुरभि कुमारी अपनी पूर्ण टीम के साथ उपस्थित रहे और सभी बच्चों का समग्र स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टरों ने प्रत्येक बच्चे की विस्तृत हेल्थ प्रोफाइल तैयार की, सामान्य जांच के साथ विकास संबंधी महत्वपूर्ण पैरामीटरों की भी समीक्षा की तथा किसी भी संभावित समस्या को लेकर समय रहते आवश्यक परामर्श दिया। चिकित्सकों ने अभिभावकों से अवसर का लाभ उठाते हुए बच्चों में पोषण की कमी, नियमित टीकाकरण, मौसम बदलने पर होने वाली सामान्य बीमारियाँ, मानसिक विकास, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के तरीके और निवारक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के लिए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण केवल उपचार ही नहीं बल्कि भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। शिविर के दौरान अभिभावक बेहद सहज और संतुष्ट दिखे। उनका कहना था कि स्कूल परिसर में ही अपनी सुविधा के अनुसार बच्चों की जांच कराना आसान हुआ और डॉक्टरों से सीधे बातचीत कर स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलीं। कई अभिभावकों ने यह भी कहा कि ऐसी पहलें बच्चों के प्रति संस्थानों की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाती हैं। विद्यालय की प्रिंसिपल पल्लवी कृष्णा ने शिविर की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सीडलिंग्स प्ले स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है और बाल स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना इसी दिशा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने बताया कि स्कूल आगे भी समय-समय पर इस तरह की पहलें जारी रखेगा।अस्पताल निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि एचजेडबी आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल का उद्देश्य समुदाय के हर बच्चे तक उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने शिविर में मिले सकारात्मक सहयोग के लिए स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों का आभार जताया। शिविर में उपस्थित अस्पताल की प्रशसक जया सिंह ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि एक ही स्थान पर जांच, परामर्श और आवश्यक स्वास्थ्य जानकारी मिलने से अभिभावकों को बड़ी सुविधा मिली। उन्होंने इसे बच्चों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की ओर आवश्यक कदम बताया। यह संयुक्त पहल न केवल बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपयोगी रही बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य संवाद और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी एक सराहनीय प्रयास साबित हुई।
हजारीबाग के प्रतिष्ठित बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति ने इस वर्ष एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता साबित की है। शहर के सबसे चर्चित पंडालों में शुमार यह महासमिति वर्ष 2025 में सनराइज मसाला द्वारा आयोजित विशेष प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान की विजेता बनी। प्रतियोगिता में पूजा पंडाल की आकर्षक रूपरेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और डांडिया आयोजन को मानकों के आधार पर परखा गया था, जिनमें महासमिति ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेता घोषित होने पर समिति को 20,000 रु की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। अध्यक्ष प्रमोद यादव ने इस सम्मान को माता रानी का विशेष आशीर्वाद बताते हुए कहा कि पूजा-अर्चना की समाप्ति के बाद भी माता रानी का यह कृपा-प्रसाद महासमिति को निरंतर प्रेरित करता है। उन्होंने सनराइज मसाला, उसके डिस्ट्रीब्यूटर अरुण पाटनी,अश्विन जैन पाटनी और डांडिया संयोजक एवं महासचिव प्रमोद खंडेलवाल के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनकी उत्कृष्ट कार्यशैली के कारण यह उपलब्धि संभव हुई। सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि यह सम्मान वर्ष 2026 की पूजा तैयारियों के लिए समिति को नई ऊर्जा और उत्साह प्रदान करता है। उन्होंने पूरी सनराइज मसाला टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि महासमिति आने वाले वर्षों में भी इसी तरह उत्कृष्टता को बरकरार रखेगी। इस उपलब्धि से बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वह शहर के सर्वश्रेष्ठ पंडालों में अपनी परंपरागत पहचान और गुणवत्ता को निरंतर मजबूत बनाए हुए है। यह जानकारी महासमिति के सहसंयोजक रितेश खण्डेलवाल ने दिया।
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने आवेदन एवं शिकायतों के साथ उपस्थित हुए।
हजारीबाग: शीतकालीन सत्र के अवसर पर मंगलवार को हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य सरकार की लगातार बढ़ती विफलताओं के खिलाफ जोरदार आवाज़ उठाई। विधायक ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, सदन में हजारीबाग के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए और व्यावसायिक प्रशिक्षकों के धरना स्थल पर पहुँचकर उनकी समस्याओं को मजबूती से उठाया।
केरेडारी: केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है! पाला लगातार गिर रहा है जिस कारण ठंड का प्रकोप चरम पर है! ऐसे में ठंड को देखते हुए बेंगवरी गांव के समाजसेवी लखन प्रजापति के द्वारा बेंगवरी गांव में शिविर लगा कर गरीब असहाय और बुजुर्ग महिला पुरुष समेत जरूरत मंद लोगों के बीच 500 शॉल और कंबल का वितरण किया गया! कंबल और शॉल लगभग सौ जरूरत मंद लोगों को दिया! इस अवसर पर समाजसेवी लखन प्रजापति ने कहा कि बीते एक दशक से हम गरीब असहाय लोगों के बीच 500 कंबल और शॉल का वितरण कर रहे हैं! क्योंकि मेरा मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है! वासुदेव प्रजापति, उमेश कुमार, जुगेश्वर प्रजापति, सुखदेव प्रजापति, शिवदेव महतो, उपस्थित थे
हजारीबाग | न्यू विद्या सागर हाई स्कूल, डामोडीह में सोमवार को आयोजित वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के अद्भुत कौशल, नवाचार और वैज्ञानिक सोच का शानदार उदाहरण बनी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी मोहम्मद दिलदार अंसारी बच्चों की प्रतिभा देख भावुक हो उठे। उन्होंने कहा,
10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k