रेल यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा ना करे।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय रेल आपके सुरक्षित और आरामदायक सफर के लिए प्रतिबद्ध है।हालांकि हाल ही में चलती यात्री ट्रेनो के डिब्बों में कूड़ेदानों या गलियारो में रखे कूड़े में धुआं उठने और आग लगने की कुछ अप्रिय घटनाएं सामने आई है।ये घटनाएं मुख्य रूप से यात्रियो द्वारा लापरवाही से जलता हुआ सिगरेट/बीड़ी का टुकड़ा माचिस की तीली या ज्वलनशील सामग्री कूड़ेदान में फेंकने के कारण होती है।यह एक अत्यन्त गम्भीर विषय है जो न केवल रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है बल्कि सह-यात्रियो के जीवन को भी खतरे में डाल सकता है।इस सन्दर्भ में सभी रेल यात्रियो से विनम्र निवेदन है कि वे अपनी और सह-यात्रियो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित निर्देशो का कड़ाई से पालन करें:-1.धूम्रपान सख्त मना है:ट्रेन के भीतर शौचालय और कूड़ेदान के आसपास धूम्रपान(सिगरेट/बीड़ी)करना सख्त वर्जित है।यह न केवल कानूनी अपराध है बल्कि आग लगने का सबसे बड़ा कारण भी है।2.ज्वलनशील सामग्री से बचें:ट्रेन में पटाखे स्टोव मिट्टी का तेल(केरोसिन)गैस सिलेंडर या अन्य ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ ले जाना दंडनीय अपराध है और बेहद खतरनाक है।3.कूड़ा सावधानी से डालें:कभी भी जलता हुआ सिगरेट/बीड़ी या माचिस की तीली कूड़ेदान में न फेके।सुनिश्चित करें कि कूड़ेदान में डालने से पहले सभी चीजें पूरी तरह से बुझी हुई हो।4.सतर्क रहें और सूचित करें:यदि आप किसी भी सह-यात्री को ट्रेन के अंदर धूम्रपान करते हुए ज्वलनशील सामग्री ले जाते हुए या लापरवाही से जलती हुई वस्तु फेंकते हुए देखते है तो तुरंत ट्रेन स्टाफ (टीटीई गार्ड या पेंट्री स्टाफ)रेल सुरक्षा बल (RPF)या पुलिस को सूचित करे।5.ज्ञात हो कि रेल प्रशासन द्वारा इस तरह की गतिविधियो पर विशेष निगरानी की जा रही है।इस तरह के कृत्य में शामिल होने पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाई भी की जाएगी।किसी भी अप्रिय घटना की सूचना के लिए तत्काल सम्पर्क करे-• अखिल भारतीय सुरक्षा हेल्पलाइन:139 थोड़ी सी सावधानी एक बड़ी दुर्घटना को रोक सकती है।भारतीय रेल आपकी संपत्ति है इसे सुरक्षित रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति जिला गंगा सुरक्षा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न।

गंगा की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए किसी भी हाल में अनुपचारित सीवेज का प्रदूषित पानी गंगा नदी में न छोड़ा जाये-जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को वृक्षारोपण की कार्य योजना पहले से ही बनाये जाने का दिया निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति जिला गंगा सुरक्षा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वर्ष 2025 में कराए गए वृक्षारोपण का समस्त विभागो द्वारा पौधे की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखे जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभागों को आगामी वृक्षारोपण 2026 के दृष्टिगत अपने लक्ष्य के अनुसार पहले से ही स्थल का चयन कर विभागी कार्य योजना तथा सूक्ष्म योजना तैयार कर वन विभाग को देने का निर्देश दिया।उन्होंने ससमय अग्रिम मृदा कार्य सुनिश्चित करने के लिए कहा है।उन्होने गंगा सुरक्षा समिति की समीक्षा में स्पष्ट दिशा निर्देश दिए की गंगा को साफ सुथरा रखने हेतु गंगा की साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने गंगा नदी की साफ- सफाई, नालों की टैपिंग पर्यावरण प्लान को अपग्रेड किये जाने से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कहा किसी भी हाल में अनुपचारित सीवेज और प्रदूषित पानी गंगा नदी में न छोड़ा जाये और समस्त नालो की साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने नदियो का पुनरूद्धार करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा में सभी सम्बंधित अधिकारियो को एनजीटी को प्रेषित की जाने वाली सूचनाएं ससमय उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है। पर्यावरण के दृष्टिगत सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर नियंत्रण सम्बंधी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद यादव, जिला विकास अधिकारी जी0 पी0 कुशवाहा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

माघ मेला-2026 के लिए प्रयागराज मण्डल के स्टेशनो पर खानपान की उत्तम व्यवस्थाएं।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के नेतृत्व में माघ मेला-2026 के दौरान श्रद्धालुओ की विशाल संख्या को देखते हुए खानपान की सेवाओ को उन्नत और सर्व सुलभ बनाया जा रहा है। प्रयागराज के माघ मेला-2026 के दौरान छह मुख्य स्नान पर्व होते है-पौष पूर्णिमा मकर संक्रांति मौनी अमावस्या बसंत पंचमी माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि।प्रयागराज में आयोजित माघ मेला में करोड़ों तीर्थयात्री एवं श्रद्धालु स्नान एवं अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते है।प्रयागराज मण्डल द्वारा माघ मेला-2026 के दौरान यात्रियों को अच्छा खान-पान उपलब्ध कराने के लिए कैटरिंग स्टाल्स मल्टी पर्पज स्टाल्स एवं रिफ्रेशमेंट रूम की सुविधा को विस्तारित किया जा रहा है और इनकी गुणवत्ता में भी सुधार किया जा रहा है।श्रद्धालुओ को खानपान के लिए असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए कैटरिंग स्टॉलस और मल्टी पर्पज स्टॉलस पर पैकेज्ड पेयजल नॉन फार्मेसी आइटम कॉस्मेटिक सामान दूध का पाउडर नैतिकता इतिहास और साहित्य से सम्बंधित पुस्तके रेलवे का टाइम टेबल मैगजीन न्यूज पेपर खिलौने तौलिया तकिया इमरजेन्सी दवा दूध और खाने-पीने के सामानो के साथ अन्य महत्वपूर्ण चीजो जैसे क्षेत्रीय महत्व की कलाकृतियो किताबे पत्रिकाएं समाचार पत्र की बिक्री की जाएगी।

प्रयागराज जंक्शन:-

प्रयागराज जंक्शन पर सिटी साइड की ओर प्लेटफ़ॉर्म संख्या -1पर ‘फूड प्लाज़ा’में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए उत्तम खानपान व्यवस्थाएं है यहाँ बैठकर खानपान की सेवाएं लेना एक अलग अनुभव देता है।प्रयागराज जंक्शन पर 19 कैटरिंग स्टॉलस 23 मल्टी परपज स्टॉलस एवं 15 वाटर वेंडिंग मशीन स्थापित की गयीं है।यहाँ खानपान एवं पेयजल की सुविधा सभी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है।इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन के 4 यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।

प्रयागराज छिवकी:-

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म संख्या -1पर ‘फूड प्लाज़ा’की सुविधा उपलब्ध है एवं एक रिफ्रेशमेंट रूम स्थापित किया जा रहा है।यहाँ पर यात्रियों को खानपान की सुविधा उपलब्ध है।प्रयागराज छिवकी पर 6 कैटरिंग स्टॉलस 4 मल्टी परपज स्टॉलस एवं 3 वाटर वेंडिंग मशीन स्थापित की गयीं है।यहाँ खानपान एवं पेयजल की सुविधा सभी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त प्रयागराज छिवकी स्टेशन के 2 यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।

नैनी जंक्शन:-

नैनी जंक्शन पर पर 4 कैटरिंग स्टॉलस एवं 3 वाटर वेंडिंग मशीनें उपलब्ध करायी गयी है। यहाँ खानपान एवं पेयजल की सुविधा सभी प्लेटफार्मो पर उपलब्ध है।इसके अतिरिक्त नैनी जंक्शन के 5 यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।

सूबेदारगंज:-

सूबेदारगंज स्टेशन पर कालिंदीपुरम साइड की ओर सर्कुलेटिग एरिया में‘‘रेल कोच रेस्टोरेंट यात्रियो को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है।यहाँ पर यात्रियो को विविध प्रकार के व्यंजन की सुविधा उपलब्ध है।रेल कोच रेस्टोरेंट बच्चो और पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।रेल कोच रेस्टोरेंट में बैठकर खानपान की सेवाएं लेना एक अलग अनुभव देता है। सूबेदारगंज पर 7 कैटरिंग स्टॉलस 2 मल्टी परपज स्टॉलस एवं 3 वाटर वेंडिंग मशीने स्थापित की गयी है।यहाँ खानपान एवं पेयजल की सुविधा सभी प्लेटफार्मो पर उपलब्ध है।इसके अतिरिक्त सूबेदारगंज स्टेशन के 2 यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।

मानवाधिकार पर डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।चतुर्थ पीएसी वाहिनी के मनोरंजन कक्ष में सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र आईपीएस की उपस्थिति में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ एवं वाहिनी कर्मचारियो के मध्य मानवाधिकार–पुलिस कार्यप्रणाली के लिए सहायक या बाधक विषय पर वाद– विवाद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया प्रतियोगिता के दौरान प्रशिक्षुओ एवं वाहिनी जवानों ने विषय के दोनो पक्षो को उजागर करते हुए गहन तर्को तथ्यों एवं उदाहरणो के साथ अपनी बात रखी तथा पक्ष एवं विपक्ष दोनो ही वर्गो द्वारा प्रस्तुत किया गया उसके बाद प्रशिक्षुओ एवं जवानो द्वारा पक्ष–विपक्ष प्रस्तुत किए जाने के पश्चात सेनानायक महोदय ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए अपने तर्क प्रभावी रूप से रखे। तत्पश्चात प्रशिक्षुओ एवं अन्य कर्मचारियो को पुरस्कृत किया गया तथा मुख्य अतिथि डॉ.सुनील कुमार को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सहायक सेनानायक अब्दुल रज्जाक डॉ.सुनील कुमार हेड ऑफ डिपार्टमेंट-NGBU व शिविरपाल राकेश कुमार शर्मा एवं निर्णायक टीम के सदस्य मंगला मिश्र पीएमएस प्रधानाचार्य पवन कुमार पाण्डेय इंस्पेक्टर अध्यापक धनंजय शुक्ला सब-इंस्पेक्टर अध्यापक सूबेदार मेजर तथा आरटीसी प्रभारी सहित इत्यादि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

पीएम के 50% उच्च शिक्षा के नामांकन लक्ष्य को पूरा करेंगे जननायक और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय।

बलिया में खुला मुक्त विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केन्द्र

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज और जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के मध्य बुधवार को ऐतिहासिक समझौते के उपरान्त मुक्त विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केन्द्र बलिया में स्थापित किया गया। यह केन्द्र जननायक विश्वविद्यालय बलिया से संचालित किया जाएगा।मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम और जननायक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजीत गुप्ता की उपस्थिति में दोनो विश्वविद्यालय के मध्य समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने बताया कि इसके साथ ही जननायक विश्वविद्यालय में एक अध्ययन केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा।उन्होने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थी दो पाठ्यक्रमों की शिक्षा एक साथ ग्रहण कर सकते हैं ऐसे में मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले जननायक विश्वविद्यालय के विद्यार्थियो को हमारा विश्वविद्यालय पाठ्य सामग्री मुफ्त में उपलब्ध कराएगा।प्रो. सत्यकाम ने कहा कि जननायक विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय केन्द्र खुलने से परंपरागत शिक्षा और दूरस्थ शिक्षा का ऐसा समन्वित गठबंधन तैयार होगा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2035 तक 50%उच्च शिक्षा के नामांकन के लक्ष्य को पूरा करने में कारगर सिद्ध होगा।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को व्यावहारिक रूप देने में बलिया का यह क्षेत्रीय केन्द्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुक्त विश्वविद्यालय युवा पीढ़ी को कौशल विकास पर आधारित कार्यक्रमो में नामांकन के लिए प्रेरित करेगा।यह जानकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र जनसम्पर्क अधिकारी ने दिया।

ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 47 प्रशिक्षु 68वी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 47 प्रशिक्षु 68वी राष्ट्रीय निशानेबाजी(राइफल एवं पिस्टल)प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे। राइफल प्रतियोगिता 11 से 31 दिसम्बर तक भोपाल में और पिस्टल प्रतियोगिता 11 दिसम्बर से चार जनवरी तक दिल्ली में आयोजित होगी।अकाद‌मी के पिस्टल कोच विजय चन्देल व राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने बताया कि राइफल वर्ग में देवांश सिंह कुशाग्र परिष्कृत सार्थक ईशान त्रिपाठी मृदुल द्विवेदी विहान कक्कर सूर्यवर्धन संस्कार रित्विजा महिमा तोमर खुशबू हर्ष आर्या किशन योगेन्द्र अश्वनी विकाश रितेश यश द्विवेदी आयुष गिरी राजवीर सिंह मीनाक्षी पाण्डेय मिहिर श्रीवास्तव श्रेयशी आर्यन यादव अवधेश पटेल सोनिया पिस्टल वर्ग में देवांश प्रताप शुभ यादव आर्यन पाण्डेय दर्श पाण्डेय उत्सव राही अंकुर सिंह मो. युसुफ आयुषी अधिरा सिंह इशिता फोगाट अम्बर गुप्ता प्रीति कुशवाहा विद्या बाजपेई अभिनव भारती मृदुल गुप्ता क्रिस यादव अगस्त्या शुक्ला अभिनन्दन एवं अविनाश सिंह का चयन किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन की बैठक में रामजतन पाल को जिला अध्यक्ष बनाने की मांग


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारतीय किसान यूनियन टिकैत की जनपद प्रयागराज के चाका ब्लॉक में मध्यांचल जोन अध्यक्ष सालिक राम यादव की अध्यक्षता में पंचायत लगाई गई!पंचायत में किसानो की समसस्याओ के लिये भरी हुंकार यदि किसानो के हक़धिकार देने में सरकारी कार्यालयो पर बैठा अधिकारी कर्मचारी नजर अंदाज करेगा तो जिला इकाई आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए होगी बाध्य बैठक में सालिगराम के समक्ष मुद्दा उठाते हुए कहा कि संगठन में लगभग 2 वर्षो से सम्मानित पदाधिकारियो को संगठन के ही पदाअधिकारियो द्वारा अपमानित किया जा रहा है2 वर्षो के दरम्यान में 5 लोगो को जिला कार्यालय पर बैठक में उपस्थिति पर गलत नीतियों का विरोध करने पर अपमानित किया गया जिससे छुब्ध होकर ईकाई यमुना नगर और गंगानगर ने शपथ ली कहा कि गलत लोगो का साथ नही दिया जाएगा व संगठन में सही काम करने वालो का पूरा निष्ठा ईमानदारी से काम करके संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कुछ महीनों से जिला अध्यक्ष प्रयागराज का पद रिक्त है जिस पर गंगानगर और यमुना नगर के पदाधिकारीयों ने जिला महासचिव रामजतन पाल को जिला अध्यक्ष बनानें की मांग करते हैं और 12/12/2025 को लखनऊ कार्यालय पर मांग पत्र सौंप कर रामजतन पाल को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए आग्रह किया जाएगा।

मध्यांचल अध्यक्ष सालिगराम यादव ने बताया कि अब हम यूवा बाड़ी से अलग हो कर मेन बाड़ी को अपने अस्तर से संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेगे।लल्लू प्रसाद पटेल मंडल सचिव ने भी अपनी सहमति प्रदान की।वक्ताओ की कड़ी में मध्यांचल जोन अध्यक्ष सालिक राम यादव मण्डल सचिव लल्लू प्रसाद पटेल जिला सलाहकार राजेन्द्र प्रसाद पटेल पूर्व यमुनानगर प्रभारी सूरज पाल मौर्या जमुनापार प्रभारी अवधराज सिंह जिला महासचिव राम जतन पाल जिला संजोजक राम तीरथ पटेल चेतन पटेल जिला सचिव सुनील निषाद तहशील अध्यक्ष करछना धर्म राज रत्नाकर ब्लॉक अध्यछ कौधियारा मान सिंह पटेल यमुनापार संगठन मन्त्री राधिका सिंह पटेल ब्लॉक अध्यक्ष चाका कमलेश पटेल बृजभान पटेल सन्त लाल पटेल सालिक राम यादव संजय पटेल संदीप बिन्द व सैकड़ो किसान मजदूर उपस्थित रहे।

न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा 13.12.2025 शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय परिसर प्रयागराज से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।प्रचार वाहन के साथ समस्त बैको के प्रबंधकगण व जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा उपस्थित रहे।प्रचार वाहन के साथ पराविधिक स्वयंसेवक ने पूरे शहर में लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया।

इस मौके पर रविकान्त नोडल ऑफिसर लोक अदालत एडीजे व दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार पूरे जनपद में किया गया।समस्त जनमानस से अनुरोध है 13.12.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे को चिन्हित कर स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित हो कर उसका निस्तारण कराए।यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

महापौर ने 50 सदस्यो के दल तमिलनाडू से प्रयागराज पहुंचने पर उनका भव्य रूप से स्वागत किया

काशी तमिल संगमम् यात्रा ने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओं के नाम पर फैलाए गए भ्रमों को दूर करने का काम किया-महापौर

काशी तमिल संगमम यात्रा हमारी एकता समरसता और सांस्कृतिक गौरव का जीवंत उदाहरण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काशी तमिल संगमम् यात्रा के 50 सदस्य जो सड़क मार्ग से तमिलनाडू से चलकर मंगलवार को प्रयागराज के होटल रवीसा पहुंचे उनका भव्य रूप से स्वागत एवं अभिनंदन महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा किया। दल में सम्मिलित सदस्यो का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। काशी तमिल संगमम्’’यात्रा दल में सम्मिलित सदस्यो के साथ होटल रवीसा में आयोजित कार्यक्रम में हेल्थ अवेयरनेस कैम्प तमिल साहित्य और भाषा की समृद्धि के बारे में जागरूकता डिजिटल तरीकों से शिक्षा की पहुंच को बढ़ाना फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में जागरूकता फैलाना शारीरिक और आध्यात्मिक सेहत एवं रिपेयर और मेंटेनेंस सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा माननीय प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओ के नाम पर फैलाए गए भ्रमो को दूर किया है।यह कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक एकता को जगाने वाला है।उन्होंने कहा कि काशी और तमिल संस्कृति के बीच प्राचीन काल से ही आध्यात्मिक और विद्यानिष्ठ सम्बंध रहे है।यह संगमम युवा पीढ़ी को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम है।उन्होंने कहा कि हमारी पुरातन संस्कृति में कभी भाषा का विवाद एवं जातीयता का उन्माद नहीं रहा। हमारी संस्कृति‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करती है।उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा हमारे एकता समरसता और सांस्कृतिक गौरव का जीवंत उदाहरण है।इस अवसर पर नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह ने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा भारतीय संस्कृति की उस आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है,जो उत्तर से दक्षिण तक हमें जोड़ती है।हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि यह यात्रा यहां पहुंची और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का सुअवसर प्रदान किया।काशी तमिल संगमम यात्रा में सम्मिलित सदस्यों ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास स्थापित तिरूवल्लुवर की भव्य प्रतिमा का दर्शन भी किया।इस अवसर पर काशी तमिल संगमम यात्रा में सम्मिलित सदस्यो सहित अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।

विनय सोनकर के नेतृत्व में एस आई आर को लेकर गांव गांव जा रहे सपा कार्यकर्ता

एस आई आर का समय बढाये. चूनाव आयोग जिससे कोई भी मतदाता वंचित न रहे-राजेश पाण्डेय

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र में एस आई आर को लेकर चूनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा तक एस आई आर का फार्म भरवाए जाने का निर्देश दिया गया है। जिसको देखते हुए राजनैतिक दल भी सक्रिय भूमिका निभा कर मतदाताओ के घर घर जाकर बी एल ओ से मिलकर फार्म भरा रहे है इसी क्रम में जिला सचिव विनय सोनकर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कपासी. बैदवार.जादीपुर पथरताल सहित नगर पंचायत कोरांव मे चल रहे एस आई आर फार्म का जायजा लिया गया जहां पर ग्रामीणो द्वारा फार्म भराया गया।वही किसान नेता जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी राजेश पाण्डेय ने कहा कि यह समय बहुत ही कम है जिसके कारण जल्दी जल्दी में मतदाताओ का मिलान नही हो पा रहा है।इसी समय धान की कटाई और गेहूं की बोआई का कार्य चल रहा है जिसके कारण मजदूर किसान बूथ पर नही पहुंच पा रहे है हर बूथ से चार पाच सौ मतदाताओ का फार्म नही भरा जा रहा है जिसके कारण मतदाताओ को नाम कटने का भय बना हुआ है इस लिए चुनाव आयोग को एस आई आर की समय सीमा बढाना चाहिए जिससे कोई मतदाता छूटने न पाये वही जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल ने कहा कि समय कम होने के कारण बहुत से मतदाता छूट रहे है कही पर तो नेटवर्क खराब होने के कारण भारी दिक्कत हो रही है वही जिला सचिव दिनेश पटेल ने कहा कि यह जल्दी में लिया गया निर्णय इसकी समय सीमा बढाना चाहिए उन्होने कहा कि कम समय के कारण प्रदेश में बी एल ओ अपनी जान तक गवा रहे है सरकार तथा चूनाव आयोग के गलत नितियो के कारण बी एल ओ को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड रहा है लगभग एक माह का समय और बढाया जाए जिससे सभी विधान सभा में मतदाता एस आई आर का फार्म भरा सके।वही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने गांव-गांव जाकर मतदाताओ से अपील करते कहा कि बी एल ओ से मिलकर एस आई आर का फार्म भरवाए।आदि लोग मौजूद रहे।