जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति जिला गंगा सुरक्षा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न।
![]()
गंगा की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए किसी भी हाल में अनुपचारित सीवेज का प्रदूषित पानी गंगा नदी में न छोड़ा जाये-जिलाधिकारी।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को वृक्षारोपण की कार्य योजना पहले से ही बनाये जाने का दिया निर्देश।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति जिला गंगा सुरक्षा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वर्ष 2025 में कराए गए वृक्षारोपण का समस्त विभागो द्वारा पौधे की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखे जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभागों को आगामी वृक्षारोपण 2026 के दृष्टिगत अपने लक्ष्य के अनुसार पहले से ही स्थल का चयन कर विभागी कार्य योजना तथा सूक्ष्म योजना तैयार कर वन विभाग को देने का निर्देश दिया।उन्होंने ससमय अग्रिम मृदा कार्य सुनिश्चित करने के लिए कहा है।उन्होने गंगा सुरक्षा समिति की समीक्षा में स्पष्ट दिशा निर्देश दिए की गंगा को साफ सुथरा रखने हेतु गंगा की साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने गंगा नदी की साफ- सफाई, नालों की टैपिंग पर्यावरण प्लान को अपग्रेड किये जाने से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कहा किसी भी हाल में अनुपचारित सीवेज और प्रदूषित पानी गंगा नदी में न छोड़ा जाये और समस्त नालो की साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने नदियो का पुनरूद्धार करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा में सभी सम्बंधित अधिकारियो को एनजीटी को प्रेषित की जाने वाली सूचनाएं ससमय उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है। पर्यावरण के दृष्टिगत सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर नियंत्रण सम्बंधी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद यादव, जिला विकास अधिकारी जी0 पी0 कुशवाहा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।















9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k