मानवाधिकार पर डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।चतुर्थ पीएसी वाहिनी के मनोरंजन कक्ष में सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र आईपीएस की उपस्थिति में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ एवं वाहिनी कर्मचारियो के मध्य मानवाधिकार–पुलिस कार्यप्रणाली के लिए सहायक या बाधक विषय पर वाद– विवाद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया प्रतियोगिता के दौरान प्रशिक्षुओ एवं वाहिनी जवानों ने विषय के दोनो पक्षो को उजागर करते हुए गहन तर्को तथ्यों एवं उदाहरणो के साथ अपनी बात रखी तथा पक्ष एवं विपक्ष दोनो ही वर्गो द्वारा प्रस्तुत किया गया उसके बाद प्रशिक्षुओ एवं जवानो द्वारा पक्ष–विपक्ष प्रस्तुत किए जाने के पश्चात सेनानायक महोदय ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए अपने तर्क प्रभावी रूप से रखे। तत्पश्चात प्रशिक्षुओ एवं अन्य कर्मचारियो को पुरस्कृत किया गया तथा मुख्य अतिथि डॉ.सुनील कुमार को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सहायक सेनानायक अब्दुल रज्जाक डॉ.सुनील कुमार हेड ऑफ डिपार्टमेंट-NGBU व शिविरपाल राकेश कुमार शर्मा एवं निर्णायक टीम के सदस्य मंगला मिश्र पीएमएस प्रधानाचार्य पवन कुमार पाण्डेय इंस्पेक्टर अध्यापक धनंजय शुक्ला सब-इंस्पेक्टर अध्यापक सूबेदार मेजर तथा आरटीसी प्रभारी सहित इत्यादि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

पीएम के 50% उच्च शिक्षा के नामांकन लक्ष्य को पूरा करेंगे जननायक और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय।

बलिया में खुला मुक्त विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केन्द्र

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज और जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के मध्य बुधवार को ऐतिहासिक समझौते के उपरान्त मुक्त विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केन्द्र बलिया में स्थापित किया गया। यह केन्द्र जननायक विश्वविद्यालय बलिया से संचालित किया जाएगा।मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम और जननायक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजीत गुप्ता की उपस्थिति में दोनो विश्वविद्यालय के मध्य समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने बताया कि इसके साथ ही जननायक विश्वविद्यालय में एक अध्ययन केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा।उन्होने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थी दो पाठ्यक्रमों की शिक्षा एक साथ ग्रहण कर सकते हैं ऐसे में मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले जननायक विश्वविद्यालय के विद्यार्थियो को हमारा विश्वविद्यालय पाठ्य सामग्री मुफ्त में उपलब्ध कराएगा।प्रो. सत्यकाम ने कहा कि जननायक विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय केन्द्र खुलने से परंपरागत शिक्षा और दूरस्थ शिक्षा का ऐसा समन्वित गठबंधन तैयार होगा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2035 तक 50%उच्च शिक्षा के नामांकन के लक्ष्य को पूरा करने में कारगर सिद्ध होगा।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को व्यावहारिक रूप देने में बलिया का यह क्षेत्रीय केन्द्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुक्त विश्वविद्यालय युवा पीढ़ी को कौशल विकास पर आधारित कार्यक्रमो में नामांकन के लिए प्रेरित करेगा।यह जानकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र जनसम्पर्क अधिकारी ने दिया।

ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 47 प्रशिक्षु 68वी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 47 प्रशिक्षु 68वी राष्ट्रीय निशानेबाजी(राइफल एवं पिस्टल)प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे। राइफल प्रतियोगिता 11 से 31 दिसम्बर तक भोपाल में और पिस्टल प्रतियोगिता 11 दिसम्बर से चार जनवरी तक दिल्ली में आयोजित होगी।अकाद‌मी के पिस्टल कोच विजय चन्देल व राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने बताया कि राइफल वर्ग में देवांश सिंह कुशाग्र परिष्कृत सार्थक ईशान त्रिपाठी मृदुल द्विवेदी विहान कक्कर सूर्यवर्धन संस्कार रित्विजा महिमा तोमर खुशबू हर्ष आर्या किशन योगेन्द्र अश्वनी विकाश रितेश यश द्विवेदी आयुष गिरी राजवीर सिंह मीनाक्षी पाण्डेय मिहिर श्रीवास्तव श्रेयशी आर्यन यादव अवधेश पटेल सोनिया पिस्टल वर्ग में देवांश प्रताप शुभ यादव आर्यन पाण्डेय दर्श पाण्डेय उत्सव राही अंकुर सिंह मो. युसुफ आयुषी अधिरा सिंह इशिता फोगाट अम्बर गुप्ता प्रीति कुशवाहा विद्या बाजपेई अभिनव भारती मृदुल गुप्ता क्रिस यादव अगस्त्या शुक्ला अभिनन्दन एवं अविनाश सिंह का चयन किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन की बैठक में रामजतन पाल को जिला अध्यक्ष बनाने की मांग


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारतीय किसान यूनियन टिकैत की जनपद प्रयागराज के चाका ब्लॉक में मध्यांचल जोन अध्यक्ष सालिक राम यादव की अध्यक्षता में पंचायत लगाई गई!पंचायत में किसानो की समसस्याओ के लिये भरी हुंकार यदि किसानो के हक़धिकार देने में सरकारी कार्यालयो पर बैठा अधिकारी कर्मचारी नजर अंदाज करेगा तो जिला इकाई आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए होगी बाध्य बैठक में सालिगराम के समक्ष मुद्दा उठाते हुए कहा कि संगठन में लगभग 2 वर्षो से सम्मानित पदाधिकारियो को संगठन के ही पदाअधिकारियो द्वारा अपमानित किया जा रहा है2 वर्षो के दरम्यान में 5 लोगो को जिला कार्यालय पर बैठक में उपस्थिति पर गलत नीतियों का विरोध करने पर अपमानित किया गया जिससे छुब्ध होकर ईकाई यमुना नगर और गंगानगर ने शपथ ली कहा कि गलत लोगो का साथ नही दिया जाएगा व संगठन में सही काम करने वालो का पूरा निष्ठा ईमानदारी से काम करके संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कुछ महीनों से जिला अध्यक्ष प्रयागराज का पद रिक्त है जिस पर गंगानगर और यमुना नगर के पदाधिकारीयों ने जिला महासचिव रामजतन पाल को जिला अध्यक्ष बनानें की मांग करते हैं और 12/12/2025 को लखनऊ कार्यालय पर मांग पत्र सौंप कर रामजतन पाल को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए आग्रह किया जाएगा।

मध्यांचल अध्यक्ष सालिगराम यादव ने बताया कि अब हम यूवा बाड़ी से अलग हो कर मेन बाड़ी को अपने अस्तर से संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेगे।लल्लू प्रसाद पटेल मंडल सचिव ने भी अपनी सहमति प्रदान की।वक्ताओ की कड़ी में मध्यांचल जोन अध्यक्ष सालिक राम यादव मण्डल सचिव लल्लू प्रसाद पटेल जिला सलाहकार राजेन्द्र प्रसाद पटेल पूर्व यमुनानगर प्रभारी सूरज पाल मौर्या जमुनापार प्रभारी अवधराज सिंह जिला महासचिव राम जतन पाल जिला संजोजक राम तीरथ पटेल चेतन पटेल जिला सचिव सुनील निषाद तहशील अध्यक्ष करछना धर्म राज रत्नाकर ब्लॉक अध्यछ कौधियारा मान सिंह पटेल यमुनापार संगठन मन्त्री राधिका सिंह पटेल ब्लॉक अध्यक्ष चाका कमलेश पटेल बृजभान पटेल सन्त लाल पटेल सालिक राम यादव संजय पटेल संदीप बिन्द व सैकड़ो किसान मजदूर उपस्थित रहे।

न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा 13.12.2025 शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय परिसर प्रयागराज से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।प्रचार वाहन के साथ समस्त बैको के प्रबंधकगण व जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा उपस्थित रहे।प्रचार वाहन के साथ पराविधिक स्वयंसेवक ने पूरे शहर में लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया।

इस मौके पर रविकान्त नोडल ऑफिसर लोक अदालत एडीजे व दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार पूरे जनपद में किया गया।समस्त जनमानस से अनुरोध है 13.12.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे को चिन्हित कर स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित हो कर उसका निस्तारण कराए।यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

महापौर ने 50 सदस्यो के दल तमिलनाडू से प्रयागराज पहुंचने पर उनका भव्य रूप से स्वागत किया

काशी तमिल संगमम् यात्रा ने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओं के नाम पर फैलाए गए भ्रमों को दूर करने का काम किया-महापौर

काशी तमिल संगमम यात्रा हमारी एकता समरसता और सांस्कृतिक गौरव का जीवंत उदाहरण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काशी तमिल संगमम् यात्रा के 50 सदस्य जो सड़क मार्ग से तमिलनाडू से चलकर मंगलवार को प्रयागराज के होटल रवीसा पहुंचे उनका भव्य रूप से स्वागत एवं अभिनंदन महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा किया। दल में सम्मिलित सदस्यो का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। काशी तमिल संगमम्’’यात्रा दल में सम्मिलित सदस्यो के साथ होटल रवीसा में आयोजित कार्यक्रम में हेल्थ अवेयरनेस कैम्प तमिल साहित्य और भाषा की समृद्धि के बारे में जागरूकता डिजिटल तरीकों से शिक्षा की पहुंच को बढ़ाना फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में जागरूकता फैलाना शारीरिक और आध्यात्मिक सेहत एवं रिपेयर और मेंटेनेंस सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा माननीय प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओ के नाम पर फैलाए गए भ्रमो को दूर किया है।यह कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक एकता को जगाने वाला है।उन्होंने कहा कि काशी और तमिल संस्कृति के बीच प्राचीन काल से ही आध्यात्मिक और विद्यानिष्ठ सम्बंध रहे है।यह संगमम युवा पीढ़ी को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम है।उन्होंने कहा कि हमारी पुरातन संस्कृति में कभी भाषा का विवाद एवं जातीयता का उन्माद नहीं रहा। हमारी संस्कृति‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करती है।उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा हमारे एकता समरसता और सांस्कृतिक गौरव का जीवंत उदाहरण है।इस अवसर पर नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह ने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा भारतीय संस्कृति की उस आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है,जो उत्तर से दक्षिण तक हमें जोड़ती है।हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि यह यात्रा यहां पहुंची और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का सुअवसर प्रदान किया।काशी तमिल संगमम यात्रा में सम्मिलित सदस्यों ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास स्थापित तिरूवल्लुवर की भव्य प्रतिमा का दर्शन भी किया।इस अवसर पर काशी तमिल संगमम यात्रा में सम्मिलित सदस्यो सहित अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।

विनय सोनकर के नेतृत्व में एस आई आर को लेकर गांव गांव जा रहे सपा कार्यकर्ता

एस आई आर का समय बढाये. चूनाव आयोग जिससे कोई भी मतदाता वंचित न रहे-राजेश पाण्डेय

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र में एस आई आर को लेकर चूनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा तक एस आई आर का फार्म भरवाए जाने का निर्देश दिया गया है। जिसको देखते हुए राजनैतिक दल भी सक्रिय भूमिका निभा कर मतदाताओ के घर घर जाकर बी एल ओ से मिलकर फार्म भरा रहे है इसी क्रम में जिला सचिव विनय सोनकर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कपासी. बैदवार.जादीपुर पथरताल सहित नगर पंचायत कोरांव मे चल रहे एस आई आर फार्म का जायजा लिया गया जहां पर ग्रामीणो द्वारा फार्म भराया गया।वही किसान नेता जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी राजेश पाण्डेय ने कहा कि यह समय बहुत ही कम है जिसके कारण जल्दी जल्दी में मतदाताओ का मिलान नही हो पा रहा है।इसी समय धान की कटाई और गेहूं की बोआई का कार्य चल रहा है जिसके कारण मजदूर किसान बूथ पर नही पहुंच पा रहे है हर बूथ से चार पाच सौ मतदाताओ का फार्म नही भरा जा रहा है जिसके कारण मतदाताओ को नाम कटने का भय बना हुआ है इस लिए चुनाव आयोग को एस आई आर की समय सीमा बढाना चाहिए जिससे कोई मतदाता छूटने न पाये वही जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल ने कहा कि समय कम होने के कारण बहुत से मतदाता छूट रहे है कही पर तो नेटवर्क खराब होने के कारण भारी दिक्कत हो रही है वही जिला सचिव दिनेश पटेल ने कहा कि यह जल्दी में लिया गया निर्णय इसकी समय सीमा बढाना चाहिए उन्होने कहा कि कम समय के कारण प्रदेश में बी एल ओ अपनी जान तक गवा रहे है सरकार तथा चूनाव आयोग के गलत नितियो के कारण बी एल ओ को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड रहा है लगभग एक माह का समय और बढाया जाए जिससे सभी विधान सभा में मतदाता एस आई आर का फार्म भरा सके।वही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने गांव-गांव जाकर मतदाताओ से अपील करते कहा कि बी एल ओ से मिलकर एस आई आर का फार्म भरवाए।आदि लोग मौजूद रहे।

शुचिता और पारदर्शिता से ही मजबूत होगा लोकतंत्र—ब्रजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यमुनापार जिले में SIR अभियान की समीक्षा

मतदाता पुनरीक्षण में बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर दिया जोर

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR)के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना अत्यन्त आवश्यक है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी सही मतदाता का नाम सूची से छूटे नहीं और किसी भी फर्जी या गैर-पात्र व्यक्ति का नाम सूची में बने नहीं रहना चाहिए।इसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को पूरी गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ जुटना होगा।उपमुख्यमंत्री ने कहा मतदाता सूची का व्यापक और पारदर्शी पुनरीक्षण ही मजबूत लोकतंत्र की पहचान है।यह अभियान केवल प्रशासनिक औपचारिकता नही बल्कि जनता के अधिकारों से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।प्रत्येक बूथ पर जिम्मेदारी के साथ कार्य कर सुनिश्चित करें कि अधिकतम पात्र मतदाता शामिल हों।”आगे उन्होंने कहा कि“एक-एक मतदाता की पहचान कर संविधान की भावना के अनुरूप मतदाता जोड़ने का कार्य करे।बिहार के SIR अभियान में विपक्ष द्वारा जो 65 लाख फर्जी मृतक और नाबालिग मतदाता जोड़े गए थे वह उजागर हुआ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहाँ पारदर्शिता से काम किया परिणाम यह हुआ कि आरजेडी के जंगलराज को जनता ने किनारे कर दिया। यही डर सपा-कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनाव को लेकर दिखाई दे रहा है।शुचिता और पारदर्शिता से चुनाव हुआ तो परिणाम उत्तर प्रदेश में भी स्पष्ट दिखाई देंगे।

उन्होंने घुसपैठियो के मुद्दे पर कहा कि“विपक्ष द्वारा जो फर्जी नाम जोड़े गए है उन्हें चिन्हित कर हटाया जाए और पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं। SIR अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने का बड़ा माध्यम है।भाजपा का कार्यकर्ता बड़े से बड़ा दायित्व निभा सकता है-यह केवल भाजपा में ही संभव है।बूथ स्तर पर पारदर्शिता और निष्ठा के साथ कार्य कर लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है।पाठक ने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा“सही पात्र नागरिक का नाम छूटे नहीं और घुसपैठिए का नाम जुड़ न पाए—इस पर प्रत्येक कार्यकर्ता सतर्क रहे। भाजपा में पीछे बैठा कार्यकर्ता भी जिलाध्यक्ष बन सकता है यही पार्टी की असली ताकत है।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ल ने की। उन्होंने कहा कि हर मंडल और शक्ति केंद्र पर टीमें सक्रिय कर अभियान को गति दी जाएगी और सभी सम्बंधित पदाधिकारी सतत समीक्षा करते रहेंगे।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी जिला प्रभारी अमरनाथ यादव विधायक दीपक पटेल विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी जिला सह-प्रवासी कविता पटेल सुशील मिश्रा जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल जिला संयोजक वीरेन्द्र शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी जिला मंत्री राजेश धनगर योगेश शुक्ला इंदु प्रकाश मिश्रा सहित अन्य गणमान्यजन पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

महामना मालवीय नगर में अवैध डेयरी पर निगम की कार्रवाई 30 हजार रुपये जुर्माना

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम के पशु कल्याण विभाग ने सोमवार को संभव दिवस के दौरान मिली शिकायत पर महामना मालवीय नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित डेयरी पर सख्त कार्रवाई की।शिकायतकर्ता अनीता गुप्ता निवासी महामना मालवीय नगर के प्रार्थना-पत्र पर पशु कल्याण अधिकारी पशु अतिक्रमण दस्ता और प्रवर्तन दल (ETF)ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुँचकर जांच की।जांच के दौरान पशुमालिकों द्वारा अवैध कब्जा कर डेयरी संचालन तथा नाली में गोबर बहाकर गन्दगी फैलाने की पुष्टि हुई।इस पर विभाग ने सम्बंधित पशुमालिको से ₹30,000 का जुर्माना वसूल किया।अधिकारियो ने पशुमालिको को कड़ी चेतावनी दी कि वे पशुओ को खुले में न छोड़े रोड- पटरी पर न बांधे तथा गोबर नालियो/सीवर में न बहाएं।निगम द्वारा की गई कार्रवाई के जीपीएस आधारित फोटो भी संलग्न किए गए है।

काशी तमिल संगमम् के तृतीय दल के सदस्यो का महापौर एवं एमएलसी ने भव्य रूप से स्वागत एवं सम्मान किया

प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक एकता को गतिशीलता एवं मजबूती प्रदान करने भारत की भिन्न-भिन्न संस्कृतियो को एक माला में पिरोने का काम किया है-महापौर

हमारे भारत की संस्कृति ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करती है-उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी

‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा से उत्तर और दक्षिण की संस्कृति आध्यात्मिक विरासत को जानने और समझने का मिल रहा अवसर-सुरेन्द्र चौधरी

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’कार्यक्रम के तृतीय दल के सदस्यों का सोमवार को प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।तृतीय दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये।

इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रंथो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।

इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0 सी0 द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी की गयी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने काशी तमिल संगमम् यात्रा में प्रयागराज पहुंचे तमिलनाडु के लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक एकता को गतिशीलता मजबूती प्रदान करने, भारत की भिन्न-भिन्न संस्कृतियो को एक माला में पिरोने के लिए काशी तमिल संगमम् यात्रा का आयोजन किया है।आप लोगो को इस यात्रा में काशी प्रयागराज की संस्कृति के साथ भारत की इस वैभवशाली परम्परा को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है।

तमिल और हिन्दी के साहित्यकारो ने भारत की संस्कृति को सेतु के रूप में बांधने का काम किया है। तमिल साहित्यकार भारतीय नगराजन पूज्यसंत तिरूवल्लुवर जिन्होने जीवन के मर्म को लिखने का काम किया है ठीक उसी प्रकार से दोहो में हमारे उत्तर भारत के संत तुलसीदास सूरदास कालीदास के ग्रन्थो को अवलोकन करने के बाद सबका सार एक जैसा ही है सबने अपनी-अपनी भाषाओं में भारत के जीवन का सार लिखने का कार्य किया है। यही भारत की शक्ति है।उन्होने कहा कि हमारी पुरातम संस्कृति में कभी भाषा का विवाद एवं जातीयता का उन्माद नही रहा। हमारी संस्कृति में‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करता है।इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमन्त्री बने है तब से भारत को जोड़ने का काम किया है।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सनातन धर्म में समरसता देखने को मिल रही है।उन्होंने कहा कि बीते दिनो में मोदी एवं योगी के नेतृत्व में एक भव्य एवं दिव्य कुम्भ का आयोजन किया गया था जिसमें रिकार्ड 66 करोड़ से अधिक लोगो ने डुबकी लगायी थी जो एक मिसाल बन गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को सुनाते हुए कहा कि भारत कोई भूमि का टुकड़ा नही है यह एक जीता जागता राष्ट्र पुरूष है।यह वन्दन की धरती है अभिनंदन की धरती है यह तर्पण की भूमि है अर्पण की भूमि है इसकी एक-एक नदी हमारे लिए गंगा है कण-कण हमारे लिए शंकर है।जीयेगे तो भारत के लिए मरेंगे तो भारत के लिए।उन्होंने काशी तमिल संगमम् यात्रा में सम्मिलित सभी सदस्यों का तीर्थराज प्रयाग की भूमि पर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा से उत्तर और दक्षिण की संस्कृति परम्पराओ वातावरण को समझने तथा एक दूसरे की भाषा को सीखने व संवाद का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यो को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये।

सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणो ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए।इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर प्रा० सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे