विनय सोनकर के नेतृत्व में एस आई आर को लेकर गांव गांव जा रहे सपा कार्यकर्ता

एस आई आर का समय बढाये. चूनाव आयोग जिससे कोई भी मतदाता वंचित न रहे-राजेश पाण्डेय

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र में एस आई आर को लेकर चूनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा तक एस आई आर का फार्म भरवाए जाने का निर्देश दिया गया है। जिसको देखते हुए राजनैतिक दल भी सक्रिय भूमिका निभा कर मतदाताओ के घर घर जाकर बी एल ओ से मिलकर फार्म भरा रहे है इसी क्रम में जिला सचिव विनय सोनकर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कपासी. बैदवार.जादीपुर पथरताल सहित नगर पंचायत कोरांव मे चल रहे एस आई आर फार्म का जायजा लिया गया जहां पर ग्रामीणो द्वारा फार्म भराया गया।वही किसान नेता जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी राजेश पाण्डेय ने कहा कि यह समय बहुत ही कम है जिसके कारण जल्दी जल्दी में मतदाताओ का मिलान नही हो पा रहा है।इसी समय धान की कटाई और गेहूं की बोआई का कार्य चल रहा है जिसके कारण मजदूर किसान बूथ पर नही पहुंच पा रहे है हर बूथ से चार पाच सौ मतदाताओ का फार्म नही भरा जा रहा है जिसके कारण मतदाताओ को नाम कटने का भय बना हुआ है इस लिए चुनाव आयोग को एस आई आर की समय सीमा बढाना चाहिए जिससे कोई मतदाता छूटने न पाये वही जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल ने कहा कि समय कम होने के कारण बहुत से मतदाता छूट रहे है कही पर तो नेटवर्क खराब होने के कारण भारी दिक्कत हो रही है वही जिला सचिव दिनेश पटेल ने कहा कि यह जल्दी में लिया गया निर्णय इसकी समय सीमा बढाना चाहिए उन्होने कहा कि कम समय के कारण प्रदेश में बी एल ओ अपनी जान तक गवा रहे है सरकार तथा चूनाव आयोग के गलत नितियो के कारण बी एल ओ को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड रहा है लगभग एक माह का समय और बढाया जाए जिससे सभी विधान सभा में मतदाता एस आई आर का फार्म भरा सके।वही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने गांव-गांव जाकर मतदाताओ से अपील करते कहा कि बी एल ओ से मिलकर एस आई आर का फार्म भरवाए।आदि लोग मौजूद रहे।

शुचिता और पारदर्शिता से ही मजबूत होगा लोकतंत्र—ब्रजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यमुनापार जिले में SIR अभियान की समीक्षा

मतदाता पुनरीक्षण में बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर दिया जोर

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR)के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना अत्यन्त आवश्यक है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी सही मतदाता का नाम सूची से छूटे नहीं और किसी भी फर्जी या गैर-पात्र व्यक्ति का नाम सूची में बने नहीं रहना चाहिए।इसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को पूरी गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ जुटना होगा।उपमुख्यमंत्री ने कहा मतदाता सूची का व्यापक और पारदर्शी पुनरीक्षण ही मजबूत लोकतंत्र की पहचान है।यह अभियान केवल प्रशासनिक औपचारिकता नही बल्कि जनता के अधिकारों से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।प्रत्येक बूथ पर जिम्मेदारी के साथ कार्य कर सुनिश्चित करें कि अधिकतम पात्र मतदाता शामिल हों।”आगे उन्होंने कहा कि“एक-एक मतदाता की पहचान कर संविधान की भावना के अनुरूप मतदाता जोड़ने का कार्य करे।बिहार के SIR अभियान में विपक्ष द्वारा जो 65 लाख फर्जी मृतक और नाबालिग मतदाता जोड़े गए थे वह उजागर हुआ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहाँ पारदर्शिता से काम किया परिणाम यह हुआ कि आरजेडी के जंगलराज को जनता ने किनारे कर दिया। यही डर सपा-कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनाव को लेकर दिखाई दे रहा है।शुचिता और पारदर्शिता से चुनाव हुआ तो परिणाम उत्तर प्रदेश में भी स्पष्ट दिखाई देंगे।

उन्होंने घुसपैठियो के मुद्दे पर कहा कि“विपक्ष द्वारा जो फर्जी नाम जोड़े गए है उन्हें चिन्हित कर हटाया जाए और पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं। SIR अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने का बड़ा माध्यम है।भाजपा का कार्यकर्ता बड़े से बड़ा दायित्व निभा सकता है-यह केवल भाजपा में ही संभव है।बूथ स्तर पर पारदर्शिता और निष्ठा के साथ कार्य कर लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है।पाठक ने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा“सही पात्र नागरिक का नाम छूटे नहीं और घुसपैठिए का नाम जुड़ न पाए—इस पर प्रत्येक कार्यकर्ता सतर्क रहे। भाजपा में पीछे बैठा कार्यकर्ता भी जिलाध्यक्ष बन सकता है यही पार्टी की असली ताकत है।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ल ने की। उन्होंने कहा कि हर मंडल और शक्ति केंद्र पर टीमें सक्रिय कर अभियान को गति दी जाएगी और सभी सम्बंधित पदाधिकारी सतत समीक्षा करते रहेंगे।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी जिला प्रभारी अमरनाथ यादव विधायक दीपक पटेल विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी जिला सह-प्रवासी कविता पटेल सुशील मिश्रा जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल जिला संयोजक वीरेन्द्र शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी जिला मंत्री राजेश धनगर योगेश शुक्ला इंदु प्रकाश मिश्रा सहित अन्य गणमान्यजन पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

महामना मालवीय नगर में अवैध डेयरी पर निगम की कार्रवाई 30 हजार रुपये जुर्माना

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम के पशु कल्याण विभाग ने सोमवार को संभव दिवस के दौरान मिली शिकायत पर महामना मालवीय नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित डेयरी पर सख्त कार्रवाई की।शिकायतकर्ता अनीता गुप्ता निवासी महामना मालवीय नगर के प्रार्थना-पत्र पर पशु कल्याण अधिकारी पशु अतिक्रमण दस्ता और प्रवर्तन दल (ETF)ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुँचकर जांच की।जांच के दौरान पशुमालिकों द्वारा अवैध कब्जा कर डेयरी संचालन तथा नाली में गोबर बहाकर गन्दगी फैलाने की पुष्टि हुई।इस पर विभाग ने सम्बंधित पशुमालिको से ₹30,000 का जुर्माना वसूल किया।अधिकारियो ने पशुमालिको को कड़ी चेतावनी दी कि वे पशुओ को खुले में न छोड़े रोड- पटरी पर न बांधे तथा गोबर नालियो/सीवर में न बहाएं।निगम द्वारा की गई कार्रवाई के जीपीएस आधारित फोटो भी संलग्न किए गए है।

काशी तमिल संगमम् के तृतीय दल के सदस्यो का महापौर एवं एमएलसी ने भव्य रूप से स्वागत एवं सम्मान किया

प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक एकता को गतिशीलता एवं मजबूती प्रदान करने भारत की भिन्न-भिन्न संस्कृतियो को एक माला में पिरोने का काम किया है-महापौर

हमारे भारत की संस्कृति ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करती है-उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी

‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा से उत्तर और दक्षिण की संस्कृति आध्यात्मिक विरासत को जानने और समझने का मिल रहा अवसर-सुरेन्द्र चौधरी

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’कार्यक्रम के तृतीय दल के सदस्यों का सोमवार को प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।तृतीय दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये।

इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रंथो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।

इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0 सी0 द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी की गयी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने काशी तमिल संगमम् यात्रा में प्रयागराज पहुंचे तमिलनाडु के लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक एकता को गतिशीलता मजबूती प्रदान करने, भारत की भिन्न-भिन्न संस्कृतियो को एक माला में पिरोने के लिए काशी तमिल संगमम् यात्रा का आयोजन किया है।आप लोगो को इस यात्रा में काशी प्रयागराज की संस्कृति के साथ भारत की इस वैभवशाली परम्परा को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है।

तमिल और हिन्दी के साहित्यकारो ने भारत की संस्कृति को सेतु के रूप में बांधने का काम किया है। तमिल साहित्यकार भारतीय नगराजन पूज्यसंत तिरूवल्लुवर जिन्होने जीवन के मर्म को लिखने का काम किया है ठीक उसी प्रकार से दोहो में हमारे उत्तर भारत के संत तुलसीदास सूरदास कालीदास के ग्रन्थो को अवलोकन करने के बाद सबका सार एक जैसा ही है सबने अपनी-अपनी भाषाओं में भारत के जीवन का सार लिखने का कार्य किया है। यही भारत की शक्ति है।उन्होने कहा कि हमारी पुरातम संस्कृति में कभी भाषा का विवाद एवं जातीयता का उन्माद नही रहा। हमारी संस्कृति में‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करता है।इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमन्त्री बने है तब से भारत को जोड़ने का काम किया है।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सनातन धर्म में समरसता देखने को मिल रही है।उन्होंने कहा कि बीते दिनो में मोदी एवं योगी के नेतृत्व में एक भव्य एवं दिव्य कुम्भ का आयोजन किया गया था जिसमें रिकार्ड 66 करोड़ से अधिक लोगो ने डुबकी लगायी थी जो एक मिसाल बन गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को सुनाते हुए कहा कि भारत कोई भूमि का टुकड़ा नही है यह एक जीता जागता राष्ट्र पुरूष है।यह वन्दन की धरती है अभिनंदन की धरती है यह तर्पण की भूमि है अर्पण की भूमि है इसकी एक-एक नदी हमारे लिए गंगा है कण-कण हमारे लिए शंकर है।जीयेगे तो भारत के लिए मरेंगे तो भारत के लिए।उन्होंने काशी तमिल संगमम् यात्रा में सम्मिलित सभी सदस्यों का तीर्थराज प्रयाग की भूमि पर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा से उत्तर और दक्षिण की संस्कृति परम्पराओ वातावरण को समझने तथा एक दूसरे की भाषा को सीखने व संवाद का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यो को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये।

सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणो ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए।इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर प्रा० सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे

जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों के साथ बैठक

विधानसभावार एसआईआर कार्य की प्रगति विस्तार से समीक्षा की

अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ही सभी ईआरओ को महाअभियान चलाकर कार्य को पूर्ण कराय-जिलाधिकारी

संजय द्विवेदी,प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियो(ईआरओ)के साथ बैठक की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी ईआरओ से विधानसभावार एसआईआर कार्य की प्रगति विस्तार से समीक्षा की तथा कार्य की प्रगति को बढ़ाये जाने हेतु सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।उन्होने सभी ईआरओ को डिजिटाइजेशन का कार्य 9 दिसम्बर तक पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य रखकर उसी के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर कार्य को पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है।

उन्होने कहा कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ही सभी ईआरओ महाअभियान चलाकर कार्य को पूर्ण कराये।उन्होने कार्य में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो बीएलए और अन्य लोगो का भी सहयोग लेने के लिए कहा है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ज्वाइंट मजिस्टेट भारती मीना सहित सभी ईआरओ व निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुक्त विश्वविद्यालय से करे कला संस्कृति तथा विरासत कार्यक्रमो में प्रशिक्षण

सांस्कृतिक सम्बन्धो के विकास के लिए रूट्स 2 रूट्स से हुआ करार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज से जुड़कर शिक्षार्थी अब भारतीय ज्ञान परम्परा के अन्तर्गत कला संस्कृति तथा विरासत से सम्बंधित कार्यक्रमो में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।ऑनलाइन भारतीय प्रदर्शन कलाओ की कक्षाएं शुरू करने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद नई दिल्ली और रूट्स 2 रूट्स ने हाथ मिलाया एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समझौते के अन्तर्गत मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम की उपस्थिति में इस समझौते पर रूट्स 2 रूट्स के संस्थापक राकेश गुप्ता और यूपी आरटी ओयू के रजिस्ट्रार कर्नल विनय कुमार द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्य काम ने बताया कि इस ऐतिहासिक सहयोग का उद्देश्य भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत भारत की महान संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है जिसके तहत अन्तरराष्ट्रीय छात्रो और दुनिया भर के भारतीय प्रवासियो के लिए भारतीय प्रदर्शन अथवा निष्पादन कलाओ की लाइव इंटरएक्टिव ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।इसके लिए मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रो. संजय सिंह को नोडल अफसर नामित किया है।

यह समझौता भारत के नवाचार और रचनात्मकता के माध्यम से वैश्विक सांस्कृतिक सम्बन्धो को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रस्तावित कला विधाएँ कथक भरतनाट्यम ओडिसी तबला हारमोनियम हिन्दुस्तानी वोकल कठपुतली निर्माण रंगोली मधुबनी कला मेहदी और बॉलीवुड(लोकप्रिय)नृत्य आदि है।आईसीसीआर(भारत सरकार के विदेश मंत्रालय का स्वायत्त निकाय)के सहयोग से विगत वर्षो में रूट्स 2 रूट्स (एनजीओ)ने कथक भरतनाट्यम ओडिसी कठपुतली निर्माण रंगोली और मधुबनी कला में प्रायोगिक कक्षाएं संचालित की।इन कक्षाओ के को लिए दुनिया भर में मिले उत्साह और प्रतिक्रिया ने इस पहल को दिशा दी है जो अब एक वर्षीय पाठ्यक्रम में परिणत हो गई है जिनमें सफल शिक्षार्थियों को डिप्लोमा कोर्स किया जाएगा।

कुलपति प्रो.सत्यकाम ने भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक परम्पराओ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने में विश्वविद्यालय की भूमिका पर प्रसन्नता व्यक्त की। यह पहल भारत की अनोखी सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है और यह दुनिया के साथ साझा करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।प्रत्येक कला विधा के भारतीय विशेषज्ञ जो अपनी महारत और समर्पण के लिए प्रसिद्ध है इन कक्षाओ का नेतृत्व करेंगे।ये कक्षाएं अंग्रेजी में संचालित होगी और 125 विश्व भाषाओ में उपशीर्षक के साथ प्रस्तुत की जाएंगी ताकि अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी अपनी चुनी हुई भाषा में निर्देशो को आसानी से समझ सके।कक्षाएं रूट्स 2 रूट्स द्वारा तैयार विशेष सॉफ़्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी जिसमें मल्टी-कैमरा शूट और प्रतिभागियों के साथ रियल-टाइम संवाद सुनिश्चित किया जाएगा।

इस नवाचार के प्रमुख पहलुओ के अन्तर्गत आईसीसीआर वैश्विक स्तर पर प्रतिभागियो को जोड़ने और प्रचारित करने के लिए अपने भारतीय मिशनो और उनके आईसीसीआर केंद्रों का उपयोग करेगा।रूट्स 2 रूट्स अत्याधुनिक कैमरा प्रोफेशनल साउंड सिस्टम और इंटरएक्टिव सॉफ़्टवेयर के साथ कक्षाओं का प्रबन्धन संचालन और दस्तावेज़ीकरण करेगा तथा यूपीआरटीओयू छात्रो का मूल्यांकन करेगा और सफल परीक्षार्थियों को डिप्लोमा/ सर्टिफ़िकेट प्रदान करेगा।रूट्स 2 रूट्स के संस्थापक राकेश गुप्ता ने आईसीसीआर और यूपीआरटीओयू को इस उल्लेखनीय पहल में उनके अमूल्य समर्थन और योगदान के लिए धन्यवाद दिया।इस इस अवसर पर उन्होने संस्था के सहयोगी उदय नारायण के साथ विश्वविद्यालय का भ्रमण भी किया।यह जानकारी डॉ.प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी ने दिया।

रोटरी प्लैटिनम द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के तत्वावधान में रामानुजन पब्लिक स्कूल झलवा प्रयागराज में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।इस शिविर में कुल 132 मरीजो की नेत्र जाँच की गई जिनमें से 16 मरीजो का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया।आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुँचकर उच्च स्तरीय जाँच परामर्श व मार्गदर्शन प्रदान किया।

डॉक्टरो ने अत्यंत संवेदनशीलता धैर्य एवं समर्पण के साथ मरीजो को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई।आई-कैम्प प्रोजेक्ट हेड एवं रोटरी के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने विद्यालय के डायरेक्टर अपूर्व एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबन्धन और अनुकरणीय सहयोग की सराहना की।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ.प्रतीक पांडेय ने पूर्व अध्यक्ष एवं प्रोजेक्ट हेड रोटेरियन शशांक जैन को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं प्रबन्धन का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी व्यवस्थाएँ—कक्ष व्यवस्था अनुशासन स्टाफ सहयोग स्वच्छता एवं संपूर्ण आयोजन—उच्च गुणवत्ता के अनुरूप रही।

कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन प्रमय मित्तल ने कहा“यह शिविर केवल चिकित्सा सेवा का आयोजन नही बल्कि मानवीय संवेदनाओ सामूहिक सहयोग और सेवा-भाव की प्रेरणादायक मिसाल है।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम आगे भी समाजहित में ऐसे सेवा प्रकल्प निरंतर करता रहेगा।क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन दीपक गुप्ता ने बताया कि क्लब के सभी सदस्यो ने टीमवर्क समर्पण और सेवा-भाव से पूरे दिन सक्रिय रहकर शिविर को अत्यन्त प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाया।शिविर की सफलता में रोटेरियन मनीष गर्ग रोटेरियन गौरव अग्रवाल रोटेरियन मनोज जायसवाल रोटेरियन अनुज केसरवानी सहित कई रोटेरियन सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने कहा रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की सबसे बड़ी शक्ति उसका मजबूत टीमवर्क और समाज के प्रति सेवा प्रतिबद्धता है।इस शिविर में रोटेरियन सदस्यो डॉक्टरों की टीम और विद्यालय परिवार ने जिस तरह समर्पण के साथ अपना योगदान दिया वह वास्तव में प्रशंसनीय और प्रेरणादायक है।हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगो तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई जा सके।

श्रीमद्भागवत जीवन को धर्म सत्य और भक्ति के पथमार्ग पर ले जाने वाली एक अहम धारा

जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य महाराज

संजय द्विवेदी।,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा दुर्गावती इण्टरनेशनल स्कूल प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को भक्तिमय वातावरण रहा।कथावाचक जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य महाराज ने ध्रुव चरित्र और पुरजनोपाख्यान का वर्णन किया।उन्होंने बताया कि मनुष्य का जीवन तभी सार्थक होता है।जब वह अहंकार क्रोध ईर्ष्या और मोह से मुक्त होकर सच्चे भाव से भगवान की शरणम मे शरणागत होत है।ध्रुव चरित्र का उदाहरण देते हुए राघवाचार्य महाराज ने समझाया कि दृढ़ निश्चय और अटूट श्रद्धा एक साधारण व्यक्ति को भी असाधारण बना सकती है।

भगवान केवल भक्त के भाव को स्वीकार करते है न कि उसके पद धन या शक्ति को।कथा में कथावाचक द्वारा यह भी बताया गया कि श्रीमद्भागवत जीवन को धर्म सत्य और भक्ति के पथ मार्ग पर ले जाने वाली एक अहम धारा है।श्रद्धा और भक्ति वह ऊर्जा है जो मनुष्य को ईश्वर तक पहुंचने में सहायता प्रदान करती है।कथा स्थल पर महिलाओ युवाओं और बुजुर्ग श्रद्धालुओ की बड़ी भारी संख्या उमड़ी। भजन-संकीर्तन के दौरान श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे और पूरा पण्डाल हरे कृष्ण—हरे राम के जयकारों से गूंज उठा।कथा प्रतिदिन निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी जिसका लाभ क्षेत्र के सभी श्रद्धालु ले सकते है।जिसमे क्षेत्र और आसपास के गांवो से भारी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उक्त भागवत कथा में उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री एसआइआर प्रहरियो के साथ बैठक कर जगद्गुरु राघवाचार्य महाराज का लिया आशीर्वाद

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एसआइआर प्रहरियो के साथ बैठक किया।उसके बाद श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर जगद्गुरु राघवाचार्य महाराज का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।मेजा क्षेत्र के गोसौरा कला स्थित दुर्गावती इण्टर नेशनल स्कूल परिसर में हेलीकाप्टर से पहुंचने के बाद उन्होने अधिकारियो और एसआइआर प्रहरियों के साथ बैठक की और लंबित प्रकरणो की अतिशीघ्र करने का निर्देश दिया।

उप मुख्यमन्त्री ने बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो सुपरवाइजर और दो बीएलओ को प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एसआइआर प्रक्रिया सुचिता पारदर्शिता सत्य और पात्रता सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार का सशक्त प्रयास है। इसमें अच्छे मतदाता जुटेंगे घुस पैठिया छटेगे अधिकारियो को निर्देश दिया कि पात्र व्यक्तियो को लाभ समय से मिले और प्रक्रिया में अनावश्यक देरी न हो।उन्होंने एसआइआर कार्य की गति बढ़ाने पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला की टीम को बधाई दी।

इस दौरान उन्होने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग एसआइआर प्रक्रिया को रोकना चाहते है।और भ्रम फैला रहे है।विपक्ष नही चाहता कि सत्यापन पारदर्शिता से पूरा हो क्योंकि पारदर्शी व्यवस्था उनके लिए असहज है।यह एसआइआर कागजी प्रक्रिया नही है यह आधुनिक और डिजिटल सत्यापन प्रणाली है जिसे रोकना अब किसी के बस में नही है।इसके बाद उप मुख्यमंत्री यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर पहुंचे।उन्होंने जगद्गुरु राघवाचार्य महाराज का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।उनके पहुंचते ही कथा स्थल पर श्रद्धालुओ में उत्साह उमड़ पड़ा।कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही भीड़ जुटी रही।

पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी।कथा स्थल पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भागवत कथा हमें सत्य धर्म और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।ऐसे आयोजन समाज में सद्भाव संस्कृति और आस्था की शक्ति को मजबूत करते है।सरकार जनता की सुविधा और पारदर्शी व्यवस्था के लिए निरन्तर काम कर रही है।डिप्टी सीएम ने कहा कि माघ मेला की भव्य तैयारियां की जा रही है। पर्यटकों की सुविधा के लिए कार्य किए जा रहे है।आयोजक भाजपा नेता सुशील मिश्रा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री का आगमन हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।उनके दिशा-निर्देश से एसआईआर कार्य को नई गति मिलेगी और पात्र व्यक्ति लाभान्वित होगे। हम सभी ग्रामीण और कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करते है।उन्होंने कहा कि बिहार चुनावों के सन्दर्भ में विपक्ष का रवैया यह दर्शाता है कि वह पारदर्शिता और विकास की प्रक्रिया से असहज है जिसमें विधायक हर्षवर्धन बाजपेई दीपक पटेल नाथू गुप्ता डा अमरेश तिवारी शैलेश पाण्डेय हिमांशु शुक्ला राजेश धनगर विपिन केशरी राणा सेठ गुड्डू सेठ लीलावती गुप्ता और नेहा केशरी योगेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

अनियंत्रित डम्पर और डीसीएम पलटी.दोनो चालक नशे में—ग्रामीणो में नाराजगी पुलिस ने वाहन किया जब्त

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा थाना क्षेत्र के ललई गौहानी से बांदा की ओर जा रही एनटीपीसी से राखड़ भरकर निकली डम्पर सोमवार भोर में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गई।बताया गया कि डम्पर ललई श्रीतारा मोड़ के पास पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।हादसे के दौरान डंपर चालक नशे में धुत था और गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था जिसके चलते वाहन अचानक आए मोड़ पर सन्तुलन खो बैठा।हादसा यही खत्म नही हुआ।लगभग आधे घन्टे बाद पीछे से आ रही एक आयशर डीसीएम 409 भी उसी स्थान पर पहुंचते ही डंपर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार पिकअप चालक भी शराब के नशे में था जिसके चलते वह वाहन को नियंत्रित नही कर सका।टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम वाहन में लदी पॉलिथीन और अन्य सामान सड़क पर बिखर गया।स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि एनटीपीसी से राखड़ लेकर निकलने वाले भारी वाहनो की रफ्तार अक्सर तेज रहती है और चालक आए दिन शराब के नशे में वाहन चलाते देखे जाते है।ग्रामीणो ने कई बार इस बाबत शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और वाहन चालको की लापरवाही पर नाराज़गी जताई।

सूचना मिलते ही थाना बारा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो वाहनो को कब्जे में ले लिया।पुलिस ने ड्राइवरो को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।वाहन स्वामियो और परिचालको की जांच भी की जा रही है।बारा थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि प्रथमतःजांच में दोनो चालको के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।उन्होंने कहा डंपर चालक तेज रफ्तार में था और अचानक मोड़ आने पर वह वाहन नियंत्रित नही कर सका।इसलिए वाहन सड़क किनारे खाई में जा पलटा।कुछ देर बाद पीछे से आ रही आयशर डीसीएम 409भी उसी तरह अनियंत्रित होकर पलट गई।दोनो वाहनो को थाने में खड़ा कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणो का कहना है कि अगर इसी तरह भारी वाहन तेज रफ्तार और नशे में चलाए जाते रहे तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।उन्होने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय लोगो ने चेतावनी दी है कि यदि एनटीपीसी और वाहन मालिक चालक नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार नही करते और शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्रवाई नही होती तो वे सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करेगे।पुलिस ने बताया कि ड्राइवरो के खिलाफ आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।साथ ही वाहन मालिको को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा।इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग दुआ कर रहे है कि हादसे में किसी की जान न गई वरना स्थिति और गम्भीर हो सकती थी।