मुक्त विश्वविद्यालय से करे कला संस्कृति तथा विरासत कार्यक्रमो में प्रशिक्षण
![]()
सांस्कृतिक सम्बन्धो के विकास के लिए रूट्स 2 रूट्स से हुआ करार
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज से जुड़कर शिक्षार्थी अब भारतीय ज्ञान परम्परा के अन्तर्गत कला संस्कृति तथा विरासत से सम्बंधित कार्यक्रमो में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।ऑनलाइन भारतीय प्रदर्शन कलाओ की कक्षाएं शुरू करने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद नई दिल्ली और रूट्स 2 रूट्स ने हाथ मिलाया एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समझौते के अन्तर्गत मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम की उपस्थिति में इस समझौते पर रूट्स 2 रूट्स के संस्थापक राकेश गुप्ता और यूपी आरटी ओयू के रजिस्ट्रार कर्नल विनय कुमार द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्य काम ने बताया कि इस ऐतिहासिक सहयोग का उद्देश्य भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत भारत की महान संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है जिसके तहत अन्तरराष्ट्रीय छात्रो और दुनिया भर के भारतीय प्रवासियो के लिए भारतीय प्रदर्शन अथवा निष्पादन कलाओ की लाइव इंटरएक्टिव ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।इसके लिए मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रो. संजय सिंह को नोडल अफसर नामित किया है।
यह समझौता भारत के नवाचार और रचनात्मकता के माध्यम से वैश्विक सांस्कृतिक सम्बन्धो को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रस्तावित कला विधाएँ कथक भरतनाट्यम ओडिसी तबला हारमोनियम हिन्दुस्तानी वोकल कठपुतली निर्माण रंगोली मधुबनी कला मेहदी और बॉलीवुड(लोकप्रिय)नृत्य आदि है।आईसीसीआर(भारत सरकार के विदेश मंत्रालय का स्वायत्त निकाय)के सहयोग से विगत वर्षो में रूट्स 2 रूट्स (एनजीओ)ने कथक भरतनाट्यम ओडिसी कठपुतली निर्माण रंगोली और मधुबनी कला में प्रायोगिक कक्षाएं संचालित की।इन कक्षाओ के को लिए दुनिया भर में मिले उत्साह और प्रतिक्रिया ने इस पहल को दिशा दी है जो अब एक वर्षीय पाठ्यक्रम में परिणत हो गई है जिनमें सफल शिक्षार्थियों को डिप्लोमा कोर्स किया जाएगा।
कुलपति प्रो.सत्यकाम ने भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक परम्पराओ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने में विश्वविद्यालय की भूमिका पर प्रसन्नता व्यक्त की। यह पहल भारत की अनोखी सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है और यह दुनिया के साथ साझा करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।प्रत्येक कला विधा के भारतीय विशेषज्ञ जो अपनी महारत और समर्पण के लिए प्रसिद्ध है इन कक्षाओ का नेतृत्व करेंगे।ये कक्षाएं अंग्रेजी में संचालित होगी और 125 विश्व भाषाओ में उपशीर्षक के साथ प्रस्तुत की जाएंगी ताकि अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी अपनी चुनी हुई भाषा में निर्देशो को आसानी से समझ सके।कक्षाएं रूट्स 2 रूट्स द्वारा तैयार विशेष सॉफ़्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी जिसमें मल्टी-कैमरा शूट और प्रतिभागियों के साथ रियल-टाइम संवाद सुनिश्चित किया जाएगा।
इस नवाचार के प्रमुख पहलुओ के अन्तर्गत आईसीसीआर वैश्विक स्तर पर प्रतिभागियो को जोड़ने और प्रचारित करने के लिए अपने भारतीय मिशनो और उनके आईसीसीआर केंद्रों का उपयोग करेगा।रूट्स 2 रूट्स अत्याधुनिक कैमरा प्रोफेशनल साउंड सिस्टम और इंटरएक्टिव सॉफ़्टवेयर के साथ कक्षाओं का प्रबन्धन संचालन और दस्तावेज़ीकरण करेगा तथा यूपीआरटीओयू छात्रो का मूल्यांकन करेगा और सफल परीक्षार्थियों को डिप्लोमा/ सर्टिफ़िकेट प्रदान करेगा।रूट्स 2 रूट्स के संस्थापक राकेश गुप्ता ने आईसीसीआर और यूपीआरटीओयू को इस उल्लेखनीय पहल में उनके अमूल्य समर्थन और योगदान के लिए धन्यवाद दिया।इस इस अवसर पर उन्होने संस्था के सहयोगी उदय नारायण के साथ विश्वविद्यालय का भ्रमण भी किया।यह जानकारी डॉ.प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी ने दिया।









1 hour and 37 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k