उपमुख्यमंत्री एसआइआर प्रहरियो के साथ बैठक कर जगद्गुरु राघवाचार्य महाराज का लिया आशीर्वाद

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एसआइआर प्रहरियो के साथ बैठक किया।उसके बाद श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर जगद्गुरु राघवाचार्य महाराज का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।मेजा क्षेत्र के गोसौरा कला स्थित दुर्गावती इण्टर नेशनल स्कूल परिसर में हेलीकाप्टर से पहुंचने के बाद उन्होने अधिकारियो और एसआइआर प्रहरियों के साथ बैठक की और लंबित प्रकरणो की अतिशीघ्र करने का निर्देश दिया।

उप मुख्यमन्त्री ने बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो सुपरवाइजर और दो बीएलओ को प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एसआइआर प्रक्रिया सुचिता पारदर्शिता सत्य और पात्रता सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार का सशक्त प्रयास है। इसमें अच्छे मतदाता जुटेंगे घुस पैठिया छटेगे अधिकारियो को निर्देश दिया कि पात्र व्यक्तियो को लाभ समय से मिले और प्रक्रिया में अनावश्यक देरी न हो।उन्होंने एसआइआर कार्य की गति बढ़ाने पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला की टीम को बधाई दी।

इस दौरान उन्होने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग एसआइआर प्रक्रिया को रोकना चाहते है।और भ्रम फैला रहे है।विपक्ष नही चाहता कि सत्यापन पारदर्शिता से पूरा हो क्योंकि पारदर्शी व्यवस्था उनके लिए असहज है।यह एसआइआर कागजी प्रक्रिया नही है यह आधुनिक और डिजिटल सत्यापन प्रणाली है जिसे रोकना अब किसी के बस में नही है।इसके बाद उप मुख्यमंत्री यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर पहुंचे।उन्होंने जगद्गुरु राघवाचार्य महाराज का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।उनके पहुंचते ही कथा स्थल पर श्रद्धालुओ में उत्साह उमड़ पड़ा।कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही भीड़ जुटी रही।

पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी।कथा स्थल पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भागवत कथा हमें सत्य धर्म और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।ऐसे आयोजन समाज में सद्भाव संस्कृति और आस्था की शक्ति को मजबूत करते है।सरकार जनता की सुविधा और पारदर्शी व्यवस्था के लिए निरन्तर काम कर रही है।डिप्टी सीएम ने कहा कि माघ मेला की भव्य तैयारियां की जा रही है। पर्यटकों की सुविधा के लिए कार्य किए जा रहे है।आयोजक भाजपा नेता सुशील मिश्रा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री का आगमन हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।उनके दिशा-निर्देश से एसआईआर कार्य को नई गति मिलेगी और पात्र व्यक्ति लाभान्वित होगे। हम सभी ग्रामीण और कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करते है।उन्होंने कहा कि बिहार चुनावों के सन्दर्भ में विपक्ष का रवैया यह दर्शाता है कि वह पारदर्शिता और विकास की प्रक्रिया से असहज है जिसमें विधायक हर्षवर्धन बाजपेई दीपक पटेल नाथू गुप्ता डा अमरेश तिवारी शैलेश पाण्डेय हिमांशु शुक्ला राजेश धनगर विपिन केशरी राणा सेठ गुड्डू सेठ लीलावती गुप्ता और नेहा केशरी योगेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

अनियंत्रित डम्पर और डीसीएम पलटी.दोनो चालक नशे में—ग्रामीणो में नाराजगी पुलिस ने वाहन किया जब्त

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा थाना क्षेत्र के ललई गौहानी से बांदा की ओर जा रही एनटीपीसी से राखड़ भरकर निकली डम्पर सोमवार भोर में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गई।बताया गया कि डम्पर ललई श्रीतारा मोड़ के पास पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।हादसे के दौरान डंपर चालक नशे में धुत था और गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था जिसके चलते वाहन अचानक आए मोड़ पर सन्तुलन खो बैठा।हादसा यही खत्म नही हुआ।लगभग आधे घन्टे बाद पीछे से आ रही एक आयशर डीसीएम 409 भी उसी स्थान पर पहुंचते ही डंपर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार पिकअप चालक भी शराब के नशे में था जिसके चलते वह वाहन को नियंत्रित नही कर सका।टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम वाहन में लदी पॉलिथीन और अन्य सामान सड़क पर बिखर गया।स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि एनटीपीसी से राखड़ लेकर निकलने वाले भारी वाहनो की रफ्तार अक्सर तेज रहती है और चालक आए दिन शराब के नशे में वाहन चलाते देखे जाते है।ग्रामीणो ने कई बार इस बाबत शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और वाहन चालको की लापरवाही पर नाराज़गी जताई।

सूचना मिलते ही थाना बारा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो वाहनो को कब्जे में ले लिया।पुलिस ने ड्राइवरो को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।वाहन स्वामियो और परिचालको की जांच भी की जा रही है।बारा थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि प्रथमतःजांच में दोनो चालको के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।उन्होंने कहा डंपर चालक तेज रफ्तार में था और अचानक मोड़ आने पर वह वाहन नियंत्रित नही कर सका।इसलिए वाहन सड़क किनारे खाई में जा पलटा।कुछ देर बाद पीछे से आ रही आयशर डीसीएम 409भी उसी तरह अनियंत्रित होकर पलट गई।दोनो वाहनो को थाने में खड़ा कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणो का कहना है कि अगर इसी तरह भारी वाहन तेज रफ्तार और नशे में चलाए जाते रहे तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।उन्होने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय लोगो ने चेतावनी दी है कि यदि एनटीपीसी और वाहन मालिक चालक नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार नही करते और शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्रवाई नही होती तो वे सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करेगे।पुलिस ने बताया कि ड्राइवरो के खिलाफ आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।साथ ही वाहन मालिको को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा।इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग दुआ कर रहे है कि हादसे में किसी की जान न गई वरना स्थिति और गम्भीर हो सकती थी।

प्रयागराज IGRS रैंकिंग में प्रयागराज 32वें स्थान पर शिकायतो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के प्रयास रंग लाए

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।प्रयागराज विगत कई महीनो से जनपद की IGRS रैंकिंग सुधारने के लिए किए जा रहे निरन्तर प्रयास आखिरकार सफल रहे है। ताजा जारी रैंकिंग में प्रयागराज ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज करते हुए 32वाँ स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि जिला प्रशासन तथा सभी विभागो की सामूहिक मेहनत का परिणाम है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में IGRS से संबंधित शिकायतो के उच्च गुणवत्ता के साथ निस्तारण हेतु समय-समय पर बैठके आयोजित की गई।जिन अधिकारियो ने उत्कृष्ट कार्य किया उन्हें प्रोत्साहित किया गया जबकि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्रवाई की गई।

प्रशासन की इस कड़ी मॉनिटरिंग से शिकायतो के समाधान में स्पष्ट सुधार देखने को मिला है।IGRS के नोडल अधिकारी सत्यम मिश्रा अपर जिलाधिकारी (नगर)एवं ओसी शिकायत ने सभी विभागो को लगातार मार्गदर्शन प्रदान किया।शिकायतो की नियमित और सतत मॉनिटरिंग की गई जिससे निस्तारण की गति और गुणवत्ता दोनो में वृद्धि हुई।तकनीकी सहयोग में EDM अफसार अहमद एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने संबंधित विभागो को प्रशिक्षण एवं निरन्तर सहयोग देकर शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया।माह नवम्बर में कुल 140 में से 125 अंक प्राप्त कर जनपद ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है।यह उपलब्धि प्रशासन की टीम भावना और सुचारू समन्वय का प्रमाण है।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी गति और गुणवत्ता के साथ कार्य करते हुए जनपद की रैंकिंग को और बेहतर बनाने का प्रयास जारी रहेगा।

मूक नाटक दहेज का शानदार मंचन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।दहेज एक ऐसा पुराना-सा थका-सा विषय जिसपर न जाने कब से लिखा और बोला जा रहा है पर समाज तो जैसे बहरा-सा हो गया है। इन उपस्थितियो में केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत अन्तर्राष्ट्रीय माईम कलाकार गोहाटी से मोईनुल हक ने बहरो को सुनाने के लिये एक कहानी की माईम में अवधारणा की और उसे अभिनव प्रयागराज के कलाकार सर्वेश प्रजापति ने अपने सहयोगी आदित्य सिंह के साथ मिलकर सरस्वती शिशु विद्या निकेतन कटघर के संयुक्त तत्वाधान में अपने निर्देशन में बीस बच्चों को लगभग 20 दिन के माईम प्रशिक्षण के बाद विद्यालय प्रांगण में एक घंटे की नाटिका"दहेज"की सफल प्रस्तुति दी।

नाटिका में बडे ही मनोरंजक ढंग से पण्डित वर फोटो दिखा के वधु पक्ष के लोगो को सन्तुष्ट करते है।फिर बारात प्रेक्षागृह के मध्य से निकलते हुए वधु पक्ष के निवास पर पहुँचती है वहां फेरो से पहले वर पक्ष भारी दहेज की मांग रखते हुए बारात वापस ले जाने को उद्यत होते है कि तभी वर और वधु आँखो आँखो में एक दूसरे को सहमत कर विवाह के फेरे ले लेते है और थक-हार के वर पक्ष के लोग भी विवाह में शामिल हो जाते हैं।

मूक अभिनय वाले इस नाटक से प्रेक्षागृह में बैठे दर्शको ने हर सीन में भरपूर मनोरंजन लिया और तालियां बजायी और वहीं यह संदेश भी लेके लौटे कि यदि आज के युवजन स्वयं दहेज लेने से इन्कार कर दे तो दहेज समस्या का निदान काफी हद तक सम्भव है।महापौर गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सुशील राय विशिष्ट अतिथियो में दीपक शर्मा एवं प्रसिद्ध कलाकार रवीद्र कुशवाहा ने बाल कलाकारों के मूक अभिनव की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बताया कि दहेज समस्या पूरे देश में दैत्य की तरह विकराल होता जा रहा है समाज को इस बुराई से बचना चाहिए।सर्वप्रथम अभिनव संस्था के अध्यक्ष प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियो का अंगवस्त्र से स्वागत किया।अंत में विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य कमलेश मिश्र ने सभी अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापन किया और बच्चो को आशीर्वाद दिया।

परम्परागत खेलो की तरफ ध्यान दे विद्यार्थी-प्रो.सत्यकाम

राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के अत्यन्त महत्वपूर्ण मिशन समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को उच्च शैक्षिक तकनीकी प्रबन्धन संस्थानो एवं विश्वविद्यालय में भ्रमण की योजना के क्रम में सोमवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ के छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्य सारिका मालवीय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया जिसमे उन्होने मुक्त विश्वविद्यालय की शैक्षिक कार्य प्रणाली को विस्तार से समझने का प्रयास किया।इस अवसर पर मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम ने विद्यार्थियो से कहा कि वह परंपरागत खेलो की तरफ ध्यान दे।खेलना इसलिए जरूरी है कि खेलने से मन खुश हो जाता है और उससे ऊर्जा का संचार होता है।जिससे पढ़ाई में मन लगता है।उन्होने कहा कि मोबाइल का उपयोग कम से कम करे।साहित्य को अपनी दिनचर्या में शामिल करे।प्रसिद्ध रचनाकारों की कविता व कहानी को स्मरण करे।उन्होने कहा कि यह विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में हर तरह की सहायता के लिए उपलब्ध है।यह मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षार्थियो के द्वार तक शिक्षा उपलब्ध करा रहा है।विश्वविद्यालय की ओर से इस शैक्षिक भ्रमण का संयोजन प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी द्वारा किया गया।सर्वप्रथम समस्त छात्राओ को पांच समूह में वर्गीकृत किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन क्रमशःसहायक आचार्य डॉ सोहनी देवी डॉ नीता मिश्रा डॉ दीपशिखा श्रीवास्तव डॉ कामना यादव एवं डॉ सुषमा सिंह ने किया तथा राजकीय विद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह के साथ उनके शिक्षक सीमा तिवारी अर्चना कुशवाहा संगम एवं विनोद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।विश्वविद्यालय आगमन पर समूह का स्वागत कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया तथा भ्रमण सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश सभी को प्रदान किया तथा अपनी शुभकामनाएं दी।शैक्षिक भ्रमण दल ने विश्वविद्यालय मीडिया सेल प्रवेश अनुभाग स्वअध्ययन सामग्री प्रकोष्ठ परीक्षा विभाग की कार्य प्रणाली देखी।परिसर में उन्होंने कुलपति कार्यालय कुलसचिव कार्यालय वित्त अधिकारी कार्यालय तथा परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की विभिन्न गतिविधियो को समझने का प्रयास किया।भ्रमण के द्वितीय चरण में सरस्वती परिसर स्थित विद्याशाखा में गये जहां सम्बंधित निदेशको तथा अध्यापकों ने विभिन्न कार्यक्रमों और कोर्सो के सम्बन्ध में विस्तार से सूचनाएं उपलब्ध कराई।निदेशक आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ प्रो.आशुतोष गुप्ता ने भ्रमण दल के बीच शिक्षको को मुक्त शिक्षा संचालन के विभिन्न गुणात्मक पहलुओं की जानकारी देते हुए उन्हे भी अपने कैरियर अभिवर्धन में मुक्त विश्वविद्यालय से जुड़ने का संबल प्रदान किया।भ्रमण के तीसरे चरण में छात्राओ और अध्यापको ने विश्वविद्यालय के विशाल पुस्तकालय का अवलोकन कर विभिन्न पुस्तको के सम्बन्ध में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया तथा भविष्य में वह भी इस पुस्तकालय का उपयोग कर सके ऐसा निवेदन किया।अंत में भ्रमण दल के सदस्य सरस्वती परिसर स्थित अटल सभागार में इकट्ठा हुए जहां प्रवेश प्रभारी प्रो.जे पी यादव ने विश्वविद्यालय की सरलतम प्रवेश प्रणाली से सभी को अवगत कराया।तत्पश्चात परीक्षा नियंत्रक प्रो.गिरीश कुमार द्विवेदी ने विश्वविद्यालय के गुणवत्ता परक परीक्षा प्रणाली को समूह के साथ साझा किया।प्रधानाचार्य सारिका मालवीय ने विश्वविद्यालय भ्रमण के लिए कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया।यह जानकारी डॉ.प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी द्वारा दिया गया।

मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नन्दी ने शुरू की घर-घर एस एस आई आर फार्म भरवाने की यात्रा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैनी क्षेत्र में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गुप्ता गोपाल ने नन्दी क्षेत्र और नैनी क्षेत्र के विभिन्न बूथो का दौरा कर एस आई आर फार्म के मजबूत अभियान की ग्राउंड स्थिति का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्हे बूथ स्तर के अधिकारियो (बीएलओ) और पार्टी के बीईएल से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी प्राप्त हुई।मंत्री नन्दी ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति को छूट नहीं मिलनी चाहिए।आप सभी घर-घर जाकर मतदाताओ को सलाह दें दरवाजो की कुण्डी खटखटाएं और सभी को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करे।

दौरे के दौरान मंत्री नवज्योति स्कूल के पास के क्षेत्र और स्थानीय लोगों से उनके फॉर्म की पुष्टि की स्थिति के बारे में जानकारी ली।वही अन्यत्र मौजूद कुछ लोगों ने स्वयं अपना फॉर्म भरवाया।मंत्री के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में नैनी मंडल के अध्यक्ष रजत कुमार पूर्व मंडल के अध्यक्ष दिलीप केसरवानी भंडारी तिवारी जय कृष्ण तिवारी ओम प्रकाश मिश्रा संजय केसरवानी रमेश केसरवानी रामबाबू केसरवानी निर्णायक मण्डल यादव राजन शुक्ला संजय और गुप्ता विनोद मित्र सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रयागराज मण्डल में मनाया गया डॉ.भीमराव अम्बेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में डॉ.भीमराव अम्बेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/सामान्य दीपक कुमार वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन और अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मण्डल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि 6 दिसम्बर 1956 को डॉ.अम्बेडकर ने इस संसार से विदा ली परन्तु उनके विचार उनका संघर्ष और उनकी अमर शिक्षाएँ आज भी हम सभी को सही दिशा दिखाती है।उन्होने भारतीय लोकतंत्र की नीव समानता स्वतंत्रता और बन्धुत्व पर रखी थी।समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना उनकी सोच का केंद्र था।डॉ. अंबेडकर ने कहा था“मनुष्य महान अपने जन्म से नही बल्कि अपने कर्मों से बनता है।अतःहम सब समता और सदभाव की भावना को अपने कार्यस्थल पर सर्वोच्च प्राथमिकता दे किसी भी प्रकार के भेदभाव अनुचित व्यवहार या असमानता को न केवल अस्वीकार करे बल्कि उसके विरुद्ध दृढ़ता से खड़े हो।डॉ. अंबेडकर की शिक्षा शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो अपना मार्गदर्शन सिद्धांत बनाए रखे।

इस अवसर पर वरिष्ठ विधि अधिकारी/प्रयागराज मण्डल लक्ष्मी प्रसाद ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुये कहा कि महापरिनिर्वाण का अर्थ है मृत्यु के बाद उपरांत मुक्ति अर्थात जन्म और मृत्यु के चक्र से सदा के लिए मुक्ति मिलना जो बौद्ध धर्म में एक परम अवस्था है।डॉ.भीमराव अम्बेडकर प्रसिद्ध राजनीतिक नेता दार्शनिक लेखक अर्थशास्त्री न्यायविद् बहु-भाषाविद् धर्म दर्शन के विद्वान और एक समाज सुधारक थे जिन्होंने भारत में अस्पृश्यता और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया।इस कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक आनन्द जयसवार एवं मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के मुख्य कार्यालय अधीक्षक/कर्मिक अविनाश चन्द्र ने भी अपने विचार रखे।महापरिनिर्वाण दिवस के इस कार्यक्रम का संचालन वेल्फेयर इंस्पेक्टर अंजलि गुप्ता ने किया।

बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अरावली सभाकक्ष में भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।इस अवसर पर महा प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज नरेश पाल सिंह ने सर्वप्रथम बाबा साहब को श्रद्धांजली अर्पित की। तत्पश्चात प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चन्द्रा सहित सभी विभागाध्यक्ष अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजली अर्पित की।

इस अवसर पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम अपने अधिकारो के प्रति जागरूक रहे तथा सच्चाई का अनुसरण कर समाज सेवा करतें रहे।बाबा साहब के आदेशों एवं निर्देशों का अनुपालन करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।अन्य वक्ताओं में दिनेश कुमार जोनल सचिव अखिल भारतीय रेल कर्मचारी अनुसूचित जाति/जनजाति एसोसिएशन ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार रखे और उन्हे आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियो के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बड़ोखर में आयोजित चतुर्थ विशाल पर्वतारोहण स्पर्धा कार्यक्रम सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरो की सुरक्षा व संवर्धन तथा पर्यटन विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित चतुर्थ विशाल पर्वतारोहण स्पर्धा कार्यक्रम यमुनानगर क्षेत्र के बड़ोखर में कृषक शान्ति निकेतन इण्टर कालेज से शुरू होकर बड़ोखर पहाड़ पर स्थित तालाब पर बच्चो को प्रशस्ति प्रमाणपत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।पर्वतारोहण से पूर्व आयोजित पर्यावरण पर्यटन व धरोहरों पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में दर्जनो स्कूल के सैकड़ो बच्चो ने प्रतिभाग किया।

बच्चो का ज्ञानबर्धन करते हुए वक्ताओ ने कहा कि कैमूर पहाड़ी की तलहटी में स्थित कोरांव तहसील क्षेत्र के बड़ोखर ग्राम पंचायत में पर्यटन की देश के लिए असीम संभावनाएं है। यहां कैमूर पहाड़ी पर स्थित तालाब और जीर्ण शीर्ण अवस्था में मंदिर पर्वत के ऊपर अपनी प्राचीनता का जहां संदेश दे रहा है वही देश के विकास से जुड़ी बेलन नदी घाटी सभ्यता को भी सुशोभित कर रहा है।यहां जरूरत है देश और प्रदेश की सरकार को इसकी ऐतिहासिकता और पौराणिकता तथा प्राकृतिक धरोहरों को संजोने की और इसे विकसित करने की जिससे मध्य प्रदेश के सीमा से सटे हुए इस क्षेत्र का भी सम्पूर्ण विकास हो सके।वक्ताओ ने केन्द्र और प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बड़ोखर ग्राम पंचायत को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता भी जताई है।

इस दौरान पर्यावरण पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए नाटक एकांकी के माध्यम से पर्यावरण स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया और प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओ को पुरस्कार भी वितरित किया गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राम कृपाल कोल गांव की नई आवाज़ के सम्पादक विजय चितौरी वरिष्ठ पत्रकार राम लखन गुप्त प्राचार्य डाॅ.मो०शाबिर अली पृथ्वी पाल सिंह लखन प्रतापगढ़ी नरेन्द्र प्रताप सिंह धीरज सिंह किसान नेता लल्लन सिंह पटेल सहित कई वक्ताओं ने पर्यावरण संतुलन के प्रति संदेश दिया।इस अवसर पर कवि पत्रकार जगदम्बा प्रसाद शुक्ल फूल चन्द्र सिंह लक्ष्मी नरायण पाल कमलेश सिंह सत्यम केसरी सुनील केसरी धर्मवीर कुशवाहा आशिफ खान अखिलेश सिंह महिला प्रकोष्ठ की सुषमा विश्वकर्मा सुमन शुक्ला मनोकामना पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। पर्वतारोहण स्पर्धा के दौरान शिवम् अक्षयवट मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल नैनी की तरफ़ से उपलब्ध कराई गई मेडिकल सुविधाएं आक्सीजन दवाइयां एम्बुलेन्स के साथ डाँ प्रखर राय आनन्द पाण्डेय प्रियंका आदित्य व जितेन्द्र मिश्र उपस्थित रहे।पर्वतारोहण कार्यक्रम के संयोजक गजेन्द्र प्रताप सिंह एवं आयोजक सुरेश कुमार कुशवाहा ने कार्यक्रम के मूल उद्देश्य से परिचित कराते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया और पर्वतारोहण की इस मुहिम को लगातार आगे बढ़ाने पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पर्वतारोहण कार्यक्रम आने वाले समय में देश के लिए नजीर बनेगा और पर्यावरण संरक्षित करने की एक नई मुहिम की शुरुआत मानी जाएगी।पर्वतारोहण कार्यक्रम में बच्चे कार्यक्रम स्थल से पर्वत के ऊपर तालाब के पास जाकर ध्वजारोहण करते है और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए संकल्प भी लेते है।यह कार्यक्रम विगत 4 वर्षो से अनवरत आयोजित हो रहा है।जिसमें लगातार क्षेत्र के लोगो की भागीदारी बढ़ रही है।

वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को मिलेगा साहित्य रत्न सम्मान।

साहित्यकार सत्कार:आपके द्वार सम्मान योजना में सम्मानित किये जाएंगे अक्षयवट के रचनाकार

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।मौलिक विचार एवं साहित्यिक सर्जना की प्रतिनिधि पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा द्वारा प्रवर्तित साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज इस माह का साहित्य रत्न सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को प्रदान करेगा।उपरोक्त निर्णय साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज की मासिक बैठक में आज सर्व सम्मति से लिया गया जिसकी अध्यक्षता पंडित राकेश मालवीय मुस्कान ने की।डॉ.योगेन्द्र कुमार मिश्रा विश्वबन्धु के संचालन में उनके आवास पर सम्पन्न हुई बैठक में मासिक पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा को और अधिक साहित्य निष्ठ बनाने का संकल्प लिया गया और साथ साथ पत्रिका परिवार में मातृशक्ति को भी प्रतिनिधित्व दिए जाने पर प्रस्ताव पारित किया गया।सह संपादक मण्डल में रेखा तिवारी को शामिल करने पर सहमति जताई गई।पत्रिका में कुछ स्थाई स्तम्भ बढ़ाने एवं कलेवर को और अधिक आकर्षक बनाने का निर्णय लिया गया।दिसम्बर माह का साहित्य रत्न सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को प्रदान करने का निर्णय लिया गया जो साहित्यकार सत्कार आपके द्वार सम्मान योजना में प्रत्येक माह में दिया जाता है।मासिक पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा के नगर कार्यालय(सम्पादकीय) को डॉ.योगेन्द्र कुमार मिश्रा विश्वबंधु के आवास पर ही करने का भी प्रस्ताव करतल ध्वनि से पारित किया गया। साहित्यांजलि प्रकाशन से जुड़े सम्मानित साहित्यकारो को भी क्रमशःसम्मानित कराए जाने पर भी आम सहमति जताई गई।इस महत्वपूर्ण बैठक में डॉ० भगवान प्रसाद उपाध्याय डॉ० राम लखन चौरसिया वागीश डॉ.राम सुख यादव रवीन्द्र कुशवाहा शम्भूनाथ श्रीवास्तव रेखा तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए।आभार डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्रा विश्वबन्धु ने व्यक्त किया।