अनियंत्रित डम्पर और डीसीएम पलटी.दोनो चालक नशे में—ग्रामीणो में नाराजगी पुलिस ने वाहन किया जब्त
![]()
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा थाना क्षेत्र के ललई गौहानी से बांदा की ओर जा रही एनटीपीसी से राखड़ भरकर निकली डम्पर सोमवार भोर में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गई।बताया गया कि डम्पर ललई श्रीतारा मोड़ के पास पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।हादसे के दौरान डंपर चालक नशे में धुत था और गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था जिसके चलते वाहन अचानक आए मोड़ पर सन्तुलन खो बैठा।हादसा यही खत्म नही हुआ।लगभग आधे घन्टे बाद पीछे से आ रही एक आयशर डीसीएम 409 भी उसी स्थान पर पहुंचते ही डंपर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार पिकअप चालक भी शराब के नशे में था जिसके चलते वह वाहन को नियंत्रित नही कर सका।टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम वाहन में लदी पॉलिथीन और अन्य सामान सड़क पर बिखर गया।स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि एनटीपीसी से राखड़ लेकर निकलने वाले भारी वाहनो की रफ्तार अक्सर तेज रहती है और चालक आए दिन शराब के नशे में वाहन चलाते देखे जाते है।ग्रामीणो ने कई बार इस बाबत शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और वाहन चालको की लापरवाही पर नाराज़गी जताई।
सूचना मिलते ही थाना बारा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो वाहनो को कब्जे में ले लिया।पुलिस ने ड्राइवरो को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।वाहन स्वामियो और परिचालको की जांच भी की जा रही है।बारा थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि प्रथमतःजांच में दोनो चालको के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।उन्होंने कहा डंपर चालक तेज रफ्तार में था और अचानक मोड़ आने पर वह वाहन नियंत्रित नही कर सका।इसलिए वाहन सड़क किनारे खाई में जा पलटा।कुछ देर बाद पीछे से आ रही आयशर डीसीएम 409भी उसी तरह अनियंत्रित होकर पलट गई।दोनो वाहनो को थाने में खड़ा कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणो का कहना है कि अगर इसी तरह भारी वाहन तेज रफ्तार और नशे में चलाए जाते रहे तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।उन्होने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय लोगो ने चेतावनी दी है कि यदि एनटीपीसी और वाहन मालिक चालक नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार नही करते और शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्रवाई नही होती तो वे सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करेगे।पुलिस ने बताया कि ड्राइवरो के खिलाफ आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।साथ ही वाहन मालिको को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा।इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग दुआ कर रहे है कि हादसे में किसी की जान न गई वरना स्थिति और गम्भीर हो सकती थी।












56 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k