मूक नाटक दहेज का शानदार मंचन
![]()
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।दहेज एक ऐसा पुराना-सा थका-सा विषय जिसपर न जाने कब से लिखा और बोला जा रहा है पर समाज तो जैसे बहरा-सा हो गया है। इन उपस्थितियो में केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत अन्तर्राष्ट्रीय माईम कलाकार गोहाटी से मोईनुल हक ने बहरो को सुनाने के लिये एक कहानी की माईम में अवधारणा की और उसे अभिनव प्रयागराज के कलाकार सर्वेश प्रजापति ने अपने सहयोगी आदित्य सिंह के साथ मिलकर सरस्वती शिशु विद्या निकेतन कटघर के संयुक्त तत्वाधान में अपने निर्देशन में बीस बच्चों को लगभग 20 दिन के माईम प्रशिक्षण के बाद विद्यालय प्रांगण में एक घंटे की नाटिका"दहेज"की सफल प्रस्तुति दी।
नाटिका में बडे ही मनोरंजक ढंग से पण्डित वर फोटो दिखा के वधु पक्ष के लोगो को सन्तुष्ट करते है।फिर बारात प्रेक्षागृह के मध्य से निकलते हुए वधु पक्ष के निवास पर पहुँचती है वहां फेरो से पहले वर पक्ष भारी दहेज की मांग रखते हुए बारात वापस ले जाने को उद्यत होते है कि तभी वर और वधु आँखो आँखो में एक दूसरे को सहमत कर विवाह के फेरे ले लेते है और थक-हार के वर पक्ष के लोग भी विवाह में शामिल हो जाते हैं।
मूक अभिनय वाले इस नाटक से प्रेक्षागृह में बैठे दर्शको ने हर सीन में भरपूर मनोरंजन लिया और तालियां बजायी और वहीं यह संदेश भी लेके लौटे कि यदि आज के युवजन स्वयं दहेज लेने से इन्कार कर दे तो दहेज समस्या का निदान काफी हद तक सम्भव है।महापौर गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सुशील राय विशिष्ट अतिथियो में दीपक शर्मा एवं प्रसिद्ध कलाकार रवीद्र कुशवाहा ने बाल कलाकारों के मूक अभिनव की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बताया कि दहेज समस्या पूरे देश में दैत्य की तरह विकराल होता जा रहा है समाज को इस बुराई से बचना चाहिए।सर्वप्रथम अभिनव संस्था के अध्यक्ष प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियो का अंगवस्त्र से स्वागत किया।अंत में विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य कमलेश मिश्र ने सभी अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापन किया और बच्चो को आशीर्वाद दिया।
















1 hour and 14 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k