बुढ़नपुर के सिकहुला गांव में गन्ना क्रय केंद्र की घोर लापरवाही से भड़का किसानों का गुस्सा — कई दिनों से गन्ना सड़ रहा, भुगतान
बुढ़नपुर : सिकहुला गांव स्थित गन्ना क्रय केंद्र इन दिनों भारी अव्यवस्थाओं का प्रतीक बन चुका है। यहां कई-कई दिनों से ट्रक न पहुंचने के कारण किसानों का गन्ना टालियों में ही सड़ने की कगार पर है। सूखते गन्ने को देखकर किसान बुरी तरह चिंतित और परेशान हैं, क्योंकि गन्ना उठान न होने से न सिर्फ लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो रही है, बल्कि आगामी गेंहू बुवाई का पूरा चक्र बिगड़ता जा रहा है।किसानों ने बताया कि यदि समय पर गन्ना उठान हो जाता तो तुरंत भुगतान भी मिल जाता और वे बिना रुकावट गेंहू की बुवाई कर पाते। लेकिन क्रय केंद्र की कार्यप्रणाली इतनी अस्त-व्यस्त है कि किसान रोज़ाना घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाली हाथ वापस लौट रहे हैं।काटा इंचार्ज पर गंभीर आरोप किसानों ने काटा इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हर टाली से लगभग 2 क्विंटल तक गन्ना कम काटा जा रहा है, जिससे किसानों को सीधी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। कई बार शिकायतें होने के बावजूद न तो अधिकारियों की तरफ से कोई जांच हुई और न ही व्यवस्था में सुधार आया। किसानों का कहना है कि शिकायतें अब पूरी तरह "बेअसर" हो चुकी हैं। किसानों में उबाल, चेताया—अभी नहीं सुधरी व्यवस्था तो होगा बड़ा आंदोलन गन्ना किसानों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। उनका कहना है कि अगर जल्द ट्रक की व्यवस्था नहीं की गई, टालियों का गन्ना नहीं उठाया गया और काटा प्रणाली में पारदर्शिता नहीं लाई गई, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।इस मौके पर मौजूद किसानों में राजेंद्र सिंह, विनोद मिश्र, देवेंद्र यादव, राम आधार यादव, अजय यादव, गुंजन सिंह, शशिकांत यादव सहित कई अन्य किसान शामिल रहे, जिन्होंने एक सुर में कहा— “हमारी मेहनत सड़ रही है और अधिकारी मौन हैं, अब किसान चुप नहीं बैठेगा।” किसानों ने जिले के उच्च अधिकारियों से तुरंत हस्तक्षेप कर क्रय केंद्र की अव्यवस्थाओं को दूर कराने और गन्ना उठान सुचारु करने की मांग की है।
1 hour and 57 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.2k