जौनपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार, चार की मौत, नौ घायल
![]()
जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव में रविवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ से दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की बस तेज रफ्तार में ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से लगभग 50 श्रद्धालु विशेष बस से धार्मिक यात्रा पर निकले थे। पहले सभी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और इसके बाद वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए रवाना हुए। भोर करीब तीन बजे जब बस लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर पहुंची, तो चालक ने ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा भिड़ी।
मौके पर मची अफरातफरी
हादसा इतना जोरदार था कि बस के भीतर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस व एंबुलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया।
मृतक और घायल श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के निवासी
एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हुई है और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मृतक और घायल छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से बस और ट्रेलर को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क साधने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरटेक के प्रयास को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है।



1 hour and 44 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k