मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नन्दी ने शुरू की घर-घर एस एस आई आर फार्म भरवाने की यात्रा।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैनी क्षेत्र में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गुप्ता गोपाल ने नन्दी क्षेत्र और नैनी क्षेत्र के विभिन्न बूथो का दौरा कर एस आई आर फार्म के मजबूत अभियान की ग्राउंड स्थिति का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्हे बूथ स्तर के अधिकारियो (बीएलओ) और पार्टी के बीईएल से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी प्राप्त हुई।मंत्री नन्दी ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति को छूट नहीं मिलनी चाहिए।आप सभी घर-घर जाकर मतदाताओ को सलाह दें दरवाजो की कुण्डी खटखटाएं और सभी को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करे।
दौरे के दौरान मंत्री नवज्योति स्कूल के पास के क्षेत्र और स्थानीय लोगों से उनके फॉर्म की पुष्टि की स्थिति के बारे में जानकारी ली।वही अन्यत्र मौजूद कुछ लोगों ने स्वयं अपना फॉर्म भरवाया।मंत्री के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में नैनी मंडल के अध्यक्ष रजत कुमार पूर्व मंडल के अध्यक्ष दिलीप केसरवानी भंडारी तिवारी जय कृष्ण तिवारी ओम प्रकाश मिश्रा संजय केसरवानी रमेश केसरवानी रामबाबू केसरवानी निर्णायक मण्डल यादव राजन शुक्ला संजय और गुप्ता विनोद मित्र सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।














8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k