बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अरावली सभाकक्ष में भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।इस अवसर पर महा प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज नरेश पाल सिंह ने सर्वप्रथम बाबा साहब को श्रद्धांजली अर्पित की। तत्पश्चात प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चन्द्रा सहित सभी विभागाध्यक्ष अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजली अर्पित की।

इस अवसर पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम अपने अधिकारो के प्रति जागरूक रहे तथा सच्चाई का अनुसरण कर समाज सेवा करतें रहे।बाबा साहब के आदेशों एवं निर्देशों का अनुपालन करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।अन्य वक्ताओं में दिनेश कुमार जोनल सचिव अखिल भारतीय रेल कर्मचारी अनुसूचित जाति/जनजाति एसोसिएशन ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार रखे और उन्हे आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियो के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बड़ोखर में आयोजित चतुर्थ विशाल पर्वतारोहण स्पर्धा कार्यक्रम सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरो की सुरक्षा व संवर्धन तथा पर्यटन विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित चतुर्थ विशाल पर्वतारोहण स्पर्धा कार्यक्रम यमुनानगर क्षेत्र के बड़ोखर में कृषक शान्ति निकेतन इण्टर कालेज से शुरू होकर बड़ोखर पहाड़ पर स्थित तालाब पर बच्चो को प्रशस्ति प्रमाणपत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।पर्वतारोहण से पूर्व आयोजित पर्यावरण पर्यटन व धरोहरों पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में दर्जनो स्कूल के सैकड़ो बच्चो ने प्रतिभाग किया।

बच्चो का ज्ञानबर्धन करते हुए वक्ताओ ने कहा कि कैमूर पहाड़ी की तलहटी में स्थित कोरांव तहसील क्षेत्र के बड़ोखर ग्राम पंचायत में पर्यटन की देश के लिए असीम संभावनाएं है। यहां कैमूर पहाड़ी पर स्थित तालाब और जीर्ण शीर्ण अवस्था में मंदिर पर्वत के ऊपर अपनी प्राचीनता का जहां संदेश दे रहा है वही देश के विकास से जुड़ी बेलन नदी घाटी सभ्यता को भी सुशोभित कर रहा है।यहां जरूरत है देश और प्रदेश की सरकार को इसकी ऐतिहासिकता और पौराणिकता तथा प्राकृतिक धरोहरों को संजोने की और इसे विकसित करने की जिससे मध्य प्रदेश के सीमा से सटे हुए इस क्षेत्र का भी सम्पूर्ण विकास हो सके।वक्ताओ ने केन्द्र और प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बड़ोखर ग्राम पंचायत को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता भी जताई है।

इस दौरान पर्यावरण पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए नाटक एकांकी के माध्यम से पर्यावरण स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया और प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओ को पुरस्कार भी वितरित किया गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राम कृपाल कोल गांव की नई आवाज़ के सम्पादक विजय चितौरी वरिष्ठ पत्रकार राम लखन गुप्त प्राचार्य डाॅ.मो०शाबिर अली पृथ्वी पाल सिंह लखन प्रतापगढ़ी नरेन्द्र प्रताप सिंह धीरज सिंह किसान नेता लल्लन सिंह पटेल सहित कई वक्ताओं ने पर्यावरण संतुलन के प्रति संदेश दिया।इस अवसर पर कवि पत्रकार जगदम्बा प्रसाद शुक्ल फूल चन्द्र सिंह लक्ष्मी नरायण पाल कमलेश सिंह सत्यम केसरी सुनील केसरी धर्मवीर कुशवाहा आशिफ खान अखिलेश सिंह महिला प्रकोष्ठ की सुषमा विश्वकर्मा सुमन शुक्ला मनोकामना पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। पर्वतारोहण स्पर्धा के दौरान शिवम् अक्षयवट मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल नैनी की तरफ़ से उपलब्ध कराई गई मेडिकल सुविधाएं आक्सीजन दवाइयां एम्बुलेन्स के साथ डाँ प्रखर राय आनन्द पाण्डेय प्रियंका आदित्य व जितेन्द्र मिश्र उपस्थित रहे।पर्वतारोहण कार्यक्रम के संयोजक गजेन्द्र प्रताप सिंह एवं आयोजक सुरेश कुमार कुशवाहा ने कार्यक्रम के मूल उद्देश्य से परिचित कराते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया और पर्वतारोहण की इस मुहिम को लगातार आगे बढ़ाने पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पर्वतारोहण कार्यक्रम आने वाले समय में देश के लिए नजीर बनेगा और पर्यावरण संरक्षित करने की एक नई मुहिम की शुरुआत मानी जाएगी।पर्वतारोहण कार्यक्रम में बच्चे कार्यक्रम स्थल से पर्वत के ऊपर तालाब के पास जाकर ध्वजारोहण करते है और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए संकल्प भी लेते है।यह कार्यक्रम विगत 4 वर्षो से अनवरत आयोजित हो रहा है।जिसमें लगातार क्षेत्र के लोगो की भागीदारी बढ़ रही है।

वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को मिलेगा साहित्य रत्न सम्मान।

साहित्यकार सत्कार:आपके द्वार सम्मान योजना में सम्मानित किये जाएंगे अक्षयवट के रचनाकार

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।मौलिक विचार एवं साहित्यिक सर्जना की प्रतिनिधि पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा द्वारा प्रवर्तित साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज इस माह का साहित्य रत्न सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को प्रदान करेगा।उपरोक्त निर्णय साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज की मासिक बैठक में आज सर्व सम्मति से लिया गया जिसकी अध्यक्षता पंडित राकेश मालवीय मुस्कान ने की।डॉ.योगेन्द्र कुमार मिश्रा विश्वबन्धु के संचालन में उनके आवास पर सम्पन्न हुई बैठक में मासिक पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा को और अधिक साहित्य निष्ठ बनाने का संकल्प लिया गया और साथ साथ पत्रिका परिवार में मातृशक्ति को भी प्रतिनिधित्व दिए जाने पर प्रस्ताव पारित किया गया।सह संपादक मण्डल में रेखा तिवारी को शामिल करने पर सहमति जताई गई।पत्रिका में कुछ स्थाई स्तम्भ बढ़ाने एवं कलेवर को और अधिक आकर्षक बनाने का निर्णय लिया गया।दिसम्बर माह का साहित्य रत्न सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को प्रदान करने का निर्णय लिया गया जो साहित्यकार सत्कार आपके द्वार सम्मान योजना में प्रत्येक माह में दिया जाता है।मासिक पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा के नगर कार्यालय(सम्पादकीय) को डॉ.योगेन्द्र कुमार मिश्रा विश्वबंधु के आवास पर ही करने का भी प्रस्ताव करतल ध्वनि से पारित किया गया। साहित्यांजलि प्रकाशन से जुड़े सम्मानित साहित्यकारो को भी क्रमशःसम्मानित कराए जाने पर भी आम सहमति जताई गई।इस महत्वपूर्ण बैठक में डॉ० भगवान प्रसाद उपाध्याय डॉ० राम लखन चौरसिया वागीश डॉ.राम सुख यादव रवीन्द्र कुशवाहा शम्भूनाथ श्रीवास्तव रेखा तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए।आभार डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्रा विश्वबन्धु ने व्यक्त किया।

माधवेन्द्र इण्टर कॉलेज बरांव में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

छात्रो की नवाचार क्षमता देख अभिभूत हुए अतिथि

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना तहसील क्षेत्र के माधवेन्द्र इण्टर कॉलेज बरांव में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी छात्रो की प्रतिभा वैज्ञानिक सोच और नवाचार क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन बना।विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार पटेल प्रवक्ता मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना तथा मनीष कुमार शुक्ला प्रवक्ता बृजमंडल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर ने संयुक्त रूप से किया।

प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओ ने विज्ञान के विविध सिद्धान्तो पर आधारित मॉडल्स प्रस्तुत किए जिनमें पर्यावरण संरक्षण नवीकरणीय ऊर्जा जल संचयन इलेक्ट्रॉनिक सर्किट कृषि तकनीक तथा स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे विषय विशेष रूप से शामिल रहे।मुख्य अतिथियों ने एक-एक मॉडल का गहन निरीक्षण किया और बच्चों से मॉडल की कार्यप्रणाली तथा वैज्ञानिक सिद्धांतों से जुड़े सवाल पूछे। छात्रों ने आत्मविश्वास और उत्साह के साथ सभी प्रश्नो के सटीक उत्तर दिए जिससे अतिथि विशेष रूप से प्रभावित हुए।उन्होने बच्चो की मेहनत प्रतिभा और जिज्ञासा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

उपस्थित जनो ने भी छात्रो की रचनात्मकता और प्रस्तुति कौशल की प्रशंसा की।प्रधानाचार्य देव प्रकाश यादव ने प्रतिभागी छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करते है।कार्यक्रम में दिलीप कुमार शर्मा भुवनेश्वर पाण्डेय कृष्ण कुमार द्विवेदी दिनेश विश्वकर्मा विमलेश यादव प्रभात कुमार अजीत सिंह शिप्रा सिंह प्रतिभा यादव गोविंद प्रसाद समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

विज्ञान प्रदर्शनी ने न सिर्फ बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाया बल्कि विद्यालय में सीखने का एक प्रेरक वातावरण भी तैयार किया।

पुनरीक्षण में बीएलओ का सहयोग करें मतदाता-डॉ. वाचस्पति

बारा विधायक डॉ.वाचस्पति की बड़ी पहल तहसील सभागार में एसआईआर को लेकर हुई समीक्षा बैठक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा तहसील में आज एक अलग ही तस्वीर पेश कर रही थी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख़्त निर्देशो के बाद मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR)को लेकर बारा में प्रशासनिक सक्रियता चरम पर दिखाई दी।इसी क्रम में बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने अपनी पूरी विधान सभा की जिम्मेदारी अपने कन्धो पर लेकर तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की जिसमें पूरा प्रशासन मौजूद रहा। सभागार के अन्दर माहौल बेहद गम्भीर लेकिन विकासात्मक ऊर्जा से भरा था।

उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम तहसीलदार रोशनी सोलंकी नायब तहसीलदार विजय और राकेश यादव तथा SIR में लगी पूरी तकनीकी और स्थलीय टीम एक-एक करके रिपोर्ट पेश करते रहे और विधायक डॉ.वाचस्पति हर बिंदु पर गहरी नजर रखते दिखे।विधायक ने साफ कहा कि मतदाता पुनरीक्षण केवल सरकारी कार्य नही बल्कि जनता को उनके अधिकार से जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है।इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हर मतदाता का नाम सही-सही दर्ज हो उन्होंने पूरी टीम को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र के हर बूथ पर किस तरह की प्रगति चाहिए कहां गति धीमी है, किस जगह पर विशेष निगरानी देनी है हर बात जमीन से जुड़ी भाषा में समझाते हुए आगे का रोडमैप तय करवाया।विधायक बार-बार यह कहते भी सुने गए कि बारा विधानसभा की जनता ने उन्हें सेवा के लिए चुना है और वे हर कार्य में स्वयं निगरानी रखेंगे।

समीक्षा बैठक के दौरान यह भी देखा गया कि डॉ. वाचस्पति जनता के हितों को लेकर कितने संवेदनशील हैं। उन्होंने टीम से कहा कि गाँव-गाँव जाकर बुजुर्ग दिव्यांग महिलाओं और नए मतदाताओ के नाम सुनिश्चित कराए जाएं।हमारी विधानसभा का एक भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए यही हमारे क्षेत्र की ताकत है।विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एसआईआर का काम प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर जिस गति से काम कर रहे है उससे बारा विधानसभा प्रदेश की सबसे सक्रिय और व्यवस्थित विधान सभा के रूप में आगे आएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद श्यामू मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ई. प्रकाश सिंह संतोष जायसवाल ओमप्रकाश मिश्रा सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

क्रिएटिव वुमन्स अवार्ड शो-2025 का शानदार आयोजन।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।क्रिएटिव वुमन्स अवार्ड शो 2025 का आयोजन खानम आर्ट गैलरी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मंत्री और सांसद ने महिलाओं के हौसलो को बढ़ाया और कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बहुत आगे जा रही है।कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. राज बावेजा प्रो.नासे उस्मानी डॉ.सरोज ढींगरा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आयोजक डॉ.ज़ाहेदा खानम व उनकी खानम आर्ट गैलरी महिलाओ की क्रिएटिविटी को बढ़ाने और समाज को विकसित करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है।क्रिएटिव वूमन अवार्ड पाने वाली शख्सियत में डॉ.ज़ाहेदा खानम-आयोजक और निदेशक खानम आर्ट गैलरी सलीहा मदानी-प्रिंसिपल द पाम अकेडमी डॉ.अलवीना फारूकी-प्रो.इंटीग्रल यूनिवर्सिटी डॉ.गजाला इकबाल- गायनेकोलॉजिस्ट न्यू सहारा हॉस्पिटल,डॉ.नफ़ीसा बानो-पूर्व हेड ऑफ उर्दू और एसोसिएट प्रो.वसंत कॉलेज फॉर वुमन्स, राजघाट बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय डॉ. सारा मुख्तार-डायरेक्टर अमान नर्सिंग होम शकुन्तला चन्द्रा-सोशल वर्कर सबा बानो- स्वीट बेकरी मंजूला चतुर्वेदी- प्रोफेसर और हेड डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट एमजीकेवीपी वाराणसी को मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी ने अपने कर-कमलो से सम्मानित किया।गैलरी के मीडिया प्रभारी प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि खानम आर्ट गैलरी प्रत्येक वर्ष पूरे भारत से 10 क्रिएटिव वूमेंस को उनके किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित करती है।

एसआईआर अभियान पार्टी का राष्ट्रीय कार्य है प्रत्येक कार्यकर्ता की सजग भागीदारी आवश्यक है-शंकर गिरि

प्रदेश मंत्री भाजपा ने यमुनापार जिला के एसआईआर समीक्षा कर बूथ भ्रमण व बैठक किया

कार्यकर्ताओं से शत-प्रतिशत एसआईआर जुटान का आह्वान किया-जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री शंकर गिरि द्वारा सोमवार को जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में यमुनापार जिला गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम(एसआईआर) अभियान की जिला टोली के साथ बैठक कर प्रगति समीक्षा की गई।बैठक में विधान सभा में तक के कार्यो का परीक्षण किया गया तथा आगे की रणनीति पर विस्तृत दिशा- निर्देश दिए गए।मुख्य अतिथि शंकर गिरि ने कहा एसआईआर अभियान पार्टी का राष्ट्रीय कार्य है इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता की सजग भागीदारी आवश्यक है।

हमें बूथ स्तर पर एक-एक मतदाता तक संगठन का संदेश और जानकारी सटीक रूप से पहुँचानी है।उन्होने आगे कहा कि संगठन की मंशानुरूप सभी विधान सभा क्षेत्रो में लक्ष्यो को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा।इसके पश्चात् उन्होने करछना विधान सभा के बूथ संख्या 61-62 धनुहा चाका का भ्रमण किया जहाँ उपस्थित बीएलओ से बूथ पर किए गए कार्यो की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक सुझाव दिए।

जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने बूथ पर मौजूद कार्यकर्ताओ से शत-प्रतिशत एसआईआर जुटान का आह्वान किया तथा आश्वस्त किया कि संगठन के दिशा-निर्देशो के अनुसार सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से अभियान को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाप्ति तक इसी गति से चलता रहेगा और जिले की सभी विधान सभा क्षेत्रो में लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त किए जाएंगे।

बैठक एवं बूथ भ्रमण में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चन्द्र गुप्ता क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल जिला प्रवासी अमरनाथ यादव सह प्रवासी कविता पटेल जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी अमित पाण्डेय पृथ्वी पटेल डॉ.देवी पटेल राजेश पटेल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

हाई-वोल्टेज ड्रामा:युवक टावर पर चढ़ा.पुलिस और स्थानीय लोग परेशान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घूरपुर थाना क्षेत्र के बीकर गांव में एक युवक ने टावर पर चढ़कर हाई-वोल्टेज ड्रामा कर दिया।युवक की इस अचानक की गई हरकत से पुलिस और स्थानीय लोग परेशान हो गए।पुलिस के अनुसार युवक अपनी कुछ मांगो को लेकर टावर पर चढ़ा है लेकिन अभी तक उसकी मांगो का पता नही चल पाया है।

पुलिस और स्थानीय प्रशासन युवक को नीचे उतारने की कोशिश में जुटे है।पुलिस ने टावर के आसपास के इलाके को घेर लिया है और युवक से बातचीत करने की कोशिश किया जा रहा है।पुलिस का कहना है कि युवक को नीचे उतारने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।लोगो का कहना है कि युवक की इस हरकत से इलाके में अफरा- तफरी का माहौल है। लोग युवक को नीचे उतारने की अपील कर रहे है।

नाजरेथ अस्पताल में स्वर्ण जयन्ती समारोह के दूसरे दिन भी मनाया उत्सव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानो में से एक नाजरेथ अस्पताल ने रविवार को अपने स्वर्ण जयन्ती समारोह के दूसरे दिन भव्य संस्कृतिक एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम सेंट जोसेफ कॉलेज ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।जिसमें अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश त्रिपाठी वरिष्ठ नेता और प्रयागराज के प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्ति शामिल हुए।विशिष्ट अतिथियो में रेव फादर आइवन संतोष डायस और रेव सिस्टर लता उपस्थित रही कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक प्रार्थना नृत्य और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद अतिथियो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला ने पूरे वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।इनमें बाय नाउ, स्वदेश पिंग्गा था पोरे तथा एआई टू ह्यूमन जैसे विषय पर आधारित नृत्य शामिल थे।शाम का सबसे प्रमुख आकर्षण स्टोरी ऑफ नाजरेथ शीर्षक से प्रस्तुत नृत्य नाटक था।जिसमें अस्पताल की 50 वर्षी यात्रा को उनके सरल प्रारम्भ से लेकर आधुनिक बहु विशेषता अस्पताल बनने तक की कहानी के रूप में प्रस्तुत किया गया।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की कोराव ब्लॉक मुख्यालय पर हुई बैठक।

पत्रकार के हितो और संगठन के बिस्तार पर हुई चर्चा।                   

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के नेतित्व में रविवार को कोरांव ब्लाक मुख्यालय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमे पत्रकार के हितो और संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई बैठक में जिले से आए जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय और संगठन के राष्टीय मीडिया प्रभारी पवनेश उपाध्याय एवम प्रदेश कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद पटेल के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने किया उन्होंने बताया कि पत्रकार को हमेशा निडरता से काम करना चाहिए और हमारा संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पूरे प्रदेश में नही बल्कि कई देशों में है और यह संगठन मात्र एक ऐसा सगठन है की पूरे जिले और हर तहसीलों में है कोरांव तहसील के वर्तमान तहसील अध्यक्ष शुखलाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे कोरांव तहसील में जितने भी पत्रकार संगठन में जुड़े हैं सब लोग पूरी लगन के साथ कार्य कर रहे हैं और आने वाले 2026 में नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा और नए साल के पहले ही फार्म जमा कर शुल्क जमा करने की अपील करता हूं ताकि नए साल तक मे सभी सदस्यों का नया कार्ड बन जाए बैठक में शामिल मुख्य रूप से पवनेश उपाध्याय राष्टीय मीडिया प्रभारी हौसला प्रसाद पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय तहसील अध्यक्ष शुखलाल विश्वकर्मा उपाध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह पत्रकार महेश पाण्डेय मनोज शर्मा राममूरत शुक्ल बृजलाल चौधरी आदि भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।