थाने में रील बनाने वाला रीलबाज आमिर खान गिरफ्तार
![]()
मीरापुर।संवाददाता-मीरापुर थाने में पुलिस को चुनौती देने वाला डायलॉग लगाकर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाले रीलबाज युवक को पुलिस ने गांव से गिरफ़्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद रीलबाज युवक पुलिस से माफ़ी मांगता नजर आया।पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।
कई दिन पूर्व मीरापुर थाने के अन्दर बनाई गई एक रील इंस्टाग्राम पर अपलोड हुई थी।जो कि बाद में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।उक्त रील में एक युवक ने पुलिस को चुनौती देते हुए डायलॉग लगा रखा था कि भाई फिर से वही बात बोल रहा हूँ... कि कुछ नही उखाड़ पाओगे। उक्त रील वायरल होते ही मीरापुर पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी।वीडियो वायरल होते ही मीरापुर पुलिस के होश उड़ गए थे पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की तो रीलबाज युवक की पहचान मीरापुर क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर निवासी आमिर खान पुत्र समीम के रूप में हुई थी।पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुट गई थी।सोमवार को पुलिस ने आरोपी रीलबाज आमिर खान को गांव से गिरफ़्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी रीलबाज पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता हुआ माफ़ी मांगता नजर आया। पुलिस ने आरोपी की लिखापढ़ी कर चालान कर दिया।इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी ने करीब एक माह पूर्व उक्त वीडियो बनाई थी।मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
बिपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर











Dec 08 2025, 19:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k