विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज।
![]()
रामराज।
रामराज थाना क्षेत्र के गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर निवासी व्यक्ति ने पंजाब निवासी युवकों पर उसके पुत्र तथा पुत्र के मित्र से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रामराज थाना क्षेत्र के गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर निवासी श्यामवीर सिंह पुत्र मलखान सिंह ने रामराज थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि उसका 22 वर्षीय पुत्र इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था जिसके लिए उसने करनाल, हरियाणा से आईलेट्स की परीक्षा भी पास कर ली थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कॉलेज में एडमिशन तो ले लिया परंतु वीजा नहीं मिल पाया यही स्थिति अमेरिका जाने के लिए भी हुई। श्यामवीर सिंह ने बताया कि इसी दौरान वर्ष 2023 में जानसठ थाना क्षेत्र के गांव महलकी निवासी अमित कुमार पुत्र कमरपाल सिंह कही से जानकारी कर श्यामवीर सिंह के घर आया तथा कहा कि वह उसके पुत्र को विदेश में एडमिशन और वीजा दिलवा देगा तथा कहा कि उसकी जान पहचान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब सरहिंद निवासी विशाल भारद्वाज से है जोकि काफी अनुभवी है। अमित ने कहा कि यदि अन्य कोई और भी छात्र विदेश जाना चाहता है तो उसका वीजा भी वह श्यामवीर सिंह के पुत्र के साथ ही लगवा देगा जिस पर विश्वास करते हुए श्यामवीर सिंह के पुत्र ने अपने मित्र प्रवीण खत्री से भी अमित व विशाल का संपर्क करा दिया। श्यामवीर सिंह का कहना है कि उक्त दोनों युवकों ने श्यामवीर सिंह के पुत्र तथा प्रवीण खत्री से विदेश भेजने के नाम पर 4 लाख रुपए सिक्योरिटी जमा करने को कहा जिस पर दोनों ने 2–2 लाख रुपए नकद तथा 2–2 लाख रुपए उक्त युवकों के बताए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद जुलाई 2023 में उक्त युवकों ने श्यामवीर सिंह के पुत्र चाणक्य को मेरठ शास्त्री नगर में बुलाकर वीजा के कागजात दिखाए परंतु वीजा नहीं दिया तथा कभी चाणक्य को दिल्ली दूतावास के पास खड़ा कर देते कभी मेडिकल के नाम पर चंडीगढ़ बुला लेते। समय बीतता गया तथा उक्त युवक चाणक्य व उसके मित्र को विदेश नहीं भेज पाए। जिस पर चाणक्य ने गांव महलकी निवासी अमित से संपर्क किया तथा उसके घर आने की बात कही तो आरोप है कि अमित ने उसे फोन पर घर आने पर जान से मारने की धमकी दी। श्यामवीर सिंह ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसके पुत्र तथा पुत्र के मित्र के साथ ठगी करने व जान से मारने की धमकी देने का का मुकदमा दर्ज कराया है। श्यामवीर सिंह का कहना की उसने रामराज थाने पर तहरीर दी थी परन्तु उसकी तहरीर पर कोई कार्रवाई रामराज पुलिस ने नहीं की है जिसके बाद श्यामवीर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मुजफ्फरनगर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी जिसके बाद रामराज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू की है।विपिन राठौर रामराज मीरापुर ( मुजजफ्फरनगर














Dec 08 2025, 18:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k