लोकतंत्र सेनानी व मीरापुर के प्रथम स्वयं सेवक को श्रद्धांजलि दी

भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक समेत संघ के सैकड़ो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी

मीरापुर।संवाददाता-मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी प० सत्यप्रकाश शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक व संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी प०सत्यप्रकाश शर्मा का 25 नवम्बर की रात्रि में 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

सोमवार को कस्बें के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में उनकी श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह,पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया,संघ के धनेश बंसल,किशन कुमार शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शर्मा,अभिषेक गर्ग,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी समेत सैकड़ो राजनैतिक लोगों व संघ कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्वाल ने कहा कि स्व. प० सत्यप्रकाश शर्मा जी के पूरे परिवार ने अपना समस्त जीवन देश हित व हिन्दुत्व को समर्पित कर दिया।उन्होंने कहा कि इस परिवार के तीन सदस्य आपातकाल में जेल गए थे तथा तीनों लोकतंत्र सेनानी है।डॉ. सुभाषचन्द शर्मा ने कहा कि प०सत्यप्रकाश शर्मा उनके आदर्श थे उन्होंने संघ में रहते हुए हमेशा उनका मार्गदर्शन किया।उनका निधन अपूर्णीय क्षति है।

पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया ने कहा कि प० सत्यप्रकाश शर्मा ने उन्हें बाल्यकाल से ही अपने साथ रखकर हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह,भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजीव गर्ग,धनेश बंसल,रामकुमार शर्मा,किशन कुमार शर्मा आदि ने भी अपने भाव रखतें हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा में पुरुषोत्तम शर्मा,सूर्यप्रकाश शर्मा,मूलचन्द शर्मा,पंकज माहेश्वरी,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन ठाकुर,प्रधुम्न शर्मा,असीम शर्मा,विकास कौशिक,राजेन्द्र रस्तौगी,पंकज संगल, प.कीर्तिभूषण शर्मा,स.सेवा सिंह,पवन शर्मा,वरुण कपासिया,अंकित तितोरिया,अरुण शर्मा समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहें।

फोटो कैप्शन-1 से 3-मीरापुर में लोकतंत्र सेनानी प० सत्यप्रकाश शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते,भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ निर्वाल,डॉ सुभाषचन्द शर्मा,पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया व अन्य (विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर

कार की टक्कर से बाइक चालक छात्र की दुखद मौत

मीरापुर। दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप कार की टक्कर से बाइक चालक कक्षा 10 के छात्र की दुखद मौत। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

क्षेत्र के गांव कासमपुर खोला निवासी कक्षा 10 का छात्र आदित्य पुत्र पृमीत सिंह रविवार की सुबह करीब 9 बजे गांव से मीरापुर बाइक द्वारा ट्यूशन पढ़ने के लिए आ रहा था। छात्र जैसे ही दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप पहुंचा तो पूछे से आ रही एक कार ने छात्र की बाइक में टक्कर मार दी जिस कारण छात्र की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य बाइक से टकरा गई और छात्र बुरी तरह घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन एंबुलेंस से घायल छात्र को मेरठ निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दोनों कारों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आगे की करवाई की जाएगी विपिन राठौर मीरापुर (मुज़फ्फरनगर

महमूदपुर मुंगर में देर रात्रि में वन विभाग टीम को दिखा तेंदुआ ग्रामीणों में दहशत व्याप्त

मीरापुर। रामराज थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर व महमूदपुर मुंगर खादर क्षेत्र के जंगल में किसानों व ग्रामीणों ने वन विभाग को जंगल में कई दिनों से तेंदुआ होने जानकारी दी थी। शनिवार को वन विभाग टीम ने जंगल में तेंदुआ की तलाश की थी लेकिन तेंदुआ के पैरों के निशान नहीं मिले थे। शनिवार देर रात्रि में वन विभाग टीम को महमूदपुर मुंगर के जंगल में तेंदुआ दिखाई दिया है। वन विभाग टीम तेंदुआ पकड़ने के लिए जंगल में पिंजरे लगाने की तैयारी में जुट गई है

थाना रामराज क्षेत्र के गांव जमालपुर व महमूदपुर मुंगर के जंगल में किसानों व ग्रामीणों को कई दिनों से तेंदुआ दिखाई दे रहा था।

किसानों व ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी थी। शनिवार को वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार शर्मा वन विभाग टीम और किसानों व ग्रामीणों के साथ महमूदपुर मुंगर के जंगल में पहुंचे थे और जंगल में तेंदुआ की तलाश कराई थी लेकिन तेंदुआ के पैरों के निशान जंगल में नहीं मिलने के कारण टीम वापस लौट गई थी। शनिवार देर रात्रि में वन विभाग टीम ने किसानों व ग्रामीणों द्वारा बताई गई जगह पर तेंदुआ की तलाश की तो वन विभाग टीम को महमूदपुर मुंगर के जंगल में तेंदुआ दिखाई दिया।

वन विभाग टीम तेंदुआ को पकड़ने के लिए जंगल में पिंजरे लगवा रही है। वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि शनिवार देर रात्रि में महमूदपुर मुंगर के जंगल में टीम को तेंदुआ दिखाई दिया है। तेंदुआ को पकड़ने के लिए जंगल में पिंजरे लगाने का कार्य कराया जा रहा है। जंगल में जाने वाले किसानों व ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए कहा गया है और जंगल में अकेले न जाने कि हिदायत दी गई है विपिन राठौर मीरापुर रामराज (मुज़्ज़फ्फरनगर

टिकौला मिल ने 28 नवम्बर तक का गन्ना भुगतान किया

 मीरापुर। टिकौला शुगर मिल प्रबंधन ने 22 से 28 नवंबर तक खरीदे गए गन्ना का संपूर्ण भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया है। शुगर मिल के जीएम हिमांशु कुमार मंगलम ने बताया कि मिल प्रबंधन ने 33.42 करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया है। उन्होंने किसानों से साफ, सुथरा, ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील करते हुए कहा कि जिन किसानों के पास पर्ची से अधिक गन्ना है वह मिल प्रबंधन अथवा गन्ना विकास परिषद से संपर्क करके अतिरिक्त सट्टा पर्ची जारी करा सकते हैं।

---विपिन राठौर

सहायक उपकरणों के सहारे दिव्यांग बच्चे करेंगे अपने सपनों को साकार: जानसठ में लगा उपकरण वितरण कैंप । 'समग्र शिक्षा अभियान' के तहत 73 बच्चों को मि

जानसठ मुजफ्फरनगर

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ l दिव्यांग बच्चों को सशक्त बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में और एलिम्को कानपुर के सहयोग से ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) जानसठ में एक भव्य उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर समग्र शिक्षा अभियान की समेकित शिक्षा के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चौधरी व विशिष्ट अतिथि एसडीएम जानसठ राजकुमार भारती रहे इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पूर्व सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चौधरी व एसडीम राजकुमार भारती नायब तहसीलदार अजय कुमार के अलावा जिला सामान्य सुशील कुमार के द्वारा संयुक्त से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान कार्यक्रम का संचालन मास्टर पुष्पराज ने किया। उसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख एसडीम नायब तहसीलदार को माला पहना व बुके देखकर सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में प्रारंभिक शिक्षा एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आज सभी बच्चे समान हैं और दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने और आस-पास के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन अवश्य कराएं, ताकि वे सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा और योजना के अनुरूप बेसिक शिक्षा विभाग और एलिम्को कानपुर के संयुक्त प्रयास से सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों को उपकरण प्रदान कर उनकी क्षमता और प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है।

विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी राजकुमार भारती ने अपने संबोधन में बताया कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के शिक्षण को और अधिक सुगम और सरल बनाने के उद्देश्य से ही सहायक उपकरणों की यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से यह भी कहा कि यदि भविष्य में उन्हें कोई परेशानी या दिक्कत आती है, तो वे सीधे उनसे मिलकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। उन्होंने बोलते हुए यहां तक कह दिया मुझे कार्यक्रम में पहुंचकर फोटो खिंचवाने का शौक नहीं है मैं धरातल पर रहकर कार्य करने में विश्वास रखता हूं । इस अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, से सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आयोजित कैंप में कुल 73 बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से

ट्राइसाइकिल व्हीलचेयर सी.पी. चेयर (सेरेब्रल पाल्सी वाले बच्चों के लिए) मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए किट मूक-बधिर बच्चों के लिए हियरिंग एड दृष्टि दिव्यांग बच्चों के लिए ब्रेल किट शामिल हैं। वही

उपकरणों के उपयोग की विस्तृत जानकारी

एलिम्को कानपुर से आए विशेषज्ञ, ऑडियोलॉजिस्ट सूरज कुमार और आगम आलोक ने अभिभावकों को वितरित किए गए उपकरणों के उपयोग और रखरखाव के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की, ताकि बच्चों को इनका अधिकतम लाभ मिल सके।

कार्यक्रम के अंत में, खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ ने समस्त उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान मुख्य रूप से सुश्री प्रमिता, धर्मेंद्र, विनोद कुमार, इरशाद अहमद आदि के अलावा ब्लाक संसाधन केंद्र से भानु, श्रीकांत, विपिन शर्मा आदि मौजूद तथा सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम में शामिल अभिभावकों व अन्य लोगों ने इस कैंप की सराहना की और दिव्यांग बच्चों के जीवन में एक नई उम्मीद और आत्मविश्वास का संचार करने वाला बताया , जो उन्हें उनके शैक्षणिक और जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने में सहायता प्रदान करेगा।

21 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में होगा जाट गुर्जर महासम्मेलन -जाट महासभा के पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम को सफल बनाने को की बैठक

ब्रह्म प्रकाश शर्मा 

जानसठ । आगामी 21 दिसंबर को प्लैटिनियम रिजॉर्ट के सभागार में जाट गुर्जर महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर कार्यक्रम के संयोजक जाट महासभा के जिला अध्यक्ष चौधरी ब्रजवीर सिंह ने बाजिदपुर कव्वाली में क्षेत्र के लोगों की बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है।

शुक्रवार को क्षेत्र के गांव वाजिदपुर कव्वाली में जाट महासभा के जिला संयोजक अंकुर काकरान के आवास पर क्षेत्र के ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक में जाट महासभा के जिला अध्यक्ष चौधरी ब्रजवीर सिंह ने कहा कि पिछले दिनों 23 नवंबर को दिल्ली में जाट गुर्जर सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें भारतीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष डॉ यशवीर सिंह एवं जाट महासभा के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह वं अन्य पदाधिकारीयों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए मुजफ्फरनगर में आगामी 21 दिसंबर को प्लैटिनियम रिजॉर्ट्स पचेड़ा रोड पर आयोजित किया जाएगा। 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल चौधरी ने कहा कि गुर्जर समाज एवं जाट समाज दोनों का आपसी भाईचारा है और जिस दिन दोनों में एकता हो जाएगी उस दिन एक बड़ी ताकत के रूप में यह संगठन उभरेगा। जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर खोखर ने कहा कि जाट गुर्जर एकता एक बड़ी मिसाल बनकर समाज के सामने आएगा और इसके परिणाम आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत अच्छे होंगे। इसी कड़ी में जाट महासभा के जिला संयोजक अंकुर काकरान ने कहा कि दोनों समाज का रहन-सहन, खाना पीना, रिश्ते नाते सब एक दूसरे से मेल खाते हैं इतना ही नहीं गोत्र भी दोनों समाज में करीब करीब मिलते-जुलते हैं। 

दोनों समाज यदि एकजुट हो जाएंगे तो आने वाली पीढ़ी आगे बढ़ेगी जिसके परिणाम बहुत सार्थक होंगे इसी के लिए 21 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में जाट गुर्जर महासम्मेलन होने जा रहा है जाट महासभा के सभी पदाधिकारीयों ने क्षेत्र से आए लोगों से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सर्वेंद्र राठी, योगेंद्र सदस्य जिला पंचायत, मंडल महामंत्री मनीष अहलावत, तहसील अध्यक्ष संजीव एडवोकेट, ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु राठी, मंडल सचिव विनीत जावला, चौधरी यशपाल राठी ग्राम अध्यक्ष अनुज चौधरी तहसील उपाध्यक्ष, धीर सिंह, धर्मवीर, हरेंद्र काकरान, सुरेश राठी, ब्रह्मपाल मावी, बिल्लू, पप्पल, अश्वनी चौधरी, बबलू आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

गांव तालडा में बूथ संख्या 54 पर फर्जी मतदाता पंजीकरण का मामला प्रकाश में आया है

दिल्ली निवासी का नाम तालड़ा की मतदाता सूची में दर्ज; शिकायतकर्ता ने एसडीएम से की वोट काटने की मांग

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ । जानसठ तहसील के ग्राम तालड़ा, बूथ संख्या 54 की मतदाता सूची में एक अवैध मतदाता पंजीकरण का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) और मण्डल अध्यक्ष ने उप-जिलाधिकारी जानसठ को लिखित शिकायत देकर इस फर्जी वोट को तत्काल हटाने की मांग की है।

गौरतलब रहे की इस वोट को लेकर गांव तालडा में मामला काफी गर्म रहा इसके बाद यह मामला जानसठ एसडीएम राजकुमार भारती के संज्ञान में आया सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता, अरविन्द कुमार बी एल ए और रोहित खत्री (मण्डल अध्यक्ष) के अनुसार, ग्राम तालड़ा की मतदाता सूची में ईपीआईसी नंबर UXG0439455 के तहत अमानत उल्लाह नाम के एक व्यक्ति का वोट दर्ज है।

जांच में यह पाया गया है कि इस व्यक्ति का वास्तविक निवास स्थान आधार कार्ड के अनुसार हजरत निजामुद्दीन, डिफेंस कॉलोनी, दक्षिणी दिल्ली (पिन कोड 110013) है। यह स्पष्ट करता है कि अमानत उल्लाह ग्राम तालड़ा का निवासी नहीं है और उसका नाम यहां की मतदाता सूची में अवैध रूप से शामिल किया गया है शिकायतकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी जनसठ से ईपीआईसी नंबर UXG0439455 वाले मतदाता अमानत उल्लाह की जांच की जाए। यह वोट पहले भी अवैध रूप से बनाई गई थी, जो चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाती है।

दिल्ली निवासी होने के कारण यह व्यक्ति ग्राम तालड़ा में मतदान करने का अधिकारी नहीं है।

शिकायतकर्ताओं ने एसडीएम जानसठ से इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेने और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने मांग की है कि अमानत उल्लाह के नाम की इस अवैध वोट को काटने की प्रक्रिया (मतदाता सूची से हटाने) को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की धांधली या फर्जी मतदान को रोका जा सके।

स्थानीय नेताओं का कहना है कि इस तरह के मामले मतदाता सूची की शुद्धता और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य और भी कठोरता से किया जाए, विशेष रूप से ऐसे मामलों में जहां एक ही व्यक्ति के नाम पर दो अलग-अलग स्थानों पर वोट होने की संभावना हो।

उप-जिलाधिकारी से शीघ्र इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार , रोहित खत्री , अरविंद प्रजापति सुनील कश्यप, कैलाश सैनी मौजूद रहे।

उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने बताया कि एस आई आर का कार्य चल रहा हैं जिसमें वोटरों का सत्यापन किया जा रहा है यदि ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो उसकी जांच कराई जाएगी यदि वह यहां का निवासी नहीं है तो उसकी वोट यहां नहीं बनेगी।

समाज सुधार की अलख व ऐतिहासिक सर्वजातीय खाप पंचायत का आह्वान -राज ऋषि आर्य रूहल

जनपद में जनता इंटर कॉलेज पचेड़ा कलां में होगी सात दिसंबर को सर्वजातीय खाप पंचायत

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर।जानसठ। सम्मानित जीवन मूल्यों की सुरक्षा और समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध वैचारिक क्रांति का बिगुल बजाते हुए, जनपद के जनता इंटर कॉलेज, मुस्तफाबाद पचेंडा कलां में रविवार, 7 दिसंबर 2025 को होंने वालें एक भव्य और ऐतिहासिक सर्वजातीय खाप पंचायत को लेकर गांव भलेडी में जगमोहन आर्य के प्रतिष्ठान पर एक विचार मंथन गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

गुरूवार को गांव भलेडी में जगमोहन आर्य के प्रतिष्ठान पर एक विचार मंथन गोष्ठी आयोजित की गई विचार गोष्ठी में बोलते हुए राज ऋषि आर्य रूहल ने कहा कि यह ऐतिहासिक सभा समाज सुधार के महान विचारक डॉ. रविराज आर्य जी की 31 वीं पुण्यतिथि और अमर बलिदानी, निडर युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस जी के जन्मदिवस के पावन अवसर को समर्पित है। उन्होंने 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले समाज सुधार सर्वजातीय खाप पंचायत लेकर अपने विचार रखें तथा उसमें पहुंचने का आह्वान भी किया उन्होंने बताया कि समाज को कमजोर कर रही उन कुरीतियों पर गहन चिंतन अपने विचार व्यक्त किए और उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे "सुरखुरी गेहू को, जुन मोटे अनाज को, दीमक लकड़ी को" नष्ट कर देती वैसे ही समाज में फैल रही कुरीतियां भी लगातार समाज को खोखला कर रही है।

उन्होंने विचार मंथन गोष्ठी के दौरान छह प्रमुख कुरीतियों को गिनवाते हुए बताया कि विवाह-संस्कार में बढ़ती कुरीतियां।मृतक व्यक्ति के लिए ब्रह्मभोज, पूंजीवाद के बढ़ते प्रभाव, घटते समाजवाद, और आर्थिक प्रगति के बढ़ते अंतर तो वहीं अल्पायु में हो रहे निधन के कारणों और निवारण तथा मोबाइल, सोशल मीडिया के दुरुप्रयोग के प्रभाव से बच्चों के गिरते नैतिक पतन पर भी चिंता जताई । राज ऋषि आर्य रूहल ने कहा कि जरा सी लापरवाही समाज और देश को भारी हानि पहुंचा सकती है।

यह आयोजन न केवल वर्तमान को सुधारने का प्रयास है, बल्कि बीते भूतकाल और आने वाले भविष्य के सम्मान को अक्षुण्ण रखने का भी संकल्प है। गांव भलेडी आयोजित विचार गोष्ठी में पहुंचे कार्यक्रम के आयोजक, राजऋषि आर्य रुहल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी रविवार 7 दिसंबर को जनता इंटर कॉलेज पचेंडा कला में सर्व जातीय खाप पंचायत आयोजित की जाएगी जिसमें क्षेत्र से विद्वान एवं बद्धिजीवी शामिल होगे जो समाज में फैली कुरीतियां पर अपने विचारों से समाज को जागरूक करने का काम करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आवाहन भी किया है इस दौरान मुख्य रूप से ब्रजवीर आर्य जगजीत सिंह आर्य वेदपाल सिंह, जगमोहन आर्य के अलावा गौरव आदि मौजूद रहे।

कार व बाइक की भिड़ंत में दो घायल

मीरापुर। दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित ग्राम सिकरेडा के समीप कार व बाइक की भिड़ंत में ग्राम सिकरेड़ा निवासी बाइक सवार दो घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बृहस्पतिवार की सुबह दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित ग्राम सिकरेडा निवासी सूबे सिंह व अमन बाइक द्वारा किसी कार्य से मीरापुर जा रहे थे।

बाइक सवार जैसे ही ग्राम से कुछ दूरी पर पहुंचे तो मीरापुर की और से आ रही एक कार व बाइक में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की भिड़ंत में बाइक सवार दोनो लोग घायल हो गए जबकि कार चालक अपनी कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों व पुलिस ने दोनों घायलों को जानसठ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आगे की करवाई की जाएगी

छपार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर चोरी गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल

मुजफ्फरनगर।जनपद में ट्यूबवेल और ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को छपार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में दो आरोपी घायल हो गए। पकड़े गए गिरोह ने 5 मुकदमों में शामिल चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया है।एडीजी मेरठ जोन, डीआईजी सहारनपुर रेंज के निर्देशन और एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष छपार मोहित कुमार के नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त हुई।

रात में चेकिंग के दौरान पुलिस पर चोरों ने की फायरिंग

मंगलवार देर रात पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तेजलहेड़ा-खिन्दड़िया मार्ग पर चोर ट्रांसफार्मर से तांबे की कॉयल चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल होकर दबोचे गए, जबकि एक आरोपी मौके से भाग निकला। बाद में कॉम्बिंग कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल बदमाशों को अस्पताल भिजवाया गया है।

भारी मात्रा में चोरी का माल और अवैध असलहे बरामद

पुलिस ने आरोपियों से 80 किलो तांबे की कॉयल,

150 किलो लोहे की पत्ती,

40 किलो एलटी तार,

स्टार्टर,

8,000 रुपए नकद,

चोरी के उपकरण और

दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने छपार व आसपास के अन्य थाना क्षेत्रों में 15-20 चोरी की घटनाएँ की हैं।

गिरफ्तार आरोपी और आपराधिक इतिहास

घायल आरोपी

नूरशाह उर्फ रिहान, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— 14 मुकदमे दर्ज, गैंगस्टर और लूट के मामले भी शामिल

गुलफाम, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— कई मामलों में वांछित, चोरी व बिजली अधिनियम के मुकदमे दर्ज

तृतीय आरोपी

चांद मोहम्मद, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— छपार में दर्ज चोरी के 5 अभियोगों में नामजद

पुलिस इनके आपराधिक इतिहास का और ब्योरा खंगाल रही है।

पुलिस टीम को मिली सफलता

इस कार्रवाई में

उपनिरीक्षक राहुल वर्मा,

उपनिरीक्षक दीपक कुमार,

हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र भाटी,

उपनिरीक्षक अक्षय खारी,

कांस्टेबल पुष्पेंद्र,

कांस्टेबल सोनवीर

और कांस्टेबल अंकित की सराहनीय भूमिका रही।