माधवेन्द्र इण्टर कॉलेज बरांव में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
![]()
छात्रो की नवाचार क्षमता देख अभिभूत हुए अतिथि
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना तहसील क्षेत्र के माधवेन्द्र इण्टर कॉलेज बरांव में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी छात्रो की प्रतिभा वैज्ञानिक सोच और नवाचार क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन बना।विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार पटेल प्रवक्ता मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना तथा मनीष कुमार शुक्ला प्रवक्ता बृजमंडल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर ने संयुक्त रूप से किया।
प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओ ने विज्ञान के विविध सिद्धान्तो पर आधारित मॉडल्स प्रस्तुत किए जिनमें पर्यावरण संरक्षण नवीकरणीय ऊर्जा जल संचयन इलेक्ट्रॉनिक सर्किट कृषि तकनीक तथा स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे विषय विशेष रूप से शामिल रहे।मुख्य अतिथियों ने एक-एक मॉडल का गहन निरीक्षण किया और बच्चों से मॉडल की कार्यप्रणाली तथा वैज्ञानिक सिद्धांतों से जुड़े सवाल पूछे। छात्रों ने आत्मविश्वास और उत्साह के साथ सभी प्रश्नो के सटीक उत्तर दिए जिससे अतिथि विशेष रूप से प्रभावित हुए।उन्होने बच्चो की मेहनत प्रतिभा और जिज्ञासा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उपस्थित जनो ने भी छात्रो की रचनात्मकता और प्रस्तुति कौशल की प्रशंसा की।प्रधानाचार्य देव प्रकाश यादव ने प्रतिभागी छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करते है।कार्यक्रम में दिलीप कुमार शर्मा भुवनेश्वर पाण्डेय कृष्ण कुमार द्विवेदी दिनेश विश्वकर्मा विमलेश यादव प्रभात कुमार अजीत सिंह शिप्रा सिंह प्रतिभा यादव गोविंद प्रसाद समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
विज्ञान प्रदर्शनी ने न सिर्फ बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाया बल्कि विद्यालय में सीखने का एक प्रेरक वातावरण भी तैयार किया।














1 hour and 4 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k