पुनरीक्षण में बीएलओ का सहयोग करें मतदाता-डॉ. वाचस्पति
![]()
बारा विधायक डॉ.वाचस्पति की बड़ी पहल तहसील सभागार में एसआईआर को लेकर हुई समीक्षा बैठक
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा तहसील में आज एक अलग ही तस्वीर पेश कर रही थी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख़्त निर्देशो के बाद मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR)को लेकर बारा में प्रशासनिक सक्रियता चरम पर दिखाई दी।इसी क्रम में बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने अपनी पूरी विधान सभा की जिम्मेदारी अपने कन्धो पर लेकर तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की जिसमें पूरा प्रशासन मौजूद रहा। सभागार के अन्दर माहौल बेहद गम्भीर लेकिन विकासात्मक ऊर्जा से भरा था।
उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम तहसीलदार रोशनी सोलंकी नायब तहसीलदार विजय और राकेश यादव तथा SIR में लगी पूरी तकनीकी और स्थलीय टीम एक-एक करके रिपोर्ट पेश करते रहे और विधायक डॉ.वाचस्पति हर बिंदु पर गहरी नजर रखते दिखे।विधायक ने साफ कहा कि मतदाता पुनरीक्षण केवल सरकारी कार्य नही बल्कि जनता को उनके अधिकार से जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है।इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हर मतदाता का नाम सही-सही दर्ज हो उन्होंने पूरी टीम को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र के हर बूथ पर किस तरह की प्रगति चाहिए कहां गति धीमी है, किस जगह पर विशेष निगरानी देनी है हर बात जमीन से जुड़ी भाषा में समझाते हुए आगे का रोडमैप तय करवाया।विधायक बार-बार यह कहते भी सुने गए कि बारा विधानसभा की जनता ने उन्हें सेवा के लिए चुना है और वे हर कार्य में स्वयं निगरानी रखेंगे।
समीक्षा बैठक के दौरान यह भी देखा गया कि डॉ. वाचस्पति जनता के हितों को लेकर कितने संवेदनशील हैं। उन्होंने टीम से कहा कि गाँव-गाँव जाकर बुजुर्ग दिव्यांग महिलाओं और नए मतदाताओ के नाम सुनिश्चित कराए जाएं।हमारी विधानसभा का एक भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए यही हमारे क्षेत्र की ताकत है।विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एसआईआर का काम प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर जिस गति से काम कर रहे है उससे बारा विधानसभा प्रदेश की सबसे सक्रिय और व्यवस्थित विधान सभा के रूप में आगे आएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद श्यामू मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ई. प्रकाश सिंह संतोष जायसवाल ओमप्रकाश मिश्रा सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।












1 hour and 5 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k