माधवेन्द्र इण्टर कॉलेज बरांव में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

छात्रो की नवाचार क्षमता देख अभिभूत हुए अतिथि

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना तहसील क्षेत्र के माधवेन्द्र इण्टर कॉलेज बरांव में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी छात्रो की प्रतिभा वैज्ञानिक सोच और नवाचार क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन बना।विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार पटेल प्रवक्ता मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना तथा मनीष कुमार शुक्ला प्रवक्ता बृजमंडल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर ने संयुक्त रूप से किया।

प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओ ने विज्ञान के विविध सिद्धान्तो पर आधारित मॉडल्स प्रस्तुत किए जिनमें पर्यावरण संरक्षण नवीकरणीय ऊर्जा जल संचयन इलेक्ट्रॉनिक सर्किट कृषि तकनीक तथा स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे विषय विशेष रूप से शामिल रहे।मुख्य अतिथियों ने एक-एक मॉडल का गहन निरीक्षण किया और बच्चों से मॉडल की कार्यप्रणाली तथा वैज्ञानिक सिद्धांतों से जुड़े सवाल पूछे। छात्रों ने आत्मविश्वास और उत्साह के साथ सभी प्रश्नो के सटीक उत्तर दिए जिससे अतिथि विशेष रूप से प्रभावित हुए।उन्होने बच्चो की मेहनत प्रतिभा और जिज्ञासा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

उपस्थित जनो ने भी छात्रो की रचनात्मकता और प्रस्तुति कौशल की प्रशंसा की।प्रधानाचार्य देव प्रकाश यादव ने प्रतिभागी छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करते है।कार्यक्रम में दिलीप कुमार शर्मा भुवनेश्वर पाण्डेय कृष्ण कुमार द्विवेदी दिनेश विश्वकर्मा विमलेश यादव प्रभात कुमार अजीत सिंह शिप्रा सिंह प्रतिभा यादव गोविंद प्रसाद समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

विज्ञान प्रदर्शनी ने न सिर्फ बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाया बल्कि विद्यालय में सीखने का एक प्रेरक वातावरण भी तैयार किया।

पुनरीक्षण में बीएलओ का सहयोग करें मतदाता-डॉ. वाचस्पति

बारा विधायक डॉ.वाचस्पति की बड़ी पहल तहसील सभागार में एसआईआर को लेकर हुई समीक्षा बैठक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा तहसील में आज एक अलग ही तस्वीर पेश कर रही थी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख़्त निर्देशो के बाद मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR)को लेकर बारा में प्रशासनिक सक्रियता चरम पर दिखाई दी।इसी क्रम में बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने अपनी पूरी विधान सभा की जिम्मेदारी अपने कन्धो पर लेकर तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की जिसमें पूरा प्रशासन मौजूद रहा। सभागार के अन्दर माहौल बेहद गम्भीर लेकिन विकासात्मक ऊर्जा से भरा था।

उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम तहसीलदार रोशनी सोलंकी नायब तहसीलदार विजय और राकेश यादव तथा SIR में लगी पूरी तकनीकी और स्थलीय टीम एक-एक करके रिपोर्ट पेश करते रहे और विधायक डॉ.वाचस्पति हर बिंदु पर गहरी नजर रखते दिखे।विधायक ने साफ कहा कि मतदाता पुनरीक्षण केवल सरकारी कार्य नही बल्कि जनता को उनके अधिकार से जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है।इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हर मतदाता का नाम सही-सही दर्ज हो उन्होंने पूरी टीम को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र के हर बूथ पर किस तरह की प्रगति चाहिए कहां गति धीमी है, किस जगह पर विशेष निगरानी देनी है हर बात जमीन से जुड़ी भाषा में समझाते हुए आगे का रोडमैप तय करवाया।विधायक बार-बार यह कहते भी सुने गए कि बारा विधानसभा की जनता ने उन्हें सेवा के लिए चुना है और वे हर कार्य में स्वयं निगरानी रखेंगे।

समीक्षा बैठक के दौरान यह भी देखा गया कि डॉ. वाचस्पति जनता के हितों को लेकर कितने संवेदनशील हैं। उन्होंने टीम से कहा कि गाँव-गाँव जाकर बुजुर्ग दिव्यांग महिलाओं और नए मतदाताओ के नाम सुनिश्चित कराए जाएं।हमारी विधानसभा का एक भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए यही हमारे क्षेत्र की ताकत है।विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एसआईआर का काम प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर जिस गति से काम कर रहे है उससे बारा विधानसभा प्रदेश की सबसे सक्रिय और व्यवस्थित विधान सभा के रूप में आगे आएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद श्यामू मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ई. प्रकाश सिंह संतोष जायसवाल ओमप्रकाश मिश्रा सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

क्रिएटिव वुमन्स अवार्ड शो-2025 का शानदार आयोजन।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।क्रिएटिव वुमन्स अवार्ड शो 2025 का आयोजन खानम आर्ट गैलरी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मंत्री और सांसद ने महिलाओं के हौसलो को बढ़ाया और कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बहुत आगे जा रही है।कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. राज बावेजा प्रो.नासे उस्मानी डॉ.सरोज ढींगरा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आयोजक डॉ.ज़ाहेदा खानम व उनकी खानम आर्ट गैलरी महिलाओ की क्रिएटिविटी को बढ़ाने और समाज को विकसित करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है।क्रिएटिव वूमन अवार्ड पाने वाली शख्सियत में डॉ.ज़ाहेदा खानम-आयोजक और निदेशक खानम आर्ट गैलरी सलीहा मदानी-प्रिंसिपल द पाम अकेडमी डॉ.अलवीना फारूकी-प्रो.इंटीग्रल यूनिवर्सिटी डॉ.गजाला इकबाल- गायनेकोलॉजिस्ट न्यू सहारा हॉस्पिटल,डॉ.नफ़ीसा बानो-पूर्व हेड ऑफ उर्दू और एसोसिएट प्रो.वसंत कॉलेज फॉर वुमन्स, राजघाट बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय डॉ. सारा मुख्तार-डायरेक्टर अमान नर्सिंग होम शकुन्तला चन्द्रा-सोशल वर्कर सबा बानो- स्वीट बेकरी मंजूला चतुर्वेदी- प्रोफेसर और हेड डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट एमजीकेवीपी वाराणसी को मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी ने अपने कर-कमलो से सम्मानित किया।गैलरी के मीडिया प्रभारी प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि खानम आर्ट गैलरी प्रत्येक वर्ष पूरे भारत से 10 क्रिएटिव वूमेंस को उनके किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित करती है।

एसआईआर अभियान पार्टी का राष्ट्रीय कार्य है प्रत्येक कार्यकर्ता की सजग भागीदारी आवश्यक है-शंकर गिरि

प्रदेश मंत्री भाजपा ने यमुनापार जिला के एसआईआर समीक्षा कर बूथ भ्रमण व बैठक किया

कार्यकर्ताओं से शत-प्रतिशत एसआईआर जुटान का आह्वान किया-जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री शंकर गिरि द्वारा सोमवार को जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में यमुनापार जिला गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम(एसआईआर) अभियान की जिला टोली के साथ बैठक कर प्रगति समीक्षा की गई।बैठक में विधान सभा में तक के कार्यो का परीक्षण किया गया तथा आगे की रणनीति पर विस्तृत दिशा- निर्देश दिए गए।मुख्य अतिथि शंकर गिरि ने कहा एसआईआर अभियान पार्टी का राष्ट्रीय कार्य है इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता की सजग भागीदारी आवश्यक है।

हमें बूथ स्तर पर एक-एक मतदाता तक संगठन का संदेश और जानकारी सटीक रूप से पहुँचानी है।उन्होने आगे कहा कि संगठन की मंशानुरूप सभी विधान सभा क्षेत्रो में लक्ष्यो को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा।इसके पश्चात् उन्होने करछना विधान सभा के बूथ संख्या 61-62 धनुहा चाका का भ्रमण किया जहाँ उपस्थित बीएलओ से बूथ पर किए गए कार्यो की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक सुझाव दिए।

जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने बूथ पर मौजूद कार्यकर्ताओ से शत-प्रतिशत एसआईआर जुटान का आह्वान किया तथा आश्वस्त किया कि संगठन के दिशा-निर्देशो के अनुसार सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से अभियान को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाप्ति तक इसी गति से चलता रहेगा और जिले की सभी विधान सभा क्षेत्रो में लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त किए जाएंगे।

बैठक एवं बूथ भ्रमण में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चन्द्र गुप्ता क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल जिला प्रवासी अमरनाथ यादव सह प्रवासी कविता पटेल जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी अमित पाण्डेय पृथ्वी पटेल डॉ.देवी पटेल राजेश पटेल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

हाई-वोल्टेज ड्रामा:युवक टावर पर चढ़ा.पुलिस और स्थानीय लोग परेशान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घूरपुर थाना क्षेत्र के बीकर गांव में एक युवक ने टावर पर चढ़कर हाई-वोल्टेज ड्रामा कर दिया।युवक की इस अचानक की गई हरकत से पुलिस और स्थानीय लोग परेशान हो गए।पुलिस के अनुसार युवक अपनी कुछ मांगो को लेकर टावर पर चढ़ा है लेकिन अभी तक उसकी मांगो का पता नही चल पाया है।

पुलिस और स्थानीय प्रशासन युवक को नीचे उतारने की कोशिश में जुटे है।पुलिस ने टावर के आसपास के इलाके को घेर लिया है और युवक से बातचीत करने की कोशिश किया जा रहा है।पुलिस का कहना है कि युवक को नीचे उतारने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।लोगो का कहना है कि युवक की इस हरकत से इलाके में अफरा- तफरी का माहौल है। लोग युवक को नीचे उतारने की अपील कर रहे है।

नाजरेथ अस्पताल में स्वर्ण जयन्ती समारोह के दूसरे दिन भी मनाया उत्सव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानो में से एक नाजरेथ अस्पताल ने रविवार को अपने स्वर्ण जयन्ती समारोह के दूसरे दिन भव्य संस्कृतिक एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम सेंट जोसेफ कॉलेज ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।जिसमें अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश त्रिपाठी वरिष्ठ नेता और प्रयागराज के प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्ति शामिल हुए।विशिष्ट अतिथियो में रेव फादर आइवन संतोष डायस और रेव सिस्टर लता उपस्थित रही कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक प्रार्थना नृत्य और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद अतिथियो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला ने पूरे वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।इनमें बाय नाउ, स्वदेश पिंग्गा था पोरे तथा एआई टू ह्यूमन जैसे विषय पर आधारित नृत्य शामिल थे।शाम का सबसे प्रमुख आकर्षण स्टोरी ऑफ नाजरेथ शीर्षक से प्रस्तुत नृत्य नाटक था।जिसमें अस्पताल की 50 वर्षी यात्रा को उनके सरल प्रारम्भ से लेकर आधुनिक बहु विशेषता अस्पताल बनने तक की कहानी के रूप में प्रस्तुत किया गया।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की कोराव ब्लॉक मुख्यालय पर हुई बैठक।

पत्रकार के हितो और संगठन के बिस्तार पर हुई चर्चा।                   

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के नेतित्व में रविवार को कोरांव ब्लाक मुख्यालय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमे पत्रकार के हितो और संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई बैठक में जिले से आए जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय और संगठन के राष्टीय मीडिया प्रभारी पवनेश उपाध्याय एवम प्रदेश कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद पटेल के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने किया उन्होंने बताया कि पत्रकार को हमेशा निडरता से काम करना चाहिए और हमारा संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पूरे प्रदेश में नही बल्कि कई देशों में है और यह संगठन मात्र एक ऐसा सगठन है की पूरे जिले और हर तहसीलों में है कोरांव तहसील के वर्तमान तहसील अध्यक्ष शुखलाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे कोरांव तहसील में जितने भी पत्रकार संगठन में जुड़े हैं सब लोग पूरी लगन के साथ कार्य कर रहे हैं और आने वाले 2026 में नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा और नए साल के पहले ही फार्म जमा कर शुल्क जमा करने की अपील करता हूं ताकि नए साल तक मे सभी सदस्यों का नया कार्ड बन जाए बैठक में शामिल मुख्य रूप से पवनेश उपाध्याय राष्टीय मीडिया प्रभारी हौसला प्रसाद पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय तहसील अध्यक्ष शुखलाल विश्वकर्मा उपाध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह पत्रकार महेश पाण्डेय मनोज शर्मा राममूरत शुक्ल बृजलाल चौधरी आदि भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

एक दूजे के हुए 39 जोड़े सात जन्मो तक साथ निभाने की खाई कसमे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।के.पी.ग्राउंड प्रयागराज में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित पन्द्रहवे निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ो का विवाह बैड बाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वे निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज से 39 दूल्हो की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैड बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंची।जहां सुधा गुप्ता शोभा गुप्ता एवं डॉ नीता साहू ने सभी वर को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनो ने आशीर्वाद दिया।मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधारोपण हेतु पौधा प्रदान किया गया।

वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।जय माल के पश्चात प्रत्येक जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर वधुओ को गृहस्थी के सभी सामान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद देते हुए अतिथियो एवं आगन्तुको के प्रति आभार जताया।उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है। साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन विगत चौदह वर्षो से लगातार किया जा रहा है।सर्व समाज के पन्द्रहवें निः शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ अंजली गुप्ता मंसूराबाद गणपत शंकर हथिगहा मोनी कटरा कौडिहार, अजय कुमार बेनीगंज चाहत माली कीडगंज दिनेश साहू चित्रकूट शालू साहू कौशांबी आशीष कुमार साहू फूलपुर आरती साहू फूलपुर विजय कुमार साहू चरवा कौशांबी महक साहू नैनी उमेश चन्द कौशांबी संजना साहू चकिया ओम प्रकाश साहू भिण्ड मोना साहू नागपुर विजय साहू कौशांबी वंदना साहू करछना अजय कुमार साहू कौडिहार आकांक्षा साहू जगदीशपुर, रावेंद्र कुमार साहू रीवा खुशबू साहू जारी बाजार सोनू साहू कौशांबी महक साहू सौरई, मूल चंद साहू बलरामपुर सुमन साहू गोहरी रवि शंकर फतेहपुर सोनम कुमारी फतेहपुर आकाश साहू प्रयागराज प्रीति साहू कानपुर लखन जीत साहू करछना नैन्सी साहू करछना आदि सहित 39 जोड़ो की शादी हुई।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू व शंकरलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी विधायक सिंगरौली रामनिवास साहू, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकरलाल साहू वी के कश्यप संरक्षक सेवानिवृत ए डी एम राम लखन गुप्ता पवन गुप्ता डॉ वी एन गुप्ता सुधा साहू रामलोचन साहू, मंत्रीगण मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता ओम बाबू साहू डॉ नीता साहू डॉ सुमन गुप्ता कमलेश साहू बबली साहू रानी साहू नरेन्द्र कुमार साहू अजय कुमार साहू मक्खन लाल साहू मंच के मीडिया प्रभारी छेदी लाल साहू प्रेम चंद्र साहू अन्ना राकेश कुमार साहू ओम बाबू साहू आदि प्रमुख लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने दिखाई संवेदन शीलता

विद्युत बिल राहत योजना में बढ़ाया बड़ा लाभ

31मार्च 2025 के बाद भुगतान करने वाले बकायेदार भी होगे लाभान्वित

सरकार का उद्देश्य अधिकतम लोगो को राहत देना:ए के शर्मा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने विद्युत बिल राहत योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओ को एक और बड़ी राहत प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पहले 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान कर चुके उपभोक्ताओ को इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया था जिससे अनेक उपभोक्ता योजना का लाभ नही ले पा रहे थे।

विभिन्न जनपदो के दौरे और विद्युत बिल राहत शिविरो के निरीक्षण के दौरान कई उपभोक्ताओ ने मंत्री शर्मा से आग्रह किया कि अप्रैल मई जून आदि महीनो में उन्होने कुछ न कुछ भुगतान अवश्य किया है किंतु फिर भी उनका काफी बकाया शेष है इसलिए उन्हे भी योजना का लाभ दिया जाए।उपभोक्ताओ की इस पीड़ा और वास्तविक स्थिति को समझते हुए ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने अत्यन्त संवेदनशीलता के साथ अधिकारियों को तुरन्त निर्देश दिए कि ऐसे सभी उपभोक्ताओ को योजना के लाभ से वंचित न किया जाए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिकतम लोगो को राहत देना है इसलिए भुगतान कर चुके किन्तु अब भी बकायेदार उपभोक्ताओ को योजना का लाभ मिलना चाहिए।

ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के क्रम में अब 30 नवंबर 2025 तक भुगतान करने वाले ऐसे सभी उपभोक्ताओं को भी विद्युत बिल राहत योजना में शामिल कर लिया गया है।इस निर्णय से बड़ी संख्या में उपभोक्ताओ को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक बोझ में बड़ी कमी आएगी।जनहित में लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले से प्रदेशभर के उपभोक्ताओं ने ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने वास्तव में जनता की परेशानी को समझा और राहत प्रदान करने का सार्थक प्रयास किया है।सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम उपभोक्ता हित और संवेदनशील प्रशासन की स्पष्ट मिसाल है।

ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन जिला प्रयागराज की बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना रविवार को ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन जिला प्रयागराज की बैठक सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि अविनाश सेठ(प्रदेश महामन्त्री) रहे बैथक में कई बड़े फ़ैसले लिए गए और आगामी 21 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय महा अधिवेशन में सममिलित होन एवम सर्राफा व्यापरियो को निमंत्रण कार्ड वितरण करने के लिए सभी पदाधिकारियो को कार्ड दिया गया यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी विद्यालय जगौती करछना में सम्पन्न हुई इस कार्यक्रम में प्रयागराज के जिलाध्यक्ष सुमित सोनी अधिवक्ता सूरज सोनी मीडिया प्रभारी बुद्धसेन वर्मा शुभम सोनी दिनेश कुमार सोनी पवनेश सोनी सतेन्द्र सोनी दिलिप कुमार सोनी दीपू सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।