क्रिएटिव वुमन्स अवार्ड शो-2025 का शानदार आयोजन।
![]()
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।क्रिएटिव वुमन्स अवार्ड शो 2025 का आयोजन खानम आर्ट गैलरी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मंत्री और सांसद ने महिलाओं के हौसलो को बढ़ाया और कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बहुत आगे जा रही है।कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. राज बावेजा प्रो.नासे उस्मानी डॉ.सरोज ढींगरा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आयोजक डॉ.ज़ाहेदा खानम व उनकी खानम आर्ट गैलरी महिलाओ की क्रिएटिविटी को बढ़ाने और समाज को विकसित करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है।क्रिएटिव वूमन अवार्ड पाने वाली शख्सियत में डॉ.ज़ाहेदा खानम-आयोजक और निदेशक खानम आर्ट गैलरी सलीहा मदानी-प्रिंसिपल द पाम अकेडमी डॉ.अलवीना फारूकी-प्रो.इंटीग्रल यूनिवर्सिटी डॉ.गजाला इकबाल- गायनेकोलॉजिस्ट न्यू सहारा हॉस्पिटल,डॉ.नफ़ीसा बानो-पूर्व हेड ऑफ उर्दू और एसोसिएट प्रो.वसंत कॉलेज फॉर वुमन्स, राजघाट बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय डॉ. सारा मुख्तार-डायरेक्टर अमान नर्सिंग होम शकुन्तला चन्द्रा-सोशल वर्कर सबा बानो- स्वीट बेकरी मंजूला चतुर्वेदी- प्रोफेसर और हेड डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट एमजीकेवीपी वाराणसी को मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी ने अपने कर-कमलो से सम्मानित किया।गैलरी के मीडिया प्रभारी प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि खानम आर्ट गैलरी प्रत्येक वर्ष पूरे भारत से 10 क्रिएटिव वूमेंस को उनके किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित करती है।









1 hour and 6 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k