यशवंत चौबे ने क्षेत्र का दौरा कर भरी चुनावी हुंकार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले—“अब ब्लॉक में होगा वास्तविक विकास”






आगामी ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ है, और इसी क्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी यशवंत चौबे ने आज अपने पूरे क्षेत्र का व्यापक दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याएँ सुनीं और कई महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण भी किया। चौबे के आगमन पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया और क्षेत्र की कई प्रमुख समस्याओं जैसे सड़क, पानी, सीवर व्यवस्था, किसानों की दिक्कतें और बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों को उनके सामने रखा। --- प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए कई महत्वपूर्ण मुद्दे दौरे के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यशवंत चौबे ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति और विज़न को स्पष्ट रूप से रखा। उन्होंने कहा कि “अब समय आ गया है कि ब्लॉक में वास्तविक विकास हो, सिर्फ कागजों पर नहीं। मेरा लक्ष्य है कि हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं तेजी से पहुंचें और एक पारदर्शी व्यवस्था खड़ी की जाए।” उन्होंने ब्लॉक में रुके हुए विकास कार्यों, अनियमितताओं और पिछली व्यवस्थाओं की कमियों पर भी सीधा सवाल उठाया। चौबे ने कहा कि यदि जनता उन्हें अवसर देती है तो वे “मॉडल ब्लॉक” की संकल्पना पर काम करेंगे, जिसमें सड़क, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और रोजगार को प्रमुखता मिलेगी। --- जनता में दिखा समर्थन, चुनावी माहौल गर्म चौबे के दौरे से क्षेत्र में चुनावी माहौल और तेज हो गया है। ग्रामीणों ने भी अपनी अपेक्षाएँ जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इस बार ऐसे नेता की जरूरत है जो जमीन पर काम करे और हर गांव की वास्तविक हालत समझते हुए योजनाओं को लागू करे। चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि जनता उनके साथ है और इस बार क्षेत्र बदलाव के मूड में है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “सालों से वादे किए गए, लेकिन पूरा कुछ नहीं हुआ। अब जनता को नया नेतृत्व चाहिए।” --- “जनता का विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत” — यशवंत चौबे चौबे ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि सेवा है। “जनता का विश्वास मेरी ताकत है। मैं वादा करता हूँ कि चुनाव जीतने के बाद हर गांव में विकास के कार्य नज़र आएँगे और ब्लॉक को एक नई दिशा मिलेगी।”
बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि सपाइयों ने भाजपा पर साधा निशाना
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया विधानसभा के महादेवपुर गांव में रविवार दोपहर 2 बजे बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं विधायक त्रिभुवनदत्त मौजूद रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना की। उन्होंने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को संविधान में जो अधिकार देने का काम किया उसी के सहारे हम आज हमें समान अधिकार मिला है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार केवल जूमलेबाजी करती है। इस सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम किया। इस सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को तोड़ने का काम कर रही है। शिक्षा रोजगार जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से फेल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार लोगों को शिक्षा से वंचित कर के गवार और अशिक्षित करना चाहती क्योंकि गवार एवं अशिक्षित पर राज करना आसान होता है । यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ सपा नेता एवं समाजसेवी मदन यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अतरौलिया चन्द्शेखर यादव, चन्द्रजीत यादव,उमेश यादव उर्फ मंत्री, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार, सन्नी, सन्तोष यादव अशोक यादव उमाशंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
ब्लाक कोयलसा में खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को किया गया पुरुस्कृत







बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के कीड़ा प्रतियोगिता उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगर पंचायत प्रतिनिधि गुड लक सिंह द्वारा चार सौ खिलाड़ियों को ट्रैकसूट वितरित किया गया। बता देते कि बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोयलसा ब्लॉक के सभी विद्यालय की छात्रों हिस्सा लिया जिसमें पी टी की प्रतियोगिता में भटौली कोटवा जलालपुर की बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया । जिसमें दोनों टीमों को ट्रैकसूट वितरित किया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय मठ गोविंद में कबड्डी की टीम को ट्रैकसूट वितरित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग खो-खो में कोयलसा के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर पासीपुर में बालिका वर्ग को पुरस्कृत किया गया उच्च प्राथमिक विद्यालय मदन पट्टी के छात्रों को प्रस्तुत किया गया वहीं प्राथमिक विद्यालय शेरवा की छात्रा रिया वर्मा द्वारा 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया गया छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए नगर पंचायत प्रतिनिधि द्वारा या घोषणा की गई थी मेरे द्वारा छात्रों को प्रोत्साहन के लिए ट्रैकसूट खेल के लिए सपोर्ट किट से लेकर छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए जिस भी क्षेत्र में किसी भी छात्र को धन के अभाव में उसकी प्रतिभा दब रही है तो मेरे द्वारा पैसे से लेकर अनेक तरह के सहयोग किए जाएंगे मेरे द्वारा घोषणा की गई थी खेल के ही क्षेत्र में रहे पढ़ाई में अगर कोई अव्वल है तो अब धन के अभाव में किसी भी छात्र को हायर एजुकेशन तक मेरे द्वारा सहायता राशि दी जाएगी जो भी खिलाड़ी हरियाणा राजस्थान जैसे स्टेडियम में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं लेकिन पैसे के अभाव में बेहतर प्रशिक्षण नहीं ले पा रहा है तो अब उसे मायूस होने की जरूरत नहीं है मेरे द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया जाएगा हम लोगों से अपील करते हैं कि जो भी इस तरह के मेधावी है उनका उत्साह वर्धन किया जाए साथ ही मेरे द्वारा उनको प्रोत्साहन राशि प्रदान कीजिए गई लगभग 400 बच्चों को ट्रैकसूट वितरित किया गया खेल प्रशिक्षक चंदन सिंह ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा जिस तरह से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया है या बड़ी ही सराहनी पहल है इससे खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा में विकास होगा अटेवा के प्रदेश मंत्री विजय प्रताप यादव ने कहा कि हमारे विकासखंड के खिलाड़ियों ने प्रदेश और मंडल में भी कीर्तिमान स्थापित किया है हम अपील करते हैं कि आगे भी हमारे छात्र और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे ए आर पी शैलेश कुमार सिंह ने बाल कीड़ा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों एवं आयोजित टीम का धन्यवाद ज्ञात किया और उन्होंने अपील की कि अगर इस तरह का सहयोग प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मिलता रहा तो निश्चित रूप से ये छात्र अपनी क्षमता से अच्छा प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर मनोज दुबे नीरज सिंह शपथ वर्मा राम अवध वर्मा नवमी यादव अनुज सुरजीत राधेश्याम संहिता अनेक लोक उपस्थित रहे
अवैध कब्जे से परेशान पीड़िता ने आत्मदाह की दी चेतावनी
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नाऊपुर गांव निवासिनी सुमन पत्नी अरविंद ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है और सुनवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। पीड़िता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के मुताबिक उसके बगल में गाटा संख्या 180 रकबा 0.0260 हेक्टेयर स्थित है जो बलिहारी मौर्य समेत अन्य लोगों की है। इसी से सटी हुई उसकी आबादी की भूमि है जिस पर बलिहारी समेत अन्य लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। विरोध करने पर विपक्ष द्वारा मारपीट की जा रही है। ऐसे में पीड़िता पूरी तरह से परेशान है और वह चाहती है कि इसकी पैमाइश कराकर उसकी जमीन उसे दिया जाए और विपक्षियों की जमीन विपक्षियों को दिया जाए। पीड़िता ने मांग किया है कि यदि उसकी जल्द से जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वह तहसील परिसर में ही आत्मदाह करेगी। इस संबंध में उसने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है।
एस आई आर फार्म भरने पर तहसीलदार ने दिया जोर






बुढ़नपुर/भीलमपुर। प्राथमिक विद्यालय भीलमपुर में आज राजस्व विभाग और निर्वाचन प्रभाग की संयुक्त टीम ने एसआईआर (SIR) फार्म भरने की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू की। राजस्व निरीक्षक राजाराम हल्का, लेखपाल और बीएलओ की मौजूदगी में पूरे दिन फार्म भरने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया गया।इस दौरान अधिकारियों ने कर्मचारियों को फार्म भरने की समयसीमा और निर्देशों से अवगत कराया। मौके पर मौजूद तहसीलदार शैलेश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एसआईआर फार्म समय से न भरने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। टीम ने मौके पर ही कई अभिलेखों का सत्यापन भी किया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि समय से पूरा किया गया डेटा आगामी चुनावी प्रक्रियाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
बुढ़नपुर तहसील में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, अधिवक्ता पर हमले के विरोध में एसडीएम न्यायालय का घेराव
बुढ़नपुर, आज़मगढ़। बुढ़नपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने अपने साथी अधिवक्ता पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को एसडीएम न्यायालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और हमलावर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के बजाय केवल शांति भंग में चालान कर दिया, जिससे अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि उनके साथी अधिवक्ता सामान खरीदने बाज़ार गए थे, तभी एक दुकानदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लेते हुए मात्र शांति भंग की धारा में कार्रवाई की।अधिवक्ताओं ने एसडीएम से मांग की कि हमलावर को किसी भी कीमत पर जमानत नहीं मिलनी चाहिए और उस पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।इस दौरान अधिवक्ता जगत नारायण तिवारी, राजकुमार सिंह, ब्रजनाथ पाठक, सुभाष पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे और उन्होंने न्यायालय परिसर में विरोध जताते हुए न्याय की मांग की अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और व्यापक रूप में किया जाएगा।
नसबंदी ऑपरेशन के बाद लापरवाही का आरोप, टांका टूटा तो भड़के परिजन – कोयलसा CHC पर जमकर हंगामा
कोयलसा, आज़मगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद मरीज का टांका टूट गया, लेकिन डॉक्टर समय पर देखने नहीं पहुंचे, जिसके बाद नाराज़ परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार अंजना सिंह पत्नी रमेश सिंह की नसबंदी का ऑपरेशन हाल ही में कोयलसा सीएचसी में किया गया था। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही टांका टूट गया, जिसके चलते मरीज को काफी परेशानी होने लगी। परिजन तत्काल डॉक्टरों को दिखाने अस्पताल पहुंचे, लेकिन सुबह 10:30 बजे तक कोई डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं था, जिस पर भारी आक्रोश जताते हुए लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस घटना की जानकारी जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) तक पहुँची तो उन्होंने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में ऐसी लापरवाही मरीजों की जान जोखिम में डाल सकती है और जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही जरूरी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और लापरवाही अक्सर देखने को मिलती है, लेकिन प्रशासन चुप रहता है। घटना के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
कुशमहरा गांव में मनबढ़ों का आतंक, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर—मुकदमा दर्ज की मांग
कप्तानगंज/आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुशमहरा गांव में मनबढ़ युवकों की दबंगई से पीड़ित परिवार त्रस्त है। गांव निवासी हरेंद्र पाण्डेय पुत्र राम कृपाल पाण्डेय ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के अनुसार विपक्षी युवक बुलेट मोटरसाइकिल में तेज आवाज उत्पन्न करने वाला साइलेंसर लगाकर कई बार उनके दरवाजे तक आकर तेज आवाज करता है, जिससे गोली जैसी ध्वनि निकलती है।पीड़ित ने बताया कि उनके पिता हृदय रोग से पीड़ित हैं और तेज धमाके जैसी आवाजों से उनका स्वास्थ्य और अधिक खराब हो जाता है। अनेक बार मना करने के बाद भी विपक्षी पक्ष ने उनकी बात नहीं मानी। उल्टे नाराज होकर पवन कुमार उर्फ अखिलेश व श्रवण कुमार उर्फ मिथिलेश द्वारा उनके दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई।पीड़ित हरेंद्र पाण्डेय ने थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र में पुलिस प्रशासन से तत्काल मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगे और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का वातावरण बहाल हो सके।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति गंभीर रूप ले सकती है। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
बुढ़नपुर नगर पंचायत में बड़ा खुलासा—लिपिक की 169 फाइलें रहस्यमय तरीके से गायब, तीन दिन बाद बिखरी हालत में मिलीं
बुढ़नपुर (आजमगढ़)। नगर पंचायत बुढ़नपुर में फाइलों की सुरक्षा और पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करने वाली गंभीर घटना सामने आई है। नगर पंचायत के टैक्स कलेक्टर व लिपिक मौसम राजभर ने बताया कि उन्हें हाल ही में लिपिक का नया चार्ज मिला था, उस दौरान उनके यहां कुल 169 महत्वपूर्ण फाइलें रखी हुई थीं।लिपिक ने बताया कि चार्ज मिलने के दूसरे दिन उनकी छुट्टी थी और वे कार्यालय नहीं आए, लेकिन जब तीसरे दिन कार्यालय पहुंचे तो अलमारी में रखी सभी पत्रावलियां रहस्यमय तरीके से गायब थीं। इस घटना से परेशान होकर लिपिक मौसम राजभर ने तत्काल मुख्य राजस्व अधिकारी को फोन कर सूचना दी और कहा कि उनके साथ किसी प्रकार का षड्यंत्र किया जा रहा है।और भी चौंकाने वाली बात यह है कि शनिवार को जब वे पुनः कार्यालय पहुंचे तो वही गायब पत्रावलियां अलमारी में बिखरी हुई हालत में मिलीं। फाइलों के अचानक गायब होने और फिर बिखरी अवस्था में वापस मिलने से नगर पंचायत में हड़कंप मच गया है।लिपिक ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि इस घटना के पीछे शामिल लोगों की पहचान हो सके और सत्य सामने आ सके। नगर पंचायत कार्यालय में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है तथा फाइलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।स्थानीय लोगों के साथ-साथ कर्मचारियों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और आखिरकार फाइलों की इस रहस्यमय अदृश्य—अदृश्य की कहानी का सच कब सामने आएगा।
किशोरी के अपहरण व यौन उत्पीड़न के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार








आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पॉक्सो एक्ट में आरोपी दबोचा गया आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के दिशा-निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कप्तानगंज थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। किशोरी के अपहरण व यौन उत्पीड़न मामले में वांछित आरोपी राम आशीष को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।क्या है पूरा मामला मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20 नवंबर 2025 को थाना कप्तानगंज में पीड़िता की माता द्वारा तहरीर दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि 17 नवंबर की रात आरोपी राम आशीष राम पुत्र जयप्रकाश राम, निवासी गोनापुर, थाना महराजगंज उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। बताया गया कि आरोपी पीड़ित परिवार का दामाद भी है। तहरीर पर पुलिस ने मु0अ0सं0 382/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मामले में गंभीर धाराएं 64D बीएनएस एवं 5J/5L/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी आज 27 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोपालापुर पुलिया के पास से वांछित अभियुक्त राम आशीष को सुबह लगभग 10:40 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त विवरण नाम: राम आशीष पुत्र जयप्रकाश निवासी: ग्राम गोनापुर, थाना महराजगंज, जनपद आज़मगढ़ उम्र: लगभग 29 वर्ष गिरफ्तार टीम 1. उपनिरीक्षक विवेक कुमार 2. कांस्टेबल राकेश कुमार 3. कांस्टेबल अवधेश कुमार थाना कप्तानगंज, जनपद आज़मगढ़) पुलिस ने आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।