यशवंत चौबे ने क्षेत्र का दौरा कर भरी चुनावी हुंकार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले—“अब ब्लॉक में होगा वास्तविक विकास”
आगामी ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ है, और इसी क्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी यशवंत चौबे ने आज अपने पूरे क्षेत्र का व्यापक दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याएँ सुनीं और कई महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण भी किया। चौबे के आगमन पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया और क्षेत्र की कई प्रमुख समस्याओं जैसे सड़क, पानी, सीवर व्यवस्था, किसानों की दिक्कतें और बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों को उनके सामने रखा। --- प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए कई महत्वपूर्ण मुद्दे दौरे के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यशवंत चौबे ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति और विज़न को स्पष्ट रूप से रखा। उन्होंने कहा कि “अब समय आ गया है कि ब्लॉक में वास्तविक विकास हो, सिर्फ कागजों पर नहीं। मेरा लक्ष्य है कि हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं तेजी से पहुंचें और एक पारदर्शी व्यवस्था खड़ी की जाए।” उन्होंने ब्लॉक में रुके हुए विकास कार्यों, अनियमितताओं और पिछली व्यवस्थाओं की कमियों पर भी सीधा सवाल उठाया। चौबे ने कहा कि यदि जनता उन्हें अवसर देती है तो वे “मॉडल ब्लॉक” की संकल्पना पर काम करेंगे, जिसमें सड़क, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और रोजगार को प्रमुखता मिलेगी। --- जनता में दिखा समर्थन, चुनावी माहौल गर्म चौबे के दौरे से क्षेत्र में चुनावी माहौल और तेज हो गया है। ग्रामीणों ने भी अपनी अपेक्षाएँ जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इस बार ऐसे नेता की जरूरत है जो जमीन पर काम करे और हर गांव की वास्तविक हालत समझते हुए योजनाओं को लागू करे। चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि जनता उनके साथ है और इस बार क्षेत्र बदलाव के मूड में है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “सालों से वादे किए गए, लेकिन पूरा कुछ नहीं हुआ। अब जनता को नया नेतृत्व चाहिए।” --- “जनता का विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत” — यशवंत चौबे चौबे ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि सेवा है। “जनता का विश्वास मेरी ताकत है। मैं वादा करता हूँ कि चुनाव जीतने के बाद हर गांव में विकास के कार्य नज़र आएँगे और ब्लॉक को एक नई दिशा मिलेगी।”
1 hour and 11 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1