भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की कोराव ब्लॉक मुख्यालय पर हुई बैठक।

पत्रकार के हितो और संगठन के बिस्तार पर हुई चर्चा।                   

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के नेतित्व में रविवार को कोरांव ब्लाक मुख्यालय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमे पत्रकार के हितो और संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई बैठक में जिले से आए जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय और संगठन के राष्टीय मीडिया प्रभारी पवनेश उपाध्याय एवम प्रदेश कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद पटेल के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने किया उन्होंने बताया कि पत्रकार को हमेशा निडरता से काम करना चाहिए और हमारा संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पूरे प्रदेश में नही बल्कि कई देशों में है और यह संगठन मात्र एक ऐसा सगठन है की पूरे जिले और हर तहसीलों में है कोरांव तहसील के वर्तमान तहसील अध्यक्ष शुखलाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे कोरांव तहसील में जितने भी पत्रकार संगठन में जुड़े हैं सब लोग पूरी लगन के साथ कार्य कर रहे हैं और आने वाले 2026 में नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा और नए साल के पहले ही फार्म जमा कर शुल्क जमा करने की अपील करता हूं ताकि नए साल तक मे सभी सदस्यों का नया कार्ड बन जाए बैठक में शामिल मुख्य रूप से पवनेश उपाध्याय राष्टीय मीडिया प्रभारी हौसला प्रसाद पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय तहसील अध्यक्ष शुखलाल विश्वकर्मा उपाध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह पत्रकार महेश पाण्डेय मनोज शर्मा राममूरत शुक्ल बृजलाल चौधरी आदि भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

एक दूजे के हुए 39 जोड़े सात जन्मो तक साथ निभाने की खाई कसमे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।के.पी.ग्राउंड प्रयागराज में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित पन्द्रहवे निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ो का विवाह बैड बाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वे निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज से 39 दूल्हो की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैड बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंची।जहां सुधा गुप्ता शोभा गुप्ता एवं डॉ नीता साहू ने सभी वर को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनो ने आशीर्वाद दिया।मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधारोपण हेतु पौधा प्रदान किया गया।

वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।जय माल के पश्चात प्रत्येक जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर वधुओ को गृहस्थी के सभी सामान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद देते हुए अतिथियो एवं आगन्तुको के प्रति आभार जताया।उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है। साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन विगत चौदह वर्षो से लगातार किया जा रहा है।सर्व समाज के पन्द्रहवें निः शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ अंजली गुप्ता मंसूराबाद गणपत शंकर हथिगहा मोनी कटरा कौडिहार, अजय कुमार बेनीगंज चाहत माली कीडगंज दिनेश साहू चित्रकूट शालू साहू कौशांबी आशीष कुमार साहू फूलपुर आरती साहू फूलपुर विजय कुमार साहू चरवा कौशांबी महक साहू नैनी उमेश चन्द कौशांबी संजना साहू चकिया ओम प्रकाश साहू भिण्ड मोना साहू नागपुर विजय साहू कौशांबी वंदना साहू करछना अजय कुमार साहू कौडिहार आकांक्षा साहू जगदीशपुर, रावेंद्र कुमार साहू रीवा खुशबू साहू जारी बाजार सोनू साहू कौशांबी महक साहू सौरई, मूल चंद साहू बलरामपुर सुमन साहू गोहरी रवि शंकर फतेहपुर सोनम कुमारी फतेहपुर आकाश साहू प्रयागराज प्रीति साहू कानपुर लखन जीत साहू करछना नैन्सी साहू करछना आदि सहित 39 जोड़ो की शादी हुई।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू व शंकरलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी विधायक सिंगरौली रामनिवास साहू, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकरलाल साहू वी के कश्यप संरक्षक सेवानिवृत ए डी एम राम लखन गुप्ता पवन गुप्ता डॉ वी एन गुप्ता सुधा साहू रामलोचन साहू, मंत्रीगण मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता ओम बाबू साहू डॉ नीता साहू डॉ सुमन गुप्ता कमलेश साहू बबली साहू रानी साहू नरेन्द्र कुमार साहू अजय कुमार साहू मक्खन लाल साहू मंच के मीडिया प्रभारी छेदी लाल साहू प्रेम चंद्र साहू अन्ना राकेश कुमार साहू ओम बाबू साहू आदि प्रमुख लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने दिखाई संवेदन शीलता

विद्युत बिल राहत योजना में बढ़ाया बड़ा लाभ

31मार्च 2025 के बाद भुगतान करने वाले बकायेदार भी होगे लाभान्वित

सरकार का उद्देश्य अधिकतम लोगो को राहत देना:ए के शर्मा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने विद्युत बिल राहत योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओ को एक और बड़ी राहत प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पहले 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान कर चुके उपभोक्ताओ को इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया था जिससे अनेक उपभोक्ता योजना का लाभ नही ले पा रहे थे।

विभिन्न जनपदो के दौरे और विद्युत बिल राहत शिविरो के निरीक्षण के दौरान कई उपभोक्ताओ ने मंत्री शर्मा से आग्रह किया कि अप्रैल मई जून आदि महीनो में उन्होने कुछ न कुछ भुगतान अवश्य किया है किंतु फिर भी उनका काफी बकाया शेष है इसलिए उन्हे भी योजना का लाभ दिया जाए।उपभोक्ताओ की इस पीड़ा और वास्तविक स्थिति को समझते हुए ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने अत्यन्त संवेदनशीलता के साथ अधिकारियों को तुरन्त निर्देश दिए कि ऐसे सभी उपभोक्ताओ को योजना के लाभ से वंचित न किया जाए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिकतम लोगो को राहत देना है इसलिए भुगतान कर चुके किन्तु अब भी बकायेदार उपभोक्ताओ को योजना का लाभ मिलना चाहिए।

ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के क्रम में अब 30 नवंबर 2025 तक भुगतान करने वाले ऐसे सभी उपभोक्ताओं को भी विद्युत बिल राहत योजना में शामिल कर लिया गया है।इस निर्णय से बड़ी संख्या में उपभोक्ताओ को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक बोझ में बड़ी कमी आएगी।जनहित में लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले से प्रदेशभर के उपभोक्ताओं ने ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने वास्तव में जनता की परेशानी को समझा और राहत प्रदान करने का सार्थक प्रयास किया है।सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम उपभोक्ता हित और संवेदनशील प्रशासन की स्पष्ट मिसाल है।

ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन जिला प्रयागराज की बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना रविवार को ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन जिला प्रयागराज की बैठक सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि अविनाश सेठ(प्रदेश महामन्त्री) रहे बैथक में कई बड़े फ़ैसले लिए गए और आगामी 21 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय महा अधिवेशन में सममिलित होन एवम सर्राफा व्यापरियो को निमंत्रण कार्ड वितरण करने के लिए सभी पदाधिकारियो को कार्ड दिया गया यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी विद्यालय जगौती करछना में सम्पन्न हुई इस कार्यक्रम में प्रयागराज के जिलाध्यक्ष सुमित सोनी अधिवक्ता सूरज सोनी मीडिया प्रभारी बुद्धसेन वर्मा शुभम सोनी दिनेश कुमार सोनी पवनेश सोनी सतेन्द्र सोनी दिलिप कुमार सोनी दीपू सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।

र्व महापौर ने विवाहित जोड़ो को दी शुभकामनाएं

साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह समारोह में हुईं सम्मिलित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने रविवार को के.पी.कॉलेज मैदान में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह महायज्ञ में सम्मिलित हुई। उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में वैवाहिक बन्धन में बंधे सभी वर-वधुओं को मंगलमय जीवन हेतु अनन्त शुभकामनाएं व बधाई दी।सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक है। बल्कि सेवा सहयोग और सनातन मूल्यो की सजीव अभिव्यक्ति भी है।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकर लाल साहू कोषाध्यक्ष राम लोचन साहू एवं समाज के प्रतिष्ठित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कांग्रेस प्रवक्ता बनने को 105 आवेदन साक्षात्कार

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।कांग्रेस में पार्टी प्रवक्ताओ की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।प्रयागराज में आयोजित टैलेन्ट हंट कार्यक्रम प्रभारी के रूप में प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह और सह प्रभारी मोहम्मद फरहान ने आवेदकों का साक्षात्कार किया।कार्यक्रम के मंडल कोअर्डिनेटर व पार्टी प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि प्रयाग जोन में 105 लोगो ने आवेदन किए है।रविवार को प्रथम चरण में टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से की गई।

इसमें प्रायगराज कौशाम्बी प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अमेठी वाराणसी चंदौली सोनभद्र मिर्जापुर गाजीपुर जौनपुर भदोही जिले के लोग शामिल हुए थे।इसके माध्यम से जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता एवं मीडिया पैनलिस्ट की चयन प्रक्रिया शुरू की गई।इसमें पार्टी की ओर से प्रदेश एवं जोनल टीम के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों का पैनल आवेदको के साक्षात्कार प्रातः10 बजे से शाम पांच बजे तक लिया गया। आवेदकों से साक्षात्कार के दौरान सामाजिक राजनीतिक एवं बौद्धिक ज्ञान पर प्रश्न किये गये।

प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी ने कहा की इस पहल से एक आम कार्यकर्ता को अपनी प्रतिभा दिखाने और संगठन के बड़े मंच पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की साक्षात्कार के आधार पर चयनित आवेदको की शॉर्टलिस्ट तैयार की जाएगी। इनका द्वितीय चरण का साक्षात्कार लखनऊ में होगा। इस दौरान:शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद यमुनापार अध्यक्ष अशोक पटेल किशोर वार्ष्णेय हरिकेश त्रिपाठी शकील अहमद सुनील पाण्डेय जीतेन्द्र राय सुशील तिवारी मानस शुक्ला प्रतिमा त्रिपाठी भानु कुशवाहा विमल मेहरोत्रा मोहम्मद हसीन दीपचन्द्र शर्मा समेत आदि लोग मौजूद रहे।

सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कोरांव क्षेत्र में शोक संवेदना व्यक्त किया।

उज्जवल रमण सिंह ने भगेसर गांव में खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन कर पुरस्कार वितरण किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद प्रयागराज कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने यमूनानगर लोक सभा क्षेत्र के कोरांव विधान सभा में दौरा किया।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने दर्जनो से अधिक परिवारो के दुःखद घटना क्रम में परिवारजनो के शोक संवेदना व्यक्ति किया।जिसमे बेलहट. सेमरी.पाण्डेय का मडहा. खिलाड़ी पूर्वा.नीबी.खरिहानी. लेडियारी आदि जगहो पर सम्मिलित होकर पीड़ित परिवारजनो से मिल कर शोक संवेदना प्रकट किया क्रमशः- रमाकांत सिंह पूर्व प्रधानाचार्य.बेद मुनि पाण्डेय. सुभाष.कमला शंकर पटेल बब्लू कोल.शेषमणि पटेल. रजोला यादव सिकरो.सपा नेता दिनेश पटेल के आवास पर सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओ के बारे जानकारी की।विशाल कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद उज्जवल रमण सिंह ने भगेसर गांव में पहुंचकर खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया।सांसद ने कहा की इस तरह के आयोजन से क्षेत्रिय प्रतिभा को खोजने में मदद मिलती है और लोगो को वड़े प्लेटफार्म पर खेलने का सुनहरा अवसर मिलता है इस आयोजक समिति के सभी सदस्यो को बधाई देता हूं।इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कबड्डी प्रतियोगिता खिलाड़ियो उत्साह वर्धन कर उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर पूर्व विधायक राम कृपाल कोल.ग्राम प्रधान रबि सिंह लेडियारी.सपा नेता प्रमोद मिश्र पयासी ललन पटेल राजेश पाण्डेय.ग्राम प्रधान भगेसर.राधेश्याम यादव सूरज यादव मंगला कोल कल्लू पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रयागराज के शंकरगढ़ में मंदिर निर्माण की मांग तेज।

व्यापारियो को मिला किसानो का समर्थन।

मंदिर निर्माण में देरी पर उग्र आन्दोलन की तैयारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ़ स्थित श्री राम जानकी प्राचीन मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में व्यापारियो और किसानो ने एकजुट होकर अवैध निर्माण रोकने की मांग की। व्यापारियों के प्रतिनिधि दिलीप केसरवानी धर्मेद्र केसरवानी और घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण के मामले में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मंदिर की भूमि पर व्यवसायिक भवनो का निर्माण कराने की कोशिश की जा रही है जो कि गलत है।

भारतीय किसान यूनियन आजाद हिन्द ने व्यापार मण्डल के मंदिर की मांग का समर्थन किया है।उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ और मंदिर का निर्माण नहीं शुरू किया जाएगा तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। किसानो ने कहा कि अगर मंदिर की जगह मंदिर ही नही बना तो आर पार की जंग होगी।

वही दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर की जगह मंदिर ही बनाया जा रहा है और जहां पहले से दुकान थी वही दुकानो का निर्माण किया जा रहा है।उनका कहना है कि मंदिर की जगह कोई अवैध अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है।नायब तहसीलदार शंकरगढ़ को जांच करने के आदेश दिए गए है।खैर अब व्यापारियो और किसानो की एकता ने भी प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन।

डीएम व एसडीएम से हुई वार्ता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में गौहनिया बाई पास पर सत्याग्रह आन्दोलन में रविवार को उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन डा०अरविन्द सिंह पहुंचे।उन्होने किसानो की समस्याओं से जिलाधिकारी प्रयागराज को अवगत कराते हुये कहा कि गौहनियां में पिछले 20 दिन से किसान सत्याग्रह पर बैठे है।सम्बंधित अधिकारी धरना स्थल के सामने से ही गुजरते नजर आते है लेकिन उन्हे किसानो की समस्याओं से कोई मतलब नही।किसान ठण्ड में भूखे प्यासे अधिकारियो का इंतजार करते हैं और अधिकारी है कि तानाशाह बने बैठे है।

मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन डा०अरविन्द सिंह ने फोन कर जिलाधिकारी प्रयागराज से कहा कि जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेस की बात करते है।हर एक आम गरीब इंसान को न्याय दिलाने का दावा करते है वही जिला प्रशासन मुख्यमन्त्री के दावे के ठीक विपरीत कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि गौहनिया में सत्याग्रह पर बैठे किसानो की मांगों का समर्थन उत्तर प्रदेश मानवाधिकार संगठन करेगा। जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिये भी उन्होने उच्च स्तरीय जांच कराने का किसानो से वायदा किया।

आयोग के चेयरमैन की धरना स्थल से एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम व एसीपी कौधियारा से भी वार्ता हुई।इस दौरान उन्होने सभी मांगो पर अतिशीघ्र कार्रवाई करने की बात कही।सत्याग्रह आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्वाचल प्रभारी राजीव चन्देल ने बताया कि जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के खिलाफ मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया है।जल्द ही इस योजना में सरकारी धन की लूट की लिखित शिकायत उच्च अधिकारियो से की जायेगी।साथ ही जब तक छह सूत्रीय मांगें पूरी नही होती तब तक गौहनिया में सत्याग्रह आन्दोलन अनवरत चलता रहेगा।सत्याग्रह स्थल पर मण्डल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी मण्डल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा मण्डल मीडिया प्रभारी जगदीश सिंह जिला मीडिया प्रभारी पुष्पराज सिंह ब्लॉक अध्यक्ष जसरा राम बहादुर कुशवाहा बलराम बंसल लाल बहादुर सिंह अमित सिंह गणेश सिंह राजेन्द्र प्रसाद सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

समाजवादी पार्टी की S.I.R से जुड़ी आशंकाओ का निवारण शत प्रतिशत होगा-डॉ० बृजेश कुमार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी यमुना पार के विधान सभा का एक प्रतिनिधि मंडल विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डॉ बृजेश कुमार( तहसीलदार करछना)से मिलकर S.I.R में हो रही व्यापक पैमाने अनियमितता से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव इजी० जगदीश यादव जिला उपाध्यक्ष ओपी सिहं(कबुतर)हरिओम साहू,राजेश यादव सुभाष यादव रोशन लाल प्रजापति विजय बहादुर पाल दीपांशु यादव श्याम बिहारी यादव रमाशंकर लालचन्द प्रजापति शिवम सिंह बुद्दू सोनकर सुरेश कुमार सोनकर दीपचन्द्र सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे।ज्ञापन में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र करछना के बीएलओ गण द्वारा सुपरवाइजर के निर्देश पर ए तथा बी श्रेणी के मतदाताओं को सी श्रेणी में ऑनलाइन कर सत्यापित कर दिया गया है जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।जबकि विधानसभा अध्यक्ष करछना ने दूरभाष एवं मीडिया चैनल के माध्यम से निर्वाचन अधिकारियो को इसकी सूचना गत 23 नवम्बर 2025 को दे दी गई थी। दुर्भाग्य है कि चेताए जाने के बावजूद भी अनियमितता आज तक जारी है।हेरा फेरी से मतदाताओं के अस्थाई निवास तथा प्रवास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।विधान सभा अध्यक्ष करछना ने ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को आगाह किया कि यदि नियमों के तहत भरे हुए फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन निर्धारित श्रेणी के तहत नहीं किया गया तो हजारो की संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे तथा इस अनियमितता का पुरजोर विरोध करेंगे। तहसीलदार करछना डॉ०बृजेश कुमार ने प्रतिनिधि मण्डल को आस्वस्त किया कि आगामी 10 दिसम्बर तक समाजवादी पार्टी द्वारा व्यक्त की गयी आशंकाओ का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया जाएगा।