सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का 34 वाँ जत्था नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से हुए रवाना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का चौतिसवां जत्था रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय मंदिरों में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।

कोर्रा स्थित देवी मंडप मंदिर प्रांगण से शुरू हुई इस पावन यात्रा को समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,सह सांसद प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाह,नगर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि दीपू यादव,नगर पश्चिमी सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, कटकमसांडी पूर्वी मंडल सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार बीरू,बबन गुप्ता, मुखिया नारायण साव,विशेषांक वर्मा सहित भाजपा के कई स्थानीय गणमान्य नेताओं यात्रियों को पुष्प वर्षा करके रवाना किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, बबलू गुप्ता, हिमांशु शेखर,रंजय गुप्ता, गुड्डू ,रंजन गुप्ता, रूपेश कुमार, आदर्श यादव, आदर्श कुमार, सुभाष कुमार,अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार,लेखराज यादव,सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें चार धाम वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या दर्शन के लिए विदा किया ।

भक्ति और उत्साह का दिखा अदभुत संगम - भक्तिभाव में लीन सभी यात्रियों ने सांसद मनीष जायसवाल के इस अनूठे प्रयास की तहे दिल से सराहना की और आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने ढोल-तासे के साथ पुष्प-वर्षा कर यात्रियों को यात्रा के लिए शगुन करके रवाना किया, जिससे एक उत्सव का माहौल बन गया।  

जत्थे में 65 तीर्थयात्री हैं शामिल: ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों वाराणसी, प्रयागराज (संगम), अयोध्या और विंध्याचल के दर्शन के लिए प्रस्थान किए हैं।

वार्ड 02 में वोटर लिस्ट मैपिंग शिविर सफल, बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय मतदाता

हजारीबाग | वार्ड नंबर 02 के मतदाताओं के लिए फ़हीमा स्कूल चौक, अल्फ़लाह कॉलोनी स्थित अल्फ़लाह हेल्प डेस्क पर रविवार को एक महत्वपूर्ण वोटर लिस्ट मैपिंग शिविर आयोजित किया गया। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चले इस शिविर में बीएलओ सुनीता देवी ने मतदाताओं की मैपिंग प्रक्रिया को सहज और सुचारू रूप से पूरा किया।

समाजसेवी सबा करीम के लगातार प्रयासों का सकारात्मक परिणाम दिखा और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इस विशेष शिविर में पहुंचे। सबा करीम ने कहा कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र का प्रत्येक योग्य नागरिक वोटर सूची में सही तरीके से दर्ज हो, ताकि कोई भी अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए।

इस शिविर का मुख्य फोकस उन मतदाताओं पर था जिनका नाम 2003 की वोटर लिस्ट में शामिल है। मौके पर कई लोगों के नामों में सुधार, संशोधन एवं आवश्यक अपडेट तुरंत किए गए, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली और प्रक्रिया काफी सरल हो गई।

शिविर में सरताज आलम, महताब आलम, सैयद अफ़ज़ल, शमीम खान, एजाजुल हक़ और राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। सभी ने इसे क्षेत्र के मतदाताओं के लिए एक प्रभावी और सराहनीय पहल बताया।

अल्फ़लाह हेल्प डेस्क की ओर से अपील की गई कि मतदाता भविष्य में भी ऐसे शिविरों का लाभ अवश्य उठाएं, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी और अधिक मजबूत हो सके।

खोरठा फिल्म ‘द रेपिस्ट – अन्याय का चेहरा’ जल्द करेगी समाज को आईना

हजारीबाग। झारखंड की मिट्टी, यहां की भाषा और समाज की सच्चाई को केंद्र में रखकर बनी खोरठा फिल्म ‘द रेपिस्ट – अन्याय का चेहरा’ महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और अन्याय की कड़ी हकीकत को सामने लाती है। फिल्म यौन उत्पीड़न, गैंगरेप और दुष्कर्म जैसे गंभीर मुद्दों पर सीधी चोट करती है।

फिल्म का भव्य अनावरण 22 दिसंबर को हजारीबाग के ऐतिहासिक लक्ष्मी चित्र मंदिर में होने वाला है।

रविवार को झील रोड स्थित प्रेस क्लब सभागार में प्रेस-वार्ता के दौरान निर्देशक करमदेव उर्फ केडी ने बताया कि खोरठा भाषा में इस तरह की सामाजिक फिल्म बनाने का उद्देश्य ग्रामीण समाज तक जागरूकता का मजबूत संदेश पहुंचाना है।

उन्होंने कहा— “यह सिर्फ फिल्म नहीं, समाज के लिए चेतावनी है।”

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे बगोदर अटका निवासी विक्की मंडल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी है।

अभिनेत्री डॉली सिंह ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ समाज को संवेदनशील होना बेहद ज़रूरी है, और यह फिल्म उसी दिशा में एक कदम है।

फिल्म की शूटिंग हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों में की गई है, ताकि स्थानीय परिवेश और यथार्थ को सजीव रूप में दिखाया जा सके। कैमरा संभाला है प्रेमेश्वर पंडित ने। जिमी चौहान, बबलू मेहरा, प्रीति कुशवाहा, विनिता, रंजीत प्रजापति, नीलम सहित 40 से अधिक कलाकारों की टीम इस फिल्म को एक मजबूत सामाजिक संदेश देने वाली रचना बनाती है।

यह फिल्म समाज को आईना दिखाने और सोच बदलने की कोशिश करती है।

सीबी परियोजना द्वारा बिरहोर परिवारों के बीच कंबल वितरण किया गया

केरेडारी: चट्टी बारियातू कोल माइनिंग प्रोजेक्ट ने अपनी सीएसआर पहल के तहत बिरहोर कॉलोनी में 100 कंबलों का वितरण किया ! ताकि बिरहोर समुदाय को ठंड के मौसम में राहत मिल सके! कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रबंधन ने कहा कि स्थानीय जनता का सहयोग और कल्याण उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। पिछले वर्ष भी परियोजना ने चट्टी बारियातू, पागर, जोरदाग और पेटू के ग्रामीणों को 3500 कंबल तथा बिरहोर समुदाय को 100 कंबल प्रदान किए है ! जिससे हजारों लोगों को ठंड से सुरक्षा मिली! इस वर्ष की पहल के साथ परियोजना ने सामाजिक उत्तरदायित्व और संवेदनशील समुदायों के उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। स्थानीय निवासियों ने इस सहयोग के लिए परियोजना टीम का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसी पहलें लगातार जारी रहेंगी।

सीओ के द्वारा अलाव की व्यवस्था कराई गई

केरेडारी: अंचल अधिकारी केरेडारी रामरतन कुमार वर्णवाल की और से आपदा विभाग के निदेशानुसार बढ़ती ठंड और सर्दी से बचाव और जागरूकता हेतु केरेडारी चौक पर आम राहगीरों और फुटपाथ दुकानदारों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई! इस संदर्भ में 

अंचल अधिकारी ने लोगों से सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े पहनने, धूप का प्रयोग करने, बच्चों और बुजुर्गो पर विशेष ध्यान देने सहित ठंड से बचाव हेतु अन्य सावधानी बरतने की सलाह दी! अलाव की व्यवस्था होने से लोगों ने सीओ का आभार जताया है!

उप विकास आयुक्त ने किया कटकमदाग प्रखंड का दौरा, योजनाओं का किया निरीक्षण

आज दिनांक 06 दिसंबर 2025 को उप विकास आयुक्त, हजारीबाग श्री इश्तियाक अहमद के द्वारा कटकमदाग प्रखंड कार्यालय में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कटकमदाग, सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने निम्न बिंदुओं पर विशेष जोर देते हुए शीघ्र प्रगति लाने का निर्देश दिया

ई-केवाईसी का शत-प्रतिशत निष्पादन, पुरानी योजनाओं की समयबद्ध पूर्णता, मनरेगा के तहत मजदूरों को नियमित रोजगार उपलब्ध कराना, ATR अपलोडिंग में लंबित कार्यों को तुरंत पूर्ण करना, सामग्री मद में भुगतान की गति बढ़ाना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवासों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश

बैठक के उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र, पसई का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, दवा स्टॉक तथा विभिन्न अभिलेखों का परीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

केरेडारी के पगार में कम्बल के अभाव में लकड़ी जलाकर सोते हैं बिरहोर परिवार के लोग।

केरेडारी।केरेडारी प्रखण्ड के पगार बिरहोर कालोनी में निवास करने वाले आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के लोग ठंड से ठिठुर रहे है।जबकि दिसम्बर माह का आगाज हो चुका है,एवं ठंड काफी चरम पर है,वही इस क्षेत्र के न्यूनतम तापमान 07 डिग्री हो चुका है,लेकिन इन असहायों के बीच अभी तक कम्बल वितरण नही हुआ है।कम्बल के अभाव में दिन में धूप का सहारा लेते है,वही रातों में लकड़ी जलाकर सोने को विवश है।जबकि 100 मीटर की दूरी पर एशिया की महारत्न कम्पनी कोयले की उत्पादन कर रही है,लेकिन इन गरीबो के बीच कोल कम्पनी भी मेहरबान नही है।जर्जर आवास में रहना एवं जर्जर सड़क पर चलना इनकी बेवसी बन गयी है।वर्ष 19 94-95 के दशक में पगार में बिरहोर कालोनी बना था,उसके बाद वर्ष 2010 में एक दो आवास बनाया गया था।उसके बाद पुनः आवास नही बनाया गया है।इस बाबत बुजुर्ग महिला चेडरी बिरहोरीन ने बताया कि हमलोगों को अभी तक कम्बल नही मिला है,रात में आग जलाकर सोते है।वही रूपा बिरहोरीन,सुमंती बिरहोरीन, गुड़िया बिरहोरीन ने कहा कि ठंड काफी है,लेकिन अभी तक कम्बल नही मिला है।

क्या कहती है वार्ड सदस्य-बिरहोर कालोनी के वार्ड सदस्य ममता बिरहोरीन ने बताया कि कम्बल के लिस्ट बनाकर बीडीओ विवेक कुमार को दे चुके है,लेकिन अभी तक कम्बल नही मिला है।

इस बाबत बीडीओ विवेक कुमार ने बताया कि कम्बल के संदर्भ में हम जिला से बात कर चुके है,10 दिन के अंदर कम्बल वितरण हो जाएगा।

केरेडारी के दवा दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण।

केरेडारी प्रखंड में स्थित दवा दुकानों का औचक निरीक्षण अंचलाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी केरेडारी के नेतृतव में किया गया। यह जांच उपायुक्त हजारीबाग के निर्देश के आलोक में की गई है। जांच की शुरूआत केरेडारी चौक स्थित अर्चना मेडिकल से की गई। इसकी सूचना मिलते हीं अधिकांश मेडिकल दुकानों के शटर बंद होने लगे। बाद में जांच टीम के दबाव देने पर मेडिकल दुकान संचालकों ने अपने अपने दुकान खोल जांच में सहयोग किया। इस दौरान टीम के द्वारा विशेष अभियान के तहत औषधि प्रतिष्ठानों की भौतिक जांच कर स्टॉक पंजी, बिक्री पंजी, अनुज्ञप्ति, क्रय पंजी सहित प्रतिबंधित दवाईयों की भी जांच की गई। 

जांच टीम में अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नफीस अंजुम, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी और पुलिस बल उपस्थित थे।

हेदलाग गांव में कब्रिस्तान की चारदीवारी को लेकर गहराया विवाद, हेदलाग गांव के सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग को ले कर पहुँचे थाना

कटकमसांडी l प्रखंड के हेदलाग गांव में कब्रिस्तान की चारदीवारी को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद मंगलवार को उस समय उफान पर पहुँच गया, जब गांव के सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर पेलावल ओ०पी० थाना पहुँचे। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच और चारदीवारी कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।

मामला खाता संख्या 66, फ्लैट नंबर 148, रकबा 8 एकड़ 40 डिसमिल सरकारी आम गैरमजरुआ भूमि से जुड़ा है, जिस पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक गोविंदपुर निवासी फिरोज खान और खुर्शीद खान द्वारा मनमाने ढंग से चारदीवारी खड़ी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि हेदलाग गांव की आम गैरमजरुआ जमीन है और इस पर वर्षों से गांव के हिंदू समाज के लोग भी उपयोग करते आए हैं। ऐसे में किसी अन्य गांव के लोगों को अचानक चारदीवारी कर कब्जा करने देना न्यायसंगत नहीं है।

सर्वे रिकॉर्ड में ईसाई धर्म का चिन्ह, गांव में ईसाई नहीं, हेदलाग ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि सर्वे नक्शा में उक्त भूमि पर ईसाई धर्म का चिन्ह अंकित है। लेकिन हेदलाग गांव सहित आसपास के क्षेत्र में ईसाई समुदाय के लोग नहीं रहते। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसी सर्वे त्रुटि का लाभ उठाकर गोविंदपुर के कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग बहाना बनाकर यहां दफन गतिविधि शुरू कर चुके हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कब्रिस्तान का उपयोग यदि मुस्लिम समुदाय के लिए करना ही है, तो हेदलाग गांव में पहले से मौजूद खाता संख्या 65, फ्लैट 689 पर स्थित कब्रिस्तान में दफन किया जाना चाहिए। यह कब्रिस्तान वर्षों से मुस्लिम समुदाय उपयोग करता आया है। बावजूद इसके, नयी जगह को लेकर विवाद खड़ा किया गया है।

चारदीवारी निर्माण शुरू होते ही बढ़ा तनाव, ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही चारदीवारी का काम शुरू हुआ, गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। कई बार गांव के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग बैठकर आपसी सहमति बनाने की कोशिश भी की गई, लेकिन संवेदक द्वारा मनमानी ढंग से काम कराने के कारण बात नहीं बन सकी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संवेदक चारदीवारी के नाम पर भूमि पर कब्जा स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

अधिकारियों को सौंपा आवेदन, निष्पक्ष जांच की मांग, ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी हजारीबाग, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग, पेलावल ओपी प्रभारी, कल्याण विभाग हजारीबाग तथा अंचल अधिकारी कटकमसांडी को लिखित आवेदन देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यदि समय रहते प्रशासन हस्तक्षेप नहीं करता, तो गांव की सामाजिक शांति भंग हो सकती है।

हेदलाग गांव के ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि आम गैरमजरुआ जमीन हेदलाग गांव की है और उसका उपयोग गांव के लोग ही करेंगे। किसी भी बाहरी गांव के लोग उस पर कब्जा नहीं कर सकते। उन्होंने दावा किया कि जमीन का स्वरूप बदलने और विवाद को बढ़ाने की कोशिश हो रही है, जिसे वे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।

समर्थन में उमड़ा जनसैलाब - आवेदन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। इनमें राजेंद्र कुशवाहा, पंकज आगेरिया, टेकलाल साव, परबील ठाकुर, दिनेश राणा, धन्नू राणा, नरेश महतो, मदन मोहन राम, कामेश्वर साव, राजेश कुमार कुशवाह, भुनेश्वर प्रसाद, सुधीर यादव, भुनेश्वर यादव, महेश ठाकुर, अनील साव, चरखू साव, महाबीर महतो, रवि कुमार, दीपक यादव, हेमराज साव, प्रकाश कुमार कुशवाहा, अनिल महतो, विजय महतो, शिवदयाल राणा, सेवा आगेरिया, दिलीप रविदास, नेमचंद्र तुरी, अशोक राम, बालेश्वर महतो, पिंटू पासवान, दिनू साव, सुरेश साव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। हेदलाग के ग्रामीणों का कहना है कि यह लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि गांव की आम जमीन की रक्षा के लिए है।

।।प्रशासन मामले की जांच में जुटा।। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आवेदन मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अंचल अधिकारी को भूमि रिकॉर्ड और सर्वे नक्शा की जांच करने का निर्देश दिया गया है। पेलावल ओपी प्रभारी ने भी ग्रामीणों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ग्रामीणों ने साफ कहा कि उनकी मांग सिर्फ यह है कि सच्चाई सामने आए और गांव की सामूहिक जमीन पर किसी भी प्रकार की जबरन चारदीवारी रोक दी जाए।

माननीय विधायक प्रदीप प्रसाद शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन रहे सक्रिय

हजारीबाग़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन की कार्यवाही में सम्मिलित हुए।सत्र के दौरान विधायक ने सदन की कार्यवाही में सहभागिता करते हुए राज्य के विधायी कार्यों, नीतिगत चर्चाओं तथा आगामी विधायी एवं वित्तीय एजेंडे से स्वयं को विस्तार से अवगत किया। उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित प्रस्तावित नीतियों और योजनाओं पर गंभीरता से अध्ययन कर आगे होने वाली चर्चा के लिए तैयारी की।

प्रसाद ने कहा कि, जनप्रतिनिधि के रूप में मेरा प्रयास रहता है कि प्रत्येक सत्र में पूरी गंभीरता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ अपने क्षेत्र की समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं को सदन में प्रभावी रूप से उठाऊं। लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सशक्त बनाना और जनहित के मुद्दों को नीतिगत फैसलों तक पहुँचाना ही मेरा प्राथमिक दायित्व है।

उन्होंने यह भी संकेत किया कि आगामी दिनों में शीतकालीन सत्र के दौरान वे अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कृषि, रोजगार और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मुद्दों को क्रमबद्ध तरीके से सदन के पटल पर रखेंगे, ताकि नीतिगत स्तर पर ठोस निर्णय हो सके।

विधायक ने आशा व्यक्त की कि यह शीतकालीन सत्र रचनात्मक विमर्श, सार्थक बहस और जनहितकारी निर्णयों के लिए जाना जाएगा, तथा सरकार और विपक्ष दोनों की संयुक्त पहल से राज्य के विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी।