समाजवादी पार्टी की S.I.R से जुड़ी आशंकाओ का निवारण शत प्रतिशत होगा-डॉ० बृजेश कुमार
संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी यमुना पार के विधान सभा का एक प्रतिनिधि मंडल विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डॉ बृजेश कुमार( तहसीलदार करछना)से मिलकर S.I.R में हो रही व्यापक पैमाने अनियमितता से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव इजी० जगदीश यादव जिला उपाध्यक्ष ओपी सिहं(कबुतर)हरिओम साहू,राजेश यादव सुभाष यादव रोशन लाल प्रजापति विजय बहादुर पाल दीपांशु यादव श्याम बिहारी यादव रमाशंकर लालचन्द प्रजापति शिवम सिंह बुद्दू सोनकर सुरेश कुमार सोनकर दीपचन्द्र सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे।ज्ञापन में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र करछना के बीएलओ गण द्वारा सुपरवाइजर के निर्देश पर ए तथा बी श्रेणी के मतदाताओं को सी श्रेणी में ऑनलाइन कर सत्यापित कर दिया गया है जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।जबकि विधानसभा अध्यक्ष करछना ने दूरभाष एवं मीडिया चैनल के माध्यम से निर्वाचन अधिकारियो को इसकी सूचना गत 23 नवम्बर 2025 को दे दी गई थी। दुर्भाग्य है कि चेताए जाने के बावजूद भी अनियमितता आज तक जारी है।हेरा फेरी से मतदाताओं के अस्थाई निवास तथा प्रवास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।विधान सभा अध्यक्ष करछना ने ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को आगाह किया कि यदि नियमों के तहत भरे हुए फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन निर्धारित श्रेणी के तहत नहीं किया गया तो हजारो की संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे तथा इस अनियमितता का पुरजोर विरोध करेंगे। तहसीलदार करछना डॉ०बृजेश कुमार ने प्रतिनिधि मण्डल को आस्वस्त किया कि आगामी 10 दिसम्बर तक समाजवादी पार्टी द्वारा व्यक्त की गयी आशंकाओ का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया जाएगा।








10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k