सांस्कृतिक कार्यक्रम इसका उद्देश्य हमारी सदियों पुरानी सभ्यता और ऐतिहासिक रिश्तो को मजबूत करना है-महापौर

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के द्वितीय दल के सदस्यो का शनिवार को प्रयागराज आगमन पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यों का भव्य रूप से स्वागत किया गया।द्वितीय दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये।इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वी आई पी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0सी0द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां भी की गयी।इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने तमिलनाडु से पधारे तमिल श्रद्धालुओ का स्वागत करते हुये तमिल संस्कृति एवं तमिल भाषा के उत्तर भारत में मिलन कराने के लिये प्रधानमंत्री एवं मुख्यमत्री के प्रयासो की सराहना की तथा तमिल भाईयो एवं बहनो का संगम की पवित्र भूमि पर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि आज आप लोगो के बीच आकर ऐसा लग रहा है जैसे हम लोग तमिलनाडु में बैठे है। उन्होंने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा के माध्यम से हमें उत्तर और दक्षिण की संस्कृति परम्पराओ वातावरण को समझने व एक दूसरे की भाषा को सीखने जानने व संवाद करने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा में सम्मिलित सभी लोगो का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि विशाल संगम क्षेत्र में उत्तर और दक्षिण का संगम देखने को मिल रहा है।उन्होने कहा कि कुम्भ व माघ मेले के अवसर पर श्रद्धालु यहां पर आते है और यहां पर आकर सभी एक मन भाव एवं एक संस्कृति में बंध जाते है।उन्होंने कहा कि ‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसका उद्देश्य हमारे सदियो पुराने सभ्यता और ऐतिहासिक रिश्तो को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना काशी-तमिल संगमम् यात्रा से चरितार्थ हो रही है।

उन्होने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओ का अनुभव प्राप्त कर रहे है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावो के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणो के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणो ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर जन प्रतिनिधिगणो के अलावा प्रा०सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा तीन घन्टे तक ट्रक की केबिन में फंसा रहा चालक.गई जान

संजय द्विवेदी प्रयागराज।चार दिन से हाईवे पर खड़ा दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। चालक केबिन में फंस गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और सीएचसी मऊआइमा भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

हरिसेनगंज बाजार के निकट हादसा।

प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर स्थित हरिसेनगंज बाजार के निकट सकरामऊ गांव के पास देर रात करीब 2:30 बजे चार दिन पहले हुई दुर्घटना के बाद हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से गिट्टी लादकर जा रहा दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। चालक केबिन में फंस गया। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी और चालक को निकालने की कोशिश करने लगे।

केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला गया।

हादसे के कुछ ही देर में पुलिस पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद केबिन काटकर 23 वर्षीय चालक विशाल कुमार पाण्डेय निवासी कुर्दा पंडित का पूरा जिला बस्ती को बाहर निकाला गया। वह गंभीर रूप से घायल था। उसे सीएचसी मऊआइमा भेजा गया जहां चिकित्सको ने उसकी हालत गम्भीर देख एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।मऊआइमा पुलिस का कहना है कि मृतक के घरवालों को सूचना दे दी गई है।

नागरिक सुरक्षा दिवस की 63 वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी ने ध्वजात्तोलन किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के 63 वी वर्षगांठ पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा डीसीपी पंकज पाण्डेय चीफ वार्डेन अनिल कुमार की उपस्थिती में ध्वजात्तोलन किया।तदोउपरान्त जिलाधिकारी द्वारा नागरिक सुरक्षा की शपथ दिलाई।जिलाधिकारी ने द्वारा महिम राष्ट्रपति प्रधान मन्त्री गृह मन्त्री एव गृह सचिव महागिदेशक नागरिक सुरक्षा भारत सरकार से प्राप्त सन्देशो का वाचन किया।चीफ वार्डेन अनिल कुमार द्वारा नागरिक सुरक्षा का परिचय आपात कालीन सेवाओ के साथ स्थानीय वार्डेन द्वारा वर्ष भर निःकाम सहयोग का विवरण प्रस्तुत किया।चीफ वार्डन अनिल कुमार डिप्टी चीफ संजीव बाजपेई ने अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने सिविल डिफेन्स के निःकाम भाव से किए जाने वाले सराहनीय कार्यो की प्रशशां की कहा अन्य जिलो की अपेक्षा यहां का सिविल डिफेन्स प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा लगा कर कार्य कर रहा।जिलाधिकारी ने मतदाता जागरुक्ता प्लास्टिक पालीथिन स्वच्छा जागरुक्ता रैली को हरी झडी दिखा रवाना किया जिसमें पुलिस बैंड घुड़ सवार सिविल डिफेन्स के वार्डेनसं एन सी सी कैडेट्स महिला फायर फाइटर्स ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर उप नियन्त्रक नीरज मिश्रा वरिष्ठ ए डी सी राकेश तिवारी पूर्व डिप्टी कन्ट्रोलर ओकार नाथ शर्मा आर के शुक्ला महेन्द्र सक्सेना राजीव भनोट रवि शंकर द्विवेदी एल के अहेरवार रौनक गुप्ता राजीव भनोट श्रीकृष्ण तिवारी डा शंशाक ओझा सुरेन्द्र यादव मार्कन्डेय राय मनी मेहरा सुनील कुमार गुप्ता रजनी सिंह दुकान जी ज्ञानेश्वर शर्मा नागेन्द्र अस्थाना पूनम गुप्ता राजेश पाठक सुधीर द्विवेदी आशीष बाजपेई मनोज सिंह राजीव श्रीवास्त प्रमोद यादव भारत भूषण वाष्णेय कृपा शंकर प्रजापती सहित सभी डिवीजन के वार्डन्स वालेन्टियर्स मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन रौनक गुप्ता ने किया।

एसआरएन अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा.स्वजनो ने किया रास्ताजाम

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एक बार फिर मंडल के सबसे बड़े अस्पताल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा। यह भी आरोप लगा कि धरती के भगवान का मानवता से दूर-दूर तक वास्ता नही रह गया है। यह आरोप लगाया है उस मासूम के माता-पिता व अन्य स्वजनो ने जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।इलाज में डॉक्टरों पर लापरवाही का बरतने का भी आरोप लगा है।

सड़क पर बच्चे के मां-बाप का करुण क्रन्दन।

एसआरएन अस्पताल में पांच साल के बच्चे की मौत पर शनिवार को परिवार के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही और खराब बर्ताव का आरोप लगाकर स्वजन ने अस्पताल से बाहर निकाल कर महात्मा गांधी मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर ही बच्चे के माता-पिता लोट-लोट कर रोने लगे। उनकी पीड़ा देख अन्य लोग भी आ गए और नारेबाजी हुई।थोड़ी देर में आए डीसीपी ने जाम हटवाया।बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

करन्ट की चपेट में आ गया था मासूम अंश।

यमुनापार के लालापुर के निकट अमिलिया तरहार गांव निवासी संदीप कुमार 'गुड्डू'ने बताया कि उसने अपने बेटे वंश को 30 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। बच्चा छत से सरपत का गट्ठर नीचे फेंक रहा था तभी पास से निकले तार से करंट लग गया।उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

महात्मा गांधी मार्ग पर प्रभावित रहा यातायात।

महात्मा गांधी मार्ग पर रास्ताजाम के दौरान लोगो ने नारेबाजी भी की। लोगो और बच्चे के परिवार के सदस्यों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की।इस दौरान सड़क पर यातायात भी काफी देर के लिए प्रभावित रहा।सूचना मिलने पर डीसीपी वहां पहुंचे और लोगो को समझा-बुझाया इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मेडिकल कालेज प्रशासन ने आरोप को निराधार बताया।

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. मोहित जैन का कहना है कि 11 हजार वाेल्ट के करन्ट से बच्चा झुलसा था गम्भीर हालत में अस्पताल लाया गया था। डाक्टरों ने जान बचाने की भरपूर कोशिश की थी।इलाज में लापरवाही और डाक्टरों के द्वारा पीटे जाने का आरोप निराधार है।बल्कि घरवालों की तरफ से ही कुछ लोग आकर हंगामा करने लगे थे।कोई लिखित शिकायत होगी तो प्रकरण की जांच कराएंगे।

दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में विकास खण्ड स्तरीय पण्डित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला भगेसर देहली में आयोजित हुआ जिसमें सर्व प्रथम देसी गिर गाय का पूजन कर मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भगेसर प्रिया पत्नी शिव बहादुर यादव के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया।कार्यक्रम में उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी करछना डॉक्टर अमरेश कुमार द्वारा सरकारी योजनाओं पशुओं में टीका करण बीमारियो सम्बंधित बचाव हेतु जानकारी दी गई जिसमें 3850भेड़ बकरी को दवापान और 435बड़े पशुओ को इलाज कर दवाईया दी गई।पशु चिकित्सा अधिकारी बसही डॉ विकास चन्द्र वेटनरी फार्मासिस्ट करछना पंकज त्रिपाठी पशुधन प्रसार अधिकारी पनासा जगदीप पाण्डेय पशुधन प्रसार अधिकारी बेन्दो ममता सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विजय सिंह पैरावेट बसही अंकुश महेन्द्र कुमार राज कुमार एम आर अखिलेश मिश्रा मान सिंह प्रयागराज समाज उत्थान समिति कचरी करछना प्रयागराज के प्रबंधक समाज सेवक डॉक्टर कुलभूषण सिंह पटेल द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गई।ग्राम वासियो में राज कुमार यादव कमलेश यादव आदि शामिल रहे।

63 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा ध्वजोतोलन किया गया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नागरिक सुरक्षा विभाग के 63 वे स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ नागरिक सुरक्षा कार्यालय कटरा रोड पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मनीष कुमार वर्मा द्वारा ध्वजोतोलन किया गया एवं राष्ट्रगान के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तत्पश्चात उपस्थित समस्त सदस्य एवं स्वयंसेवको को नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1968 एवं निर्गत नियम एवं शासनादेश का अनुपालन हेतु मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलायी गयी इसके पश्चात महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा प्राप्त सन्देश का वाचन जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मनीष कुमार वर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस उपायुक्त(मुख्यालय)पंकज पांडेय द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित सन्देश का वाचन किया गया विभाग की स्थापना दिवस के अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री केन्द्रीय गृह सचिव पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा होमगार्डस अग्निशमन सेवा नई दिल्ली द्वारा तथा निदेशक नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रेषित सन्देशो को भी अतिथियों द्वारा पढ़कर सभी को सुनाया गया नागरिक सुरक्षा के 250 स्वयंसेवकों द्वारा जन जागरूकता रूट मार्च को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया जो कि कचहरी चौराहे से प्रारंभ होकर लक्ष्मी टॉकीज चौराहा से कटरा रोड नेतराम चौराहे होते हुए पुनःनागरिक सुरक्षा कार्यालय में आकर समाप्त हुई उक्त रूट मार्च द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान हेतु नागरिकों को सजग किया गया पुलिस घुड़सवार तथा पीएसी एवं पुलिस बैंड एम्बुलेस एवं अग्निशमन विभाग का मोटरसाइकिल दस्ता रूट मार्च में सम्मिलित रहा अतिथियो का स्वागत उप नियंत्रक नीरज मिश्रा द्वारा किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश चीफ वार्डन अनिल कुमार द्वारा किया गया संचालन रौनक गुप्ता डिवीजनल वार्डन(नगर)ने किया तथा अपने उद्बोधन में पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा नई दिल्ली द्वारा जनपद प्रयागराज में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा को प्रशस्ति पत्र एवं ब्रांच मेडल प्रदान किए जाने की घोषणा की गई धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार बाजपेई ने किया कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मनीष कुमार वर्मा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय पंकज पाण्डेय चीफ वार्डन अनिल कुमार उप नियंत्रक नीरज मिश्रा डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार बाजपेई वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी सहायक उप नियंत्रक राहिला एजाज डिवीजनल वार्डन महेन्द्र सक्सेना कृष्ण तिवारी एल के अहिरवार मनी मेहरा राजीव कुमार भनोट तथा कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में सदस्य एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

छः दिसम्बर हिन्दू समाज के गौरव का दिन-अनामिका चौधरी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।हिन्दू नेता पवन श्रीवास्तव की अगुवाई में कटघर स्थित समया देवी मंदिर में अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तोड़कर विदेशी आक्रान्ता बाबर ने अपने उसे तोड़कर जिस ढांचे का निर्माण किया था उसे ढांचे को हिन्दू धर्म के मानने वालों ने बिना किसी अस्त्र-शास्त्र के लिए मिट्टी में मिला दिया था जिस से हिन्दू समाज को अपने आराध्य भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का पूर्ण होने की किरण देखने लगी थी।आज विजय उत्सव के रूप में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया जिसमें घंटा घड़ियाल शंख बजाकर जोरदार आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित कर उसे दिन की याद को ताजा करते हुए जश्न मनाया गया।उक्त अवसर पर अपने ओजस्वी उद्बोधन में भाजपाप्रदेश मंत्री पूर्व उपमहापौर अनामिका चौधरी ने कहा कि छःदिसम्बर हिंदू समाज के लिए सदैव गौरव का दिन रहेगा हर हिन्दू आज के दिन अपने को गौरवान्वित महसूस करता है।हिन्दू नेता पवन श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबर एक विदेशी आक्रान्ता था उसके नाम पर धार्मिक स्थल बनाना संभव ही नही है यह नया भारत है और इसकी नई सोच है।उन्होने आगे कहा कि भारत माता के मस्तक पर लगा कलंक जो बाबरी के नाम से जाना जाता था उसे हिन्दू तरुणाई ने ढहा दिया था।योगी सत्यम महाराज के आचार्यत्व मैं विधि विधान से भगवान श्री राम का पूजन अर्चन कर भव्य आरती हुई।उक्त अवसर पर पार्षद नीरज गुप्ता अनुराग संत अमित आलोक पाण्डेय सुनील निषाद विनोद सोनकर विष्णु पाण्डेय अजय निषाद रितेश केसरवानी राजू माली तथा मल्टी केसरवानी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

बाबासाहेब की दूरदृष्टी आज भी राष्ट्र निर्माण का पथ आलोकित करती है:संजय गुप्ता

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय संविधान के महान शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ अम्बेडकर के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि समता न्याय और सामाजिक सशक्तिकरण पर आधारित बाबासाहेब की दूर दृष्टि आज भी राष्ट्र-निर्माण का पथ आलोकित करती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में निर्मित पंचतीर्थ बाबासाहेब के विचारो संघर्षो और आदर्शों को सच्चा सम्मान है।उनके विचार हमें समानता न्याय और सामाजिक समरसता की दिशा में दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।बाबा साहब का जीवन दर्शन हमें एक नई प्रेरणा देता है और डबल इंजन की सरकार उन प्रेरणाओ से प्रेरित होकर समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने में भारत के संविधान के गौरव को पुनर्स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील होकर कार्य कर रही है।इस दौरान प्रभा शंकर पाण्डेय राघवेन्द्र कुशवाहा कुंज बिहारी मिश्रा विवेक अग्रवाल राजन शुक्ला रामलोचन साहू प्रमोद मोदी राजेश गोड रवि केसरवानी राजेश पटेल रामजी शुक्ला शोभिता श्रीवास्तव सचिन जायसवाल अरुण पटेल मयंक दुबे मोहित गुप्ता विजय पटेल प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा दीप द्विवेदी पवन आदि उपस्थित रहे।

दम-दम मस्त कलन्दर”पर जमकर झूमे दर्शक

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र का शिल्प हाट में इन दिनो भारतीय संस्कृति अपने सबसे रंगीन रूप में खिल रही है। राष्ट्रीय शिल्प मेला में देशभर से आए शिल्पकार परम्परा की बुनावट को आधुनिकता की माँग से जोड़ते हुए वोकल फॉर लोकल को नया पंख दे रहे है। लोकनृत्यों की गूँज और लोक कलाओं की चमक के बीच यह मेला एक भारत—श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करता दिखाई दे रहा है।शनिवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आशीष यादव (भारतीय रक्षा लेखा सेवा प्रयागराज) एवं विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र कुमार(से.नि.)कार्यक्रम प्रभारी(एनसीजेडसीसी)ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत उद्धोबदन कल्पना सहाय कार्यक्रम सलाहकार ने किया।वीकेड होने के कारण मेले में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और आने वाले लोगो ने खरीददारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनन्द उठाया।प्रसिद्ध कव्वाल गायिका उजाला परवीनउजाला परवीन ने अपनी सुरीली आवाज में एक से बढ़कर एक नग़मे सुनाकर श्रोताओ से जमकर तालियाँ बटोरी।है सबसे प्यारा हिंदुस्तान हमारा जान से प्यारा वतन हमारा उसने ऐसा जख्म दिया है ये दिल हँसना भूल गया इस दिल को बेकरार किया तुमने क्या किया और दम-दम मस्त कलंदर जैसे लोकप्रिय गीतो ने वातावरण को रोमांच से भर दिया।इसके बाद मंजू नारायण ने लोकगीतो की खूबसूरत प्रस्तुतियों से छठी शाम में पारंपरिक सुरों की मिठास घोल दी।उन्होने चाहे मार डारा चाहे काट डारो राजा हम तो यारी करेगे दिलदारी करेगे और जनक दुलारी के जानकी प्यारी के मन में बसे श्रीराम”गीतो से दर्शको के दिल जीत लिए।लोकनृत्यो की कड़ी में सृष्टिधर महतो एवं दल ने शुभ-निशुभ वध पर आधारित प्रभावशाली छऊ नृत्य दिव्या सुधीर भावे एवं दल ने महाराष्ट्र का मोहक लावणी कुमार उदय सिंह एवं साथी कलाकारो ने छमासा झूमर और झिंझिया नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शको को आनंदित किया।वही शिवराज विश्वकर्मा ने बिरहा गायन से मंच पर ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 144 कर्मयोगियो ने दिया गया प्रशिक्षण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के रसायन शास्त्र विभाग में शनिवार को राष्ट्रीय कर्मयोगी वृहद जन सेवा कार्यक्रम के तहत दो बैचो का प्रशिक्षण किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन पांच मास्टर ट्रेनरो डॉ.रविन्द्र प्रताप सिंह प्रो नीतू मिश्रा डॉ.प्रतिभा आर्या डाॅ.सरोज यादव और डॉ.सुजीत कुमार सिंह ने किया।इसमे सहभागी कर्मचारियो के कौशल और सेवा-भाव को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रेरणादायक एवं सहभागात्मक सत्रों का आयोजन किया।कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय कर्मयोगी पहल के अनुरूप विश्वविद्यालय कर्मचारियो की दक्षताओ को सुदृढ़ करना था।इस दौरान रसायन शास्त्र विभाग जैव रसायन विभाग मानव शास्त्र विभाग सांख्यिकी विभाग आदि से 144 शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारियो को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया गया।इस कार्यक्रम मे डीन विज्ञान संकाय प्रो.एस आई रिज़वी, पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो रमेन्द्र कुमार सिंह रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो दिनेश मनी डीन शोध प्रो मनीष कुमार श्रीवास्तव आदि ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।प्रतिभागियो को सार्वजनिक सेवा वितरण क्षमता निर्माण और प्रशासनिक दक्षता से जुड़े प्रमुख आयामो से अवगत कराया गया।कार्यक्रम का समापन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो रामेन्द्र सिंह एवं रसायन विभाग के विभगाध्यश प्रो दिनेश मनी के समापन सम्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने आयोजको प्रशिक्षको और प्रतिभागियो के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने निरन्तर सीखने और प्रशिक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह जन सेवा की भावना को मजबूत करता है और विश्वविद्यालय में एक अधिक सक्षम और उत्तरदायी प्रशासनिक ढांचा विकसित करने में सहायक है।