महीने भर में तीसरी बार धमकी स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम, जांच टीम पर उठ रहे सवालिया निशान।
![]()
मीरजापुर।ड्रमंडगंज क्षेत्र में बुधवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने की भनक लगते ही ड्रमंडगंज बाजार और रतेह चौराहा, गड़बड़ा पुल स्थित दर्जनों मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों पर ताला लटका कर संचालक फरार हो गए। डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के क्षेत्र में आने की भनक लगते ही मेडिकल स्टोर व क्लीनिक तथा पैथोलॉजी संचालकों में अफरातफरी मच गई। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से क्लीनिक और अस्पताल तथा पैथोलॉजी संचालित है लेकिन टीम वहां छापेमारी न कर मेडिकल स्टोरों की जांच कर रही है।टीम जांच के नाम पर दुकानदारों से सुनसान जगहों पर बुलाकर धन उगाही कर रही है। जबकि क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध क्लीनिक और अस्पतालों में झोलाछाप मरीजों का इलाज कर रहे हैं जहां सांठगांठ होने के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम कोई छापामारी नही करती है।
क्षेत्रीय लोगों ने जांच टीम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए मामले की जांच हेतु जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करवाया है। बीते सोमवार को भी स्वास्थ विभाग की टीम ने छापेमारी की थी और बगैर कार्यवाही के बैरंग लौट गई थी। ज्ञात हो कि एक माह में तीसरी बार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में छापेमारी की है और कोई कार्यवाही प्रकाश में नहीं आई है। इस संबंध में डिप्टी सीएमओ अवधेश सिंह से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा और सबसे मजे की बात यह है कि तब सीएमओ मिर्जापुर के सीयूजी नंबर पर तीन बार फोन किया गया उनका भी फोन नहीं रिसीव हो सका।





6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.9k