दिल्ली की फ्लाइट कैंसल कर घूम आईए लंदन, आसमान छू रहा घरेलू हवाई किराया
#indigoairlinefaresrise510timespassengersupset
इंडिगो ने देशभर के हवाई यात्रियों के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। 2 दिसंबर से अब तक एयरलाइन की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी है। जिसके चलते 2 लाख से ज्यादा यात्री परेशान हुए हैं। यात्रियों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि उन्हें दूसरी फ्लाइट नहीं मिल पा रही है और जो फ्लाइट्स मिल रही हैं, उनका किराया आसमान छू रहा है। जबकि विदेश जाना अचानक बेहद सस्ता हो गया है।
आज सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल
पिछले चार दिनों से जारी इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशनल संकट के बीच शनिवार सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल हो चुकी हैं। कई एयरपोर्ट पर हालात इतने खराब हैं कि पैसेंजर्स की आंखों में आंसू, चेहरों पर निराशा और एयरलाइन स्टाफ के साथ बहस के दृश्य बार-बार सामने आ रहे हैं। वहीं, एयरलाइन के ओपन-अपॉलजी देने और ऑपरेशन को स्थिर करने के दावे भी ग्राउंड रियलिटी में फीके पड़ते दिख रहे हैं।
हैरान कर देगा घरेलू हवाई किराया
इंडिगो की फ्लाइट्स के यात्री भारी देरी और कैंसिलेशन का सामना कर रहे हैं। इस बीच सबसे ज्यादा हैरान करने वाला मामला अचानक किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी है। आज दिल्ली से मुंबई जानेवाले यात्रियो के लिए सफर काफी महंगा हो गया है। फ्लाइट किराया अचानक इतना बढ़ गया की लोग हैरान रह गए। 4 दिसंबर को मेक माई ट्रिप पर दिल्ली से मुम्बई का मिनिमम किराया 21,159 रुपये दिखा, जबकि कुछ फ्लाइट के दाम 38,676 रुपये तक पहुंच गए। 5 दिसंबर के लिए भी किराये कम नहीं हैं। कल की न्यूनतम कीमत 17,788 रुपये और अधिकतम करीब 31,000 रुपये है। इन अचानक बढ़े दामो की सबसे बड़ी वजह इंडिगो की बड़ी उथल-पुथल मानी जा रही है।
घरेलू किराया में बेतहाशा बढ़ोतरी
दिल्ली-गोवाः 50 से 61 हजार रुपये
दिल्ली-उदयपुरः 81 हजार रुपये
दिल्ली-बेंगलुरुः 61 हजार रुपये
दिल्ली-चेन्नईः 41 हजार रुपये
दिल्ली-मुंबईः 35 से 69 हजार रुपये
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सस्ती
दिल्ली-अबु धाबीः 31 हजार से 69 हजार रुपये
दिल्ली-पारोः 42 हजार रुपये
दिल्ली-लंदनः 25 से 40 हजार रुपये
दिल्ली-सिंगापुरः 53 से 64 हजार रुपये
दिल्ली-बालीः 31 हजार रुपये







8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k