केरेडारी के दवा दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण।

केरेडारी प्रखंड में स्थित दवा दुकानों का औचक निरीक्षण अंचलाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी केरेडारी के नेतृतव में किया गया। यह जांच उपायुक्त हजारीबाग के निर्देश के आलोक में की गई है। जांच की शुरूआत केरेडारी चौक स्थित अर्चना मेडिकल से की गई। इसकी सूचना मिलते हीं अधिकांश मेडिकल दुकानों के शटर बंद होने लगे। बाद में जांच टीम के दबाव देने पर मेडिकल दुकान संचालकों ने अपने अपने दुकान खोल जांच में सहयोग किया। इस दौरान टीम के द्वारा विशेष अभियान के तहत औषधि प्रतिष्ठानों की भौतिक जांच कर स्टॉक पंजी, बिक्री पंजी, अनुज्ञप्ति, क्रय पंजी सहित प्रतिबंधित दवाईयों की भी जांच की गई। 

जांच टीम में अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नफीस अंजुम, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी और पुलिस बल उपस्थित थे।

हेदलाग गांव में कब्रिस्तान की चारदीवारी को लेकर गहराया विवाद, हेदलाग गांव के सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग को ले कर पहुँचे थाना

कटकमसांडी l प्रखंड के हेदलाग गांव में कब्रिस्तान की चारदीवारी को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद मंगलवार को उस समय उफान पर पहुँच गया, जब गांव के सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर पेलावल ओ०पी० थाना पहुँचे। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच और चारदीवारी कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।

मामला खाता संख्या 66, फ्लैट नंबर 148, रकबा 8 एकड़ 40 डिसमिल सरकारी आम गैरमजरुआ भूमि से जुड़ा है, जिस पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक गोविंदपुर निवासी फिरोज खान और खुर्शीद खान द्वारा मनमाने ढंग से चारदीवारी खड़ी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि हेदलाग गांव की आम गैरमजरुआ जमीन है और इस पर वर्षों से गांव के हिंदू समाज के लोग भी उपयोग करते आए हैं। ऐसे में किसी अन्य गांव के लोगों को अचानक चारदीवारी कर कब्जा करने देना न्यायसंगत नहीं है।

सर्वे रिकॉर्ड में ईसाई धर्म का चिन्ह, गांव में ईसाई नहीं, हेदलाग ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि सर्वे नक्शा में उक्त भूमि पर ईसाई धर्म का चिन्ह अंकित है। लेकिन हेदलाग गांव सहित आसपास के क्षेत्र में ईसाई समुदाय के लोग नहीं रहते। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसी सर्वे त्रुटि का लाभ उठाकर गोविंदपुर के कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग बहाना बनाकर यहां दफन गतिविधि शुरू कर चुके हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कब्रिस्तान का उपयोग यदि मुस्लिम समुदाय के लिए करना ही है, तो हेदलाग गांव में पहले से मौजूद खाता संख्या 65, फ्लैट 689 पर स्थित कब्रिस्तान में दफन किया जाना चाहिए। यह कब्रिस्तान वर्षों से मुस्लिम समुदाय उपयोग करता आया है। बावजूद इसके, नयी जगह को लेकर विवाद खड़ा किया गया है।

चारदीवारी निर्माण शुरू होते ही बढ़ा तनाव, ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही चारदीवारी का काम शुरू हुआ, गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। कई बार गांव के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग बैठकर आपसी सहमति बनाने की कोशिश भी की गई, लेकिन संवेदक द्वारा मनमानी ढंग से काम कराने के कारण बात नहीं बन सकी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संवेदक चारदीवारी के नाम पर भूमि पर कब्जा स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

अधिकारियों को सौंपा आवेदन, निष्पक्ष जांच की मांग, ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी हजारीबाग, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग, पेलावल ओपी प्रभारी, कल्याण विभाग हजारीबाग तथा अंचल अधिकारी कटकमसांडी को लिखित आवेदन देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यदि समय रहते प्रशासन हस्तक्षेप नहीं करता, तो गांव की सामाजिक शांति भंग हो सकती है।

हेदलाग गांव के ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि आम गैरमजरुआ जमीन हेदलाग गांव की है और उसका उपयोग गांव के लोग ही करेंगे। किसी भी बाहरी गांव के लोग उस पर कब्जा नहीं कर सकते। उन्होंने दावा किया कि जमीन का स्वरूप बदलने और विवाद को बढ़ाने की कोशिश हो रही है, जिसे वे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।

समर्थन में उमड़ा जनसैलाब - आवेदन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। इनमें राजेंद्र कुशवाहा, पंकज आगेरिया, टेकलाल साव, परबील ठाकुर, दिनेश राणा, धन्नू राणा, नरेश महतो, मदन मोहन राम, कामेश्वर साव, राजेश कुमार कुशवाह, भुनेश्वर प्रसाद, सुधीर यादव, भुनेश्वर यादव, महेश ठाकुर, अनील साव, चरखू साव, महाबीर महतो, रवि कुमार, दीपक यादव, हेमराज साव, प्रकाश कुमार कुशवाहा, अनिल महतो, विजय महतो, शिवदयाल राणा, सेवा आगेरिया, दिलीप रविदास, नेमचंद्र तुरी, अशोक राम, बालेश्वर महतो, पिंटू पासवान, दिनू साव, सुरेश साव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। हेदलाग के ग्रामीणों का कहना है कि यह लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि गांव की आम जमीन की रक्षा के लिए है।

।।प्रशासन मामले की जांच में जुटा।। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आवेदन मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अंचल अधिकारी को भूमि रिकॉर्ड और सर्वे नक्शा की जांच करने का निर्देश दिया गया है। पेलावल ओपी प्रभारी ने भी ग्रामीणों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ग्रामीणों ने साफ कहा कि उनकी मांग सिर्फ यह है कि सच्चाई सामने आए और गांव की सामूहिक जमीन पर किसी भी प्रकार की जबरन चारदीवारी रोक दी जाए।

माननीय विधायक प्रदीप प्रसाद शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन रहे सक्रिय

हजारीबाग़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन की कार्यवाही में सम्मिलित हुए।सत्र के दौरान विधायक ने सदन की कार्यवाही में सहभागिता करते हुए राज्य के विधायी कार्यों, नीतिगत चर्चाओं तथा आगामी विधायी एवं वित्तीय एजेंडे से स्वयं को विस्तार से अवगत किया। उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित प्रस्तावित नीतियों और योजनाओं पर गंभीरता से अध्ययन कर आगे होने वाली चर्चा के लिए तैयारी की।

प्रसाद ने कहा कि, जनप्रतिनिधि के रूप में मेरा प्रयास रहता है कि प्रत्येक सत्र में पूरी गंभीरता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ अपने क्षेत्र की समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं को सदन में प्रभावी रूप से उठाऊं। लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सशक्त बनाना और जनहित के मुद्दों को नीतिगत फैसलों तक पहुँचाना ही मेरा प्राथमिक दायित्व है।

उन्होंने यह भी संकेत किया कि आगामी दिनों में शीतकालीन सत्र के दौरान वे अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कृषि, रोजगार और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मुद्दों को क्रमबद्ध तरीके से सदन के पटल पर रखेंगे, ताकि नीतिगत स्तर पर ठोस निर्णय हो सके।

विधायक ने आशा व्यक्त की कि यह शीतकालीन सत्र रचनात्मक विमर्श, सार्थक बहस और जनहितकारी निर्णयों के लिए जाना जाएगा, तथा सरकार और विपक्ष दोनों की संयुक्त पहल से राज्य के विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी।

जिले के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न

हजारीबाग जिले के प्रमुख और विश्वसनीय स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर देर दोपहर करीब 4: 00 बजे तक चला, जिसके दौरान अस्पताल परिसर में लगातार मरीजों का आवागमन बना रहा। केवल शहर ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग जांच के लिए पहुंचे और डेढ़ सौ से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच एवं उपचार का लाभ उठाया। शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी, पल्स सहित हृदय संबंधी सभी आवश्यक जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं। साथ ही हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श और इलाज भी उपलब्ध कराया गया। मरीजों ने अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आरोग्यम अस्पताल में मिलने वाली सुविधा और विशेषज्ञ देखरेख ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी है। ऐसे शिविर नियमित रूप से होने चाहिए। शिविर का संचालन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिन्हा एवं डॉ. रवि रंजन की विशेषज्ञता और देखरेख में किया गया, जिससे मरीजों को सटीक जांच व गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त हो सका। दोनों चिकित्सकों ने मरीजों को हृदय स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए और नियमित जांच की अनिवार्यता पर जोर दिया। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में समय पर जांच और जागरूकता ही जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। आरोग्यम अस्पताल समाज हित में भविष्य में भी इसी प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा। वहीं अस्पताल के प्रशासक जया सिंह ने बताया कि आरोग्यम अस्पताल हमेशा से जनसरोकार और स्वास्थ्य जागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता आया है। निःशुल्क हृदय जांच शिविर का उद्देश्य जिले के प्रत्येक नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना और हृदय रोगों को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाना है। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अस्पताल ने सभी सहयोगियों तथा आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

आपकी पूंजी—आपका अधिकार” अभियान के तहत अदावाकृत संपत्तियों के निपटान हेतु विशेष शिविर का सफल आयोजन

वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services – DFS), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय अभियान “आपकी पूँजी — आपका अधिकार” के अंतर्गत आज टाउन हॉल, हजारीबाग में एक व्यापक वित्तीय जागरूकता एवं सेवा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को Unclaimed Financial Assets की खोज, सत्यापन तथा दावा प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करना एवं उन्हें उनकी वैध जमा राशि प्राप्त कराने में सहायता उपलब्ध कराना था।

जिले में अब तक 7.91 करोड़ रुपये का निपटान - आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान” के तहत 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक संचालित विशेष निपटान प्रक्रिया में जिले में अब तक लगभग ₹7.91 करोड़ की राशि का सफल निपटान किया गया है।

300 से अधिक नागरिकों की सहभागिता शिविर में 300 से अधिक नागरिकों/ग्राहकों ने भाग लिया। बैंकों के विशेषज्ञों द्वारा अदावाकृत खातों, लंबित दावों और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान की गई। अनेक लाभार्थियों को मौके पर ही दावा निपटान प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। जिले के सभी प्रमुख बैंकों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर अदावाकृत संपत्तियों की स्थिति जांच दावा दायर करने की प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई तथा नए दावों का स्वीकृति/स्वीकार

सेवाएँ प्रदान की गईं। मुख्य अतिथि का संबोधन - कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप विकास आयुक्त, हजारीबाग श्री इश्तियाक अहमद ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान नागरिकों को उनके वित्तीय अधिकारों से जोड़ने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है तथा इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।

वरिष्ठ बैंक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में निम्नलिखित वरिष्ठ बैंक अधिकारियों ने भाग लिया।

खिरोध चन्द्र साहू, उप-आंचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया श्री राजीव कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,श्री भोला दानी, क्षेत्रीय प्रबंधक, झारखंड ग्रामीण बैंक,श्री एल. वेंकट जय कृष्णा, क्षेत्रीय प्रबंधक, केनरा बैंक,श्री रौशन चौधरी, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति,भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ अधिकारी,बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक,श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक साथ ही विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, जिला समन्वयक एवं बड़ी संख्या में खाताधारी उपस्थित रहे।

जिले में 1.89 लाख अनक्लेम्ड खाते - अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) श्री किशोर कुमार ने बताया कि हजारीबाग जिले के 15 बैंकों में कुल 1,89,233 अनक्लेम्ड खाते हैं, जिनमें ₹75.35 करोड़ (31 अगस्त 2025 तक) की राशि जमा है। उन्होंने कहा कि DFS एवं बैंक मिलकर निपटान प्रक्रिया को त्वरित, सुगम एवं पारदर्शी बना रहे हैं।

RBI द्वारा जागरूकता का आह्वान - कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक, झारखंड श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि यह अभियान वित्तीय जागरूकता एवं नागरिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने सरकारी विभागों के अदावाकृत खातों के त्वरित निपटान का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि

आम नागरिक उद्गम पोर्टल के माध्यम से अपनी अदावाकृत राशि की जानकारी ले सकते हैं।

लाभार्थी आवश्यक दस्तावेजों (आधार, पैन आदि) के साथ अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर शीघ्र दावा निपटान करवा सकते हैं।

उन्होंने नागरिकों से अधिकाधिक भागीदारी का आग्रह किया और बताया कि वित्त मंत्रालय द्वारा प्रत्येक जिले में ऐसे शिविर वृहद स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं।

उत्पाद विभाग की कारवाई,प्लास्टिक बोतलों में सीलबंद अवैध विदेशी शराब बरामद की गई

उत्पाद विभाग की कारवाई,प्लास्टिक बोतलों में सीलबंद अवैध विदेशी शराब बरामद की गईउपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त, उत्पाद हजारीबाग के निर्देशन में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कल रात्रि लगभग 09:00 बजे चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम परसातरी में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान एक चार पहिया वाहन मारुति Eeco (संख्या: JH02 BS 9844) से लगभग 60 पेटी ओल्ड मॉन्क ब्रांड की 750 एमएल प्लास्टिक बोतलों में सीलबंद अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।

कार्रवाई के दौरान अभियुक्त पिंटू यादव, पप्पू यादव, रंजीत यादव एवं अन्य व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गए। फरार अभियुक्तों की पहचान की जा रही है तथा सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

विदित हो कि इससे पूर्व दिनांक 03.12.2025 को EIB रांची, रामगढ़ उत्पाद, गिरिडीह उत्पाद एवं हजारीबाग उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत आठ माइल एवं बादी खरना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विदेशी शराब बनाने वाली एक मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था।

छापेमारी के दौरान होटल (बादी खरना) एवं कृष्णा साव के घर (आठ माइल) से कुल 2335.72 लीटर विदेशी शराब, 4025 लीटर अवैध सुशव, तथा शराब निर्माण एवं पैकिंग में प्रयुक्त होने वाली खाली बोतलें, नकली लेबल, नकली होलोग्राम, ढक्कन आदि भारी मात्रा में जब्त किए गए।

इस संबंध में आठ माइल निवासी कृष्णा साव, झुमरा निवासी धनेश्वर प्रसाद, बादी खरना निवासी टेकलाल पासवान, गिरिडीह के मोती साव एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के व्यापार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

दारू प्रखंड के मध्य विद्यालय ईरगा बडवार में जीर्णोधार कार्य का विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया शिलान्यास

हज़ारीबाग़ विधानसभा क्षेत्र के दारू प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ईरगा बडवार में डीएमएफटी मद से होने वाले जीर्णोधार कार्य का गुरुवार को माननीय प्रदीप प्रसाद द्वारा विधिवत शिलान्यास किया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना से विद्यालय के संपूर्ण कायाकल्प का मार्ग प्रशस्त होगा। 

लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इस निर्माण कार्य के पूरा होने पर विद्यालय को बेहतर एवं सुरक्षित भवन, उन्नत शैक्षणिक संसाधन, और व्यवस्थित अध्ययन वातावरण उपलब्ध होगा। इससे छात्रों के सीखने की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव आएगा और विद्यालय की अधोसंरचना लंबे समय तक टिकाऊ एवं उपयोगी बनेगी।

शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने विद्यालय की वर्तमान आवश्यकताओं, बच्चों की शैक्षणिक जरूरतों तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित इस मांग का पूरा होना क्षेत्र में शिक्षा के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने आगे कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में मेरा सदैव प्रयास रहा है कि क्षेत्र का हर बच्चा सशक्त हो और उसे समान अवसरों वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। डीएमएफटी मद से प्रारंभ यह कार्य बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला को मजबूत करेगा। इस दिशा में जनता के निरंतर सहयोग और समर्थन के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे और जनप्रतिनिधि द्वारा किए जा रहे इस महत्वपूर्ण प्रयास की सराहना की।

मौके पर भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य कौलेश्वर रजक, बिरजू रवि, रामअवतार शर्मा, विश्शेवर पाण्डेय,उप मुखिया देवनारायण प्रसाद, मनोज कुशवाहा, सीताराम महतों, अर्जुन प्रसाद, टुन्नू पाण्डेय,भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेश साव, दारू मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बंसत नारायण, नारायण कुशवाहा, विक्की कुशवाहा, छेदी यादव, प्रमेश्वर यादव, अमृत पासवान, राजू कुशवाहा, संजय मेहता, महेन्द्र कुशवाहा, विजय राम सहित सैकेडों संख्या मे लोग उपस्थित रहें।

उप विकास आयुक्त ने केरेडारी प्रखंड का भ्रमण किया तथा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद द्वारा आज केरेडारी प्रखंड के बरियातू एवं कंडाबेर पंचायत अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, सड़क निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों एवं अन्य विकासात्मक योजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया।

उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कारीगरों को निर्देश दिया कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा लाभुकों को योजनाओं का समय से लाभ दिलाने पर विशेष जोर दिया।

स्थलीय निरीक्षण उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड कार्यालय, केरेडारी में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विकासात्मक योजनाओं, लंबित आवेदन, राजस्व कार्यों, पेंशन योजनाओं, जनहित से जुड़े मामलों एवं सरकारी कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

उन्होंने प्रखंड स्तर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करें तथा जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने किया हजारीबाग संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण, अधिकारियों को मिले निर्देश

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह आज प्रातः संप्रेक्षण गृह पहुंचे एवं संपूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, परिसर की स्वच्छता, बच्चों के रहन सहन की स्थिति तथा सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया।

उपायुक्त ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से वॉच टॉवर पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, कक्षाओं एवं शौचालयों की स्थिति, हॉस्टल की साफ–सफाई तथा बच्चों की सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि हॉस्टल की खिड़कियों में मच्छरों से बचाव हेतु जालियां अनिवार्य रूप से लगाई जाएं तथा परिसर में दो-लेयर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने स्टोर रूम, पेयजल आपूर्ति तथा होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि संप्रेक्षण गृह में 16 वर्ष एवं 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को अलग-अलग हॉस्टल में आवासित किया जाए, ताकि बेहतर अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संप्रेक्षण गृह के प्रभारी को सभी आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्परता से लागू करने तथा बच्चों के हित में उत्तम वातावरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती सुनीता कुमारी,जिला बाल सुरक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार मौजूद थे।

आरोग्यम अस्पताल की ओर से निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन 5 दिसंबर को

हजारीबाग -जिले के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा आगामी 5 दिसंबर, शुक्रवार को निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आरोग्यम अस्पताल परिसर में आयोजित होने वाले इस शिविर में हृदय संबंधी सभी महत्वपूर्ण जांचें ईसीजी,ब्लड शुगर,बीपी एवं एवं पल्स की जांच पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शिविर में हृदय से संबंधित रोगों का इलाज निशुल्क किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित है। शिविर का संचालन अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिन्हा और डॉ. रवि रंजन के मार्गदर्शन में किया जाएगा, जिससे मरीजों को सटीक जांच और उचित परामर्श प्राप्त हो सके। अस्पताल का उद्देश्य है कि हजारीबाग क्षेत्र के लोग समय रहते अपने हृदय स्वास्थ्य की जांच कर सकें और संभावित जोखिमों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठा सकें। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हृदय रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में समय पर जांच और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने 40 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों सहित सभी लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की। अस्पताल के प्रशासक जय सिंह ने बताया कि आरोग्यम अस्पताल लगातार जनहित से जुड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। निःशुल्क हृदय जांच शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करना और हृदय से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक बनाना है। अस्पताल प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे स्वयं शिविर में शामिल हों और अपने परिजनों, पड़ोसियों व परिचितों को भी इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें, ताकि हजारीबाग जिले में स्वस्थ हृदय और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।