हेदलाग गांव में कब्रिस्तान की चारदीवारी को लेकर गहराया विवाद, हेदलाग गांव के सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग को ले कर पहुँचे थाना
कटकमसांडी l प्रखंड के हेदलाग गांव में कब्रिस्तान की चारदीवारी को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद मंगलवार को उस समय उफान पर पहुँच गया, जब गांव के सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर पेलावल ओ०पी० थाना पहुँचे। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच और चारदीवारी कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।
मामला खाता संख्या 66, फ्लैट नंबर 148, रकबा 8 एकड़ 40 डिसमिल सरकारी आम गैरमजरुआ भूमि से जुड़ा है, जिस पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक गोविंदपुर निवासी फिरोज खान और खुर्शीद खान द्वारा मनमाने ढंग से चारदीवारी खड़ी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि हेदलाग गांव की आम गैरमजरुआ जमीन है और इस पर वर्षों से गांव के हिंदू समाज के लोग भी उपयोग करते आए हैं। ऐसे में किसी अन्य गांव के लोगों को अचानक चारदीवारी कर कब्जा करने देना न्यायसंगत नहीं है।
सर्वे रिकॉर्ड में ईसाई धर्म का चिन्ह, गांव में ईसाई नहीं, हेदलाग ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि सर्वे नक्शा में उक्त भूमि पर ईसाई धर्म का चिन्ह अंकित है। लेकिन हेदलाग गांव सहित आसपास के क्षेत्र में ईसाई समुदाय के लोग नहीं रहते। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसी सर्वे त्रुटि का लाभ उठाकर गोविंदपुर के कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग बहाना बनाकर यहां दफन गतिविधि शुरू कर चुके हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कब्रिस्तान का उपयोग यदि मुस्लिम समुदाय के लिए करना ही है, तो हेदलाग गांव में पहले से मौजूद खाता संख्या 65, फ्लैट 689 पर स्थित कब्रिस्तान में दफन किया जाना चाहिए। यह कब्रिस्तान वर्षों से मुस्लिम समुदाय उपयोग करता आया है। बावजूद इसके, नयी जगह को लेकर विवाद खड़ा किया गया है।
चारदीवारी निर्माण शुरू होते ही बढ़ा तनाव, ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही चारदीवारी का काम शुरू हुआ, गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। कई बार गांव के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग बैठकर आपसी सहमति बनाने की कोशिश भी की गई, लेकिन संवेदक द्वारा मनमानी ढंग से काम कराने के कारण बात नहीं बन सकी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संवेदक चारदीवारी के नाम पर भूमि पर कब्जा स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।
अधिकारियों को सौंपा आवेदन, निष्पक्ष जांच की मांग, ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी हजारीबाग, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग, पेलावल ओपी प्रभारी, कल्याण विभाग हजारीबाग तथा अंचल अधिकारी कटकमसांडी को लिखित आवेदन देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यदि समय रहते प्रशासन हस्तक्षेप नहीं करता, तो गांव की सामाजिक शांति भंग हो सकती है।
हेदलाग गांव के ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि आम गैरमजरुआ जमीन हेदलाग गांव की है और उसका उपयोग गांव के लोग ही करेंगे। किसी भी बाहरी गांव के लोग उस पर कब्जा नहीं कर सकते। उन्होंने दावा किया कि जमीन का स्वरूप बदलने और विवाद को बढ़ाने की कोशिश हो रही है, जिसे वे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।
समर्थन में उमड़ा जनसैलाब - आवेदन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। इनमें राजेंद्र कुशवाहा, पंकज आगेरिया, टेकलाल साव, परबील ठाकुर, दिनेश राणा, धन्नू राणा, नरेश महतो, मदन मोहन राम, कामेश्वर साव, राजेश कुमार कुशवाह, भुनेश्वर प्रसाद, सुधीर यादव, भुनेश्वर यादव, महेश ठाकुर, अनील साव, चरखू साव, महाबीर महतो, रवि कुमार, दीपक यादव, हेमराज साव, प्रकाश कुमार कुशवाहा, अनिल महतो, विजय महतो, शिवदयाल राणा, सेवा आगेरिया, दिलीप रविदास, नेमचंद्र तुरी, अशोक राम, बालेश्वर महतो, पिंटू पासवान, दिनू साव, सुरेश साव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। हेदलाग के ग्रामीणों का कहना है कि यह लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि गांव की आम जमीन की रक्षा के लिए है।
।।प्रशासन मामले की जांच में जुटा।। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आवेदन मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अंचल अधिकारी को भूमि रिकॉर्ड और सर्वे नक्शा की जांच करने का निर्देश दिया गया है। पेलावल ओपी प्रभारी ने भी ग्रामीणों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने साफ कहा कि उनकी मांग सिर्फ यह है कि सच्चाई सामने आए और गांव की सामूहिक जमीन पर किसी भी प्रकार की जबरन चारदीवारी रोक दी जाए।

कटकमसांडी l प्रखंड के हेदलाग गांव में कब्रिस्तान की चारदीवारी को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद मंगलवार को उस समय उफान पर पहुँच गया, जब गांव के सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर पेलावल ओ०पी० थाना पहुँचे। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच और चारदीवारी कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।
हजारीबाग़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन की कार्यवाही में सम्मिलित हुए।
हजारीबाग जिले के प्रमुख और विश्वसनीय स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर देर दोपहर करीब 4: 00 बजे तक चला, जिसके दौरान अस्पताल परिसर में लगातार मरीजों का आवागमन बना रहा। केवल शहर ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग जांच के लिए पहुंचे और डेढ़ सौ से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच एवं उपचार का लाभ उठाया। शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी, पल्स सहित हृदय संबंधी सभी आवश्यक जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं। साथ ही हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श और इलाज भी उपलब्ध कराया गया। मरीजों ने अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आरोग्यम अस्पताल में मिलने वाली सुविधा और विशेषज्ञ देखरेख ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी है। ऐसे शिविर नियमित रूप से होने चाहिए। शिविर का संचालन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिन्हा एवं डॉ. रवि रंजन की विशेषज्ञता और देखरेख में किया गया, जिससे मरीजों को सटीक जांच व गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त हो सका। दोनों चिकित्सकों ने मरीजों को हृदय स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए और नियमित जांच की अनिवार्यता पर जोर दिया। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में समय पर जांच और जागरूकता ही जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। आरोग्यम अस्पताल समाज हित में भविष्य में भी इसी प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा। वहीं अस्पताल के प्रशासक जया सिंह ने बताया कि आरोग्यम अस्पताल हमेशा से जनसरोकार और स्वास्थ्य जागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता आया है। निःशुल्क हृदय जांच शिविर का उद्देश्य जिले के प्रत्येक नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना और हृदय रोगों को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाना है। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अस्पताल ने सभी सहयोगियों तथा आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services – DFS), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय अभियान “आपकी पूँजी — आपका अधिकार” के अंतर्गत आज टाउन हॉल, हजारीबाग में एक व्यापक वित्तीय जागरूकता एवं सेवा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
उत्पाद विभाग की कारवाई,प्लास्टिक बोतलों में सीलबंद अवैध विदेशी शराब बरामद की गईउपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त, उत्पाद हजारीबाग के निर्देशन में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कल रात्रि लगभग 09:00 बजे चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम परसातरी में छापेमारी की गई।
हज़ारीबाग़ विधानसभा क्षेत्र के दारू प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ईरगा बडवार में डीएमएफटी मद से होने वाले जीर्णोधार कार्य का गुरुवार को माननीय प्रदीप प्रसाद द्वारा विधिवत शिलान्यास किया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना से विद्यालय के संपूर्ण कायाकल्प का मार्ग प्रशस्त होगा।
उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद द्वारा आज केरेडारी प्रखंड के बरियातू एवं कंडाबेर पंचायत अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, सड़क निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों एवं अन्य विकासात्मक योजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया।
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह आज प्रातः संप्रेक्षण गृह पहुंचे एवं संपूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, परिसर की स्वच्छता, बच्चों के रहन सहन की स्थिति तथा सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया।
हजारीबाग -जिले के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा आगामी 5 दिसंबर, शुक्रवार को निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आरोग्यम अस्पताल परिसर में आयोजित होने वाले इस शिविर में हृदय संबंधी सभी महत्वपूर्ण जांचें ईसीजी,ब्लड शुगर,बीपी एवं एवं पल्स की जांच पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शिविर में हृदय से संबंधित रोगों का इलाज निशुल्क किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित है। शिविर का संचालन अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिन्हा और डॉ. रवि रंजन के मार्गदर्शन में किया जाएगा, जिससे मरीजों को सटीक जांच और उचित परामर्श प्राप्त हो सके। अस्पताल का उद्देश्य है कि हजारीबाग क्षेत्र के लोग समय रहते अपने हृदय स्वास्थ्य की जांच कर सकें और संभावित जोखिमों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठा सकें। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हृदय रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में समय पर जांच और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने 40 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों सहित सभी लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की। अस्पताल के प्रशासक जय सिंह ने बताया कि आरोग्यम अस्पताल लगातार जनहित से जुड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। निःशुल्क हृदय जांच शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करना और हृदय से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक बनाना है। अस्पताल प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे स्वयं शिविर में शामिल हों और अपने परिजनों, पड़ोसियों व परिचितों को भी इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें, ताकि हजारीबाग जिले में स्वस्थ हृदय और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k