आपकी पूंजी—आपका अधिकार” अभियान के तहत अदावाकृत संपत्तियों के निपटान हेतु विशेष शिविर का सफल आयोजन
वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services – DFS), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय अभियान “आपकी पूँजी — आपका अधिकार” के अंतर्गत आज टाउन हॉल, हजारीबाग में एक व्यापक वित्तीय जागरूकता एवं सेवा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को Unclaimed Financial Assets की खोज, सत्यापन तथा दावा प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करना एवं उन्हें उनकी वैध जमा राशि प्राप्त कराने में सहायता उपलब्ध कराना था।
जिले में अब तक 7.91 करोड़ रुपये का निपटान - आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान” के तहत 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक संचालित विशेष निपटान प्रक्रिया में जिले में अब तक लगभग ₹7.91 करोड़ की राशि का सफल निपटान किया गया है।
300 से अधिक नागरिकों की सहभागिता शिविर में 300 से अधिक नागरिकों/ग्राहकों ने भाग लिया। बैंकों के विशेषज्ञों द्वारा अदावाकृत खातों, लंबित दावों और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान की गई। अनेक लाभार्थियों को मौके पर ही दावा निपटान प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। जिले के सभी प्रमुख बैंकों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर अदावाकृत संपत्तियों की स्थिति जांच दावा दायर करने की प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई तथा नए दावों का स्वीकृति/स्वीकार
सेवाएँ प्रदान की गईं। मुख्य अतिथि का संबोधन - कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप विकास आयुक्त, हजारीबाग श्री इश्तियाक अहमद ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान नागरिकों को उनके वित्तीय अधिकारों से जोड़ने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है तथा इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।
वरिष्ठ बैंक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में निम्नलिखित वरिष्ठ बैंक अधिकारियों ने भाग लिया।
खिरोध चन्द्र साहू, उप-आंचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया श्री राजीव कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,श्री भोला दानी, क्षेत्रीय प्रबंधक, झारखंड ग्रामीण बैंक,श्री एल. वेंकट जय कृष्णा, क्षेत्रीय प्रबंधक, केनरा बैंक,श्री रौशन चौधरी, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति,भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ अधिकारी,बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक,श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक साथ ही विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, जिला समन्वयक एवं बड़ी संख्या में खाताधारी उपस्थित रहे।
जिले में 1.89 लाख अनक्लेम्ड खाते - अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) श्री किशोर कुमार ने बताया कि हजारीबाग जिले के 15 बैंकों में कुल 1,89,233 अनक्लेम्ड खाते हैं, जिनमें ₹75.35 करोड़ (31 अगस्त 2025 तक) की राशि जमा है। उन्होंने कहा कि DFS एवं बैंक मिलकर निपटान प्रक्रिया को त्वरित, सुगम एवं पारदर्शी बना रहे हैं।
RBI द्वारा जागरूकता का आह्वान - कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक, झारखंड श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि यह अभियान वित्तीय जागरूकता एवं नागरिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने सरकारी विभागों के अदावाकृत खातों के त्वरित निपटान का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि
आम नागरिक उद्गम पोर्टल के माध्यम से अपनी अदावाकृत राशि की जानकारी ले सकते हैं।
लाभार्थी आवश्यक दस्तावेजों (आधार, पैन आदि) के साथ अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर शीघ्र दावा निपटान करवा सकते हैं।
उन्होंने नागरिकों से अधिकाधिक भागीदारी का आग्रह किया और बताया कि वित्त मंत्रालय द्वारा प्रत्येक जिले में ऐसे शिविर वृहद स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं।
46 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k